Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Showing posts with label लखनऊ. Show all posts
Showing posts with label लखनऊ. Show all posts

Friday, 29 July 2022

05:00

केंद्र सरकार द्वारा पूंजीपतियों के हित मे बनाई नीतियों से बढ़ी महंगाई :सूरज प्रधान

रामजी पांडे
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिलों में आम आदमी पार्टी ने कल जिला मुख्यालयों में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। अवध प्रांत अध्यक्ष सूरज प्रधान ने स्वयं लखनऊ में मोर्चा सम्हाल रखा था । यहाँ पर सूरज प्रधान की पुलिस अधिकारियों से काफी नोक-झोंक भी हुईं। सूरज प्रधान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रहीं भाजपा की सरकार ने पिछले दिनों खाने-पीने सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर आटा, दाल, दूध, अस्पताल के कपड़ें जैसे रोजमर्रा के खाद्य पदार्थों का मूल्य बढ़ाने का कार्य किया हैं, पहले से ही कमर तोड़ महंगाई की मार झेल रहीं आम जनता को मोदी जी के इस दमन कारी फैसले ने हिला कर रख दिया             

        सूरज प्रधान ने आगे बताया कि डीजल, पेट्रोल, गैस के बढ़े हुए मूल्य से पहले से ही परेशान जनता को सरसों का तेल 250/--रुपये लीटर तक खाने को मजबूर किया गया और अब बच्चों के दूध पर भी जीएसटी लगा दिया गया।  गरीबों, मजदूरों, किसानों,छोटे- मध्यम व्यापारियों के लिये यह सरकार कार्य नही कर रहीं हैं, बल्कि सरकार पूंजीपतियों के लिये कार्य करती दिख रहीं हैं। कार्पोरेट टैक्स को घटाकर 30℅ से 22℅ कर दिया।  महंगाई कम करने के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं, किसानों के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं, बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं l लेकिन अपने चंद पूंजीपतियों मित्रों के लिए मोदी सरकार ने ₹11 लाख करोड़ चंदा माफ कर दिया l आज डॉलर की कीमत 80 रुपये के बराबर हैं और इसका फायदा चंद पूँजीपति भष्ट्राचारियों को ही मिलेगा।

           पार्टी के अवध प्रांत मीडिया प्रभारी संजीव निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यवेक्षक के रूप में कानपुर में वो स्वयं और प्रांत सचिव एवं कानपुर जिला प्रभारी एडवोकेट अनुज शुक्ला,अमेठी में प्रांत महासचिव अतुल सिंह राजावत, लखीमपुर खीरी में प्रांत उपाध्यक्ष रवि तिवारी और रायबरेली में प्रांत सचिव नूर सिद्दीकी मौजूद रहे ।संजीव निगम ने आगे बताया कि आम आदमी पार्टी बढ़ती महंगाई पर चुप नहीं बैठेंगी और इस कुव्यवस्था पर आवाज बुलंद करती रहेगी एवं आगे गरीब विरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष और तेज करेगी ।  यदि बढ़ती हुई महंगाई को रोकने हेतु कोई ठोस सार्थक कदम सरकार द्वारा अविलंब नहीं उठाया गया तो वृहद स्तर पर आगे भी आंदोलन किया जायेगा।

Friday, 27 May 2022

09:35

लखनऊ में भी राष्ट्रीय रोजगार नीति आधारित कानून बनाने की उठी माँग TAP NEWS


लखनऊ :नफरत नहीं रोजगार चाहिए, जीने का अधिकार चाहिए और पूरा देश करे पुकार, रोजगार दो रोजगार,  लखनऊ के गांधी भवन में संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति द्वारा आयोजित रोजगार संसद  में इन नारों से 22 मई 2022 को गांधी भवन ऑडिटोरियम गूंज उठा। इस रोजगार संसद में प्रदेश भर के संघर्षरत संगठनों के सैकड़ों प्रतिनिधि एक साथ एक मंच पर शामिल हुए।

संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति के सदस्य एवं देश की बात फाउंडेशन के सेंट्रल कोऑर्डिनेटर नीरज पांडेय ने बताया देश में बेरोजगारी की व्यापक समस्या का समाधान सिर्फ राष्ट्रीय रोजगार नीति है लखनऊ के गांधी भवन ऑडिटोरियम में आयोजित इस रोजगार संसद में उत्तर प्रदेश के सौ से ज्यादा संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए जिन्होंने राष्ट्रीय रोजगार नीति पर अपनी बात रखी एवं 16 अगस्त से दिल्ली में होने वाले आंदोलन को लेकर समर्थन व्यक्त किया।
इस रोजगार संसद में छात्र, युवा, शिक्षक, महिला, पत्रकार, दलित, आदिवासी, व्यापारिक, ट्रेड यूनियन, किसान यूनियन, सामाजिक संस्थाएं, सामाजिक संगठन, गैर सरकारी संस्थाओं, मेडिकल एसोसिएशन टीचर्स एसोसिएशन जैसे 100 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने रोजगार संसद में बेरोजगारी की ज्वलंत समस्या के समाधान पर अपनी बात रखी। 

सभी संगठनों ने राष्ट्रीय रोजगार नीति आधारित कानून की मांग पर सहमति जताते हुए 16 अगस्त 2022, जंतर मंतर, दिल्ली पर शुरू होने वाले रोज़गार आंदोलन पर सुझाव दिए। साथ ही 16 अगस्त से दिल्ली में आंदोलन करने और इसमें उत्तर प्रदेश से हज़ारों हज़ार प्रतिनिधियों की भागीदारी का एलान किया गया। इसके लिए आगामी दिनों में जिलों में सम्मेलन किए जायेंगे और प्रदेश के कॉलेज यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम होंगे।

Thursday, 10 March 2022

17:22

शानदार जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे लखनऊ, बीजेपी कार्यकताओं के साथ खेली होलीTap news

Tap news india deepak tiwari
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी की प्रचंड जीत के लिए यूपी की जनता को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चार राज्यो में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है। इन चार राज्यों में प्रधानमंत्री के विकास और सुशासन को जनता ने फिर से आशीर्वाद दिया है। प्रधानमंत्री समेत अन्य नेताओं का मैं अभिनंदन करता हूं।
यह प्रचंड बहुमत भाजपा के राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मॉडल को उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता का आशीर्वाद हैं। इस आशीर्वाद को स्वीकार करते हुए हम लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास को आगे बढ़ाना होगा।
सीएम योगी जब भाजपा कार्यालय पहुंचे तो वहां की फिजा में जीत के नारों के साथ गुलाल उड़ रहा था। इस दौरान मंच पर स्वतंत्र देव सिंह और दोनों डिप्टी सीएम मौजूद थे। बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिग्गज नेताओं संग जमकर जीत की होली खेली। गुलाल के रंग में रंगे योगी बीजेपी सपोटर्स का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हुए दिखाई दिए।

Wednesday, 9 March 2022

22:09

पंजाब में AAP ही आप बाकी सब साफ

रामजी पांडे
लखनऊ:
 देश के 5 राज्यों में चुनाव परिणाम के रुझान सामने आने लगे हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी का दबदबा बरक़रार नजर आ रहा है. रुझान में आप की सरकार बनती नजर आ रही है. वहीँ धुरी सीट से भगवंत मान करीब 21 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.जबकि गोवा और उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है।

बता दें कि शुरुआती रुझानों में बीजेपी एक बार फिर यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सरकार बनाती दिख रही है. जबकि पंजाब में AAP की सरकार बन रही है.

Friday, 5 February 2021

05:39

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार पर बरसे tap news india

लखनऊ : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर शुक्रवार को मोदी सरकार के खिलाफ जमकर बरसे। कहा, 'पूंजीपतियों की सरकार' देश की जनता पर अत्याचार कर रही है।
सभाजीत सिंह ने मोदी सरकार को चंद कारपोरेट घरानों के हाथों की कठपुतली बताया। बोले, इस सरकार को आम जनता की पीड़ा से कोई सरोकार नहीं है। सत्ता में आने से पहले मोदी जी और उनके नेता महंगाई का रोना रोते थे, मगर सत्ता में आने के बाद अब वो देश की जनता को रुला रहे हैं। जनता महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है, लेकिन सरकार उन्हें राहत देने की जगह लगातार उनकी कमाई की पाई-पाई को वसूलने के नित नए उपाय कर रही है। घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी करके सरकार ने फिर एक बार यही साबित किया है। हद तो यह है कि अति गरीब आबादी को ध्यान में रखकर लाए गए 5 किलो वाले छोटू सिलिंडर के दाम में भी 9 रुपये का इजाफा किया गया है। सरकार के इस कदम से आम आदमी की रसोई का बजट गड़बड़ाएगा। सभाजीत सिंह ने कहा कि जिस महंगाई के मुद्दे को आधार बनाकर यह सरकार सत्ता में आई थी, आज वह उसी को भूल चुकी है। महंगाई का विरोध करके जनता का वोट लेकर इस सरकार ने देशवासियों के साथ छल करने का काम किया है। सभाजीत सिंह ने बीते एक सप्ताह के दौरान दाल की फुटकर कीमतों में 8 रुपये की बढ़ोतरी का जिक्र करते हुए खाद्य पदार्थों की कीमतों पर नियंत्रण की मांग की। बोले, लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण महंगाई अनियंत्रित होती जा रही है। अब घरेलू रसोई गैस सिलिंडर में की मूल्य वृद्धि परेशानी और बढ़ाएगी। महंगाई के कारण गरीब आबादी का हाल बद से बदतर हुआ जा रहा है। मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए रसोई का बजट संभालना मुश्किल हो गया है। आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में की गई बढ़ोतरी का विरोध करती है। हम सड़क से लेकर सदन तक सरकार की इस निर्दयता के खिलाफ आवाज उठाएंगे और बढ़ी हुई कीमतें वापस लेने का दबाव बनाएंगे।


Saturday, 21 November 2020

06:05

यूपी में छठ महापर्व का समापन बिना सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के दिखे श्रद्धालु

लखनऊ.deepak tiwari कोरोना संकट के बावजूद लखनऊ में छठ पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। छठ पूजा के अंतिम दिन शनिवार को उगते सूर्य को व्रतियों ने अर्घ्य दिया। गोमती नदी के किनारे बनाए गए घाट पर पहुंचकर महिलाओं ने चौथे दिन व्रत सम्पन्न किया।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सुबह घाटों का जायजा लिया। पुलिस कमिश्नर की ओर से पूजा के दौरान आवागमन को सुगम बनाये रखने के लिए व अन्य प्रबंधन प्रणाली को प्रभावी बनाये संबंधित दिशा निर्देश दिए गए थे।
छठ पर्व पर लखनऊ के प्रमुख घाटों तथा आवागमन को सुगम बनाये रखने वाले पाइंटों को भी चेक किया गया। मास्क न लगाने को पुलिस ने टोकते हुए मास्क लगाने की अपील की।
घाटों के आसपास लगने वाले सांस्कृतिक पंडाल के आसपास महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी व गुंडा दमन दल की प्रभावी कार्यप्रणाली को भी चेक किया गया। पूजा के पहले दिन से घाटों के आसपास एसडीआरएफ के जवानों की भी तैनाती व गोताखोरों को घाटों की निगरानी करते रहने के लिए तैनात कर दिया गया था।

Monday, 2 November 2020

21:41

फ्रांस के आतंकी हमले को जायज बताने वाले मुनव्वर राणा पर केस, बोले- न दलबदलू हूं ना बयान बदलू deepak tiwari

