हजारों दैनिक यात्री जान जोखिम में डालकर दिल्ली जाने को मजबूर : विमल किशोर


आज 26 अगस्त सोनीपत लगातार दो साल से भंयकर परेशानी झेल रहे दैनिक यात्रियों की सुध नहीं ले रही सरकार और कोरोना काल की आड में सुविधाएं देने की बजाय किराया चार गुणा बढाकर व 175 रूपये वाला मासिक पास बन्द कर दैनिक यात्रियों को लूटने का काम कर रही सरकार उपरोक्त बातें आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विमल किशोर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं 

उन्होंने कहा कि सोनीपत से दिल्ली हजारों दैनिक यात्री प्राइवेट तथा सरकारी नौकरी के अलावा और जरूरी काम से भी जाते हैं और पिछले 2 साल से ट्रेनें बंद होने के कारण सैकड़ों दैनिक यात्री बेरोजगार हो गए हैं और जो यात्री अभी भी नौकरी कर रहे हैं उन्हें ट्रेने पूरी ना चलने के कारण जान जोखिम में डालकर भेड़ बकरी की तरह ठूंस ठूंस कर जाना पड़ रहा है 

विमल किशोर ने आगे कहा कि कोरोना काल से पहले सोनीपत से दिल्ली 10 लोकल दैनिक यात्री ट्रेन चलती थी जो कि 2 साल बंद होने के बाद अब दोबारा से ट्रेन शुरू की गई हैं तो मात्र दो से तीन ट्रेन शुरू की गई हैं जबकि कोरोना काल को देखते हुए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए थी किंतु बढ़ाना तो दूर की बात है बल्कि ट्रेने कम कर दी गई और किराया 4 गुना बढा दिया गया तथा मासिक पास भी बंद कर दिया गया जोकि दैनिक यात्रियों के साथ सरासर अन्याय है उत्पीडन है।

विमल किशोर ने मांग की कि कोरोना काल के कारण लगभग 2 साल से बंद ट्रेनों को जल्द सुचारू रुप से चलाने के साथ साथ कोरोना काल को देखते हुए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए तथा मासिक पास पहले की तरह फिर से शुरू किया जाए तथा बढाया गया किराया पहले की तरह कम किया जाए।

विमल किशोर ने कहा कि यदि दैनिक यात्रियों की समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो सभी दैनिक यात्रियों को साथ लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा