Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Showing posts with label गोंडा. Show all posts
Showing posts with label गोंडा. Show all posts

Friday, 28 February 2020

18:39

राम जानकी मंदिर करुआ पारा मूर्ति चोरी प्रकरण का शीघ्र करें खुलासा _ राजकुमार दास जी महाराज



गोंडा पवन कुमार द्विवेदी
  गोंडा जनपद के इटियाथोक थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत करवा पारा में 17 दिन पूर्व मुक्ति चोरी प्रकरण में अपनी पुलिस के हाथ खाली है । इस प्रकरण के संबंध में जानकारी लेने पहुंचे  श्री राम वल्लभा कुंज जानकी महल के पीठाधीश्वर पूजनीय राजकुमार दास जी महाराज घटनास्थल का जायजा लिया मंदिर के पुजारी व उपस्थित ग्रामीणों से इस घटना के बारे में पूरी जानकारी ली वही इस संबंध में थाना प्रभारी बी एन सिंह से भी जानकारी प्राप्त की और जल्द खुलासा करने को कहा उन्होंने कहा कि हमारे उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज पहले पीठाधीश्वर हैं उसके बाद मुख्यमंत्री हैं इसलिए मठ मंदिरों से भगवान के विग्रह मूर्तियों का चोरी होना चिंता का विषय है और जल्द खुलासा ना होने पर माननीय मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में यह प्रकरण लाया जाएगा। उनके साथ में दिनेश शुक्ला पूर्व प्रधान इटियाथोक बबलू प्रधान भंवरी पुर सहज राम तिवारी प्रधान हरैया झूमर मनोज द्विवेदी छोटे पांडे सरस शुक्ला मुन्ना तिवारी परसिया मनोज शुक्ला माधव राज तिवारी सत्यदेव मिश्रा अमृतलाल मिश्रा दादू महाराज आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Monday, 13 January 2020

03:50

गोंडा में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस



गोंडा जनपद के इटियाथोक के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर बच्चों ने युवा दिवस पर अपने अपने विचार रखे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मेहरून विधायक विनय कुमार द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि राजकुमार दास महाराज रहे इस कार्यक्रम का आयोजन अमरीश मणि तिवारी व प्रबंधक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के  सुरेश नारायण पांडे ने किया । कार्यक्रम के अंत में भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया वहीं आयोजकों ने प्रतिवर्ष कार्यक्रम मनाने की घोषणा की। इस कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने विचार रखें । इस अवसर पर मेहनों न विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने इटियाथोक मैं एक कॉमन सर्विस सेंटर शीघ्र बनाने की घोषणा की उपस्थित लोगों ने इसके लिए विधायक और सरकार को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दामोदर प्रसाद शुक्ला ,चंद्रभान चतुर्वेदी, विनोद कुमार तिवारी व कीर्ति प्रकाश तिवारी, डॉक्टर रामानंद तिवारी ,पीतांबर धारी मिश्र, सत्यव्रत ओझा, अजय कुमार राठौर, पूर्व प्रधान इटियाथोक दिनेश शुक्ल शेसराज तिवारी, उमाशंकर शुक्ल ,विजय कुमार शुक्ला, राजेश ओझा, काशी ओझा,अयोध्या प्रसाद विजय प्रताप द्विवेदी, विधायक प्रतिनिधि मनोज तिवारी ,बबलू द्विवेदी ,दीनानाथ तिवारी ,उदय नारायण तिवारी ,नरेंद्र तिवारी, सुरेंद्र नाथ मिश्रा ,संतोष चौरसिया सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Saturday, 4 January 2020