लखनऊ.फ्रांस में हुए आतंकी हमले पर विवादित बयान देने के मामले में शायर मुनव्वर राणा पर FIR दर्ज हुई है। लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली के सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडेय ने नफरत फैलाने, शांति भंग और IT एक्ट में केस दर्ज करवाया है। वहीं, बेटी सुमैया ने कहा कि पापा अपनी बात पर अडिग हैं, वे पीछे नहीं हटेंगे।
मुनव्वर राणा बोले- बयान पर कायम रहूंगा
मुनव्वर राणा ने कहा- मैं अपने बयान पर कायम रहूंगा। कत्ल जूनून में होता है। मैं न दल बदलू हूं, न बयान बदलू हूं। जिसने कार्टून बनाया उसने बुरा किया, लेकिन जिसने कत्ल किया उसने और बुरा किया।
राणा ने फ्रांस में 16 अक्टूबर को हुए आतंकी हमले को सही ठहराते हुए कहा था, "हमला करने वाले की जगह मैं होता तो भी ऐसा ही करता। किसी को इतना मजबूर न करो कि वह कत्ल करने के लिए तैयार हो जाए। मोहम्मद साहब का कार्टून बनाकर हमलावर को कत्ल करने के लिए मजबूर किया गया। अगर कोई भगवान राम का विवादित कार्टून बनाएगा तो मैं उसका भी कत्ल कर दूंगा।"
‘पैगम्बर का कार्टून बनाना गुनाह है’
सुमैया कहती है, ‘मुकदमे के बाद पापा का कहना है कि किसी भी हाल में न तो अपनी बात से पीछे हटेंगे। न हम बेल के लिए जाएंगे। अगर सरकार चाहती है कि मुझे जेल भेजा जाए तो बेशक मुझे जेल में डाल दे। वह अपनी बात पर अडिग है। उनका मानना है कि सिर कलम करना गुनाह है तो पैगम्बर का कार्टून बनाना उससे भी बड़ा गुनाह है। क्योंकि आपने किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।’
राणा ने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा था
राणा ने फ्रांस में हुए हमले की निंदा करने पर प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "ये राफेल की दरकार है, जो उन्हें ऐसा बयान देना पड़ा।"
राणा ने ये भी कहा था, "मुसलमानों को चिढ़ाने के लिए फ्रांस में विवादित कार्टून बनाया गया। दुनिया में हजारों साल से ऑनर किलिंग होती है, अखलाक मामले में क्या हुआ, लेकिन तब किसी को तकलीफ नहीं हुई। किसी को इतना मजबूर न करो कि वह कत्ल करने पर मजबूर हो जाए।"
फ्रांस में क्या हुआ था?
पेरिस के पास कॉन्फ्लांस सेन्ट होनोरिन इलाके में एक टीचर ने पिछले महीने क्लास में पैगम्बर मोहम्मद साहब का कार्टून दिखाया था। इसके बाद हमलावर ने 16 अक्टूबर को टीचर की हत्या कर दी थी। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने इस घटना को इस्लामी आतंकवाद करार दिया था। हमलावर को पुलिस ने एनकाउंटर में मार दिया था।

Thursday, 29 October 2020

05:08

सपा को हराने के लिए किसी को भी करूंगी सपोर्टः मायावती deepak tiwari

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सियासत नया मोड़ लेती दिख रही है। राज्यसभा चुनाव (UP Rajyasab­ha Elec­tion) में हुई उठापटक और सियासी दांवपेंच के बाद बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने समाजवादी पार्टी (Sama­jwa­di Par­ty) पर हल्ला बोला है। मायावती ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के बाद अखिलेश की भी बुरी गति होगी। उन्होंने समाजवादी पार्टी को हराने के लिए किसी भी पार्टी को सपॉर्ट करने की बात कही। मायावती ने सपा के संपर्क में आए 7 विधायकों को निलंबित कर दिया है। मायावती ने कहा है कि इन विधायकों की सदस्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी यदि वे सपा में शामिल होते हैं।

 
मायावती ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के दौरान सांप्रदायिक ताकतों से मुकाबला करने के लिए हमारी पार्टी ने समाजवादी पार्टी के साथ हाथ मिलाया था। लेकिन उनके परिवार में चल रही आंतरिक कलह की वजह से उन्हें बीएसपी के साथ गठबंधन का अधिक फायदा नहीं मिल सका। चुनाव के बाद उनकी तरफ से प्रतिक्रिया मिलनी बंद हो गई, जिस वजह से हमने रास्ते अलग करने का फैसला लिया।’
BSP सुप्रीमो ने कहा, ‘मैं यह खुलासा करना चाहती हूं कि जब हमने लोकसभा चुनाव साथ लड़ने का फैसला किया था, तब पहले दिन से ही हमने कड़ी मेहनत की। लेकिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पहले दिन से ही सतीश चंद्र मिश्रा से कहते रहे कि अब जबकि एसपी-बीएसपी ने हाथ मिला लिया है, तो मुझे जून 1995 के केस को वापस ले लेना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार की बजाय सपा मुखिया मुकदमा वापसी कराने में लगे थे। 2003 में मुलायम ने बसपा तोड़ी उनकी बुरी गति हुई, अब अखिलेश ने यह काम किया है, उनकी बुरी गति होगी।
राज्यसभा चुनाव के दौरान पार्टी के विधायकों में हुई सेंधमारी पर मायावती ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद जब हमने समाजवादी पार्टी के व्यवहार को देखा, तभी समझ में आ गया कि हमने 2 जून 1995 के केस को वापस लेकर बड़ी गलती कर दी है। हमें उनके साथ हाथ नहीं मिलाना चाहिए था और इस संबंध में गहराई से सोचना चाहिए था।’
उन्होंने कहा, ‘हमने फैसला कर लिया है कि यूपी में आगामी एमएलसी चुनाव में सपा के प्रत्याशी को हराने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएंगे। अगर हमें बीजेपी प्रत्याशी या फिर किसी दूसरी पार्टी के कैंडिडेट को वोट देना होगा तो वो भी करेंगे।’ मायावती ने कहा कि 1995 के गेस्ट हाउस कांड का मुकदमा वापस लेना गलती थी।
इससे पहले बीएसपी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि खरीद फरोख्त समाजवादी पार्टी की पुरानी प्रथा है। विधायकों के खिलाफ ऐक्शन पर पार्टी फैसला करेगी। विधायकों ने किसके दबाव में गलत बयान दिया यह उन्हें ही बताना चाहिए। राज्यसभा की 10 सीटों पर हो रहे चुनाव में बुधवार को दिनभर चली उठा-पटक के बीच एसपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज हो गया। बीएसपी प्रत्याशी रामजी गौतम के प्रस्तावकों में ही सेंधमारी कर उनका पर्चा खारिज करवाने की एसपी की रणनीति पर अंतत: बीएसपी भारी पड़ गई।

