मतदान हम सभी का है अधिकार पहले मतदान फिर कोई काम


बदायूं - राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर का चतुर्थ एवं अंतिम दिन गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय, बदायूं की ओर से समापन किया गया। एक दि वसीय शिविर का यह अंतिम दिन था, जो प्राचार्या डॉ .वंदना शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ। शिविर के अंतिम दिन मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के  अंतर्गत स्वयं सेविकाओं ने टिकटगंज क्षेत्र के आसपास स्थानीय निवासियों से मिलकर मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत हस्ताक्षर करवाया एवं मतदान के लिए प्रेरित किया। इसके तत्पश्चात स्वयं सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर राहगीरों को मास्क वितरित किया ।शिविर का समापन करते हुए प्राचार्या जी ने कहा कि स्वयं सेविकाओं को राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित एवं निष्ठावान होना चाहिए क्योंकि देश का भविष्य उनके हाथों में निहित है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं मतदाता कोऑर्डिनेटर डॉ. इति अधिकारी ने स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य में इसी तरह कार्य करते रहें और आगे बढ़ते रहें ।राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनीता सिंह ने कहा कि स्वयं सेविकाओं देश सेवा का एक अच्छा मौका मिला है जिसे व्यर्थ न जाने दें एवं अपने देश का नाम रोशन करें । इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन करते हुए भारत रत्न स्वर कोकिला सुश्री लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि के साथ चार दिवसीय शिविर का समापन हो गया।