Tapnewsindia

Hindi News Today News Top News City News

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

गौतम बुध नगर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गौतम बुध नगर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 24 नवंबर 2019

9:25 am

गौतम बुध नगर में वायु प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन हुआ सक्रिय



गौतम बुद्ध नगर से वायु प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी गण एक्शन में। डीएम के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा शादी विवाह के अवसर पर पटाखे छोड़ने पर वर्तमान तक दूल्हा एवं आयोजकों के विरुद्ध चार एफ आई आर कराई गई दर्ज देखें वीडियो जनपद के बढ़ते हुए वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद में एनजीटी के नियमों एवं सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से निरंतर रूप से जिला प्रशासन कार्यवाही कर रहा है। इस क्रम में वर्तमान तक शादी विवाह के कार्यक्रमों में पटाखे छोड़ने पर चार एफ आई आर दर्ज कराई गई हैं। प्रवर्तन कार्य के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारी गण इस संबंध में जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित कर रहे हैं। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र के द्वारा एक वीडियो तैयार की गई है। वीडियो का अवलोकन अवश्य करें और विवाह शादी के अवसर पर पटाखे ना जलाएं। वायु प्रदूषण को कम करने में जिला प्रशासन का सहयोग करें
6:19 am

सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे


डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से डीएम के निर्देशन में अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों का कर रहे हैं भ्रमण, इस कड़ी में विगत दिवस जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा दनकौर ब्लॉक के अंतर्गत मकनपुर खादर में किया गया भ्रमण, अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों को शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने के दिए निर्देशसरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए अपनी अपनी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने के साथ-साथ उन्हें मूर्त रूप भी प्रदान किया जा रहा है। इस श्रंखला में विगत दिवस जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव द्वारा ग्राम पंचायत मकनपुर खादर ब्लॉक दनकौर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, श्मशान घाट एवं व्यक्तिगत शौचालय, आंगनवाड़ी शौचालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मियों के कार्य में कमियां पाई गई, जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा निरंतर  रोस्टर के हिसाब से सफाई कार्य किए जाने के निर्देश भी दिए गए। भ्रमण के दौरान जिला कंसलटेंट स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण गौरव त्रिवेदी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी ओमप्रकाश सिंह मौजूद रहे। यह जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्य आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा ताकि शासन की मंशा के अनुरूप सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ जन-जन तक आसानी के साथ पहुंच सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।*

बुधवार, 20 नवंबर 2019

3:49 pm

जनपद गौतम बुद्ध नगर इन तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न



*गौतमबुद्धनगर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत जन सामान्य की शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह के निर्देशन में जनपद गौतमबुद्धनगर की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। पूरे जनपद में कुल 122 शिकायतें दर्ज हुई 11 शिकायतों का निस्तारण मौके पर विभागीय अधिकारियों के माध्यम से किया गया।*
     *जिलाधिकारी बी0एन0सिंह के निर्देशांे के अनुपालन मंे अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति बलराम सिंह के द्वारा सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जन शिकायतों का अनुश्रवण किया गया। सदर तहसील में कुल 21 शिकायतें दर्ज हुई और 04 शिकायतों का निस्तारण विभागीय अधिकारियों के माध्यम से करा दिया गया। अपर जिलाधिकारी ने इस अवसर पर समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं के निराकरण के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार का यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। अतः समस्त विभागीय अधिकारी गण संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आने वाली शिकायतों को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी स्तर पर शिथिलता को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। अतः समस्त अधिकारीगण सभी दर्ज शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ किया जाना सुनिश्चित करें।*
     *संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया। इसके अलावा दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह के द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन शिकायतों को सुना गया यहां पर कुल 53 शिकायतें दर्ज हुई और 04 शिकायतों का निस्तारण विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर कराया गया। इसी प्रकार जेवर तहसील में उपजिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ जहां पर कुल 48 शिकायतें प्राप्त हुई जिसके सापेक्ष 03 जन शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया।

रविवार, 17 नवंबर 2019

4:48 am

बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी गौतम बुद्ध नगर के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक नगर से की मुलाकात



नोएडा में दिनों-दिन बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आज दिनाँक 16 नवंबर 2019 को आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक नगर से मिला व उन्हें अवगत कराया कि नोएडा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं अपराधियों में कानून का भय नही है वह बड़े से बड़े संगीन जुर्म को आये दिन अंजाम देते है जिसका शिकार प्रमुख रूप से महिलायें और बच्चे होते है अपराधी इतने निसंकोच हो कर नोएडा में महिलाओं के साथ बलात्कार, हत्या लूट, चैन छिनैती कर रहे है बाल अपराधों में भी बृद्धि हो रही है     
                  जिलाध्यक्ष श्री जादौन ने आगे बताया कि शहर के लोगों में डर का माहौल बनने से पुलिस की साख पर भी सवालिया निशान लगता है नोएडा की कानून व्यवस्था कैसे दुरुस्त हो यह बड़ा सवाल है आम आदमी पार्टी मांग करती है दिल्ली की तर्ज पर नोएडा में भी डेंजर जोन हॉटस्पॉट चुनकर के सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं तथा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए पुलिस बल की संख्या ऐसी जगहों पर बढ़ाई जाए वाहनों को प्रॉपर चेक किया जाए यहां रह रहे अपराधियों को चिन्हित कर कर उनके खिलाफ अतिशीघ्र कठोर कार्रवाई की जाए जिससे यहां के निवासियों को सुरक्षा का माहौल मिले तथा अपराधों पर नियंत्रण लगे ।

             इस मौके पर पार्टी के अल्पसंख्यक विंग के जिला अध्यक्ष दिलदार अंसारी यूथ विंग के अध्यक्ष राहुल सेठ पूर्वांचल विंग के अध्यक्ष श्री राम भगत व्यापार विंग के गुड्डू यादव जयकिशन जयसवाल प्रशांत रावत अजय कुमार प्रदीप सुनईया अनिल कुमार ,सुशील कुमार राजेंद्र तोमर जनवेद यादव नौशाद अंसारी एवं इरशाद अंसारी सहित कई साथी उपस्थित रहे

संजीव निगम

गुरुवार, 14 नवंबर 2019

7:29 am

शाहबेरी मामले में सभी को मिले मालिकाना हक सोमेंद्र ढाका



आज दिनांक 13/11/2019 आम आदमी पार्टी  उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोमेंद्र ढाका  गौतमबुद्ध नगर जनपद के शाहबेरी गांव में पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्य्ता अभियान में शामिल होने आये थे। उनका  जोरदार स्वागत  जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया और उसके बाद सभी कार्यकर्ता शाहबेरी  के कार्यक्रम में शामिल हुए। सोमेंद्र ढाका ने शाहबेरी संघर्ष  समिति के लोगो को पार्टी में शामिल कराया।
                 
        इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेंद्र  ढाका ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शाहबेरी की लड़ाई को हमारा पूर्ण समर्थन है।  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा जब लोगों को जबरन घर खाली करने पर मजबूर किया गया था। तब भी आम आदमी पार्टी आप के साथ खड़ी थी, और आज भी आम आदमी पार्टी आप की लड़ाई में आपके साथ है।

      इस मौके पर जिला अध्यक्ष भूपेंद्र जदौन ने शाहबेरी संघर्ष  समिति के साथियों को पार्टी की सदस्यता गृहण कराई ,और सभी लोगों को आश्वासन दिया कि हम शाहबेरी संघर्ष समिति की लड़ाई को लड़ते रहेंगे आपके घर की लड़ाई हम लोग लड़ने का काम करेंगे। केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मांग करते है कि किसी भी व्यक्ति का घर ना छीना जाए  और यहां रह रहे लोगों को मालिकाना हक देने का कार्य करें। अगर प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण  ऐसा नहीं करते है। तो आगामी दिनों में  आम आदमी पार्टी क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर  बड़ा आंदोलन खड़ा कर देगी। जिससे यहां रह रहे लोगों को  उनका अधिकार मिल सके। इस मौके पर पार्टी के  नेताओं ने कहा कि किसी भी कीमत पर शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा   

                     जिलासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि इस मौके पर बड़ी संख्या  में पार्टी में शामिल होने वालों लोगों ने आम आदमी पार्टी में अपनी आस्था जताई और दिल्ली की तर्ज पर सभी को मालिकाना हक मिलने की मांग की जिस प्रकार आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली  विधानसभा में दिल्ली के लोगों को घर का मालिकाना हक  दिलाने के लिए प्रस्ताव पास किया था। उसी तरह उत्तर प्रदेश सरकार भी विधानसभा में ऐसा प्रस्ताव पास करें। आज नये शामिल होने वाले सदस्यों में मुकुल त्यागी,एस के उपाध्याय, अभिनव धर, मयंक अग्रवाल, विवेक,संतोष, अमित मौर्य,डॉ दिलीप सिंह,अजित,वेद प्रकाश शर्मा,पंकज, नितिन कुमार,रियाजुद्दीन भभोतोष दास प्रिया श्रीवास्तव सहित सैकड़ों सदस्य रहे।

इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरुण कुमार सिंह गौतमबुद्ध नगर से यूथ जिलाध्यक्ष राहुल सेठ जिला प्रवक्ता प्रो ए के सिह प्रशांत रावत, गुड्डू यादव प्रदीप सुनईया व वीरेन तथा गाज़ियाबाद से जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी, महानगर उपाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, जतिन शर्मा,मधुसूदन शर्माआदि उपस्थित रहे

संजीव निगम

शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

6:08 am

आप गौतम बुद्ध नगर जनपद में जल्द तैयार करेगी आरडब्लूए विंग उमर खान को नियुक्त किया सेक्टर 27 का अध्यक्ष



 दिनांक 7 नवंबर 2019 को आदमी पार्टी सेक्टर 27,नोएडा के कार्यकर्ताओं की बैठक एडवोकेट प्रशांत रावत की अध्यक्षता में रतन कांपलेक्स अट्टा मार्केट ,नोएडा पर हुई

      आज की बैठक में गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने सेक्टर 27 निवासी पार्टी  के युवा कार्यकर्ता  उमर खान को " आप की आर डब्ल्यू ए विंग" सैक्टर 27 का अध्यक्ष मनोनीत किया।

भूपेन्द्र जादौन ने आगे बताया कि आगामी तीन महीनों आम आदमी पार्टी नॉएडा के लगभग 50, ग्रेटर नोएडा के 30 आवासीय सैक्टरों और नॉएडा ग्रेटर नॉएडा  दोनों में लगभग 200  आवासीय सोसाइटी है जिनमें लोग रह रहे है उन सभी सेक्टरों और ग्रुप हाउसिंग सोसायटीयों में आम आदमी पार्टी "आप आरडब्लूय विंग" के सैक्टर अध्यक्ष और 10 सदस्यों की कार्यकारणी का गठन करेगी जब सभी सैक्टरों और सोसाइटियों में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष बनने के बाद जिला स्तर पर आरडब्ल्यूए विंग की कार्यकारणी  बनाई जाएंगी

जिला सचिव व पार्टी प्रवक्ता  संजीव निगम ने बताया आरडब्ल्यूए विंग लोंगों के बीच दिल्ली सरकार के कार्यो को पहुँचाने का काम करेगी।आज की इस बैठक में विकास कुमार,हितेश कुमार, दुर्गेश गुप्ता एवं जतिन आदि उपस्थित रहे

संजीव निगम

शुक्रवार, 1 नवंबर 2019

11:42 pm

गौतम बुद्ध नगर में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर प्राधिकरण के अधिकारी सतर्क




डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण के अधिकारी सतर्क लगातार किया जा रहा है यह पानी का छिड़काव जनपद में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में विभागीय अधिकारियों द्वारा वायु प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से अपने अपने स्तर पर विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं ताकि जनपद के वायु प्रदूषण को कम किया जा सके। इस क्रम में आज नोएडा विकास प्राधिकरण के तत्वाधान में सेक्टर 98 से 168 तक व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर पानी का छिड़काव किया गया ताकि वायु प्रदूषण को कम हो सके
11:37 pm

डीएम के निर्देश मे सरकारी मदिरा की दुकानों पर छापेमारी जारी




डीएम वार रूम गौतम बुध नगर जिलाधिकारी गौतम बुध नगर के निर्देशनुसार   जिला आबकारी अधिकारी व  सहयोगी क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षको के साथ अभियान चलाकर कल दिनांक 31.10.2019 को जेवर, थोरा, माडलपुरा, जहांगीर पुर, रबूपुरा, जाफराबाद, जेवर टप्पल रोड, खुर्जा रोड, गोपाल गढ, भगवन्तपुर  की देशी शराब, विदेशी शराब व बीयर की दुकानों  पर वैध मदिरा की बिक्री सुनिश्चित करने एवं शराब की  ओवरेटिंग के सम्बंध मे  दुकानों की  सघन चेकिंग  के साथ टेस्ट परचेज करायी गयी, इसके  साथ ही अवैध शराब की तस्करी  के बाबत झुप्पा टप्पल रोड़ पर हरियाणा की  तरफ से आने वाली संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गयी। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*

मंगलवार, 22 अक्तूबर 2019

10:11 am

एसडीएम जेवर गुंजा सिंह ने अभियान चलाकर की 35 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक जप्त

 जिले के जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह ने नायब तहसीलदार जेवर बालेंदु भूषण वर्मा के साथ  मिलकर जेवर कस्बे की मार्केट मे पालोथिन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान से जेवर कस्बे की मार्केट मे हड़कम्प मच गया। अभियान के दौरान अधिकारियों ने 35 किलोग्राम सिंगल यूज प्लाटिक जब्त कर 25000 रूपये का जुर्माना बीकानेर मिष्ठान भंडार जेवर पर किया गया, जिसमें 10000 रुपये नगद वसूले गये। उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह ने बताया कि पालोथिन बैग का प्रयोग स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए हानिकारक है। आगे भी पोलोथिन मुक्त कराने के लिए इस तरह के अभियान संचालित होते रहेंगे। पोलोथिन बैगों की वजह से सड़कों पर गंदगी के ढेर लग जाते है। अगर कोई दुकानदार पोलोथिन बैग का इस्तेमाल करते हुये पाया गया तो उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। अभियान के दौरान जेवर पुलिस भी मौजूद रही। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*

रविवार, 20 अक्तूबर 2019

9:48 am

डीएम गौतम बुध नगर के निर्देश पर जिला मलेरिया अधिकारी की बड़ी कार्यवाही




गौतम बुद्ध नगर से डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर जिला मलेरिया अधिकारी की बड़ी कार्यवाही, ग्रेटर नोएडा में एक संस्थान पर मच्छर जनित लार्वा पाए जाने पर ₹20000 का जुर्माना किया गया रोपित उत्तर प्रदेश वैक्टर जनित रोग नियंत्रण नियमावली के प्रवर्तन के संदर्भ में आज पैरामाउन्ट गोल्फोरेस्ट सोसायटी साइट सी जीटा 1 ग्रेटर नोएडा मे भ्रमण किया और मच्छरों के प्रजनन स्थलों के पाये जाने पर धनराशि 20000 का अर्थ दंड लगाया गया। यह जानकारी जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के वेक्टर जनित अभियान को जनपद में प्रमुखता के साथ संचालित किया जा रहा है यदि कहीं पर भी मच्छर जनित लार्वा पाया जाएगा तो इसी प्रकार से आगे भी कठोरतम कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए संबंधित संस्थानों पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।*

बुधवार, 16 अक्तूबर 2019

4:28 am

आम आदमी पार्टी गौतम बुद्ध नगर ने शाहबेरी में फ्लेट बायर्स के आमरण अनशन को धरना स्थल पर जाकर किया समर्थन





आज दिनाँक 15 अक्टूबर 2019 को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित शाहबेरी में फ्लैट बायर्स के आमरण अनशन का पांचवां दिन है आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर धरना स्थल पर पहुंच कर शाहबेरी संघर्ष समिति को अपना समर्थन दिया और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का भरोसा दिया
    इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व भ्रस्ट प्रशासन की खामियों की सजा बेकसूर फ्लैट बायर्स भुगत रहे है जो बिल्कुल ठीक नही है आम आदमी पार्टी माँग करती है  कि इन सब सोसायटी को वैध कर सभी क्षेत्र में सम्पूर्ण विकास कराया जाय । दिल्ली में ऐसी बहुत सी कालोनियों को नियमित किया जा चुका है
      इस अबसर पर जिलासचिव एवं पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम,जिला प्रवक्ता प्रो ए के सिह, जिला उपाध्यक्ष परशुराम चौधरी, वीरेन चौधरी, एस सी शर्मा व जबर सिंह कैंतुरा उपस्थित रहे

रविवार, 13 अक्तूबर 2019

7:37 am

रेहड़ी पटरी फुटपाथ के दुकानदारों ने सेक्टर 122 नोएडा में आमसभा कर किया कमेटी का गठन



नोएडा, विक्रेताओं की समस्याओं और उनके मुद्दों पर मजदूर संगठन सीटू द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता व सदस्यता अभियान के तहत 12 अक्टूबर 2019 को सैक्टर-127 नोएडा के रेहड़ी पटरी फुटपाथ के दुकानदारों की आमसभा सेक्टर 127 नोएडा पानी की टंकी के पास पार्क में हुई। आम सभा को संबोधित करते हुए सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा,  भरत डेंजर  और कहा कि आज रेहड़ी पटरी के लोगों का रोजगार चल रहा है तो वह सीटू के नेतृत्व में हुए आंदोलन का परिणाम है और यह सीटू के संघर्ष का ही परिणाम है कि नोएडा प्राधिकरण को आंतरिक नगर पथ विक्रय समिति का गठन करना पड़ा और पथ विक्रेताओं का अब सर्वे व दुकान का ड्रा किया जा रहा है और कहा कि यह हम सबके एकताबद्ध संघर्ष का ही परिणाम है और आने वाले समय में सीटू पथ विक्रेताओं के मुद्दों पर सब को एक साथ लेकर चलेगी और पथ विक्रेता अधिनियम के तहत मिले हक अधिकारों के तहत उनका वाजिब हक नहीं मिलता है यह संघर्ष जारी रहेगा।
 सेक्टर-94,124,125, 126 व 127 नोएडा के रेहड़ी पटरी फुटपाथ के दुकानदारों ने सीटू से सम्बध्द पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन गौतम बुध नगर की सदस्यता लेकर अपनी  कमेटी का चुनाव किया जिसमें प्रधान- मंटू कुमार, उपप्रधान- तारकेश्वर व अशोक कुमार, सचिव- हरेंद्र, सह सचिव- बेचैन चौधरी, व संतलाल और कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता को चुना गया।