Tapnewsindia

Hindi News Today News Top News City News

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

निवाड़ी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
निवाड़ी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 1 नवंबर 2019

6:04 am

निवाड़ी में बेखौफ दौड़ती ओवरलोड बसें





निवाड़ी मध्य प्रदेश निवाड़ी जिला अंतर्गत सेंदरी थाना क्षेत्र की सड़कों पर बेखौफ दौड़ रही ओवरलोड बसें हादसे को निमंत्रण दे रही है ओवरलोड बसें कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा पहले भी इस सड़कों पर हादसे हो चुके हैं मगर सेंदरी थाना पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रहती है  ऐसा नहीं है कि सेंदरी थाना पुलिस को सेंदरी थाने से निकलती है ओवरलोड बसें दिखती ना हो मगर पुलिस बसों को नजरअंदाज करके तमाशबीन बनी रहती है इतनी तेज यह बसें निकलती है सेंदरी थाने से लोग सड़कों पर चलने वाले अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं उनको एक भय बना रहता है इन बसों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि यह बस वाले बेखौफ तरीके से तेज रफ्तार में ले जाते हैं ओवरलोड बसे और बसों की छतों पर मधुमक्खियों की तरह झुंड के झुंड लटके रहते हैं मगर इस ओर सेंदरी थाना पुलिस कार्रवाई करने की वजह तमाशबीन बनी हुई है अब देखना यह होगा की यह सेंदरी थाना से निकलने वाली यह ओवरलोड बसें क्या इसी तरह चलती रहेंगी या इन बसों पर सेंदरी थाना पुलिस कार्रवाई कब करेगी और ओवरलोडिंग का सिलसिला कब रुकता है अब देखना होगा या किसी बड़े हादसे का इंतजार है पुलिस प्रशासन को


उपेंद्र द्धिवेदी

रविवार, 27 अक्तूबर 2019

11:49 am

निवाड़ी में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में गई कनई पाल की जान कई घायल




निवाड़ी मध्य प्रदेश निवाड़ी जिला अंतर्गत ग्राम शक्ति भैरो बस स्टैंड के समीप छिगांपुल के पास दो मोटरसाइकिलों का जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ जिसमें दो मोटरसाइकिल वाले आपस में टकरा गए टहरौली की ओर से आ रहा एक युवक टीवीएस स्पोर्ट और धमना इटौरा से आ रहे कनई पाल बजाज बॉक्सर गाड़ी दोनों आपस में टकरा गये जिसमें बंगरा ग्राम के कनई पाल की घटनास्थल पर मौत हो गई कनई पाल के साथ मोटरसाइकिल पर दो बच्चे भी साथ में बैठे हुए थे वह चोटिल हो गए दोनों बच्चों को नजदीकी उपचार दिया गया दोनों बच्चे सकुशल बच गए कनई पाल की उम्र 58 वर्ष की थी कनई पाल इटोरा ग्राम से अपनी लड़की के यहां से दोनों नातियों को लेकर बंगरा ग्राम जा रहा था बीच रास्ते में शक्ति भैरों बस स्टैंड के समीप पुल के पास हादसा हो गया जिस मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हुआ वह युवक ग्राम बपरौली का बताया गया बताया जा रहा है युवक भी घायल हो गया था जिसे प्राथमिक उपचार दिया गया कनई पाल को पुलिस एवं 108 एंबुलेंस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया झांसी।
 जिला व्यूरो उपेंद्र निवाड़ी

शुक्रवार, 25 अक्तूबर 2019

5:21 am

इन गांवों के लोग हैं बिजली से परेशान




निवाड़ी मध्यप्रदेश/आपकी सरकार आपके द्वार के तहत कांग्रेस सरकार किसानों के हित में लाख कोशिशें कर लें मगर नगर परिषद तरीचर कला में  विद्युत विभाग सर्वस्टेशन क पावर हाउस बनाया गया जहां से कई ग्रामों में विद्युत सप्लाई दी जाती है मगर किसानों को 24 घंटे में दो-तीन घंटे बिजली दी जा रही है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार उच्च अधिकारियों से भी की है मगर उच्च अधिकारियों का ध्यान अपेक्षित बना हुआ है जिससे किसान बहुत परेशान हैं वही कांग्रेस सरकार किसानों के हित में लाख कोशिश कर रही मगर नगर परिषद तरीचर कला सर्व स्टेशन के ऑपरेटर आम व्यक्ति को भी परमट दे देते हैं वही कुछ ही दिन पहले एक घटना घटित धमना ग्राम में हुई थी आम व्यक्ति को परमिट दिया गया था परमिट देने के बाद 11000 केवी की लाइन चालू कर दी गई थी जिससे खम्में पर चढ़ा व्यक्ति बिजली से बुरी तरह झुलस गया था
उपेंद्र दुबे रिपोर्टर