NOIDA जनपदीय दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर मे महिला अधिवक्ताओं द्वारा हरियाली तीज का त्यौहार बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया

जनपदीय दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर मे महिला अधिवक्ताओं द्वारा हरियाली तीज का त्यौहार बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। हरियाली तीज उत्सव में महिला अधिवक्ताओं ने मेहंदी प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता और कुछ कविताओं के साथ भाग लिया। महिला अधिवक्ता बड़े ही उमंग में हरियाली तीज का आनंद ले रहीं थी। बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर की सह सचिव ( संस्कृत) कविता चौहान एडवोकेट ने बताया कि भारतीय संस्कृति में तीज पर्व का एक विशेष महत्व है और जो श्रावन मास में खासकर महिलाओं के लिए एक उत्साह और उमंग लेकर आता है। इस मौके पर महिलाएं महेंदी लगाती हैं सजती हैं संवरती हैं और नृत्य और गायन प्रतियोगिता आदि के द्वारा इस पवित्र त्यौहार को मनाया जाता है। गौतमबुद्धनगर जिला न्यायालय की महिला अधिवक्ताओं के द्वारा इस पर भी पूरे उत्साह और उमंग के साथ तीज उत्सव को बार रूम में मनाया गया है। इस तीज उत्सव कार्यक्रम में महिला अधिवक्ताओं में संस्कृत सह सचिव कविता चौहान श्रीमती कमलेश चौधरीशैली गोस्वामीचौधरी प्रियंका अत्री,  श्रीमती कुमकुम नागर, , राखी छौंकर,संगीता सिंहयोगिता शर्मामीनू सिंहविमलेश रावलऋतु रावत आदि शामिल रहीं।