Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Showing posts with label बदायूँ. Show all posts
Showing posts with label बदायूँ. Show all posts

Wednesday, 18 May 2022

04:08

छात्र संसद का चुनाव संपन्न मंत्रिमंडल को दिलाई शपथ



 गोविन्द राणा बदायूं- संतोष कुमारी श्रवण कुमार अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उझानी में
 कक्षा सज्जा,  वेश, वस्ता प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें निर्णायक के रूप में डॉक्टर शिल्पी पांडे ,प्रीति शर्मा ,सरिता मिश्रा ,शीतल राणा ,आशा मौर्या ,शिवम यादव, गोविंद राणा ,शैलेंद्र  आदि निर्णायक मंडल ने प्रतियोगिताएं संपन्न कराने में सहभागिता की, 
छात्र संसद के शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम में नगर कोतवाल  हरिपाल सिंह बालियान एवं मोना सिंह इस्पेक्टर क्राइम ब्रांच   विद्यालय प्रबंधक रतन कुमार जिंदल ने प्रधानमंत्री तेजस्वी माहेश्वरी एवं पारस तोमर सेनापति अलीशा अहमद सूरज शर्मा मुख्य न्यायाधीश पल्लवी शर्मा एवं उदय प्रताप सिंह तथा इनके विभिन्न मंत्रिमंडल के सदस्यों को सभी सांसदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई इस कार्यक्रम में संयोजक के रूप में तेजेंद्र राघव आशीष वर्मा अनुज साहू जागृति आदि ने किया समग्र कार्यक्रम का संचालन प्रथम सहयोगी आचार्य शैलेंद्र शर्मा ने किया चित्रांकन एवं प्रेस मीडिया का काम अखिलेश सिंह प्रेमचंद ने किया तथा समस्त स्टाफ ने अन्य व्यवस्थाओं को गति प्रदान की विद्यालय प्रधानाचार्य ने विद्या भारती योजना और छात्र संसद के महत्व को परिचय के साथ साथ अपने कार्यक्रम में बताया तथा आए हुए अतिथियों का विद्यालय प्रबंधक रतन कुमार जिंदल ने आभार व्यक्त किया वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का विधिपूर्वक समापन हुआ क्राइम ब्रांच इस्पेक्टर मोना सिंह और कोतवाली इंचार्ज  हरिपाल सिंह ने छात्र छात्राओं को सुरक्षा संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर भी अपना दृष्टिपात किया
04:06

सत्योदय शिक्षा निकेतन इंटर कालेज बनगवा में गंगा समग्र द्वारा गंगा स्वक्षता एवम जल संरक्षण पर सेमिनार का आयोजन।


  गोविन्द राणा बदायूं-  गंगा समग्र के द्वारा सत्य उधर शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज उझानी में बच्चों को जल संरक्षण एवं गंगा स्वच्छता हेतु विद्यालय में एक सेमिनार एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपरोक्क्त गोष्ठी के मुख्य अतिथि रवि समदर्सी जी , अनुज प्रताप सिंह ,जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे और प्रांतीय सदस्य गंगा समग्र अशोक तोमर जी , सांसद प्रतिनिधि आंवला यधुनेश यादव जी रहे।
   प्रांतीय सदस्य गंगा समग्र अशोक तोमर ने गंगा के आध्यामिक और पौराणिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गंगा हमारी धरोहर है। प्रत्येक गंगा मेलो पर हमको अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करके पूजा सामग्री और अन्य को गंगा में प्रवाहित होने से रोकना है। हमे चाहिए की वर्तमान परिवेश में जनपद बदायूं की जीवन दायनी पंच नदी अब विलुप्त होने के कगार पर है जो गंगा मां के जल स्तर को बनाए रखती थी ।आज पृथ्वी का जल स्तर बहुत नीचे चला गया है ।यदि अभी से जल प्रबंधन के ठोस उपाय नहीं किए गए तो इसके परिणाम भयंकर होंगे । जल है तो जीवन है।
     विधालय प्रबंधक सतेंद्र सिंह चौहान जी ने छात्र और छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी जिम्मेदारी है की पीने वाले जल को सुरक्षित और संरक्षित करे अत्यधिक जल दोहन न करे ओरो को भी ऐसा करने से रोके। 2040 तक पृथ्वी पर पीने योग्य जल नहीं रहेगा। जिस तरह से मद्रास में भूगर्भीय जल समाप्त हो चुका है उसी प्रकार से वर्तमान में अत्यधिक जल दोहन चिंतिनीय विषय है।
  विधालय की छात्राओ ने बहुत सुंदर विचार गंगा स्वक्षता और जल संरक्षण पर दिए । विधालय की पांच सर्वश्रेष्ठ छात्रा जिन्होंने अपने विषय को बहुत अच्छे से रखा ऐसी 5 छात्राओ शारदा शाक्य, अंजली सोलंकी , मधु राजपूत , दिव्या और कोमल को नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी अनुज प्रताप सिंह, मुख्य अतिथि रवि जी समदर्सि और सांसद प्रतिनिधि आंवला यधुनेश यादव जी के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
  कार्यक्रम के अंत में विधालय की प्रधानाचार्य श्री मति आराधना चौहान ने सभी छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की एवम उपस्थित समस्त अथिति और विधालय स्टाफ का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर सतेंद्र सिंह चौहान , प्रदीप चौहान , ओमप्रकाश शर्मा, सतेंद्र सिंह तोमर , मुस्लिम अली , जे o पी o शाक्य, राम वीरेश यादव और सत्यप्रकाश शर्मा सहित अनेक छात्र और छात्राओ के साथ विधालय परिवार उपस्थित रहा।

Sunday, 8 May 2022

06:44

उपजा संघठन को मजबूत करना पहली प्राथमिकता:परविन्दर


बदायूं - पत्रकारों की सुरक्षा व उनके हितों को समर्पित उत्तर प्रदेश जर्निलस्ट्स एशोसिएशन (उपजा)की मासिक बैठक यूपीटी पर आयोजित की गई।जिसमें उपजा परिवार से जुड़े पत्रकारों ने भाग लिया।बैठक में पत्रकारों के हित एवं उनकी सुरक्षा के सम्बंध में कई महत्वपूर्ण बातें रखी गई और सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष परविन्दर प्रताप सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूत करना उनकी पहली प्राथमिकता है,हर पत्रकार साथी के सुखदुख में संघठन हमेशा तैयार रहता है।पत्रकारों पर हो रहे फर्जी मुकद्दमों पर गहरी चिंता व्यक्त की और उन्होंने पत्रकारो से अधिक से अधिक उपजा संघठन से जुड़ने का आह्वान किया ।उपजा के जिलाउपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय  ने कहा कि उपजा संगठन ही पत्रकारों के हित की बात करता है।उपजा के वरिष्ठ सदस्य गोविन्द सिंह राना ने कहा कि पत्रकारों में मतभेद हो सकते है लेकिन मनभेद नहीं पत्रकारों की एकता सर्वोपरि है।बैठक का संचालन जिला कार्यकारिणी सदस्य शैलेन्द्र कुमार सिंह ने किया।बैठक में मुख्य रूप से संजय सिंह गौर रजनीश कुमार, उदय यादव,सजन कुमार गुप्ता, अमित कुमार सिंह,मो.जुबैर, सोवित कुमार तोमर,आशीष सक्सेना, सुशील कुमार,मुकीम अहमद,गौरव आदि लोग मैजूद थे।

Friday, 8 April 2022

23:25

बदायूँ : भारतीय जनता पार्टी ने सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से 30 मण्डल पर सैकड़ों कार्यकर्ता लाभार्थियों से मिले


बदायूँ  भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता के साथ सिविल लाइन मंडल के लाभार्थियों के घर जाकर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही उपहार स्वरूप एलईडी बल्ब/ तुलसी का पौधे भेंट किए।
और कहा कि प्रदेश नेतृव के आवाहन पर जिले में 30 मण्डल पर जगह जगह कार्यकर्ताओं ने लाभार्थियों से भेंट करके उनको शुभकामनाएं एवं उपहार दिए।
प्रधानमंत्री मोदी जी का संकल्प है कि हर भारतवासी को पक्का घर देने की मुहिम समाज के निर्बल वर्ग में आशा की बड़ी किरण है। मोदी जी का संकल्प है 2022 तक प्रत्येक गरीब मजदूर को पक्का घर मिले। इसमें मोदी सरकार, योगी सरकार निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

इस मौके पर चेयरमैन दीपमाला गोयल एमपी सिंह राजपूत मुनीश अग्रवाल जितेन्द्र साहू गोपाल शर्मा श्याम साहू उपस्थित रहे।

Tuesday, 5 April 2022

06:12

मिट्टी पानी और योग से हो सकता है असाध्य रोगों का इलाज - डॉ सच्चिदानंद


गोविन्द राणा उझानी : बदायूं बाईपास रोड स्थित मेरे राम सेवा आश्रम पर यज्ञ के साथ प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग केंद्र का शुभारंभ हुआ। केंद्र पर असाध्य रोगों का इलाज मिट्टी, पानी और योग से किया जाएगा। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ सच्चिदानंद ने भगवान धन्वंतरी के चित्र के समक्ष उस पुषार्चन किया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा से समस्त रोगों का इलाज संभव है। गठिया, खासी, कब्ज, मानसिक रोगों, ब्लड प्रेशर व अन्य बीमारियां जड़मूल से खत्म हो जाती हैं । अध्यक्षता कर रहे सामाजिक संत रामदास ने कहा कि प्रकृति का दोहन नहीं, संरक्षण करें। प्रकृति में ही उत्तम स्वास्थ्य छिपा है। विशिष्ट अतिथि आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ महेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा प्राचीन भारतीय पद्धतियां हैं। जिससे हर व्यक्ति, हर बीमारी का इलाज संभव है। वैद्य राम शंकर शर्मा मेरे राम सेवा आश्रम पर मिट्टी, पानी और योग से प्राकृतिक चिकित्सा कर लोगों के असाध्य रोगों का इलाज करेंगे। यज्ञाचार्य दयाराम वेदपंथी ने यज्ञ संपन्न कराया। इस अवसर पर अनमोल शर्मा, सुरेश शर्मा, ओमेंद्र शर्मा, केपी शर्मा, वीरेंद्र साहू, महावीर सिंह राघव, सत्येंद्र सिंह चौहान, डॉ सुरेंद्र सिंह, ओंकार शर्मा, अरविंद राजेंद्र साहू, देव कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

Monday, 4 April 2022

05:24

गिंदो देवी महिला महाविद्यालय म़ें शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन गया।



गोविन्द राणा बदायूं-  विजयी छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया,
मिष्ठान खिलाकर फूल माला एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
प्राचार्य ले. प्रोफेसर वंदना शर्मा ने महाविद्यालय की विजयी छात्राओं को आशीर्वाद एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उप प्राचार्य डॉ. गार्गी बुलबुल जी ने छात्राओं की आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। महिला महाविद्यालय की पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता की टीम महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता महिला वर्ग में विजेता घोषित हुई, यह प्रतियोगिता रविवार 3 अप्रैल 2022 को महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय खेल परिसर म़ें आयोजित हुई। पावरलिफ्टिंग महिला वर्ग 47 किलो भार वर्ग में सेजल सिंह ने स्वर्ण पदक, सीते ने  रजत पदक, तथा रेनू शर्मा ने कास्यं पदक प्राप्त किया। 52 किलो भार वर्ग में अंशू देवी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 69 किलो भार वर्ग में संजना मिश्रा ने स्वर्ण पदक तथा 76 किलो भार वर्ग में कुमारी रजनी ने स्वर्ण पदक तथा नेहा ने रजत पदक प्राप्त किया। शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती श्रद्धा यादव एवं डॉ. सोनी मौर्य के कुशल निर्देशन एवं नेतृत्व में महाविद्यालय की टीम विजयी रही, श्रद्धा यादव ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती सरला देवी, डॉ निशि अवस्थी, शिल्पी शर्मा, शुभी भसीन, शिल्पी तोमर पूनम सिंह, अनीता सिंह एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Wednesday, 16 March 2022

09:15

विदाई समारोह में अतिथियों ने दिए परीक्षा में सफलता के मंत्र


गोविन्द राणा बदायूं- संतोष कुमारी श्रवण कुमार अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उझानी बदायूं में आज द्वादश के छात्र छात्राओं के लिए शुभाशीष तथा विदाई कार्यक्रम में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन  विद्यालय के प्रबंधक महोदय श्री रतन जिंदल जी ,कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप गोयल जी, उपाध्यक्ष डॉ आलोक गुप्ता जी, नगर संघचालक डॉ विजेंद्र जी ,चंपालाल सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष श्री कमलेश जी, जिला प्रचारक श्री राज किशोर जी ,नगर कार्यवाह श्री शैलेंद्र जी ,अयोध्या अयोध्या प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्री घनश्याम जी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विश्राम तथा अभिभावक उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र प्रतीक तोमर का एमबीबीएस में नंबर आने पर विद्यालय की ओर से प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने द्वादश के छात्र छात्राओं को परीक्षा के लिए प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर होली कार्यक्रम की प्रस्तुति छात्र छात्राओं के द्वारा की गई । मंचासीन द्वारा छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया ।  कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेंद्र शर्मा जी ने किया तथा विद्यालय के अध्यापकों द्वारा छात्रों को शुभाशीष दिया ।

Monday, 14 March 2022

07:20

धूमधाम से श्याम फागुन महोत्सव मनाया गया tap news


गोविंद राणा बदायूं-  बाबा श्याम के भक्तों ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्याम फागुन महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया हारे के सहारे बाबा श्याम हमारे नारों से पूरा जनपद गूंज उठा उझानी बदायूं मार्ग पर स्थित खाटू श्याम बाबा  का मंदिर है प्रात से ही श्याम भक्तों का निशान लेकर मंदिर की ओर आना प्रारंभ हो गया था प्रात 9:00 बजे निशान पूजन  उझानी से बाबा के दरबार की ओर श्याम प्रेमी बढ़ने लगे हजारों की संख्या में श्याम भक्तों ने बाबा के दरबार में निशान चढ़ा कर अपनी अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए कामना की और गुलाल और गुलाब अन्य पुष्पों से बाबा के दरबार में फागुन महोत्सव मनाया ऐसी मानता है कि फागुन में बाबा श्याम के भक्त गुलाल ब पुष्पों से बाबा के दरबार में होली मनाने आते हैं और मुरादे पूरी होती है दरबार में भक्तों की जनपद में बाबा श्याम का इकलौता मंदिर है दूर-दूर से श्रद्धालु भक्त श्याम प्रेमी आकर बाबा के दरबार में होली खेलते हैं और बाबा श्याम सभी की झोली भरते हैं हारे के सहारे बाबा श्याम हमारे इन नारों से भक्तों का बेड़ा पार होता है वही उझानी  नगर में  रात्रि श्याम जागरण का भी आयोजन किया गया जिसमें कई कलाकारों ने बाबा श्याम के भजनों से भक्त झूम उठे हनुमानगढ़ी मंदिर प्रांगण उझानी में श्याम परिवार उझानी की ओर से आयोजन किया गया

Tuesday, 8 March 2022

04:21

युवा महोत्सव के प्रथम दिन रंगोली,मेंहदी व स्वरचित काव्य प्रतियोगिता आयोजित TAP NEWS


गोविन्द राणा बदायूं- आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में पांच दिवसीय युवा महोत्सव का शुभारंभ हो गया।  प्रथम दिन रंगोली,स्वरचित काव्य पाठ एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
डॉ सारिका शर्मा की देखरेख में संपन्न हुई रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी स्मृति को प्राप्त हुआ।दूसरे स्थान पर शिवम गोला रहे तथा तीसरे स्थान पर दीक्षा यादव रही। निर्णायक की भूमिका डॉ श्रद्धा गुप्ता,डॉ संजीव राठौर एवं डॉ संजय कुमार ने निभाई। डॉ राकेश कुमार जायसवाल की देखरेख में संपन्न हुए स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता में पहला स्थान स्नेहा पांडेय को मिला।दूसरे स्थान पर कुमारी वर्षा रही। तीसरा स्थान संयुक्त रूप से दीक्षा यादव एवं कुमारी सुंदरम को प्राप्त हुआ। निर्णायक के रूप में डॉ अनिल कुमार,डॉ शशि प्रभा एवं डॉ मितिलेश रहे। डॉ ज्योति बिश्नोई के निर्देशन में संपन्न हुई मेहंदी प्रतियोगिता में भी पहला स्थान स्नेहा पांडेय ने हासिल किया। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से कुमारी शीतल गौतम एवं कुमारी रजनी कश्यप रहीं। तीसरा स्थान संयुक्त रूप से श्रेया सक्सेना एवं कुमारी सना को प्राप्त हुआ। मेहंदी प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डॉ नीरज कुमार, डॉ सरिता यादव एवं डॉ गौरव कुमार ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया।
सांस्कृतिक परिषद की संयोजक डॉ डाली एवं सहसंयोजक डॉ प्रेमचंद्र चौधरी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
 इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य डॉ अंशु सत्यार्थी, डॉ पीके शर्मा, डॉ दिलीप कुमार वर्मा,डॉ सचिन राघव, विजेंदर सिंह,प्रमोद शर्मा,संजीव शाक्य,राजेश कुमार सिंह,अनुज प्रताप सिंह,बलराम यादव,आशीष कुमार,अंशुल कुमार,कोमल श्रीवास्तव,सोनम,दिव्या यादव,सविता यादव,पायल,इशराक अहमद, संजीत,मोनिका,रंजना शर्मा, शिखा, प्रियंका आर्य,श्रेया सक्सेना,प्रतिज्ञा पाल,सत्यम दीक्षित,शिवांगी कश्यप आदि उपस्थित थे।
01:49

राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित की गई विचार गोष्ठी और भाषण प्रतियोगिता TAP NEWS INDIA


गोविन्द राणा बदायूं-   राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय की ओर से आयोजित  कार्यक्रम प्राचार्य लेफ्टिनेंट वंदना शर्मा के निर्देशन में प्रथम एवं द्वितीय इकाई द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भाषण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें स्वयं सेविकाओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये। शिवानी ने बताया कि प्रथम भारतीय महिलाओं की ऊंचाइयों को बताया ।सलोनी ने नारी पर कविता द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए ।शालिनी ने कहा कि नारी के बारे में नारी से ही सवाल पूछा जाता है, यह हमारे समाज की बहुत बड़ी विडंबना है ।ममता ने बताया कि नारी संपूर्ण जीवन का आधार है ।प्राचार्या जी ने कहा कि सशक्तिकरण में शिक्षा का स्थान महत्वपूर्ण हैं।बिना शिक्षा के महिलाओं की प्रस्थिति में सकारात्मक परिवर्तन असम्भव है। शिक्षाके माध्यम से महिलाओं में जागरूकता आती है,और वे अपने भविष्य के बारे में सोच सकती है।अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनीता सिंह ने बताया किमहिला सशक्तिकरण का अर्थ महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। ताकि उन्हें रोजगार, शिक्षा, आर्थिक तरक्की के बराबरी के मौके मिल सके, जिससे वह सामाजिक स्वतंत्रता और तरक्की प्राप्त कर सके।

Saturday, 26 February 2022

06:43

स्वस्थ जीवन में व्यायाम का बहुत बड़ा महत्व




गोविन्द राणा बदायूं -  सप्त दिवसीय शिविर के पंचम दिन गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अंतर्गत कार्यक्रम का निर्देशन प्राचार्या डॉ वंदना शर्मा के निर्देशन में हुआ। सर्वप्रथ स्वयं सेविकाओं ने  क्षेत्र में जाकर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरूक किया ।उसके पश्चात बौद्धिक सत्र में डॉक्टर इमरान फिजियोथैरेपिस्ट ने बच्चों को शारीरिक स्वास्थ्य संबंधित होने वाली बीमारियां, रीढ़ की हड्डी मांस पेशियों में होने वाले खिंचाव ,दर्द आदि सभी का व्यायाम एवं उपाय बताया। इसके साथ ही डॉक्टर ने बच्चों को ब्लड प्रेशर चेक करना एवं ब्लड निकलना सीखाया और साथ ही महाविद्यालय परिवार के स्वयं सेविकाओं के रक्तचाप की जांच की । प्राचार्य जी ने बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए कहा कि नियमित रूप से व्यायाम ,उचित आहार एवं योग ही एकमात्र उपाय है ।इसके बाद मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्वयं सेविकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनीता सिंह ने कहा कि स्वस्थ जीवन में सभी नियमित कार्यों में पर्याप्त नींद लेना भी बहुत आवश्यक है। कार्यवाहक कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सोनी मौर्य ने कहा कि सुबह का नाश्ता अवश्य करें क्योंकि अधिक समय तक खाली पेट रहना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इस अवसर पर सभी महाविद्यालय परिवार की शिक्षिकाएं उपस्थित रही।
06:41

तृतीय एकदिवसीय शिविर नारी सशक्तिकरण दिवस के रूप में आयोजित

 गोविन्द राणा बदायूं-  राजकीय महाविद्यालय आवास विकास की राष्ट्रीय सेवा योजना की रानी लक्ष्मीबाई ईकाई का तृतीय एक दिवसीय शिविर नारी सशक्तिकरण दिवस के रूप में आयोजित हुआ।कार्यक्रम अधिकारी डॉ बबिता यादव के नेतृत्व में घरेलू हिंसा के उन्मूलन हेतु छात्राओं द्वारा जनजागरूकता रैली निकाली गई।अभिगृहित ग्राम पड़ौआ में स्वयंसेविकाओं ने डोर टू डोर सम्पर्क कर घरेलू हिंसा से मुक्ति पाने के उपाय बताए। 
 महाविद्यालय के सभागार में सम्पन्न हुए बौद्धिक सत्र में जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य और सिद्धांतों का विस्तार से वर्णन किया।
 इस अवसर पर डॉ सचिन कुमार, डॉ  डॉ नीरज कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ प्रेमचंद्र, डॉ दिलीप कुमार वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
अवसर पर सेजल मिश्रा, एकता सक्सेना, सौम्या पाठक, शिवांगी, रागिनी,सुजाता यादव आदि उपस्थित थे।

Friday, 25 February 2022

06:47

ईमानदारी के लिए छात्रा प्रियंका को शिक्षकों ने किया सम्मानित


 गोविन्द राणा उझानी: ईमानदारी के लिए श्री ओम प्रकाश शर्मा इंटर काॅलेज अब्दुल्लागंज में छात्रा प्रियंका को गायत्री मंत्र का पटका, युगऋषि वेदूमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा का सद्साहित्य और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि ईमानदारी की सीख शिक्षा और संस्कारों से मिलती है। उन्होंने कहा शिक्षा कभी झुकने नहीं देती और संस्कार कभी गिरने नहीं देते हैं। ईमानदारी के आगे दुनियां नतमस्तक है। शत्रु भी अपने हथियार डाल देता है।
प्रधानाचार्य आरपी सिंह ने कहा कि ईमानदार व्यक्ति का जीवन अनुशासित और खुशहाल होता है। उसको समाज में भरपूर आदर और सम्मान मिलता है।
शिक्षक अजब सिंह ने बताया कि अल्लापुर गांव की छात्रा प्रियंका को सुबह विद्यालय के गेट पर एक हजार रुपये मिले। छात्रा प्रियंका ने वह धनराशि अपने शिक्षक को देकर ईमानदारी का परिचय दिया। बरामालदेव गांव का छात्र सचिन रोता हुआ जब विद्यालय पहुंचा तो उसके एक हजार रुपये वापस कर दिए गए। छात्र सचिन का खुशी का ठिकाना नही रहा।
इस मौके पर शालिनी शर्मा, सुमनलता, पूर्णिमा सक्सेना, संदीप कुमार, मिथलेश कुमारी, विदुषी, संजीव कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
04:50

जल ही है जीवन इसका संरक्षण है जरूरी tni



 गोविन्द राणा बदायूं- गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से आयोजित सप्त दिवसीय शिविर के चतुर्थ दिन प्राचार्य डॉ वंदना शर्मा के निर्देशन में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुश्री छवि बाल विकास कल्याण विभाग से रही ।विशिष्ट अतिथि सुश्री रिचा शर्मा रही ।मुख्य अतिथि ने आज के विषय पर सड़क सुरक्षा एवं जल संरक्षण के विषय में बताया कि हमें कभी भी पानी को बर्बाद नहीं करना चाहिए ।पानी के नल को बंद करें यदि आप सड़क में भी खुला देखते हैं। प्राचार्या जी ने बताया कि यदि सड़क पर कोई भी दुर्घटना हो,हमें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए बल्कि उस व्यक्ति की सहायता करनी चाहिए हो सकता है कल यह आपके साथ भी घटित हो सकता है। उप प्राचार्या डॉ. गार्गी जी ने कहा कि हमें यह जीवन सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि और दूसरों के लिए भी है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनीता सिंह ने बताया कि वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट पहनना, हेलमेट लगाना जैसे सुरक्षा उपायों को अपनायें कार्यवाहक कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सोनी मौर्य ने कहा कि जल संरक्षण का अर्थ पानी बर्बादी तथा प्रदूषण को रोकने से है। जल संरक्षण एक अनिवार्य आवश्यकता है क्योंकि वर्षा का जल हर समय उपलब्ध नहीं रहता ।अतः पानी की कमी को पूरा करने के लिये पानी का संरक्षण आवश्यक है।स्वयं सेविका ने अपने क्षेत्र में जाकर बजरंग नगर एवं सिरसा क्षेत्र में जाकर लोगों को जल संरक्षण एवं यातायात के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की सभी शिक्षिकाएं रही उपस्थित हैं।

Thursday, 24 February 2022

20:45

कोविड-19 के प्रति किया जागरूक 15 वर्ष से ऊपर के युवाओं का वैक्सीनेशन होना जरूरी


 गोविन्द राणा बदायूं- राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं के राष्ट्रीय सेवा योजना के  सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस पर दोनों इकाई की स्वयंसेवी छात्राएं कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मनीषा भूषण एवं सह प्रभारी डॉ भावना सिंह के नेतृत्व में शिविर स्थल सोथा मोहल्ला पूर्वी एवं पश्चिमी में घर- घर जाकर कोविड वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी हासिल की। जैसेकि घर में कितने सदस्य हैं ?उनमें से कितने 15 वर्ष एवं 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं ?कितने लोगों ने  टीकाकरण करा लिया है ?सर्वे के पश्चात ज्ञात हुआ की 15 वर्ष की आयु  पूर्ण कर चुके बच्चों का टीकाकरण प्रारंभ हो चुका है लोगों को इस बात की जानकारी नहीं थी। स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा 15 वर्ष के ऊपर के बच्चों को टीकाकरण कराने के लिए एवं जिन बुजुर्गों ने दोनों डोज़ लगवा ली हैं उनको बूस्टर डोज़ लेने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं ने बताया कि अभी भी हम करो ना जैसी इस महामारी से पूर्णतया मुक्त नहीं हुए हैं।
      अतः शत-प्रतिशत टीकाकरण कराएं एवं कोविड गाइडलाइन का पालन करते रहे। दोनों इकाइयों की लगभग 50 छात्राओं ताहिरा,अलीशा, शीराज़,इल्मा, धारणा, पिंकी, राखी, अर्चना, वंदना ,अलविना, अरसला, कामिनी,मोहिनी ,प्रीति,अनम,सोनाली, आदि ने सर्वे कार्य के साथ शिक्षा के महत्व को बताने वाले स्लोगन छात्रा धारणा और अनामिका द्वारा दीवार पर लिखे गए, जिनकी वहां के लोगों द्वारा सराहना भी की गई।
 शिविर के बौद्धिक सत्र मे फिजिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष श्री ऋषभ भारद्वाज द्वारा डिजिटल शिक्षा एवं साइबर सुरक्षा पर व्याख्यान दिया गया। जिसमें उन्होंने छात्राओं को बताया कि कहा जाता है कि शून्य का आविष्कार भारत में हुआ और दशमलव का भी ।कहने को तो शून्य कुछ भी नहीं है पर उसका महत्व इतना बड़ा है कि उसके पीछे लगे बिना कोई भी संख्या बड़ी नहीं बन सकती। आपने  छात्राओं को कंप्यूटर से संबंधित जानकारी भी प्रदान की,साथ ही हैंग और हैक के अंतर को उदाहरण के माध्यम से बहुत ही सरल ढंग से समझाते हुए साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की विधिवत जानकारी प्रदान की। जिसके द्वारा छात्राएं फेसबुक, व्हाट्सएप ,मैसेज, कॉल के द्वारा होने वाली विभिन्न साइबर अपराध से बच सकें।
शिविर में महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग रहा।

Wednesday, 23 February 2022

07:28

तृतीय एकदिवसीय शिविर नशा मुक्ति दिवस के रूप में आयोजित


 गोविन्द राणा बदायूं- राजकीय महाविद्यालय आवास विकास की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई एवं तृतीय ईकाई का तृतीय एक दिवसीय शिविर में युवा वर्ग में व्याप्त नशा की लत से मुक्ति हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया गया।अभिगृहित ग्राम नरऊ बुजुर्ग और पड़ौआ में स्वयंसेवीओ ने डोर टू डोर  सर्वेक्षण कर नशा के गुलाम युवा व अन्य नागरिकों को चिन्हित किया गया तथा नशा से बचने के उपाय बताए गए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव एवं डॉ बबिता यादव के नेतृत्व में स्वयंसेविओं ने मादक पदार्थों के सेवन से बचने के लिए जन जागरूकता रैली भी निकाली।
 महाविद्यालय के सभागार में सम्पन्न हुए बौद्धिक सत्र में जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि किशोरावस्था से ही मादक पदार्थों से दूर रहने का प्रयास किया जाता है इस अवस्था में मादक पदार्थ के आकर्षण में हंसने वाला युवा आजीवन अपनी जिंदगी को नर्क बना देता है डॉक्टर आज धारिया दो ने कहा कि नशा करने वाले व्यक्ति की शारीरिक मानसिक और आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती है डॉक्टर दिलीप वर्मा ने कहा कि मादक पदार्थों का गुलाम बन्ना भी एक प्रकार की दृढ़ इच्छाशक्ति के अभाव में व्यक्ति मानसिक पदार्थों का गुलाम बन जाता है और आजीवन और अपराध की ओर भी कदम बढ़ाता है डॉक्टर प्रेमचंद चौधरी नशा से मुक्ति के लिए सतत प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि जीवन में कोई कार्य संभव नहीं होता है यदि हम ठान लें तो बहुत सी बीमारियों का कारण मादक पदार्थ का पूर्णतया त्याग कर सकते हैं
 इस अवसर पर सचिन कुमार, डॉ ज्योति विश्नोई, डॉ नीरज कुमार, डॉ मिथिलेश आदि ने सहयोग प्रदान किया। सर्वेक्षण कार्य में गीतांजलि सिंह,अंकित मौर्या, वैष्णवी गुप्ता, मोहम्मद शोएब, रितिक कुमार ,गोविंद शर्मा,अनुज प्रताप,अंशुल कुमार, रोहित, एकता सक्सेना, बन्टी,दीक्षा सक्सेना,अलका शँखधार,अंजलि, पारुल तोमर,पायल जादौन,स्नेहा पांडे,रिंकू कश्यप, अनामिका,नेहा शाक्य,कशिश आर्या,दिव्या राजपूत, अंशिका सोलंकी,महिमा कश्यप, राखी,अपसार गाजी, प्रशान्त, शैलेष, अचल यादव आदि ने सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया।
04:36

