Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Showing posts with label चोपन. Show all posts
Showing posts with label चोपन. Show all posts

Monday, 13 April 2020

19:49

गरीब की गुमटी में लगी आग हजारो का सामान जलकर राख।



चोपन/सोनभद्र  स्थानीय थाना क्षेत्र के सोन नदी के पास करगरा जाने वाले रोड पर स्थित एक गुमटी में सोमवार की दोपहर संदिग्ध अवस्था में लगी आग से गुमटी सहित हजारों का सामान जलकर खाक हो गया। कुरहुल निवासी लालजी केवट पुत्र दुखनती वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के पास करगरा मोड़ पर ही गुमटी में दुकान खोलकर गुटखा,चाय,समोसा बेचता था। लॉक डाउन के कारण उसकी दुकान बंद पड़ी थी। सोमवार की दोपहर उसकी गुमटी में संदिग्ध अवस्था में आग लग गयी। गुमटी से निकलती आग को देखकर बगल के लोगो ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन उनको सफलता नही मिली तो फायर विग्रेड व दुकान स्वामी को फोन कर इसकी सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुँची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाता कि इससे पहले गुमटी सहित गुमटी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकान स्वामी के मुताबित हजारो का नुकसान बताया जा रहा है।

Thursday, 5 March 2020

06:55

धूमधाम से मनाया गया विधालय का वार्षिकोत्सव



चोपन/सोनभद्र - स्थानीय ग्राम पंचायत चोपन के प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़ईडीह स्कूल में बुधवार को धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बबली ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों द्वारा सामूहिक नृत्य, संगीत, नाटक, गीत गजल आदि की बेहतरीन प्रस्तुति कर मौजूद दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।मुख्य अतिथि बबली ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं शिक्षक बच्चों को कच्चे घड़े के समान निखार कर देश के उच्च शिखर तक पहुंचाने का काम करते हैं। छोटे छोटे बच्चों ने जो आज प्रस्तुति दी है वाकई में काबिले तारीफ है इनकी जितनी भी सराहना की जाय कम है शिक्षा के साथ साथ इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा खिल कर निखरती है। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य केशव सिंह ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान विष्णुकान्त मौर्य,चेयरमैन प्रतिनिधि अनीश अहमद,बीडीसी सदस्य बलवंत कुशवाहा,हरिकेश कुशवाहा,अरविन्द कुमार,सविता पटेल,सपना कुमारी,संजय मौर्य,चंद्रभान,श्यामा कुमारी सहीत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक रेवती रमण पाठक ने किया।

Thursday, 30 January 2020

06:52

चोपन में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थ में हुई भाजपाइयों की बैठक



चोपन।भारतीय जनता पार्टी चोपन मंडल की महत्वपूर्ण बैठक ग्रामवासी सेवा आश्रम चोपन में मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ | बैठक में सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण  दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम के गान से बैठक प्रारंभ हुआ | बैठक में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय  महामंत्री किसान मोर्चा श्री गोविंद यादव जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 भारत के लिए ऐतिहासिक निर्णय हैं  जो भारत के पड़ोसी मुस्लिम देश पाकिस्तान बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान में पीड़ित व जान बचाकर भारत आए अल्पसंख्यक हिंदू बौद्ध जैन सिख एवं पारसी नागरिकों को सम्मान के साथ भारत में रहने का अधिकार देने का कानून है इस कानून से भारत में रहने वाले किसी भी नहीं नागरिक को कोई क्षति नहीं होने वाला है | वहीं बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विशाल पांडे जी ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में युवा मोर्चा का एक-एक कार्यकर्ता गांव गांव में जाकर सपा बसपा  कांग्रेस एवं वामपंथियों के झूठे दुष्प्रचार को ध्वस्त कर के इस कानून के बारे में लोगो को बतायेंगे |निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि चोपन मण्डल के सभी गांव एवं नगरो मे कार्यकर्ता नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन के दुसरे चरण मे न्यूनतम सौ घरो मे जाकर नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में 8866288662 पर मिस कॉल कर समर्थन का प्रपत्र भर के मण्डल मे जमा करे |  बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जैन महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मंजू गिरी तेजवंत पांडे संजय जैन सोनी रावत घनश्याम चौधरी महेंद्र केसरी संतोष साहनी दिव्य विकास सिंह बिट्टू सत प्रकाश तिवारी सत्यदेव पांडे प्रेम पटेल संदीप पांडे जुगैल प्रधान प्रभुनाथ खरवार मनाकी देवी उर्मिला देवी संतोष गुप्ता विनोद सिंह बंटी विकास चौबे हिमांशु सूर्य प्रदीप गिरी सुभाष साहनी राम कुमार मोदनवाल शहीद चोपन मंडल के बूथ अध्यक्ष सेक्टर संयोजक मंडल कार्यसमिति के सदस्य एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे |बैठक का संचालन मंडल महामंत्री विकास पटेल ने किया |

Monday, 16 December 2019

13:10

ट्यूशन टीचर ने अपने शिष्य से किया यौन शोषण



रिपोर्ट सावित्री दैवी*
चोपन(सावित्री देवी)। गुरू शिष्य का रिस्ता हुआ कलंकित, ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने छात्रा का किया यौन शोषण।घर पर ट्यूशन पढ़ाने आए युवक ने पहले तो किशोरी से दोस्ती की और शादी का झांसा देकर लगभग 2 वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाता रहा।बाद में वह अपने वायदे से मुकर गया और किसी अन्य लड़की से शादी करने के लिए वह कचहरी जा पहुंचा जहां परिजनों के समेत पीड़िता ने भी पहुंचकर युवक के खिलाफ 112 नंबर पर सूचना देकर प्रेमी को गिरफ्तार करवा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के प्रीत नगर मे रहने वाली किशोरी को वही का निवासी युवक विशाल कुशवाहा पुत्र बंशीधर 25 वर्ष विगत 2 वर्षों से ट्यूशन पढ़ाने उसके घर जाता रहता था।जहां पर पढ़ाई के दौरान ही उसने प्रिया को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद वह अक्सर ही मौका देख कर चोरी छुपे दुष्कर्म करता रहा।धीरे-धीरे 2 वर्ष बीतने के बाद जब लड़की उससे शादी करने का दबाव बनाने लगी तो वह टालमटोल करने लगा।प्रेमी के नियत में खोट देखकर उसने परिजनों को अपने साथ हुए घटना के बारे में जानकारी दी जिसके बाद परिजनों ने चोपन थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को घटना से अवगत कराया जिसको संज्ञान में लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को थाने बुलवाया, जहां पुलिस की उपस्थिति में उसने प्रिया के साथ लिखा पढ़ी में शादी करने की बात स्वीकार भी किया लेकिन इसी बीच गत शनिवार को वह किसी अन्य लड़की के साथ शादी करने के लिए और रावट्सगंज कचहरी पहुंच गया, तभी किसी ने किशोरी को भी सूचना दे दी जिस पर वह अपने परिजनों को साथ लेकर कचहरी पहुंच गई।जहां लड़की और उसके परिजनों को देखकर उक्त युवक शादी करने हेतु आई लड़की के साथ भागने लगा, जिस पर किशोरी ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने युवक को मौके पर से ही गिरफ्तार कर लिया, रविवार को लिखित तहरीर मिलने पर चोपन पुलिस ने उक्त आरोपी युवक को धारा 376, 504, 506 तथा पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Wednesday, 20 November 2019

18:08

सर्वदलीय संघर्ष मोर्चा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन संपन्न


*रिपोर्ट,सावित्री देवी*

चोपन/सोनभद्र(सावित्री देवी)। स्थानीय नगर पंचायत के अध्यक्ष की हत्या हो जाने के बाद लगभग 13 माह से अध्यक्ष का पद खाली पड़ा है अभी तक उप चुनाव नही हुवा जिसके कारण नगर का विकास कार्य अवरुद्ध पड़ा है। नगर पंचायत का उप चुनाव कराने के लिए नगर के समाजसेवीओ एवं सभी पार्टी के नगर अध्यक्षो  ने एक बैठक कर सर्वदलीय संघर्ष मोर्चा का  संगठन बनाया जिसके बैनर तले 20 नवम्बर को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में सुबह 10बजे से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया ताकि नगर वासियों की पीड़ा को शासन प्रशासन संज्ञान में  लेते हुए अध्यक्ष पद  तत्काल उपचुनाव कराये। इस धरना प्रदर्शन में सर्वदलीय संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष श्यामाचरण गिरी ने कहा कि नगर पंचायत में बीते 13 माह से चेयरमैन के न होने से नगर का विकास कार्य बाधित हैं आम जनता अपनी समस्या लेकर जाए तो जाए कहा इसलिए जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान में लेकर चुनाव कराए नही तो यह संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगी। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उष्मान अली ने कहा कि 13 माह से नगर पंचायत का उप चुनाव न कराना सवालिया निशान खड़ा कर रहा है जिला प्रशासन के ढुल मूल रवैये से नगर का विकास अवरुद्ध पड़ा है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि नगर पंचायत का उप चुनाव न होने से नगर की जनता अपने आप को मुखिया बिहीन समझ रही है इस लिए हम भी व्यापार मंडल के अध्यक्ष होने के नाते जिला प्रशासन से यह माँग करते है कि तत्काल उप चुनाव कराये। राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पटेल ने कहा कि यह समझ में नहीं आ रहा है की अभी तक नगर पंचायत का उप चुनाव क्यो नही हुआ जबकि प्रदेश के बहुत से निकाय के खाली पड़े सीटों पर अभी कुछ दिनों पूर्व ही सरकार द्वारा चुनाव कराया जा चुका है लेकिन चोपन में उपचुनाव नहीं कराया जाना एक आश्चर्य का विषय है और इसी क्रम में जुझारू नेता विजय शंकर यादव,समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय यादव,मीडिया फोरम ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष राजेश गोस्वामी, पूर्व सभासद अभिषेक दुबे,पूर्व सभासद मीना देवी ,सपा नेता सत्यदेव पाण्डेय ने सभा को सम्बोधित किया और कहा कि स्थानीय प्रशासन नहीं चाहता है कि यहां पर चुनाव होकर नगर की जनता को अपना प्रतिनिधि मिले। सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण अभी तक नगर पंचायत का उपचुनाव नही हुआ जबकि हर जगह खाली पड़े सीटों का उपचुनाव सम्पन्न हो गया है।सर्वदलीय संघर्ष मोर्चा का ज्ञापन जिलाप्रशासन प्रतिनिधि के रूप में नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी को दिया गया। नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द अध्यक्ष पद का उप चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा। इस मौके पर पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष अतहर कुरैशी, एडवोकेट अमित सिंह,रामाश्रय भारती, स्वतंत्र साहनी, दिनेश गिरी, गयासुद्दीन, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सतेंद्र मिश्रा,मोम बहादुर, सभासद कुशल सिंह,सभासद शुशील साहनी,श्यामसुंदर मिश्रा, सेतराम केशरी,आत्मानंद मिश्रा ,चुनमुन भारती, अमर शर्मा, संतोष शर्मा, नन्हे सिंह,पूर्व सभासद मीना देवी,शुशीला श्रीवास्तव,अनूप दुबे,सुल्तान कुरैशी,मोनू कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे। सभा की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन विजय अग्रहरी ने किया।
15:04

प्रयास सेवा समिति ने स्कूली बच्चों को बाटे स्वेटर पाकर खिले बच्चों के चेहरे


*रिपोर्ट,सावित्री देवी*
चोपन/सोनभद्र(सावित्री देवी)।प्रयास सामाजिक सेवा समिति द्वारा नगर में ठंड से ठिठुरते जरूरतमंद स्कूली बच्चों के बीच स्वेटर वितरण कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर प्रीतनगर चोपन में बच्चों के बीच स्वेटर वितरित कर की गई।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रयास के अध्यक्ष अजय भाटिया, चोपन उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष समाजसेवी साथी सन्जय जैन ,कार्यक्रम संयोजक नरेश अग्रवाल, सहयोगी साथी अमर शर्मा ने बच्चों में स्वेटर का वितरण किया। विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया एवं प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा जी ने प्रयास के सेवा कार्यों की सराहना की। समाज में
प्रयास के सेवा कार्यों की चर्चा करते हुए कार्यक्रम संयोजक नरेश अग्रवाल ने कहा कि अपने स्थापना वर्ष 2011 से लगातार प्रतिवर्ष प्रयास सामाजिक सेवा समिति नगर एवं आसपास जरूरतमंद स्कूली बच्चों के बीच स्वेटर वितरण का कार्यक्रम कर रही है इसी कड़ी में इस वर्ष भी 20 से 28 नवंबर के बीच नगर के 4 विद्यालयों एवं श्री गुरु कृपा आश्रम गुरमुरा के बच्चों के बीच अलग-अलग तिथियों में स्वेटर वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा जिसका शुभारंभ आज विद्यालय से किया गया। इस क्रम में गुरु कृपा आश्रम गुरमुरा में 24 नवंबर को,सोनबाल विद्यालय में 25 नवंबर को ,आर्य शिशु मंदिर में 26 नवंबर को एवं गुरुद्वारा बाल विद्यालय में 28 नवंबर को बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया जाएगा। अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए सन्जय जैन ने प्रयास के बिना तिथि - बिना अतिथि कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले ठंड आके दिनों में प्रयास द्वारा  रात्रिकालीन आकस्मिक भ्रमण कर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण भी समय-समय पर किया जाएगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय भाटिया एवं संचालन नरेश अग्रवाल ने किया।

