उत्तर प्रदेश में श्रमिक नेताओं ने धूमधाम से मनाया अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस

रामजी पांडे
 नोएडा, अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर सीटू जिला कार्यालय सेक्टर- 8, नोएडा पर सीटू नेता राम सागर, मदन प्रसाद, गंगेश्वर दत्त शर्मा, लता सिंह, चंदा बेगम, पूनम देवी, आशा यादव, चंदा बेगम, भरत प़साद, क्षेत्रीय कार्यालय भंगेल फेस-2, नोएडा पर सीटू नेता राम स्वार्थ, बाइबो कास्टिक कम्पनी फेस-2, नोएडा पर सीटू नेता हुक्म सिंह, सुनील पंडित, अनमोल इंडस्ट्रीज ग्रेटर नोएडा कम्पनी पर सीटू नेता मुकेश राघव, जोगिंदर सैनी, सुखलाल के नेतृत्व में  कार्यकर्ताओं ने झंडारोहण कर मई दिवस के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोषण जुल्म अन्याय और भेदभाव को खत्म करने के लिए एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया।
 वही पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन ने मजदूर दिवस के अवसर पर पत्र विक्रेताओं की ज्वलंत समस्याओं मांगों पर संघर्ष की रणनीति व रूपरेखा तय करने के लिए सेक्टर- 12, नोएडा पर सम्मेलन का आयोजन किया।
 सम्मेलन में वेंडर्स के मुद्दों पर संघर्ष को तेज करने का निर्णय लिया गया तथा पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन की नई कार्यकारिणी का चुनाव भी किया गया जिसमें पूनम देवी- अध्यक्ष, मिथिलेश व रामेश्वर स्वामी- उपाध्यक्ष, गंगेश्वर दत्त शर्मा- महामंत्री, भरत डेंजर व मंजू राय- मंत्री, हरी गुप्ता- प्रचार मंत्री, राम स्वारथ- कोषाध्यक्ष, सहित 11 सदस्य कार्यकारिणी का चुनाव किया गया।
 सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने सभी मेहनतकशो को मई दिवस की क्रांतिकारी बधाई शुभकामनाएं देते हुए मई दिवस के इतिहास को रेखांकित किया और वर्तमान स्थितियों के खिलाफ मजदूरों को एकजुट होकर संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया।इसके अलावा श्रमिक विकास संगठन SVS की उत्तर प्रदेश इकाई ने यूपी के विभिन्न जिलों में श्रमिक दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया