राजकीय सम्मान के साथ की गई बनवारी लाल शर्मा की अंत्येष्टि



मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ सहित अन्य मंत्रियों ने दी पुष्पांजली

मुरैना जिले की जौरा विधानसभा के विधायक श्री बनवारी लाल शर्मा की अंत्येष्टी उनके पैतृक गांव जापथाप में पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुई। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य मंत्रिगणों एवं विधायकों ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्हें शोक धुन बजाकर, हवाई फायर कर गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। वैदिक मंत्रोचार के साथ श्री बनवारी लाल शर्मा के ज्येष्ठ पुत्र श्री मुकेश शर्मा ने उन्हें मुखाग्नि दी। 
ज्ञातव्य है कि श्री बनवारी लाल शर्मा का 21 दिसम्बर 2019 को भोपाल में निधन हो गया था। वे लम्बे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे।   
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने इस अवसर पर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुये इस दुख की घड़ी में धैर्य बनाये रखनें को कहा। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सहकारिता, सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह, पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रधुम्न सिंह तोमर, महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी, मुरैना विधायक श्री रघुराज सिंह कंषाना, दिमनी विधायक श्री गिर्राज डण्डोतिया, अम्बाह विधायक श्री कमलेश जाटव, सबलगढ़ विधायक श्री बैजनाथ कुशवाह, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री अशोक सिंह, मेहगांव विधायक श्री ओपीएस भदौरिया ने शोक व्यक्त करते हुये सम्बेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर जिला कांग्रेंस अध्यक्ष श्री राकेश मावई, पूर्व मंत्री श्री रामनिवास रावत, संजय फक्कड़ , चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डीपी गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री अशोक गोयल, कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास, सहित बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कैलारस से राजेन्द्र सिंह धाकड की रिपोर्ट