Saturday, 19 September 2020

17:57

यूपी में देश की सबसे खूबसूरत और भव्य फिल्म सिटी बनाई जाएगी :deepak tiwari

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी में देश की सबसे खूबसूरत और भव्य फिल्म सिटी बनाई जाएगी। इस एलान के बाद गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने योगी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि यह खुशखबरी उत्तर प्रदेश ,बिहार और पूरे देश के हिंदी भाषी कलाकारों के लिए है।
सांसद रवि किशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा- सीएम योगी ने हिंदुस्तान की सबसे खूबसूरत व भव्य फिल्म सिटी बनाने का ऐलान कर मेरे निवेदन और मेरे लिखें पत्रों का मान रखा।इसके लिए उनको कोटि कोटि धन्यवाद देता हूं। पिछले 18 वर्षों से चल रही लड़ाई को विराम मिला।इसके लिए मैंने प्रधानमंत्री मोदी और सूचना प्रसारण मंत्री को भी पूर्व में पत्र लिखा था।
रोजगार ,पर्यटन और भोजपुरी को मिलेगा बढ़ावा
सांसद रवि किशन ने कहा कि यह खुशखबरी उत्तर प्रदेश ,बिहार और पूरे देश के हिंदी भाषी कलाकारों के लिए है।अपनी भाषा में ,अपनी जगह पर अपने कलाकारों सम्मान व स्वाभिमान के साथ काम मिलेगा। लोगों को अब काम के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और उनको अपमानित नहीं होना पड़ेगा,उनको ठेस नहीं पहुंचेगी।
क्षेत्रीय भाषाओं और भोजपुरी का विकास और तेजी से होगा।जो लोक परम्परा,लोक संस्कृति विलुप्त हो रही है वो फिर से जीवंत होगी।फिल्म सिनेमा में बदलाव आएगा। लोगों की सक्रियता बढ़ेगी।सोच बदलेगा। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर फिल्म उद्योग के लिए जाना जाएगा।
फिल्म उद्योग को मिलेगा बढ़ावा
सांसद ने कहा कि फिल्म सिटी से फिल्म उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। युवाओं के लिए रोजगार जैसे फिल्म टेक्नीशियन, स्पॉट बॉय कैमरामैन सहित व्यापक स्तर पर उपलब्ध होंगे। उत्तर प्रदेश में बहुत सारे पर्यटन स्थल है। जैसे गोरखपुर में रामगढ़ ताल, कुसुम्ही जंगल,तारा मंडल ,गोरखनाथ मंदिर,गीता वाटिका,राप्ती नदी तट,ये सब फिल्म स्थल के रूप में चयनित किये जा सकते है।इससे इन जगहों पर भी रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।प्रदेश में पर्यटन उद्योग में बहुत तेजी से विकास होगा।यह पूरे प्रदेश और देश के लिए गौरव की बात होगी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शुक्रिया कहा है। दरअसल, योगी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में देश की सबसे उम्दा फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की है। उन्होंने यह भी कहा है कि मौजूदा हालात में देश को एक अच्छी फिल्म सिटी की जरूरत है। योगी के इस बयान को कंगना के सपोर्ट में देखा जा रहा है।
कंगना ने सीएम योगी के बयान पर ट्वीट कर लिखा- योगी आदित्यनाथ की ओर से किए गए इस ऐलान की मैं सराहना करती हूं। हमें फिल्म इंडस्ट्री में कई सुधार की जरूरत है। सबसे पहले हमें एक बड़ी फिल्म इंडस्ट्री की जरूरत है, जिसे भारतीय फिल्म उद्योग कहा जाए। हॉलीवुड को भी इससे फायदा मिल सके। एक इंडस्ट्री लेकिन कई फिल्म सिटी।

Thursday, 17 September 2020

17:24

दो करोड़ का सोना अंडरगारमेंट में छुपाकर ला रहा था तस्कर एयरपोर्ट पर पकड़ा गयाdeepak tiwari

लखनऊ। लखनऊ कस्टम विभाग की टीम ने सऊदी अरब से आने वाले एक यात्री से चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीसीएसआई) पर करीब 3.8 किलोग्राम सोने के बिस्कुट जब्त किए हैं। सोने की कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक है। मात्र दो दिनों की अवधि में दूसरी बार इस तरह की जब्ती की गई है। सोना पकड़े जाने के बाद मध्य पूर्व से तस्करी के स्पष्ट लिंक पता चलता है।
कस्टम विभाग के एक बयान में कहा गया कि, “लखनऊ कस्टम्स टीम ने 16.09.2020–17.09.2020 की रात में सीसीएसआई एयरपोर्ट पर फ्लाइट नंबर जी8 6451 में रियाद से लखनऊ यात्रा करने वाले एक यात्री से 33 सोने की बिस्कुट (प्रत्येक बिस्कुट का वजन 116.64 ग्राम) जब्त किया, जिसका कुल वजन 3,849.12 ग्राम था और इसका मूल्य 2,09,77,704 रुपये है।” सोने के बिस्कुट को सेलोटेप में लपेटा गया था और एक काले रंग की थैली में रखा गया, जो उसके अंडरगारमेंट में था। संदेह के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने यात्री की पूरी तरह से जांच की, जिसके बाद 33 सोने के बिस्कुट का पता चला। व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मंगलवार को भी पकड़ा गया था सोना
इससे पहले मंगलवार को इसी हवाई अड्डे पर लखनऊ कस्टम्स ने दुबई से लखनऊ आने वाली फ्लाइट नंबर एफजेड 8325 के एक यात्री के पास से 583.2 ग्राम वजन के सोने के बिस्कुट की एक और जब्ती की थी। उसकी कीमत 31,78,440 रुपये थी। सोने के बिस्कुट को कार्बन पेपर और सेलोटेप की कई परतों में लपेटा गया था और बेलनाकार आकार के रबर मटेरियल में रखा गया था जिसे दोबरा सेलोटेप में लपेटा गया था और हैंड बैगेज में रखा गया था। यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है

