महाविद्यालय में आयोजित की गई विचार गोष्ठी और पोस्टर प्रतियोगिता


बदायूं- मिशन शक्ति एवं आजादी अमृत महोत्सव के अवसर पर गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम प्राचार्या डॉ.वंदना शर्मा के निर्देशन में हुआ।  को महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई ।मिशन शक्ति के अंतर्गत घरेलू हिंसा तथा बदलते परिवेश में परिवार की भूमिका एवं दायित्व पर विचार गोष्ठी एवं चर्चा की गई । पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो नारी सशक्तिकरण एवं शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित रहा। प्राचार्या जी ने संबोधित करते हुए कहा कि सशक्तिकरण का राष्ट्रीय उद्देश्य महिलाओं की प्रगति और उनमें आत्मविश्वास का संचार करना हैं। महिला सशक्तिकरण देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे रचनाकार होती हैं।उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाना अथवा भारतीय संस्कृति एवं इतिहास को जानना और उससे जुड़ना है। योग दिवस के पूर्व आयोजित होने वाले  कार्यक्रमों में शारीरिक शिक्षा विभाग की विशेषज्ञ डॉक्टर श्रद्धा श्री यादव द्वारा व्याख्यान दिया गया ।उन्होंने योग के महत्व को समझाते हुए कहा कि वर्तमान समय की जीवन चर्या में योग एक ऊर्जा का कार्य करता है और साथ ही हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है, जिसका संबंध हमारी आत्मा से है। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.इति अधिकारी एवं डॉ.अनीता सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की अन्य शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं।