अब अमेजॉन पर मिलेगी कन्नौज की खुशबू

कन्नौज में लगभग 15 सौ वर्ष पुराना सेंट का कारोबार अब कुछ दिनों के बाद आपको अपने मोबाइल पर और लैपटॉप पर नजर आने वाला है या सुविधा आपको देश की जानी मानी कंपनी अमेजॉन पर मिलने की उम्मीद है अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही या कंपनी कन्नौज की मशहूर इत्र की खुशबू अब आपको ऑनलाइन देने लगेगी ।
सरकार ने कन्नौज की खुशबू की बिक्री बढ़ाने के लिए इस अमेज़न कंपनी से अनुबंध किया है
जिससे कन्नौज के व्यापारियों को इसको भेजने में सहायता मिल सके और इसे देश-विदेश सभी जगह आसानी से पहुंचाया जा सके बताते चलें कि अमेजॉन इस सुगंध के उत्पाद को बेहद कम रेट पर और समय पर लोगों तक पहुंचाने का काम करेगी जिसको लेकर 27 अगस्त को आज एक कार्यशाला भी होने वाली है जिसमें लखनऊ से आई हुई एक टीम कन्नौज के व्यापारियों को प्रशिक्षण देगी।
कि अब आज के दौर में अपने उत्पाद को ऑनलाइन बिक्री के लिए ई कॉमर्स पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाएं जिसके बाद हर उद्यमी अधिकतम अपने 15 उत्पाद उनकी फोटो मात्रा और दाम आदि वेबसाइट पर अपलोड कर सके अमेजॉन पर ऑनलाइन सेंट की बिक्री की शुरुआत करने के लिए कन्नौज के उद्यमियों को अमेजॉन पर पंजीकरण करवाना होगा इस दौरान कंपनी को 10000 रुपए व्यवसायिक शुल्क देना होगा जो है चेक किया बैंकिंग किसी भी माध्यम से दे सकते हैं
लेकिन और उसके बाद अम्मा जान इस धनराशि को विपणन प्रोत्साहन योजना के तहत वापस कर देगी इस योजना में सरकार की मदद मिलने के बाद कन्नौज के सेंट कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं और उनको एक नया प्लेटफार्म मिल गया है जिससे वह अपने उत्पाद देश-विदेश तक आसानी से पहुंचा सके जिसमें सरकार भी उनकी मदद करेगी।