श्रमिकों और बीएल इंटरनेशनल कम्पनी प्रबंधकों के मध्य हुआ समझौता एकताबध्द संघर्ष के लिए सीटू ने मजदूरों को दी बधाई- गंगेश्वर दत्त शर्मा

रामजी पांडेय

 नोएडा, मैसर्स- बीएल इंटरनेशनल उधोग विहार ग़ेटर नोएडा प़बन्धको व श्रमिकों के मध्य पिछले 20 दिनों से चला आ रहा विवाद आज सूरजपुर ग्रेटर नोएडा कोतवाली में एसीपी श्री प्रीतम पाल सिंह की अध्यक्षता में पक्षों में हुई वार्ता मे समझौता संपन्न हो गया। जिसके तहत कल दिनांक 05-05- 2022 को 07 श्रमिकों को छोड़कर सभी श्रमिकों को प्रबंधक कार्य पर ले लेंगे और 7 श्रमिकों के विवाद के समाधान के लिए त्रिपक्षीय कमेटी का गठन किया जाएगा। उक्त कमेटी का निर्णय दोनों पक्षों पर बाध्यकारी होगा। कमेटी में 2 श्रमिक प्रतिनिधि, 2 सेवायोजक प्रतिनिधि, 2 श्रम विभाग के अधिकारी होंगे। वार्ता में श्रमिकों की ओर से अधिवक्ता डॉ रुपेश वर्मा, सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त  शर्मा, सीटू नेता मुकेश राघव, मोहम्मद फिरोज, रामस्वारथ, श्रमिक पूनम, धर्मेंद्र, अर्चना, नेहा, ममता, कम्पनी प्रबंधकों की ओर से अजय गोयल, विनोद तिवारी, विजेंद्र सिरोही, टीकाराम चौधरी, श्रम विभाग की ओर से संराधन अधिकारी श्री डॉक्टर संजय लाल, श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री अशोक सिंह, व अनुज वर्मा आदि अधिकारी उपस्थित रहे। कम्पनी गेट धरना स्थल पर श्रमिकों की समापन सभा हुई जिसे सीटू दिल्ली एनसीआर राज्य महासचिव अनुराग सक्सैना, सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, मुकेश राघव, मोहम्मद फिरोज, किसान नेता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने संबोधित करते हुए श्रमिकों को एकताबध्द सघर्ष चला कर जीत हासिल करने लिए कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।