पात्र छात्रों का दाखिला करवाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई और हरियाणा सरकार -विमल किशोर

हरियाणा:सोनीपत लगातार तीन बार 134 ए के दाखिले की तारीख बढ़ाने के बावजूद आज 15 जनवरी को दाखिले की आखरी तारीख होने के बावजूद सरकार पात्र छात्रों का दाखिला करवाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई और हरियाणा की नकारा और निकम्मी सरकार ने निजी स्कूल संचालकों के आगे समर्पण करते हुए हजारों बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया है यह बातें छात्र अभिभावक संघ के संयोजक विमल किशोर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं

विमल किशोर ने कहा कि पढ़ाई का मात्र 1 महीने से भी कम समय रह गया है 
अब तारीख बढ़ाने का भी कोई औचित्य नहीं रह गया है अब कब दाखिले होंगे और कब नए स्कूल की किताबें लेंगे, ड्रेस लेंगे और कब बच्चे पढ़ेंगे और कब पास होंगे 
जो कि इस सैशन में संभव नहीं है इसलिए अगर अभी भी सरकार में मानवता नाम की कोई चीज बची हो तो सभी बच्चों के पिछले स्कूलों में दाखिले करवा कर पेपर दिलवाए जाएं

और इस सेशन में 134 ए के उत्तीर्ण हुए बच्चों को अगले सेशन में दाखिला दिलवाया जाए

छात्र अभिभावक संघ के संयोजक विमल किशोर ने आगे कहा कि नौवीं कक्षा तथा 11वीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख भी निकल गई है वह बच्चे अब ना तो पिछले स्कूल में दाखिला ले पा रहे हैं और ना ही अगले स्कूलों में दाखिला ले पा रहे हैं ऐसे विद्यार्थियों के लिए भी सरकार कोई विकल्प तैयार करें और ऐसे बच्चों को दाखिले का तथा रजिस्ट्रेशन का मौका दें 

छात्र अभिभावक संघ के संयोजक ने कहा कि यदि सरकार ने उपरोक्त सभी मांगे ना मानी तो छात्र अभिभावक संघ तीखा आंदोलन करने को मजबूर होगा