नौकरी से निकाले जाने के विरोध में विप्रो कम्पनी पर कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी- गंगेश्वर दत्त शर्मा

रामजी पांडे
नोएडा, मैसर्स- विप्रो लिमिटेड प्लॉट नंबर 2,3 व 4 नॉलेज पार्क डेल्टा-1 ग्रेटर नोएडा के  संविदाकार मैसर्स- फ्रंटलाइन वीआर टोटल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के रोल पर कार्यरत 51 श्रमिकों को विप्रो मैनेजमेंट ने सभी नियम कानूनों का उल्लंघन करते हुए 15 अक्टूबर 2022 से कार्य से रोक दिया जिसके विरोध में कर्मचारियों ने सीटू के नेतृत्व में एकजुट हो कर प्रबंधकों की मनमानी व गैरकानूनी तरीके से नौकरी से निकाले गए श्रमिकों को क्षतिपूर्ति सहित पुनः कार्य पर लिए जाने की मांग को लेकर विप्रो कंपनी के समक्ष धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जो आज दिनांक 27-10-2022 को भी जारी रहा।
 सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि जब लोग दीपावली के त्यौहार मनाने की खुशियों में व्यस्त थे तब भी विप्रो के कर्मचारी गैरकानूनी तरीके से नौकरी से निकाले जाने के खिलाफ और अपने हक अधिकारों के लिए आवाज बुलंद कर रहे थे और जब तक श्रमिकों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा कर्मचारियों का आंदोलन जारी रहेगा।