18:37

गोंडा के इटियाथोक थाने पर समाधान दिवस का आयोजन



  इटियाथोक गोंडा- आखिर लेखपालों की हड़ताल खत्म हुई लेखपाल लौटे अपने काम पर इसी क्रम में इटियाथोक थाने पर समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें लेखपालों की उपस्थिति दर्ज हुई इस समाधान दिवस में सदर तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने आए हुए फरियादियों की फरियाद सुनी और उन्हें त्वरित निस्तारण के दिए दिशा निर्देश कुल मिलाकर 12 मामले प्रकाश में आए जिसमें से 3 मामलों का त्वरित निस्तारण कर दिया गया शेष बचे हुए मामले को निस्तारण करने का दिशा निर्देश दिया गया समाधान दिवस में अधिकतर मामले जमीनों से जुड़े होते हैं किसी की आबादी की जमीन व किसी दूसरे की जमीन पर कब्जे के मामले प्रकाश में आते है निस्तारण बहुत कम ही होते हैं अधिकतर मामले राजस्व  कर्मियों की लापरवाही व सत्ता पक्ष के दबाव में निस्तारण नहीं हो पाते जिसके कारण थाना दिवस व तहसील दिवस का मतलब दिनोंदिन लोगों के बीच में खत्म होता जा रहा है कुल मिलाकर थाना दिवस एवं तहसील दिवस केवल मजाक बनकर रह गया है यदि प्रशासन वास्तव में मामला निस्तारण के प्रति जागरूक है तो अधिकतर मामले को तटस्थता के साथ निपटाना होगा तभी लोगों के बीच में प्रशासन व सरकार की अच्छी छवि जाएगी अधिकतर मामलों में प्रशासन भी कानून का साथ ना देकर दबंग वा  जनप्रतिनिधियों के इशारे पर काम करता है जिसके कारण आम जनमानस काफी व्यथित रहता है वहीं सरकार व कानून आम जनमानस को न्याय दिलाने के लिए नित्य नए कानून ला रही है लेकिन सरकार के कुछ नुमाइंदे प्रशासन पर दबाव बनाकर उन कानूनों की धज्जियां उड़ाने में पीछे नहीं हटते हैं कुल मिलाकर थाना दिवस काफी दिनों के बाद आज थाने पर चहल-पहल देखी गई। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार तोमर, तहसीलदार पैगाम हैदर ,नायब तहसीलदार ईवेंद्र कुमार , राजस्व कर्मी ,राजस्व निरीक्षक सहित दर्जनों फरियादी मौजूद रहे।

Tuesday, 31 December 2019

19:34

गोंडा अवैध गांजे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार



  गोंडा  - कटरा बाजार पुलिस ने एक व्यक्ति को 6सौ 20  ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया उपनिरीक्षक बब्बन  सिंह ने बताया की हमराही जगदीश राय और विनोद कुमार के साथ  गस्त पर  था तभी हमें एक संदिग्ध दिखाई दिया उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने लगे  जिस पर वह सही उत्तर नहीं दे सका फिर उसकी तलाशी लेने पर  गांजा बरामद हुआ  आरोपी  संतराम  शिवगढ़  जनपद रायबरेली का रहने वाला है जिसे मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया गया है। पूरे जनपद में भांग की लाइसेंस के आड़ में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है ऐसा नहीं है कि आबकारी विभाग व पुलिस विभाग को इसकी जानकारी नहीं है कभी-कभार एक या दो लोगों को पकड़कर पुलिस आपकारी विभाग केवल दिखावा करते हैं यह वास्तव में इस अवैध मादक पदार्थ की बिक्री को खत्म करना है वसूली प्रक्रिया को बंद करना होगा नाप नाम न छापने की शर्त पर एक दुकानदार ने बताया इस संबंध में पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग को बाकायदा माहवारी देनी पड़ती है तब हम इस धंधे को कर पाते है कभी-कभार माहवारी देने में लेट लपेट हो जाता है तो कार्यवाही की प्रक्रिया कर दी जाती है इससे साफ स्पष्ट होता है वास्तव में इस अवैध धंधे को खत्म करना है तो माहवारी की प्रक्रिया को खत्म करना होगा और प्रशासन को सख्त होना होगा ।