Wednesday, 16 September 2020

00:44

अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी चिन्ता की बात — मायावती


deepak tiwari 

लखनऊ, 15 सितम्बर (संवाद सूत्र)। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कोरोना संक्रमण काल में पीपीई किट के बाद अस्पतालों में ऑक्सीजन के कमी की खबरों पर चिन्ता जाहिर की है। उन्होंने केन्द्र सरकार से ऐसे मामलों पर तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।

मायावती ने मंगलवार को ट्वीट किया कि देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच इस महामारी के विरुद्ध जारी संघर्ष में पीपीई किट के बाद अब खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार व महाराष्ट्र आदि के अस्पतालों में ऑक्सीजन के कमी अति-चिन्ता की बात है। ऐसे में केन्द्र तुरन्त प्रभावी कदम उठाए ताकि कोरोना से होने वाली बढ़ती मौतों को रोका जा सके।

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य में स्थापित ऑक्सीजन प्लाण्ट्स प्रदेश के सभी मेडिकल काॅलेजों में निर्धारित दर पर ऑक्सीजन की आपूर्ति करें। ऑक्सीजन की दर वही रहनी चाहिए, जो कोविड-19 के पहले थी। उन्होंने ऑक्सीजन की कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि अस्पतालों, मेडिकल काॅलेजों तथा चिकित्सा संस्थानों में ऑक्सीजन की कमी न होने पाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये है कि सभी अस्पतालों में 48 घंटे ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी तथा मेरठ में सभी मेडिकल काॅलेज तथा अस्पताल पूरी गुणवत्ता एवं क्षमता से कार्य करें। औषधि नियंत्रण इन जनपदों में दवाईयां तथा ऑक्सीजन की सुचारु उपलब्धता बनाये रखें। औषधि नियंत्रण द्वारा प्रदेश में दवाओं एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता व आपूर्ति के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाए।

Saturday, 5 September 2020

09:23

श्रमिक विकास संगठन ने लखनऊ में चलाया जन जन ऑक्सीजन अभियान

उत्तर प्रदेश श्रमिक विकास संगठन SVS ने लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा में जन जन ऑक्सीजन अभियान चलाया जिसमे आम लोगो का ऑक्सीजन लेवल व पल्स चेक किया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार सरोजनी नगर के
बूथ नंबर 1और 2 सरोजनीनगर विधानसभा में अरविंद केजरीवाल के आह्वाहन एवं प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह के दिशा निर्देश पर आज लखनऊ जिले की सरोजनी नगर विधानसभा के गांव फतेहगंज में श्रमिक विकास संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ब्रिजेश तिवारी  शिव कुमार  ( SVS लखनऊ जिला सचिव) के नेतृत्व में भरत लाल सोनी जी(SVS लखनऊ जिला उपाध्यक्ष),रोहित शर्मा (SVS कैंट विधानसभा), विनय शुक्ल जी,  आदि ने आक्सीमीटर अभियान में सहयोग किया व सुजीत कुमार जी को फतेहगंज गांव का ऑक्सीजन मित्र बनाया गया।

