Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Showing posts with label लालगांव. Show all posts
Showing posts with label लालगांव. Show all posts

Tuesday, 8 September 2020

18:17

क्योंटी घूमने आए पर्यटकों की पलटी कार एक मृत तीन घायलdeepak tiwari


लालगांव:- लालगांव मुख्य बाजार से 3 किलोमीटर दूर कटरा रोड पर दशपुरवा मोड़ के पास एक हुंडई कार अनियंत्रित होकर पलट गई! जिसमें सवार पांच लोगों में एक लड़की की मौके पर मौत हो गई दो अन्य घायल हो गए !खबर लिखे जाने तक लालगांव पुलिस चौकी से पुलिस बल घटनास्थल की ओर रवाना हो चुका था! वहीं घटनास्थल पर चीख पुकार सुन कर ग्रामीण जन घटना स्थल पर पहुँच कर कार में दबे युवक युवतियों को बाहर निकाल कर लालगांव चौकी एवं एम्बुलेंस को सूचना दी ! घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश से लालगांव क्योटी की ओर आने वाली कार समय शाम 3:00 4:30 बजे के बीच अनियंत्रित होकर पलट गई है!**चौकी प्रभारी बालकेश सिंह के द्वारा बताया गया की उत्तप्रदेश के नैनी के हैं सभी निवासी। कार में पांच व्यक्ति रोहित मिश्रा, दीपक केशरवानी, अभिषेक केशवानी, प्रीती केशवानी, तनु केशवानी,गाड़ी में सवार थे जिसमें 1 युवती तनु केशवानी की मौके पर मौत हो गई।
घायल लोगों को डायल 100 से उपचार हेतु नजदीकी उपचार केंद्र गंगेव भेजा एवं परिवार जनों को सूचित किया।