हर सफाईमित्र की सुरक्षा हमारे लिए सबसे पहले-सन्तोष पाण्डेय


विजय कुमार वर्मा 

नगर पालिक निगम सिंगरौली के नवीन सभागार में सफाईमित्र सुरक्षा चैलेन्ज के तहत शासन के दिशा निर्देशों के परिपालन में नगरीय क्षेत्रों के परियोजनाओ जहाँ एसटीपी संचालित है कि बैठक आयोजित हुई जिसमें नोडल अधिकारी सन्तोष पाण्डेय ने शासन के निर्देशों को सभी उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों से सांझा करते हुए सबके सहयोग और भागीदारी हेतु प्रेरित किया, इस दौरान उन्हें बताया गया कि कोई भी सफाईमित्र असुरक्षित रूप से सफाई ना करें उन्हें उपयुक्त साधन और सुरक्षा सामग्री उपलब्ध करवाए।
असुरक्षित सफाई देखने पर कोई भी नागरिक 14420 पर शिकायत दर्ज कर सकते है और अगर ऐसा करते हुए पाया गया तो सम्बंधित परियोजना और अधिकारी दंड के भागीदार होंगे,सफाईमित्र के सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरणों को सबके सम्मुख प्रदर्शित किया गया और विधिवत सीवर/सेप्टिक टैंक की सफाई हेतु सभी को निर्देशित किया गया।

उक्त कार्यशाला में मुख्य रूप से रमेश चंद्र सिंह(अमलोरी परियोजना),अरविंद कुमार बंसल(अमलोरी परियोजना),आर सी मिश्रा(निगाही परियोजना),डी पी सिन्हा(दूधिचुवा परियोजना),आर के सिंह(जयन्त परियोजना),ए मारखेड़कर(एनटीपीसी विंध्यांचल),पी के यादव(एनटीपीसी विंध्यांचल),स्वच्छता निरीक्षक जितेंद्र सिंह,आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला,स्वच्छता प्रकोष्ठ कार्यालय से सशांक गौतम,भानु प्रताप सोनी,प्रतीक्षा सिंह,रोहित चौरसिया,अभय पाण्डेय,प्रशुन पाण्डेय,विनोद तिवारी व नितेष सिंह की उपस्तिथी रही।