ठाणे के बधिर दिव्यांगजन ने गेहूं की सुनहरी घास से कलाकृति बनाकर मिसाल कायम की


नई दिल्ली:महाराष्ट्र में रहने वाले श्री राजन गावड़े (बधिर-दिव्यांगजन) राजन प्रोजेक्ट आर्टिस्ट के मालिक हैं और गेहूं की सुनहरी घास से कलाकृतियां बनाने में माहिर कलाकार हैं

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001V7DQ.jpg

श्री राजन इस क्षेत्र में 30 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत हैं। वह थर्मोकोल का उपयोग करके ड्राफ्ट और सजावटी वस्तुएं बनाने के कार्य करने में निपुण हैं। उन्हें मॉडल आर्टिस्ट कार्य में विशिष्टता प्राप्त हैं और साइन बोर्ड पेंटिंग करने का भी अनुभव है। वह इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए काफी प्रगतिशील हैं और लोगों को इस बारे में परामर्श भी देते हैं।