Tuesday, 12 November 2019

18:46

गोंडा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेले का आयोजन



गोंडा ब्यूरो पवन कुमार द्विवेदी/  गोंडा जनपद मे कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर कई स्थानो पर श्रदालुओ ने स्नान दान किया वही मेले का भी आनंद लिया ।इटियाथोक क्षेत्र मे तीन जगहो पर विशेष मेले का आयोजन हुआ जिसमे ईश्वर नंद कुट्टी ,जयप्रभा ग्राम स्थित धुसवा पोखरेपर व मनोरमा मे भव्य मेले का आयोजन हुआ जिसमे क्षेत्रीय लोगो ने मेले का लुत्फ उठाया ।इसी क्रम सबसे अधिक प्रसिद्ध मनोरमा मे मेले का आयोजन हुआ ।इस मेले मे दूर दूर से दुकाने आती है जिसमे ए टू जेड सामान मिलता है ।इस मेले मे प्रशासन की चौक चौबंद व्यवस्था रही इस मेले का जायजा लेने के लिए एसडीएम सदर ,तहसीलदार दार सदर ,नायब तहसीलदार सदर व प्रभारी निरीक्षक सहित सी आई एस एफ व प्राइवेट कंपनी सीआईए के जवान मेले की सुरक्षा व्यवस्था मे दिखाई दिए ।वही इस स्थान के बारे मे क्षेत्रवासियो से जानकारी ली गई तो उन लोगो ने बताया कि उद्ववालक मुनि की तपो स्थली जिनके तप बल से यहां मनवर नदी का उदगम हुआ ।इस नदी मे पानी कभी भी नही खत्म होता है ।लेकिन यहां एक बात इतना पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व होते हुए शासन व प्रशासन की उपेक्षा के चलते इस स्थान का महत्व कम होता जा रहा है ।वही जिस उद्ववालक मुनि की वजह इस क्षेत्र का नाम है उनका मंदिर व उसके आसपास के स्थानो पर दबंगो ने कब्जा कर लिया है ।इस बारे मे अभी तक दबंगो के कब्जे मे रही राम जानकी मंदिर व उससे संबंधित परिसम्पत्तियो पर अब नवनियुक्त सीता राम दास जी महराज से क्षेत्र वासियो व सनातन धर्मावलंबियो को बडी अपेक्षा है कि वे इस स्थान को उसका वास्तविक हक दिलाऐगे जिसकी एक अलग जगी है कि इस बार दुकान लगाने वालो से किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया गया । इस मेले की लाखो लोगो ने शिरकत किया वही यह मेला तीन दिन तक चलेगा ।वही सीता राम दास जी महराज साफ सफाई की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा न कराए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की वही कानून व्यवस्था की जमकर तारीफ भी की है ।कुल मिलाकर यह एक पौराणिक स्थल होने के बाद शासन व प्रशासन की उपेक्षा का शिकार है ।

Wednesday, 6 November 2019

07:42

इटियाथोक में अधेड़ की लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी

गोंडा पवन कुमार द्विवेदी-गोंडा जनपद के इटियाथोक थानांतर्गत ग्राम पंचायत तिररेमनोरमा  निवासी मुजारिका सिंह पुत्र वासुदेव सिंह की लाश गांव के पश्चिम दिशा में मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शराब का सेवन करता है व कई लोगो सेवा आए दिन कहा सुनी भी हो जाती थी ।स्थानीय थाने की पुलिस को जानकारी मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव  को पंचनामा कर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।वही चर्चाओ का बाजार गर्म है कोई कहता है कच्ची शराब पीता था इसी वजह सेवा उसकी मौत हुई कोई कहता है किसी ने मार कर फेंक दिया है ।वही एक बात तो सही उस क्षेत्र मे कच्ची शराब का अवैध धंधा लगातार जारी है ।पुलिस लाख दावे कर ले कच्ची शराब बनना व बिकना दोनो जारी है ।पुलिस व आबकारी बिभाग केवल कोरम पूरा करता है लेकिन शराब बनना व बिक्री होना बंद नही करा पाने रही है कुछ लोग कहते है यह कच्ची शराब पता नही कितने घर बर्बाद कर चुकी है और कितने बर्बाद करेगी ।वही इन कच्ची शराब का धंधा करने वालो पर क्षेत्र के कुछ दबंगो व जनप्रतिनिधियो का भी हाथ है वे थोडे से लाभ के लिए पूरे समाज को बर्बाद करने मे लगे है वही उनके हाॅ मे हाॅ प्रशासन भी मिलाती है ।यदि प्रशासन ईमानदारी से कार्य करे तो कच्ची शराब का धंधा चल नही पाएगा ।यदि धंधा बंद हो जाएगा तो हो सकता शराब से होने वाली मौत न हो और घर परिवार भी सुरक्षित रह सके ।

Wednesday, 30 October 2019

21:41

गोंडा पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में की गई विशेष किशोर इकाई की गोष्टी





गोंडा  ब्यूरो पवन कुमार द्विवेदी*

 पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में विशेष किशोर इकाई की गोष्ठी की गयी। जिसमें बच्चों के विरुद्ध हो रहे अत्याचारों में की जा रही कार्यवाहियों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। इस दौरान बच्चों द्वारा भीख मंगवाने से सम्बंधित प्रकरणों में भीख मंगवाने वालो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के बारे में बताया गया। बाल विवाह से सम्बंधित सूचनाओं को गंभीरता से लेने के साथ दोषियों के विरुद्ध किशोर न्याय अधिनियम व बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने के साथ बच्चों को अपनी अभिरक्षा में लेकर बाल कल्याण अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के बारे में भी बताया गया। इसके साथ ही समस्त थानों में लम्बित नाबालिगों की गुमशुदगी व धारा 363 आईपीसी के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही कर निस्तारण करने के भी निर्देश सभी थानों के विशेष किशोर इकाई के प्रभारीगण को दिए गए। इसके अतिरिक्त बाल तस्करी जैसे गंभीर प्रकरणों में दोषियों के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता व किशोर न्याय अधिनियम की सम्बंधित धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही करने व बाल श्रम के मामलों में गैर सरकारी संस्थाओं की सहायता लेकर बच्चे का बयान अभियुक्त की अनुपस्थिति में दर्ज कर बच्चें को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के सम्बंध में भी बताया गया।
     इस बैठक में विशेष पुलिस किशोर इकाई प्रभारी पी0एन0 तिवारी व विशेष किशोर इकाई से संबंधित अधिकारी/कर्मचारी आशीष मिश्रा, डी0टी0आर0पी0 नीतीश कुमार सोनी, राजेश कुमार यादव चेयरपर्सन सीडब्ल्यूसी, मनोज उपध्याय सीडब्ल्यूसी व समस्त थानों के विशेष किशोर इकाई के प्रभारीगण उपस्थित रहें।

Tuesday, 22 October 2019

03:43

अज्ञात कारणों से नाबालिक लड़की ने की आत्महत्या




गोंडा ब्यूरो पवन कुमार द्विवेदी 
गोंडा - इटियाथोक थाना क्षेत्र के रानी पुर गांव मे नाबालिक लड़की की अज्ञात कारणो से फासी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश मे आया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार राम पुत्र पंचम धोबी की करीब 16 वर्षीय पुत्री ने करीब 10 बजे दिन मे अज्ञात कारणो से लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।जिसकी जानकारी पुलिस को मिली ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा करके पीएम के लिए भेज दिया है ।अभी तक कारणो का पता नही चल पाया है ।इटियाथोक पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल करने के उपरांत ही पता चलेगा कि किन कारणो से एक नाबालिग लडकी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका का पिता प्रदेश मे रहकर अपनी रोजी रोटी चलाता है ।वही मृतका के माता का कहना है कि वह करीब आठ बजे घर से बाहर किसी काम से गई थी जब लौटकर आई तो अंदर से दरवाजा बंद था ।उसने डुपटटे से फासी लगा ली ।वही मृतका के दो छोटे भाई है एक भाई स्कूल गया था ।घर पर कोई नही था उसका फायदा उठाकर यह कदम उठाया ।जन चर्चा है कि मामला प्रेम प्रसंग है ।यह जांच के बाद पता चलेगा कि उसने किस कारण से आत्म हत्या की ।

Thursday, 17 October 2019

03:52

अमन मयंक शर्मा ने किया आईएएस मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत को सम्मानित

अमन मयंक शर्मा ने किया आईएएस मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत को सम्मानित

बदायूँ गौरव क्लब,शकील बदायूँनी स्मृति क्लब एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के तत्वाधान में आयोजित प्रथम शकील बदायूँनी स्मृति महोत्सव में बदायूँ गिराव क्लब एवं शकील बदायूँनी स्मृति क्लब के सचिव तथा बदायूँ गौरव महोत्सव एवं शकील बदायूँनी स्मृति महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने बदायूँ जनपद की मुख्य विकास अधिकारी आईऐएस निशा अनंत को सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर एवं शॉल उड़ाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर अमन मयंक शर्मा ने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी आईएएस निशा अनंत बदायूँ जनपद में सकारात्मकता से कार्य कर रही हैं।उनका सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विशेष योगदान रहता है।आईएएस निशा अनंत ने कहा कि अमन मयंक शर्मा ने जनपद बदायूँ में प्रथम बार शकील बदायूँनी स्मृति महोत्सव करवाकर इतिहास रच दिया हैं इस अवसर पर गौरव पाठक,कौशल राठौड,करुणेश राठौड़, रफत खान,गौतम शर्मा,निशांत पाठक, विभांशु दत्त,रितेश उपाध्याय,मुरली मनोहर शर्मा,सुभाष भारद्वाज ,शिवम शर्मा,अमित दीक्षित सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Monday, 14 October 2019