शिविर के द्वितीय दिन वक्ताओं ने मतदान के महत्व का किया वर्णन


गोविन्द राणा बदायूं- गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय  में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सप्त दिवसीय शिविर के द्वितीय दिन  मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कार्यक्रम प्राचार्या डॉ. वंदना शर्मा के निर्देशन में हुआ। उपप्राचार्या डॉक्टर गार्गी बुलबुल एवं खाद्य एवं औषधि विभाग अभिहित अधिकारी बदायूं श्री चंद्रशेखर मिश्रा ,मुख्य खाद्य अधिकारी धनंजय शुक्ला और देवकांत ने कार्यक्रम का प्रारंभ  मां सरस्वती के समक्ष प्रज्वलित कर किया उसके पश्चात मुख्य अधिकारियों का स्वागत बैच एवं मोमेंटो देकर स्वंय सेविकाओं ने स्वागत किया। इस अवसर पर अभिहित अधिकारी ने बताया कि हमें अपने जीवन का महत्वपूर्ण दान मतदान है जिसे अवश्य करना चाहिए। इसके पश्चात उन्होंने खाद्य एवं सुरक्षा से संबंधित विषय पर स्वयं सेविकाओं को बताया कि हमें किस प्रकार का भोजन  खाना एवं पकाना चाहिए क्योंकि सभी समस्याएं मिलावटी बने खाद्य पदार्थ से जन्म लेती है। आज के विषय मतदान जागरूकता पर डॉक्टर सरला चक्रवर्ती ने बताया कि मतदान का प्रयोग हमें एक कुशल सरकार चलने के लिए अवश्य करना चाहिए और इस अवसर को व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए । उप प्राचार्य मैडम ने इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक किया।शिविर में मतदाता जागरूकता पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उसके पश्चात स्वयं सेविकाओं ने अपने क्षेत्र सिरसा एवं बजरंग नगर जाकर लोगों को जागरूक किया कि महिलाओं को खाद्य एवं औषधि सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनीता सिंह ने संचालन करते हुए सभी को मतदान जागरूकता लोकतंत्र या जनतंत्र एक ऐसी शासन-व्यवस्था का नाम है, जिसमें जनता के हित के लिए, जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि ही सारी व्यवस्था का संचालन किया करते हैं। डॉ. सोनी मौर्य कहा कि आगे वाले आगे आने वाले चुनाव मे भी अपने मत का प्रयोग सोच समझ कर करें। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

Monday, 21 February 2022

05:58

राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रथम एकदिवसीय शिविर आयोजित TAP NEWS


 गोविन्द राणा बदायूं- आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं के राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वामी विवेकानंद इकाई एवं रानी लक्ष्मीबाई इकाई का संयुक्त रूप से प्रथम एक दिवसीय शिविर पर्यावरण संरक्षण दिवस के रूप में आयोजित हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव एवं डॉ बबिता यादव के नेतृत्व में स्वयंसेवीओ ने सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए विषयों पर गगनभेदी नारे लगाते हुए आवास विकास कालोनी से होते हुए गोद लिए हुए ग्राम नरऊ बुजुर्ग और पड़ौआ पहुंचे।  ग्राम के सामुदायिक भवन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया तथा वापस आकर महाविद्यालय परिसर में एनएसएस के द्वारा गोद लिए हुए वाटिका में लगाए गए वृक्षों को सिंचित किया।
पिछले वर्ष गोद लिए हुए वृक्षों के पालक स्वयसेविओं ने वृक्षों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया और उसके संपूर्ण देखभाल की शपथ ली। शिविर प्रारंभ होने से पूर्व टोलियों का गठन किया गया प्रत्येक टोली के स्वयंसेवी अपने लीडर के नेतृत्व में सामुदायिक भवन के झाड़ झंखाड़ को साफ कर वहां वृक्षारोपण किया तथा कूड़े का निस्तारण भी किया।
 बौद्धिक सत्र का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में किया गया ,जिसमें एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास, लक्ष्य,सिद्धांत और कार्य पद्धति से अवगत कराया। डॉक्टर जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का निर्माण करते हुए संपूर्ण समाज एवं राष्ट्र की आजीवन सेवा करने के लिए संकल्पित होता है।यह युवा शक्ति को व्यष्टि से समष्टि की ओर ले जाने का मार्ग है।
इस अवसर पर अभिषेक यादव, राजेश कुमार सिंह, गीतांजलि सिंह, अलका शँखधार,अंजली श्रीवास्तव, देवांश, रितिक कुमार,अंकित मौर्या, अंशुल कुमार,संजना,एकता सक्सेना, दीक्षा सक्सेना,शोएब,दिव्या राजपूत, स्नेहा पांडेय,वर्षा,अनामिका,नेहा, राखी,साक्षी गुप्ता,वैष्णवी गुप्ता,रिंकू कश्यप,कशिश आर्या,भूमिका,कोमल श्रीवास्तव,गोविन्द शर्मा,ललित,अनुज प्रताप,सोनम,विनीत,अपसार,सेजल मिश्रा, मंजू वर्मा,रागिनी,आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Sunday, 20 February 2022

09:10

श्री बड़ा हनुमान मंदिर का सातवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना

उझानी: नगर के समीपवर्ती गांव अब्दुल्लागंज में श्री बड़ा हनुमान मंदिर का सातवां वार्षिकोत्सव पर यज्ञ के साथ विशेष पूजा अर्चना हुई। रात्रि भजन संध्या और कलाकारों द्वारा लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी गई। दर्जनों गांवों के महिला, पुरुष और बच्चे भक्तिमय नजर आए।  
मंदिर महंत कमलाकांत महाराज और राजीव लोचन ने वेदमंत्रोच्चारण कर यज्ञ संपन्न कराया। ग्रामीणों ने लोककल्यार्थ गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र की विशेष आहुतियां यज्ञ भगवान को समर्पित की। मुख्य यजमान ओम प्रकाश शर्मा, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, ममता शर्मा, विपिन कुमार शर्मा, आरती शर्मा ने संयुक्त रूप से भगवान श्रीराम, माता सीता, भगवान शिव, माता पार्वती, राधा कृष्ण, मां दुर्गा का पूजन किया। 
जितेंद्र कुमार शर्मा, मातृशक्तियों और देवकन्याओं ने सैकड़ों की संख्या में ओम और स्वास्तिक के रूप में सजे दीप प्रज्ज्वलित किए। मंदिर प्रांगण में जल का अभिसिंचन कर अमृत वर्षा की गई। मंदिर को फूलों और विद्युत चालित झालरों से खूब सजाया गया। मुख्य द्वार पर सूर्य भगवान और भगवान श्रीकृष्ण का रथ आकर्षण का केंद्र रहा। देवकन्याओं को दान दक्षिणा दी गई। विशाल भंडारे हुआ। 
वंृदावन से आए कलाकारों ने वीर हनुमान, मयूर नृत्य, मनमोहक झांकियां, भगवान शिव का नृत्य आकर्षण का केंद्र बना रहा।
इस मौके पर प्रदीप चंद्र गोयल, पंकज सक्सेना, गिरीश पाल सिंह, आनंद मिश्रा, प्राचुल शर्मा, गुनगुन शर्मा, मिष्ठी, सूर्य प्रकाश शर्मा, आन्या शर्मा, वंश शर्मा, अजब सिंह आदि मौजूद रहे।

Monday, 4 October 2021

06:17

लखीमपुर में कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के मध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

 बदायूं-  आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह ने कार्यकर्ता ओ से दिया ज्ञापन पछलेे 10 महीने से देश का अन्‍नदाता क‍िसान धरने पर बैठा हुआ है। 650 क‍िसानों ने या तो आत्‍महत्‍या की है या गोल‍ियों से भून द‍िया गया है। देश की सरकार उनकी एक ही मांग है क‍ि इन तीनों काले कानूनों को वापस ल‍िया जाए। दरअसल, ये काले कानून क‍िसानों की मौत का फरमान है। इसमें पूजी पतियों को फसलों के असीमित भंडारण के अधिकार दिए गए हैं। इसके चलते जमाखोरी और कालाबाजारी बढ़ेगी और आम अन्नदाता किसानों की स्थिति सुधारने की जगह पूंजीपतियों के खजाने में वृद्धि होगी। इन कानूनों के तहत की गई कांट्रैक्ट फार्मिंग की व्यवस्था से एक तरह से जमीदारी प्रथा की फिर से वापसी हो जाएगी। किसान चाह कर भी अपने खेतों पर अपने मनमाफिक खेती नहीं कर सकेगा। इन कानूनों के आलोक में किसानों को अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल पाना भी संभव नहीं दिख रहा। इन्हीं आशंकाओं को लेकर देशभर में अन्नदाता इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं। किसान अपने अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लड़ रहे हैं, लेक‍िन केंद्र सरकार इन क‍िसानों के संघर्ष का सम्मान करने की जगह उन्हें खाल‍िस्‍तानी, पाक‍िस्‍तानी, गुंडा और मवाली कहकर लगातार अपमानित करने का काम कर रही है। कभी उनके सामने कंटीले तार लगाए जाते हैं, तो कभी लाठियां बरसा कर उनके आंदोलन को दबाने की कोशिश हो रही है। इसी क्रम में कुछ द‍िन पहले केंद्रीय राज्य मंत्री अजय म‍िश्र टेनी का एक आपत्तिजनक बयान आया, जिसमें उन्होंने आंदोलनकारी किसानों को चेतावनी देते हुए आंदोलन खत्म करने के लिए कहा था। केंद्रीय मंत्री की धमकी से गुस्साए क‍िसानों ने उनके गांव में आयोजित उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मौके पर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। किसान विरोध जताने के लिए जब जमा थे तभी केंद्रीय राज्य मंत्री के समर्थकों की गाड़ियों का काफिला उनके बीच से गुजरा जिसमें एक वाहन द्वारा दुस्साहसिक ढंग से प्रदर्शनकारियों को कुचल दिया गया। सूचना म‍िल रही है क‍ि केंद्रीय राज्य मंत्री का बेटा उस गाड़ी में सवार था और उक्त वाहन द्वारा रौंदकर 4 आंदोलनकारी क‍िसानों की हत्या में उसकी संलिप्तता है। यह घटना अंग्रेजी शासन की जुल्म ज्यादती को भी पीछे छोड़ने वाली है। आजादी के 75 साल बाद भारतीय जनता पार्टी के शासन में घटी इस घटना ने पूरे लोकतंत्र को शर्मसार कर दिया है। लग रहे आरोपों के मुताबिक 4 क‍िसानों को केंद्रीय मंत्री के बेटे द्वारा अपनी गाड़ी से रौंदकर मार देना, उसकी न‍िगाह में क‍िसान की कीमत जानवर से भी कमतर होने का बोध कराता है। ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी नजरों में देश के अन्‍नदाताओं की कीमत क‍िसी भुनगे से ज्‍यादा नहीं है। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरा देश सन्न है।

ऐसे में आम आदमी पार्टी इस मामले का संज्ञान लेकर आपसे उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने की अपील करती है। हमारी मांग है कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराते हुए आप दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाएं। चूंकि प्रकरण में आरोप केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे पर लग रहे हैं ऐसे में आमजन के संवैधानिक अधिकारों के रक्षक के रूप में आप इस प्रकरण का संज्ञान लेकर यह सुनिश्चित करें कि आम जनता का विश्वास लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति बना रहे। मारे गए किसानों के आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाने के साथ आप उनके आश्रितों को न्याय दिलाएं। किसानों की मौत का वारंट बन गए तीनों काले कानूनों की वापसी के लिए केंद्र सरकार पर दबाव भी बनाएं। मामले में हत्‍यारों को ग‍िरफ्तार करके सख्‍त से सख्‍त सजा दी जाए, इसके लिए आम आदमी पार्टी आपसे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश भी करती है।