पीएमएफएमई के तहत स्वयं सहायता समूहों को नया व्‍यवसाय शुरू करने के लिए आवश्‍यक सहायता के रुप में जारी


नई दिल्ली भारत की आजादी के 75 वें वर्ष में, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार "आजादी का अमृत महोत्सव" मना रहा है। इसके तहत ग्रामीण विकास मंत्रालय की दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) ने 1 से 15 जुलाई, 2022 तक देश भर में "उद्यमिता पखवाड़ा" आयोजित किया। सचिव (आरडी) ने 1 जुलाई, 2022 को पखवाड़े का वर्चुअली उद्घाटन किया। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में सचिव, आईआईएम कलकत्ता इनोवेशन पार्क के अध्यक्ष, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों और एसआरएलएम के एसएमडी/सीईओ ने अपनी-अपनी टीमों के साथ कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया। इस उद्यमिता पखवाड़ा का उद्देश्य देश भर के ग्रामीण क्षेत्रों में गैर-कृषि आजीविका के तहत उद्यम विकास और उद्यमिता विकास के महत्व को उजागर करना था। इस दौरान देश भर में स्‍टार्ट-अप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम (एसवीईपी), वन स्टॉप सुविधा ( ओएसएफ), क्लस्टरों, इनक्यूबेटरों, स्‍वयं सहायता समूहों के उत्पादों के विपणन, पीएमएफएमई योजना का आयोजन किया गया।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001902U.jpg

इस अवधि के दौरान, उद्यम प्रोत्साहन और ग्रामीण उद्यमिता से संबंधित विभिन्न योजनाओं पर 1400 से अधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। स्टार्ट-अप ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम (एसवीईपी) और वन स्टॉप सुविधा (ओएसएफ) के तहत सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों - उद्यम संवर्धन (सीआरपी-ईपी) ने 3,512 व्यावसायिक योजनाएं तैयार की। इसके अलावा, सामुदायिक संस्थानों के माध्यम से इन उद्यमों को सामुदायिक उद्यम कोष (सीईएफ) के लिए 11.91 करोड़ रुपये वितरित किए गए। डीएवाई-एनआरएलएम एमओएफपीआई की पीएमएफएमई योजना के तहत सहायता के लिए एसएचजी व्यक्तिगत लाभार्थियों और समूहों को जुटाने की सुविधा भी दे रहा है। इसके अनुसार पीएमएफएमई के तहत नया व्‍यवसाय शुरू करने के लिए आवश्‍यक सहायता हेतु राज्‍य नोडल एजेंसियों को कुल 6753 आवेदन दिए गए हैं। इसके अलावा, उद्यमिता पखवाड़ा के दौरान, नया व्‍यवसाय शुरू करने के लिए आवश्‍यक सहायता के लिए पीएमएफएमई के तहत एसएचजी को 10.8 करोड़ रुपये जारी किए गए। क्लस्टर और इनक्यूबेटर योजनाओं के तहत भी राज्यों में कार्य शुरू किए गए हैं। क्षमता निर्माण पर ध्यान देने के परिणामस्वरूप 115 मास्टर सीआरपी-ईपी का मूल्यांकन और प्रमाणीकरण एनएसक्यूएफ मानदंडों के अनुसार हुआ है।