युवा महोत्सव के प्रथम दिन रंगोली,मेंहदी व स्वरचित काव्य प्रतियोगिता आयोजित TAP NEWS


गोविन्द राणा बदायूं- आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में पांच दिवसीय युवा महोत्सव का शुभारंभ हो गया।  प्रथम दिन रंगोली,स्वरचित काव्य पाठ एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
डॉ सारिका शर्मा की देखरेख में संपन्न हुई रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी स्मृति को प्राप्त हुआ।दूसरे स्थान पर शिवम गोला रहे तथा तीसरे स्थान पर दीक्षा यादव रही। निर्णायक की भूमिका डॉ श्रद्धा गुप्ता,डॉ संजीव राठौर एवं डॉ संजय कुमार ने निभाई। डॉ राकेश कुमार जायसवाल की देखरेख में संपन्न हुए स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता में पहला स्थान स्नेहा पांडेय को मिला।दूसरे स्थान पर कुमारी वर्षा रही। तीसरा स्थान संयुक्त रूप से दीक्षा यादव एवं कुमारी सुंदरम को प्राप्त हुआ। निर्णायक के रूप में डॉ अनिल कुमार,डॉ शशि प्रभा एवं डॉ मितिलेश रहे। डॉ ज्योति बिश्नोई के निर्देशन में संपन्न हुई मेहंदी प्रतियोगिता में भी पहला स्थान स्नेहा पांडेय ने हासिल किया। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से कुमारी शीतल गौतम एवं कुमारी रजनी कश्यप रहीं। तीसरा स्थान संयुक्त रूप से श्रेया सक्सेना एवं कुमारी सना को प्राप्त हुआ। मेहंदी प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डॉ नीरज कुमार, डॉ सरिता यादव एवं डॉ गौरव कुमार ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया।
सांस्कृतिक परिषद की संयोजक डॉ डाली एवं सहसंयोजक डॉ प्रेमचंद्र चौधरी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
 इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य डॉ अंशु सत्यार्थी, डॉ पीके शर्मा, डॉ दिलीप कुमार वर्मा,डॉ सचिन राघव, विजेंदर सिंह,प्रमोद शर्मा,संजीव शाक्य,राजेश कुमार सिंह,अनुज प्रताप सिंह,बलराम यादव,आशीष कुमार,अंशुल कुमार,कोमल श्रीवास्तव,सोनम,दिव्या यादव,सविता यादव,पायल,इशराक अहमद, संजीत,मोनिका,रंजना शर्मा, शिखा, प्रियंका आर्य,श्रेया सक्सेना,प्रतिज्ञा पाल,सत्यम दीक्षित,शिवांगी कश्यप आदि उपस्थित थे।