सीईओ नीलाभ सक्सेना के सडके सही नहीं करने का रोष उदयपुर का हाल बेहाल

उदयपुर के सहवृत पार्षदों रविन्द्र पाल सिंह कप्पू, मदनसिंह बाबरवाल, गोपाल नगर, बतुल हबीब ने स्मार्ट सिटी के सीईओ नीलाभ सक्सेना के इस वक्तव्य पर गहरा रोष व्यक्त किया है कि सर्दियों में रोड़ सही नहीं बनती | अपनी नाकामीया  छुपाने के लिए उल्टे सिधे बयान देते रहते है | कप्पू ने उनसे पूछा है कि अभी थोड़े दिन पहले पूछा सडके कब ठीक करवाओंगे तब उनका जवाब था अभी बारिश हो रही है सडके बारिश में बह जाती है फिर गर्मी में बोला तो गर्मी में डामर पिघल जाता है पकड नहीं करता अब बोल रहे हैं कि सदीँ में सडक अच्छी नहीं बनती | पकड़ अच्छी नहीं करती | लगता है की आप खेरवाड़ा वाला चालू डामर यूज कर रहें है | पहले जो सडके बनती थी उनका पांच पांच साल तक कुछ नहीं बिगड़ता था | अब ऐसा क्या हो गया कि सडके छह महीने भी नहीं चलती |हम उदयपुर की जनता आपसे यह पूछती है कि कब व कौनसे सीजन में सडके सही बनती है कृपया बतायें | पिछले करीब एक वर्ष से पुरा उदयपुर खुदा पडा़ है आप लोगों को बतायेंगे की टेन्डर कितने समय तक का दिया था  व कितना समय हो गया  कब टेन्डर पुरा हो रहा है |स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों का बजट आ रहा है | पैसा कहां जा रहा है किसी को कुछ नहीं पता | इसमें नगर निगम का भी पुरा हाथ है क्योंकि नगर निगम के अधिकारी ही स्माटँ सिटी के अधिकारी बने हुए है फालतू की बहाने बाजियां बंद करें | जल्द से जल्द उदयपुर की सडकें सही करवा कर उदयपुर की जनता व पर्यटको को राहत प्रदान करावें |