आज EMCT एथोमार्ट चेरिटेबल ट्रस्ट ने गरीब बच्चों के दाँतों की देखभाल के लिए कैम्प लगवाया



नोएडा:सामाजिक संस्था ईएमसीटी पिहु डेंटल हॉस्पिटल के सौजन्य से गरीब और मज़दूरों के बच्चों का स्कूल में कैम्प लगवाकर  द्वारा दाँतों का फ़्री चेक उप करवाया जिसमें क़रीब 80 बच्चों की जाँच कीं गयी । 

पिहु डेंटल हॉस्पिटल की डॉक्टर नेहा श्रीवास्तव ने बताया की इन बच्चों में से काफ़ी बच्चों के दाँतों की हालत ख़राब है कई बच्चों को उल्सर हो गए है जिनको चिकित्सा की तुरंत आवश्यकता है। 

संस्था की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया की इस बच्चों का पोषण ठीक तरह से नहीं हो रहा है  दांतों की सफ़ायी इत्यादि पर जोर नहीं दिया जाता इसलिए काफ़ी बच्चों के दांतों में काफ़ी इन्फ़ेक्शन हो गया है, ईएमसीटी की टीम पूरी कोशिश करेगी की जिन बच्चों की स्थिति ज़्यादा ख़राब हो गयी है उनका इलाज कराया जा सके।