संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ(AIUWJU) का उद्देश्य देश-प्रदेश के पत्रकारों को संगठित करना, समाचार पत्रों मीडिया संस्थानों इलेक्ट्रानिक चैनलों के कर्मियों का कल्याण, पत्रकार पत्रकारिता ए वं मीडिया प्रतिष्ठानों के सामाजिक सरोकार को प्रोत्साहन, बैठक सम्मेलन प्रशिक्षण कार्यशाला व भ्रमण कार्यक्रमों से चेतना एवं जागरूकता का विकास प्रमुख है और घोषित लक्ष्य खबर पालिका का गठन कराकर पत्रकारिता को लोकतांत्रिक स्तम्भ का संवैधानिक दर्जा तथा कानूनी मान्यता दिलाना और अभिव्यक्ति की पूर्ण स्वतंत्रता एवं पत्रकारों का सम्पूर्ण हित व सर्वांगीण कल्याण सुनिश्चित करना है ।
लोकतांत्रिक गतिविधियों का गतिशील संचालन स्तर उन्नयन गुणवत्ता सुधार और पत्रकारिता का बहुआयामी चतुर्दिक विकास कार्यक्रम क्रियान्वयन कार्य योजना के सर्वोच्च प्राथमिकता की अग्रणी प्रमुखता है ।
महान व्यापक लोकोपयोगी एवं देश हितैषी सोद्देश्य लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ भारत के सभी राज्यों में सुसंगठित रचनात्मक गतिशील सक्रिय संगठन संरचना निर्माण और नवीन सदस्यता का अभियान युद्धस्तरीय त्वरित ढंग से पूरा करने में तेजी के साथ अग्रसर है।
आप पत्रकार भाई - बहन भी पत्रकार एकता महाभियान में शामिल सहभागी होकर स्वस्फूर्त अग्रणी भूमिका निभाने में हर संभव योगदान देकर अवश्य चिर अनुग्रहीत करें ।
संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ में आपका हार्दिक स्वागत है ।