नेहरू युवा केंद्र ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान TAP NEWS


गोविंद राणा बदायूं-युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र बदायूं के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय स्पोर्ट्स जयमीट कार्यक्रम का आयोजन, जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम बहेड़ी बदायूं में किया गया, जिसमें कबड्डी, बॉलीवॉल , रेस , गोला फेंक तथा अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सहायक जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ऋषि कुमार व जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी अमित रिछारिया ने खिलाड़ी युवाओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई तथा विजेता खिलाड़ी युवाओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान किए, l
  इस अवसर पर ऋषि कुमार ने युवाओं को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाते हुए कहा कि निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान करने के लिया युवा जन समुदाय को प्रेरित करें। उन्होंने खेल में विजेता युवाओं को प्रेरित किया और कहा कि स्वास्थ्य व्यक्ति ही खिलाड़ी बन सकता है, खेल को खेल की भावना से खेलकर आदर्श राष्ट्र की स्थापना करें। जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने कार्यक्रम की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए विभाग की खेल योजनाओं को विस्तार से बताया।
 ज़िला स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम में कबड्डी में सिरासोल जसा विजेता तथा दुधौनी उपविजेता , बॉलीवॉल में संजरपुर बालाजीत विजेता और पुसगावां उपविजेता, गोला फेंक में, रब्बानी अंसारी आसफपुर प्रथम, संजीत कुमार उझानी द्वितीय तथा राहुल कुमार सहसवान तृतीय स्थान पर रहे।100 मीटर रेस में रामसरन उझानी प्रथम, अतुल प्रताप उझानी द्वितीय, तथा संजीत पाल वजीरगंज तृतीय स्थान पर रहे, 800 मीटर रेस में हर्षित यादव अंबियापुर प्रथम, विशाल कुमार देहगवां द्वितीय एवं करन वीर सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 1500 मीटर रेस में करण तोमर उझानी प्रथम, विशाल पूरी सहसवान द्वितीय और प्रशांत कुमार अंबियापुर तृतीय स्थान पर रहे।
   इस अवसर पर उप क्रीड़ा अधिकारी दिनेश कांत, डीपीओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह, संजीव श्रीवास्तव, देवेन्द्र गंगवार, रवेंद्र पाल सिंह, अशोक तोमर, विकास पटेल, अवनीश सोलंकी, अशोक सिंह, विक्रम पुरी, प्रसून सक्सेना, नीलम शाक्य , प्रशांत माहेश्वरी, करण तोमर, शैलेश कुमार, यदुवेश भारद्वाज, सहित अन्य अधिकारीगण व युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता टीमों और खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए 
 कार्यक्रम का संचालन अनुज प्रताप सिंह एवं रवेंद्र पाल सिंह ने किया।