पानीपत में पूर्वांचल समाज करेगा BJP का बहिष्कार-anil pandey


हरियाणा:पानीपत सहित सम्पूर्ण हरियाणा में एक खबर थी कि पानीपत में पूर्वांचल समाज से एक व्यक्ति को मनोनीत पार्षद बनाया गया है।पानीपत में बीजेपी की सरकार है पूरा नगर निगम लूट का अड्डा बना हुआ है, यह किसी से छिपा नहीं है। इन्होंने जैसे तैसे पूर्वांचल समाज से मदन सिंह को मनोनीत पार्षद बनाया था साथ में दो और पार्षद बनाए गए थे। अचंभित होने वाली खबर यह है कि इन्होंने मदन सिंह को मनोनीत पार्षद से निलंबित कर दिया आम आदमी पार्टी हरियाणा नेता व मध्यहरियाणा संयोजक (पूर्वांचल) अनिल पाण्डेय ने बीजेपी को क्षेत्रवाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार में लिप्त एक ऐसी सत्ता बताया जो विद्यार्थी,युवा,मजदूर- किसान वर्ग के साथ तो है ही नहीं साथ ही साथ उन्होंने कहा कि पूर्वांचल समाज के साथ बीजेपी ने हमेशा अन्याय किया है। उन्होंने पूर्वांचल समाज से एक व्यक्ति मदन सिंह को मनोनीत पार्षद बनाया और बना करके हटा दिया यह बीजेपी की बहुत ही घटिया राजनीति है। पूर्वांचल समाज के साथ बीजेपी खेल खेलना बंद कर दे अन्यथा जिस प्रकार से पानीपत में शहरी और ग्रामीण सीटों पर पूर्वांचल समाज के लोगों का दबदबा है वह अपनी ताकत को अवश्य दिखाएंगे और आने वाले समय में बीजेपी को शून्य में विलीन कर देंगे। बीजेपी ने पूर्वांचल के मनोनीत पार्षद को हटा करके पूरे पूर्वांचल समाज को ललकारा है। पूरे पूर्वांचल समाज का उपहास किया है। पूर्वांचल समाज को यह बहिष्कार बर्दाश्त नहीं हो रहा है। पूर्वांचल समाज के लोग बीजेपी का बहिष्कार करेंगे। पूर्वांचल समाज के लोग बीजेपी से घृणा करने लगे हैं। अब पूर्वांचल समाज के लोग एकजुट होंगे और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आवाज उठाएंगे। भारतीय जनता पार्टी ने आज तक पानीपत शहरी व ग्रामीण विधानसभा में किसी भी पूर्वांचल समाज को टिकट नहीं दिया चाहे वह नगर निगम में हो या विधानसभा की किसी सीट पर आज पूर्वांचल समाज के हमारे भाई मदन सिंह को इन्होंने मनोनीत पार्षद बनाकर के और निलंबित कर दिया यह हम सब का उपहास है। हमें यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है। भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचल समाज के प्रति इतनी घटिया राजनीति क्यों कर रही है अबकी बार पूर्वांचल समाज के लोग भारतीय जनता पार्टी को यहां से खत्म करने का काम करेंगे और पूर्वांचल की एक ही आवाज़ होगी "BJP हटाओ पूर्वांचल बचाओ"।