जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील गोला क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुकरा के मजरा सलेमपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह करने समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष गोला / जिला पंचायत सदस्य #वारिस_अली_अन्सारी मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे और खिलाड़ियो का हौसला अफ़ज़ाई की। फाइनल का मैच खालसा क्लब टीम और ऊषा फार्म क्लब टीम के बीच बहुत ही जबरदस्त सम्पन्न हुआ। जिसमें खालसा क्लब टीम ने 102 रन बनाए और ऊषा फार्म क्लब टीम ने एक विकेट से खालसा क्लब टीम को पराजित किया । इस मौके पर सुमित , योगेंदर ,गोलू ,अमृत, पवन, सार्थक, सूरज ,लुकमान ,दिव्यांशु , रविंदर, सचिन, गोपी, अशोक ,संदीप ,मोनिस, उवैस ,नरेंद्र ,खिलाड़ी और बहुत से दर्शक भी उपस्थित रहे।
गूगल सर्च इंजन
Friday, 23 July 2021
Lmpवारिस अली अंसारी ने यंग क्रिकेट टूर्नामेंट कुकरा में विजयी खिलाड़ियों को दिया पुरुष्कार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment