थाना ईसानगर पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 02 नफर गैंगस्टर अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई

 
लखीमपुर खीरी:पुलिस अधीक्षक  खीरी  संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व शातिर अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में खीरी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत अपराध से अर्जित की गयी संपत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही निरंतर रूप से की जा रही है। जिलाधिकारी महोदय खीरी के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 17.05.22 को श्री संतोष कुमार शुक्ला, तहसीलदार धौरहरा एवं प्रभारी निरीक्षक थाना खीरी, श्री अरविन्द कुमार पांडेय के नेतृत्व में थाना ईसानगर पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 246/22 धारा 2(ख)1/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित 02 नफर अभियुक्तों सोबरन पुत्र दर्शन एवं बिजनेश पुत्र पाचू के विरूद्ध गैगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अपराध कारित कर अवैध रुप से अर्जित की गई लगभग 07 लाख रूपये कीमत की संपत्ति जिसमें 01 अदद ट्रैक्टर एवं 02 अदद मोटरसाइकिल शामिल है, जब्त की गई।

अभियुक्तगण का विवरण:-
1.सोबरन पुत्र दर्शन निवासी बंशीबेली मजरा कैरातिपुरवा थाना ईसानगर जनपद खीरी
2.बिजनेश पुत्र पाचू  निवासी बंशीबेली मजरा कैरातिपुरवा थाना ईसानगर जनपद खीरी

कुर्क की गयी सम्पत्ति का विवरण:–
लगभग 07 लाख रूपये कीमत की संपत्ति जिसमें 01 अदद ट्रैक्टर एवं 02 अदद मोटरसाइकिल शामिल है

जब्तीकरण करने वाली टीमः-
1.श्री संतोष कुमार शुक्ला, तहसीलदार धौरहरा
2.प्रभारी निरीक्षक, श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय, थाना ईसानगर 
3.उ०नि० कुलदीप सिंह, थाना ईसानगर 
4.हे०का० दिनेश शुक्ला, थाना ईसानगर 
5.का० धीरेन्द्र पाल सिंह, थाना ईसानगर 
6.थाना ईसानगर का अन्य पुलिस बल