NOIDA:हाई राइज सोसायटी में पकड़ बनाए बिना जीत संभव नहीं-शैलेंद्र वर्णवाल

नोएडा:बीजेपी जहां विजय के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है वहीं पर समाजवादी पार्टी अपने परंपरागत तौर तरीके एवं रणनीति से ही चल रही है l, नतीजा एक बार फिर समाजवादी पार्टी को हार मिली और बीजेपी बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की l
समाजवादी पार्टी को समझना पड़ेगा कि जैसे-जैसे नोएडा का विकास हो रहा है गांव कम एवं शहरी ग्रुप हाउसिंग सोसायटी एरिया बढ़ रहा है l, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी इतना बड़ा है कि एक सोसाइटी में 5-10 गांव के बराबर वोट हैं l सेवन एक्स ग्रुप हाउसिंग सोसायटी सेक्टर 61- 62 के सोसाइटी के लाखों की संख्या में मध्यम वर्गीय वोट हैं l

समाजवादी पार्टी इस सत्य को दरकिनार कर अभी भी पूर्णतया गांव एवं शहरी सेक्टर पर ही निर्भर है l यहीं पर वह सारा दमखम समय एवं संसाधन लगाती है l परंतु यह जीत के लिए नाकाफी है l 

इसके उलट बीजेपी गांव एवं शहरी सेक्टर को, साथ लेते हुए उसका पूरा फोकस दमखम समय और संसाधन ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के मध्यमवर्गीय वोट पर लगा रहता है l यहां के वोट निर्णायक होते हैं और बीजेपी को सदा जीत दिलाते आ रहे है l

बीजेपी बड़ी चतुराई से RSS धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक फ्लैट बायर्स एवं  AOA एसोसिएशन संस्थाओं के माध्यम से सोसाइटी के वोटर पर शिकंजा कसे हुए हैं l

सोसायटीओं में माहौल बनाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया जाता है बाहर से लोग लाए जाते हैं l 
कुछ AOA, बीजेपी के बहकावे एवं लालच में आकर लोकतंत्र की मर्यादा का उल्लंघन करती है lयहां तक की विपक्षी पार्टी को प्रचार तक नहीं करने देती l सोसाइटी के ग्रुप में आईटी सेल के लोग शामिल किए जाते हैं l बाहरी लोगों को सोसाइटी में किराए पर फ्लैट दिलवाया जाता है l इनका काम सिर्फ धार्मिक एवं मजहबी पोस्ट को डालना और उस पर 24*7 कुतर्क करते रहना है l

 चुनाव के दिन, पोलिंग बूथ के अंदर एवं बाहर लोगों का जमावड़ा तो रखती ही है साथ में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए सोसायटीओं के मेन गेट के सामने हजारों रुपए खर्च कर बड़े पंडाल लगाती हैं l जिसमें बैठने,खाने पीने म्यूजिक सिस्टम आदि मौजूद होती है l गाड़ियां मौजूद होती हैं l
इन खर्चों पर चुनाव आयोग की तक नहीं पड़ती l 
समाजवादी पार्टी एवं अन्य विपक्षी दलों को इसका तोड़ निकालना होगा l
इसके लिए सिर्फ उम्मीदवार ही नही नेतृत्व को भी प्लानिंग करनी होगी l सालों भर सोसायटीओं में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सक्रिय होने पड़ेंगे l
तभी विपक्ष नोएडा जैसे शहरी क्षेत्र में विजय हासिल कर सकता है अन्यथा 20 साल बल्कि उससे ज्यादा तक उसे इसी प्रकार से हार को झेलना पड़ सकता है l
शैलेंद्र वर्णवाल
उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर
9891167773