कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए डॉक्टर के मोबाइल नंबर



लखीमपुर खीरी। तेजी से बढ़े कोरोना संक्रमण को देखते हुए अस्पतालों में भीड़ ना हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेलीमेडिसिन सेवा को शुरू किया गया है। अब घर बैठे ही लोग अपनी समस्या बता कर डॉक्टर की राय ले सकते हैं। इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों के पैनल के टेलीफोन नंबर भी जारी किए गए हैं।

सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। वहीं मौसमी बीमारियों ने भी अपने पैर पसारे हैं। जिस कारण सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है, जिससे कोरोना संक्रमण के बढ़ने का खतरा भी बढ़ा है। कुछ डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसे देखते हुए लोगों को घर बैठे ही उनकी बीमारी या समस्या का निदान मिल सके। इसके लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की गई है।

जिसमें जिला अस्पताल से डॉ. राजेश कुमार (बालरोग विशेषज्ञ) 9415394261,
डॉ. रामविलास (बालरोग विशेषज्ञ) 9450796528, 
डॉ. आरपी वर्मा (बालरोग विशेषज्ञ) 9415094177, 
डॉ. राजकुमार (फिजीशियन) 9415527148,
डॉ. आरएस मद्वौरिया (फिजीशियन) 9415160917, 
डॉ. आईके रामचंदानी (फिजीशियन) 9415089266, 
डॉ. बृजमोहन (बालरोग विशेषज्ञ) 7754920994, 
डॉ. अशोक बिहारी (बालरोग विशेषज्ञ गोला) 9198025589, 
डॉ. केके वर्मा (बालरोग विशेषज्ञ मोहम्मदी) 9412199212, 
डॉ. अजीत सिंह (फिजीशियन पलिया) 9453809875 शामिल हैं। लोग अपनी समस्या और जरूरत के अनुसार संबंधित डॉक्टर से फोन पर बात करके डॉक्टर की राय के अनुसार अपना इलाज करवा सकते हैं।