जलवायु परिवर्तन के लिए एक जिद्द लेकर आगे आये स्टेण्ड विद नेचर संस्था के प्रदेश सचिव प्रकाश सैनी tap

जलवायु परिवर्तन के लिए एक जिद्द लेकर आगे आये स्टेण्ड विद नेचर संस्था के प्रदेश सचिव प्रकाश सैनी
पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्राम पंचायत डेहरा जोहड़ी में प्रकृति प्रेमी टीम ने पेड़ लगाए , जिसमे युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और पेड़ों के सरक्षण की जिम्मेदारी ली। राजस्थान सचिव प्रकाश चन्द सैनी जी ने बताया कि ग्राम पंचायत में प्लांट फ़ॉर क्लाइमेक्स के लिए पौधा रोपण कर सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गयी। जिसमें डेहरा जोहड़ी ग्राम पंचायत भवन में भी  वृक्षारोपण कर एक पोधे की जिम्मेदरि सरपंच प्रतिनिधि श्रीराम सैनी एवं दूसरे पोेधे की जिम्मेदारी ग्रामसेवक मोहन काजला  जी को दी गई। इसके अलावा भी स्टैंड विद नेचर टीम के सदस्यों ने ग्राम पंचायत के छेत्र में अलग अलग जगह में एक एक पोधे की जिम्मेदरियां दी गई। इस मौके पर राजस्थान प्रदेश सचिव प्रकाश चन्द सैनी , सरपंच प्रतिनिधि श्रीराम , ग्रामसेवक मोहन काजला। एवं स्टैंड विद नेचर टीम सदस्य मनोहर लाल, अजय कुमार, जीतू सैनी , रजनीश महेंद्र आदि मौजूद रहे।