फौज में जवानों की भर्ती ठेके पर और नाम अग्निवीर देकर सेना का अपमान कर रही सरकार : विमल किशोर


आज सोनीपत 20 जून 2022 को भारत बंद के आह्वान पर अग्नीपथ योजना के विरोध में तथा छात्र एकता मंच के युवाओं की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी जिला सोनीपत द्वारा  प्रदेश प्रवक्ता  विमल किशोर और युवा जिला अध्यक्ष नवीन ओहल्याण के नेतृत्व में  सुभाष चौक सोनीपत पर सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में रोष प्रकट किया ।
इस दौरान कल पुलिस द्वारा छात्र एकता मंच संगठन के पदाधिकारियों की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी यूथ विंग ने जोरदार प्रदर्शन किया औऱ सरकार की  दमनकारी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गिरफ्तार छात्रों की रिहाई की मांग की क्योंकि लोकतांत्रिक प्रणाली में शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करना सभी देशवासियों का मौलिक अधिकार हैं 

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विमल किशोर तथा युवा अध्यक्ष नवीन ओल्हाण ने कहा कि बीजेपी सरकार सभी सरकारी संस्थानों को बेचने के बाद अब सेना को भी ठेके पर देने का काम कर रही है जो कि सरासर सेना व युवाओं का अपमान है और दूसरी तरफ अग्नीपथ के विरोध में आंदोलन कर रहे युवाओं पर सरकार दमनकारी नीति अपनाते हुए बल का प्रयोग कर रही है और निर्दोष छात्रों को मुकदमों में जेल में डाला जा रहा है 
जबकि सरकार को युवाओं से बात कर युवाओं की समस्या का हल करना चाहिए उन्होंने मांग की कि अग्निपथ योजना को तुरंत वापस लिया जाए तथा पुरानी भर्ती प्रक्रिया के हिसाब से युवाओं की फौज में भर्ती की जाए 

विमल किशोर और नवीन ओल्हाण ने कहा कि अग्नीपथ योजना के अनुसार केवल 4 साल की नौकरी में उन्हें नौकरी के बाद ना तो पेंशन मिलेगी ना ही मेडिकल सुविधाएं और ना ही कैंटीन की सुविधा मिलेगी 
देश का गौरव देश की शान भारतीय सेना का बीजेपी कर रही अपमान

इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता विमल किशोर ,युवा जिला अध्यक्ष नवीन ओहल्याण ,युवा जिला सचिव अजय आंतिल एडवोकेट ,जिला प्रवक्ता संजय मलिक , युवा हल्का राई अध्यक्ष सुरेंद्र दहिया संदीप हुड्डा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।