07:00

जमीनी विवाद में दिनदहाड़े महिला की हत्या ग्रामीणों में आक्रोश






पवन कुमार द्विवेदी       गोंडा जनपद के खरगूपुर थानांतर्गत ग्राम पंचायत संझवल मे जमीनी विवाद को एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई जिससे ग्रामीणो मे भारी आक्रोश व्याप्त है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार राम लगन निवासी संझवल की दो पत्नियां है एक से एक संतान व दूसरे से चार संताने  दोनो से लडकिया है ।राम लगन की मृत्यु के बाद दोनो पत्नियो को बराबर -बराबर हिस्सा मिला था ।जिस पर एक पक्ष सुन्दरा देवी व उनकी लड़कियो व दामाद के द्वारा पूरी जमीन पर कब्जा चाहते है ।अपने हिस्से की जमीन पर दूसरे पक्ष की दुलारा देवी खेत जोतवाने गयी थी उसी को लेकर जानकी प्रसाद व उनके लोगो के द्वारा मारपीट कर दुलारा देवी की हत्या कर दी ।जानकारी मिलने पर खरगूपुर थाने की पुलिस व सदर तहसील के सीओ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया समाचार लिखे जाने तक पुलिस बल तैनात है ।क्षेत्र मे दहशत का माहौल है ।जमीनी विवाद ने दो घरो की जिन्दगी को खत्म कर दिया अब देखना होगा कि पुलिस क्या कार्रवाई करती है ।

Thursday, 10 October 2019

19:08

रामलीला के समापन पर सम्मान समारोह और लकी ड्रा का हुआ आयोजन





गोंडा व्यूरो पवन कुमार दिवेदी
गोंडा जनपद के इटियाथोक क्षेत्र के करूवापारा ग्राम पंचायत मे समापन के दिन
श्री रामलीला प्रबंध समिति श्री राम जानकी मंदिर करूआ पारा के द्वारा बंपर लकी ड्रा में पुरस्कार वितरित किया गया, जिसमें सात पुरस्कार के साथ साथ 21 सांत्वना पुरस्कार भी थे कई गांव के लोगों ने ₹10 को कूपन के माध्यम से बंपर लकी ड्रा में भाग लिया जिसमें बगाही  गांव में प्रथम पुरस्कार  अन्य पुरस्कार भी गांव के बाहर के लोगों को दिया गया उसके बाद में समिति के पूर्व पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर केशव राम शुक्ल दही बडा वाले,  संरक्षक राजित राम द्विवेदी , निर्देशक श्री अयोध्या प्रसाद ओझा  प्रशासक सुरेश कुमार पांडे ,संरक्षक मंडल के उपाध्यक्ष  मानिक राम द्विवेदी व  श्रीराम द्विवेदी , अध्यक्ष काशी प्रसाद ओझा उपाध्यक्ष जय प्रकाश पांडे व रामबिलास पाँडे, कोषाध्यक्ष अंबरीश द्विवेदी, सचिव राजेश पांडे , महामंत्री राजमणि पांडे , महाप्रबंधक सत्यप्रकाश ओझा, प्रबंधक सुनील पाँडे, प्रमोद पाँडे गिरजा शंकर ओझा, अतुल द्विवेदी, सुशील ओझा, जन्मेजय पाँडे, उमेश द्विवेदी, राहुल मिश्रा संगठन मंत्री कृष्णा राम पांडे, राजीव कुमार शुक्ला, राजेश ओझा जिला कार्यकारिणी सदस्य ब्लाक संयोजक हिंदू युवा वाहिनी ब्लाक इटियाथोक,पवन कुमार द्विवेदी पत्रकार  सहित हजारों ग्रामवासी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। दस दिन चली राम लीला मंचन को क्षेत्र केशवनगर लोगो ने काफी सराहा व दूर दूर से देखने वाले आए ।इस राम लीला मंचन की सबसे बडी विशेषता है कि यहां गांव केशवनगर लिए कलाकारो को अपनी प्रतिभा दिखाने काफी मौका मिलता है ।इस कार्यक्रम मे विगत कुछ वर्षो से लखनऊ की एक संस्था के द्वारा कलाकारो वा पदाधिकारियो को सम्मानित करता है जिससे उनके हौसले और बुलंद होते है ।

Tuesday, 1 October 2019

21:25

3 माह से फरार चल रहे आरोपी पूर्व प्रधान हुए गिरफ्तार




गोंडा पवन कुमार द्विवेदी
गोंडा-दर्जनों मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी अमर सिंह निवासी तिरे मनोरमा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल के लिए रवाना कर दिया है बताते चलें कि वांछित आरोपी भू माफिया हिस्ट्रीशीटर अपराधी है लगभग तीन महीनों से फरार चल रहा था और पुलिस के हाथ खाली थे पुलिस अधीक्षक ने इटियाथोक पुलिस व स्वाट टीम को सख्त निर्देश दिए थे कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए वही  स्वाट  टीम व इटियाथोक पुलिस द्वारा लखनऊ से अमर सिंह को गिरफ्तार कर जेल के लिए रवाना किया गया है