मनबसा की राजकुमारी को 5 घंटे तक नहीं मिला कोई एंबुलेंस मरीज को 2 ग्राम ब्लड था और चिकित्सक ने किया था रेफर

    दुद्धी सोनभद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे मरीज राजकुमारी देवी उम्र 52 वर्ष पत्नी जयप्रकाश निवासी ग्राम मनबसा पोस्ट - झालोकला , दुद्धी सोनभद्र  कल दिनांक 13 , 5 , 2020 रात्रि लगभग 7 बजे निजी हॉस्पिटल दुद्धी से जांच उपरान्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी ब्लड 2 ग्राम होने के कारण रेफर मरीज को ब्लड बैंक दुद्धी किया गया ,रात्रि लगभग 9 बजे चिकित्सक संजीव कुमार द्वारा 2 ग्राम ब्लड में एन आई सी यू की उपलब्धता की कमी और सर्जन की कमी को लेकर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया ।जबकि मरीज 2 डोनर साथ मे लेकर ब्लड बैंक नया खुलने की जानकारी पाकर आस में पहुचा था ,परन्तु चिकित्सक द्वारा रेफर आवश्यक कमीयो को ध्यान में रखकर किया गया ।परन्तु 5 घण्टा मरीज खून की कमी से तड़पता रहा 1/2 घण्टे में एम्बुलेंस पहुँचने की जानकारी मरीज को चिकित्सक द्वारा दिया गया था ,परन्तु घोर लापरवाही और उपेक्षा के कारण मरीज को कोई एम्बुलेंस नही प्रदान कराया गया ।मरीज ने परिजनों के सुझावों पर 108 no पर फोन किया तो म्योरपुर से एम्बुलेंस दुद्धी 1 बजे अर्थात 5 घण्टे विलम्ब से पहुचा ।ब्लड बैंक की उपलब्धता और 2 डोनर के बाद भी मरीज को संसाधनों का हवाला देकर रेफर किया गया ,देर में एम्बुलेंस पहुचने के कारण रेफर मरीज की हालत नाजुक बनी है, मगर जिला चिकित्सालय में 1 यूनिट ब्लड परिजनों के मिलने के कारण कुछ सुधार है ।धन्य हो दुद्धी के मोबाईल ब्लड ग्रुप का जो सूचना पर देव दूत के रूप में कुन्दन कुमार ,भोलू जी का जो मौके पर दुद्धी ब्लड मरीज को देने के लिए पहुँचे ,सोन प्रभात न्यूज ऐसे देव दूतों को हृदय से आभार प्रगट करता है ।परन्तु उपेक्षा से आहत मरीज के परिजन दुद्धी अस्पताल की बयाने दस्ता मोबाईल no  9559258313  पर परिजन श्री प्रकाश  कर रहा है ,भविष्य में सोन प्रभात न्यूज भी भगवान का दर्जा प्राप्त चिकित्सकों और अन्य स्टाफ से गम्भीर इमरजेंसी में रेफर मरीजों व अन्य से सहयोग और सद्व्यवहार का आकांक्षा रखता है ।ईश्वर करे मरीज की जान बचे और वो स्वास्थ्य हो ।