लखीमपुर खीरी में दो सगी बहनों की निर्मम हत्या की न्यायिक जांच हो : सूरज प्रधान AAP



 रामजी पांडेय
लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी की निघासन विधानसभा में 14 सितंबर दो सगी बहनों को अगवा करने के बाद गैंगरेप व  हुई निर्मम हत्या कर पेड़ से लटका दिया गया था। जिस पर 15 सितंबर को आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद माननीय संजय सिंह के निर्देश पर अयोध्या प्रान्त अध्यक्ष सूरज प्रधान के नेतृत्व में  लखीमपुर पहुंचा।पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर प्रतिनिधिमंडल ने परिवार जनों को सांत्वना दी एवं कहा कि दुख की इस घड़ी में आम आदमी पार्टी परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है परिवार की हर सम्भव मदद की जाएगी।                  

     अयोध्या प्रांत अध्यक्ष सूरज प्रधान ने कहा कि सरकार में कानून व्यवस्था सिर्फ कागज़ों पर है ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन पूरे प्रदेश में कई जगहों से अप्रिय घटनाओं की खबर न आती हो योगी सरकार पूरी तरह से विफल है बस ध्रुवीकरण के आंकड़ों के साथ सरकार में बने हैं जो बहुत दिन नहीं चलने वाला दिल्ली और पंजाब की तरह पूरे देश में परिवर्तन निश्चित है,

        सूरज प्रधान ने आगे कहा कि शासन व प्रशासन से आम आदमी पार्टी मांग करती है  कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार करके फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर कठोर दण्ड दिया जाए, पीड़ित परिवार को एक करोड़ की आर्थिक मदद के साथ सरकारी नौकरी दी जाए,अगर आम आदमी पार्टी की मांगे पूरी नहीं होती हैं तो पार्टी पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।

प्रदेश प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि  प्रतिनिधिमंडल में अयोध्या प्रान्त से प्रांत अध्यक्ष सूरज प्रधान, प्रांत महासचिव अतुल सिंह,प्रांत उपाध्यक्षों में रविकांत तिवारी, हरीश चौधरी, शादाब राईन , प्रांत सचिव नूर सिद्दीकी ,प्रांत सदस्य ललित तिवारी व दीपांकर, वलीम खान जिलाध्यक्ष लखीमपुर, रामप्रताप चौधरी, शिवकुमार सिंह चौहान, निघासन विधानसभा प्रभारी हरीश वर्मा , श्रीनगर विधानसभा प्रभारी अनिल राजवंशी, गोला विधानसभा अध्यक्ष खुशी राम, पलिया विधानसभा अध्यक्ष ओमकार वर्मा मौजूद रहे।