Monday, 18 November 2019

17:23

चोपन बस स्टैंड पर निर्माण की मांग को लेकर दिया ज्ञापन


चोपन। स्थानीय वाराणसी शक्तिनगर मार्ग में करीब 5 वर्ष पूर्व बस स्टैंड और शौचालय था जो की वाराणसी शक्तिनगर रोड चौड़ीकरण के जद में आने से कार्यदायी संस्था द्वारा तोड़ दिया गया और सड़क का निर्माण कर दिया गया उस समय लोगो ने इसका विरोध किया तो जिला प्रशासन ने कुछ ही दिनों में बस स्टैण्ड और शौचालय बनवाने का आश्वासन दिया परन्तु वर्षो बीत जाने के बाद भी न तो बस स्टैंड बना और न ही शौचालय । जिसकी वजह से स्थानीय निवासियों व आने जाने वाले राहगीरों व यात्रियों को काफी समस्या होती है साथ ही सार्वजनिक शौचालय न होने की वजह पुरुष लोगों को तो जो समस्या होती है सबसे ज्यादा समस्यायें का सामना महिलाओं को करना पड़ता है। इस संबंध में पूर्व में 2 बार धरना व दर्जनों बार पत्राचार किया जा चुका है। इस समस्या को सामाजिक कार्यकर्ता सावित्री देवी ने पूर्व जिलाधिकारी को अवगत कराया था उसके बाद उनके द्वारा तत्काल चोपन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से बात किया गया और निर्देश दिया गया था कि स्वच्छता अभियान को मद्देनजर रखते हुये पूर्व मध्य रेलवे से आपसी सामंजस्य बनाते हुये जनहित में शौचालय हेतु जमीन के सम्बंध में पत्राचार किया जाए। लगातर उठ रही मांग को देखते हुए आपसी सामंजस्य बना उसके कुछ समय मे ही रेलवे द्वारा जनसुविधा को देखते हुये जमीन के लिए शौचालय मुहैया करा दिया गया था परन्तु महीनों बीत जाने के बाद भी शौचालय का निर्माण अभी तक शुरू नही किया गया है। इस संबंध में महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी चोपन महेन्द्र सिंह को 18 नवम्बर को ज्ञापन सौपा और कहा कि अगर नगर पंचायत जल्द कोई उचित निर्णय लेते हुये कार्यवाही नही करता है तो पुनः नगर पंचायत के ढुलमूल रवैया के संबंध में मुख्य बाजार बस स्टैंड पर स्थानीय लोग धरने पर बैठने का काम करेगें।

Tuesday, 15 October 2019

01:58

रेलवे के क्षेत्र में वर्षों से पड़ी झोपड़ पट्टी पर चला रेलवे का बुलडोजर दर्जनों घर ध्वस्त


चोपन(सावित्री देवी)। रेलवे के जमीन पर अतिक्रमण वर्षों से  किये लोगों को रेलवे ने कुछ गरीबों की झोपड़ी को खाली कराया गया हैं। झोपड़ी मकानो को तोड़ने का प्रोसेस चल रहा है। खाली कराने से पहले नोटिस भी दिया गया था।लेकिन गरीबों के पास कोई तत्कालीन व्यवस्था न होने की वजह से अपना आशियाना न बसा पाये लेकिन रेलवे द्वारा उनके दर्द को बिना सुने बड़ा निर्णय ले लिया गया। जिस कारण मंगलवार को रेलवे के आला अधिकारी स्थानीय थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी से झोपड़ियों को ध्वस्त किया। अजय कुमार चौधरी, ए.ई.न ने आरोप लगाया कि हमे अवैध रूप से रह रहे लोगों से हमे दिक्कत होती है। इनके रहने से चोरों का आतंक बढ़ गया है, नहीं रहने पर चोरी हो जाती है। इसलिए अवैध रूप से रह रहे लोगों को हटाने का प्रोसेस चल रहा है। जब तक पूर्ण रूप से अवैध अतिक्रमणधारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक हमारी मुहिम जारी रहेगी।वही रह रहे रहवासी का कहना है कि हम सब वर्षों से अपना जीवन यापन रह कर रहे थे आज हम लोगों को इस तरीके तोड़ा गया आखिर कहा जाये।जिनके घर तोड़े गये उनके परिवार के लोगों ने अपबा तोड़ते घर को देख चीखने चिल्लाने लगे