एनएसएस के द्वितीय एकदिवसीय शिविर में कोविड टीकाकरण का किया गया सर्वेक्षण


गोविन्द राणा बदायूं- राजकीय महाविद्यालय आवास विकास की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई एवं तृतीय ईकाई के द्वितीय एक दिवसीय शिविर में आवास विकास कॉलोनी एवं नगला ग्राम में स्वयंसेवीओ ने डोर टू डोर कोविड वैक्सीनेशन का सर्वेक्षण किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव एवं डॉ बबीता यादव के नेतृत्व में स्वयंसेविओं ने कोरोना से बचने के उपाय को लेकर जन जागरूकता रैली भी निकाली।  कोविड वैक्सीनेशन के प्रथम एवं दूसरे डोज का सर्वेक्षण करने पर यह ज्ञात हुआ कि आवास विकास कॉलोनी एवं नगला गांव के अठ्ठारह वर्ष से ऊपर की आयु के शतप्रतिशत जनों ने प्रथम डोज लगवा लिया है।दूसरे डोज को लगवाने वाले 70% लोग मिले। बौद्धिक सत्र में डॉक्टर बबीता यादव ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाना एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचना तथा साबुन से हाथ धो कर ही कुछ खाने पीने की वस्तुओं को छूना ही अंतिम उपाय है। साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाली  खाद्य पदार्थों का सेवन करते रहना एवं शारीरिक श्रम और व्यायाम करना भी एक अच्छा उपाय है। डॉ बबीता यादव ने योगा के महत्व पर भी प्रकाश डाला। वही डॉक्टर सतीश सिंह यादव ने स्वयंसेवीओं को वैज और डायरी वितरित किया।
 इस अवसर पर डॉ संजय कुमार, डॉ दिलीप बर्मा,डॉ सचिन कुमार, डॉ प्रेमचंद्र, डॉ ज्योति विश्नोई, डॉ नीरज कुमार आदि ने सहयोग प्रदान किया। सर्वेक्षण कार्य में गीतांजलि सिंह, वैष्णवी गुप्ता, मोहम्मद शोएब,रितिक कुमार ,गोविंद शर्मा, अंशुल कुमार, एकता सक्सेना, दीक्षा सक्सेना, स्नेहा पांडे, रिंकू कश्यप,वर्षा, अनामिका, नेहा शाक्य, कशिश आर्या, भूमिका आर्य, सेजल मिश्रा, दिव्या राजपूत, प्रिया, अंशिका सोलंकी,राखी, सोनम अपसार गाजी आदि ने सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया।