Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Showing posts with label दुद्धी सोनभद्र. Show all posts
Showing posts with label दुद्धी सोनभद्र. Show all posts

Thursday, 10 October 2019

11:57

सभी कार्यकर्ता मेरा परिवार है और जन सेवा मेरी पहचान -हरिराम चेरो


शक्तिनगर/सोनभद्र| सन्गठन और नेतृत्व की ताकत समझ मे आती है जब एक गांव से निकले मजदूर के बेटे को आपने विधायक बना दिया। बहन अनुप्रिया पटेल का भरोसा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर जनता ने मोहर लगाया और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को नेता बना दिया| सोनभद्र मेरी कर्मभूमी है और सोनान्चल के विकास के लिए दृढ़संकल्पित हूं| विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर सोनभद्र एव दुद्धी के विकास माडल पर लम्बी चर्चा हुई है, जो आने वाले दिनो मे सार्थक होती नजर आएगी| दुद्धी की जनता व गठबंधन के कार्यकर्ताओ ने जो विश्वास मुझ पर किया है, उसपर खरा उतरने का प्रयास कर रहा हूं| कार्यकर्ता मेरा परिवार है और जनसेवा के लिए पुरी जीवन खपा दूँगा| उक्त बातें दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने शक्तिनगर में अपना दल एस क्षेत्रीय कार्यालय पर कार्यकर्ताओ से कही|
दुद्धी विधानसभा उपाध्यक्ष उदित नारायण पटेल ने बताया कि विधायक अपने नीजी दौरे पर सिन्गरौली गए हुए थे और बिना किसी पुर्व सूचना के कार्यालय पहुचकर विधायक जी ने हमसभी को आश्चर्यचकित कर दिया| अपने नीजी दौरे के बीच भी अपनी पार्टी व कार्यकर्ताओ के लिए समय निकालना, साबित करता है कि दुद्धी विधायक हरिराम चेरो जनसेवा के लिए समर्पित हैं| कार्यालय पर मुख्यरूप से विनय जायसवाल, रजनीकान्त, अवधेश कुमार, ओम प्रकाश टंडन, भाजपा युवा नेता पवन सोनी, राजेश तिवारी, सुरज मौर्या आदि की उपस्थिति रही|

Sunday, 6 October 2019

20:27

नवरात्रि के उपलक्ष में भंडारे का आयोजन





दुद्धी सोनभद्र  मैं नवरात्र के शुभ अवसर माता के भक्तों ने  भव्य भंडारे का आयोजन अघोर सेवा सदन दुर्गा मंदिर मैं किया मिली जानकारी के अनुसार आज माता रानी  अष्टमी पर  मैया के भक्तों ने  एक भंडारे का आयोजन किया बताते चलें कि कलकली बहरा रामनगर आज विजयदशमी व दुर्गा पूजा को लेकर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनगर कलकली बहरा  अघोर सेवा सदन दुर्गा मंदिर में नवरात्रि दुर्गा पूजा को लेकर भव्य भंडारे का आयोजन आश्रम के साधु भक्तों  द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें 500 से ज्यादा भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर  किया और माता के जयकारे लगाएं सभी भक्तगण प्रसाद पाकर बहुत प्रसन्न हुए।।