सीटू जिला कमेटी की बैठक सम्पन्न, 2 मार्च से उप श्रमायुक्त का किया जाएगा फिर घेराव- गंगेश्वर दत्त शर्मा

रामजी पांडे
 नोएडा, 28-29 मार्च 2022 को होने वाली देशव्यापी हड़ताल और मानी ताऊ कम्पनी में चल रहे संघर्ष को तेज करने के लिए 27 फरवरी 2022 को सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर की बैठक जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा की अध्यक्षता में सेक्टर- 8, नोएडा कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में सीटू जिला महासचिव राम सागर  ने हड़ताल की तैयारी और जिले मे चल रहे आन्दोलनो की रिपोर्ट रखी। बैठक में आपसी विचार विमर्श के बाद तय किया गया कि हड़ताल को जनपद में सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत पर्चा वितरण, नुक्कड़ नाटक, आम सभा, साइकिल जुलूस आदि कार्यक्रम किए जाएंगे। वहीं श्रम विभाग द्वारा मानी ताऊ कम्पनी प्रबंधकों के प़ति पक्षधरता पूर्ण रुख के खिलाफ 2 मार्च 2022 से उप श्रमायुक्त वंदना गुप्ता का श्रम कार्यालय सेक्टर- 3, नोएडा पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा जो समस्याओं का उचित समाधान होने तक जारी रहेगा। साथ ही मानीताऊ इक्यूपमेंट इण्डिया प़ा.लि. प्लांट न.-22 उधोग विहार ग़ेटर नोएडा कम्पनी के गेट पर एक बड़ी आम सभा आयोजित की जाएगी जिसे सीटू के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद कॉमरेड तपन सेन सहित विभिन्न संगठनों के वरिष्ठ नेतागण संबोधित करेंगे। तथा उप श्रम आयुक्त द्वारा कम्पनी प्रबंधकों की मदद करने के विरोध में प्रदेश के लेबर कमिश्नर कानपुर मुख्यालय पर भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
 बैठक में सीटू जिला नेता लता सिंह,, रामस्वारथ, गंगेश्वर दत्त शर्मा, मदन प्रसाद, फिरोज खान, संतोष, रंजीत तिवारी आदि उपस्थित रहे।