बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी गौतम बुद्ध नगर के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक नगर से की मुलाकात



नोएडा में दिनों-दिन बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आज दिनाँक 16 नवंबर 2019 को आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक नगर से मिला व उन्हें अवगत कराया कि नोएडा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं अपराधियों में कानून का भय नही है वह बड़े से बड़े संगीन जुर्म को आये दिन अंजाम देते है जिसका शिकार प्रमुख रूप से महिलायें और बच्चे होते है अपराधी इतने निसंकोच हो कर नोएडा में महिलाओं के साथ बलात्कार, हत्या लूट, चैन छिनैती कर रहे है बाल अपराधों में भी बृद्धि हो रही है     
                  जिलाध्यक्ष श्री जादौन ने आगे बताया कि शहर के लोगों में डर का माहौल बनने से पुलिस की साख पर भी सवालिया निशान लगता है नोएडा की कानून व्यवस्था कैसे दुरुस्त हो यह बड़ा सवाल है आम आदमी पार्टी मांग करती है दिल्ली की तर्ज पर नोएडा में भी डेंजर जोन हॉटस्पॉट चुनकर के सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं तथा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए पुलिस बल की संख्या ऐसी जगहों पर बढ़ाई जाए वाहनों को प्रॉपर चेक किया जाए यहां रह रहे अपराधियों को चिन्हित कर कर उनके खिलाफ अतिशीघ्र कठोर कार्रवाई की जाए जिससे यहां के निवासियों को सुरक्षा का माहौल मिले तथा अपराधों पर नियंत्रण लगे ।

             इस मौके पर पार्टी के अल्पसंख्यक विंग के जिला अध्यक्ष दिलदार अंसारी यूथ विंग के अध्यक्ष राहुल सेठ पूर्वांचल विंग के अध्यक्ष श्री राम भगत व्यापार विंग के गुड्डू यादव जयकिशन जयसवाल प्रशांत रावत अजय कुमार प्रदीप सुनईया अनिल कुमार ,सुशील कुमार राजेंद्र तोमर जनवेद यादव नौशाद अंसारी एवं इरशाद अंसारी सहित कई साथी उपस्थित रहे

संजीव निगम