सड़क निर्माण में तेजी व गुणवत्ता पूर्ण कार्य को लेकर राष्ट्रीय परशुराम सेना ने लोक निर्माण विभाग में सौंपा ज्ञापन


प्रतापगढ़ ।शासन द्वारा स्वीकृत लोक निर्माण विभाग द्वारा जेल  रोड से जगनीपुर तक कराए जा रहे चौड़ीकरण कार्य की लागत के मानक अनुरूप गुणवत्ता व समय पर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने से संबंधित ज्ञापन आज सामाजिक संगठन राष्ट्रीय परशुराम सेना द्वारा पीडब्ल्यूडी कार्यालय में निर्माण विभाग सहायक अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड संदीप तिवारी को सौंपा । संगठन द्वारा सात सूत्रीय मांगों क्रमशः मानक अनुरूप कार्य मोड़ को चौड़ा किए जाने विद्युत पोल हटवाने पुलिया का चौड़ीकरण कराने गिट्टी डामर आदि का मानक अनुसार मिश्रण किए जाने  से संबंधित ज्ञापन देकर सभी बिंदुओं पर नियमानुसार कार्यवाही की मांग की गई । जिलाध्यक्ष अनिल स्वतंत्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जनता की सेवा सुविधा व सुरक्षा के लिए कार्य कर रही है लोगो के लिए आवागमन आसान हो इसके लिए प्रदेश के सड़को को गढ्ढा मुक्त कर नवीनीकरण चौड़ीकरण का कार्य हो रहा है । गुणवत्ता पूर्ण कार्य के लिए सभी विभागों को निर्देशित भी किया गया है । उक्त मार्ग पर लोग प्रतापगढ़ से होकर जौनपुर को जाते हैं इस पर आवागमन अधिक रहता है भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता है  सड़क निर्माण में अनियमितता होने से लोगो में आक्रोश बढ़ सकता है । ज्ञापन देते समय राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला एडवोकेट राजन मिश्रा एडवोकेट महेंद्र मिश्र एडवोकेट मनीस तिवारी ओम तिवारी विनय मिश्रा सूरज पांडेय राकेश दुबे अंकुर शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।