Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Showing posts with label सुहागी. Show all posts
Showing posts with label सुहागी. Show all posts

Thursday, 12 December 2019

19:13

बाजार के लिए निकला नाबालिग लड़का हुआ लापता सुहागी थाना क्षेत्र का मामला



त्योंथर तहसील के सोहागी थाना अंतर्गत सोहागी बाजार के लिए निकला पंद्रह वर्षीय नाबालिक लापता हो गया। जिसके बाद से परेशान परिजनों द्वारा तलाश जारी हैं। बताया गया की बीते 10 दिसम्बर को सुबह डेढ़ बजे के लगभग विकास वर्मा उम्र 15 वर्ष पिता व्यंकट प्रसाद वर्मा निवासी सोहागी पनियरा जो घर से सोहागी बाजार के लिए गेहूँ को पिसवाने तथा बाल कटवाने के लिए गया था परन्तु वह काफी समय बीतने के बाद भी घर वापस ना लौटा। जिसके बाद से परिजनों द्वारा आस-पड़ोस सहित रिश्तेदारों के यहाँ विकास के बारे में पता लगाया तथा जब 24 घंटे बीत जाने के बाद भी विकास का कुछ पता ना चलने पर परिजनों द्वारा 11 दिसम्बर को सोहागी थाने में पहुँचकर गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करा दी हैं। वहीं सोहागी पुलिस द्वारा नाबालिक लड़के की गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कर लापता लड़के के तलाश में जुट गई हैं। सोहागी थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल जी के अनुसार लापता हुए विकास वर्मा की तलाश जारी हैं वहीं आम लोगों से अपेक्षा करते हुए लापता की पहचान होने पर नजदीकी थाने में सूचना देने को कहाँ हैं।