Thursday, 3 September 2020

05:05

तीन दशक बाद BJP ने खत्म किया कोऑपरेटिव से मुलायम कुनबे का का कब्जा

 deepak tiwari 
उत्तर प्रदेश सहकारी ग्रामीण विकास बैंकों के चुनाव में बीजेपी ने 323 शाखाओं में 293 पर जीत दर्ज कर सपा के तीन दशक के राजनीतिक वर्चस्व को तोड़ दिया है,विपक्ष को ग्रामीण बैंक की सिर्फ 19 सीटें मिली हैं,जबकि 11 सीटों पर चुनाव नहीं हो सके हैं।1991 से अब तक सहकारिता के क्षेत्र में सपा और खासकर ‘यादव परिवार’ का एकाधिकार रहा है। यहां तक कि मायावती के दौर में भी सहकारी ग्रामीण विकास बैंक पूरी तरीके से यादव परिवार के कंट्रोल में ही रहा, लेकिन बीजेपी ने इस बार न सिर्फ सपा का तिलिस्म तोड़ा बल्कि प्रचंड जीत के साथ भविष्य के संकेत भी दे दिए हैं।
प्रदेश में सहकारी ग्रामीण विकास बैंक की 323 शाखाएं हैं,प्रत्येक शाखा से एक-एक प्रतिनिधि चुना जाता है,यह निर्वाचित प्रतिनिधि सूबे में अब 14 डायरेक्टर का चुनाव करेंगे,जिसमें से एक सभापति और उपसभापति चुना जाएगा,इन जीते हुए शाखा प्रतिनिधियों द्वारा बैंक की प्रबंध कमेटी के सदस्यों का निर्वाचन 22 और 23 सितंबर को किया जाएगा,इस चुनाव के बाद अब बैंक के प्रबंध कमेटी पर बीजेपी का कब्जा हो जाएगा और 23 सितंबर को बैंक के सभापति,उप सभापति और अन्य समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव होना है।
दरअसल प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ग्रामीण विकास बैंक के सभापति रहे हैं,जिसकी वजह से यह चुनाव बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती मानी जा रही है हालांकि, सरकार और बीजेपी संगठन की व्यूह रचना ने इस बार यादव परिवार को धराशाई कर दिया। शिवपाल यादव जो कि यूपी सहकारिता के स्वयंभू माने जाते थे और उन्हें बीजेपी से नजदीकियों का भी फायदा नहीं मिल सका,हालांकि,शिवपाल यादव और उनकी पत्नी अपनी सीट बचाने में जरूर कामयाब रहीं,लेकिन पूर्वांचल से लेकर पश्चिम यूपी तक उनके सभी सिपहसलार मात खा गए हैं।
शिवपाल यादव के सहकारिता क्षेत्र में तिलस्म को तोड़ने की व्यूह रचना बीजेपी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने रखी थी,उन्होंने बीजेपी संगठन के जरिए लगातार काम किया और उसी समीकरण के जरिए बीजेपी ने सपा के सियासी किले को पूरी तरह से ढहा दिया है,यही वजह है कि बीजेपी ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में नए आयाम की ओर बढ़ेगी।
सहकारी ग्रामीण बैंक की स्थानीय प्रबंध समितियों व सामान्य सभा के चुनाव में पश्चिम की 59 में से 55, अवध के 65 में 63,काशी क्षेत्र के 38 में से 33 और गोरखपुर के 34 में 30 स्थानों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है,ऐसे ही कानपुर क्षेत्र में 45 में से 34 और ब्रज में 82 में से 78 क्षेत्र में बीजेपी को जीत मिली है।मथुरा के गोवर्धन और नौझील में नामांकन ही नहीं हो सके,जबकि कुशीनगर की पडरौना, बांदा की बबेरू, फतेहपुर की बिंदकी खागा, सोनभद्र की राबर्टसगंज व कानपुर की घाटमपुर व चौबेपुर में चुनाव निरस्त हो गए।

1991 में मुलायम परिवार की एंट्री

उत्तर प्रदेश के सहकारी ग्रामीण बैंक के 1960 में पहले सभापति जगन सिंह रावत निर्वाचित हुए थे,इसके बाद रऊफ जाफरी और शिवमंगल सिंह 1971 तक सभापति रहे,इसके बाद बैंक की कमान प्रशासक के तौर पर अधिकारियों के हाथ में आ गई।साल 1991 में मुलायम सिंह यादव परिवार की एंट्री हुई।हाकिम सिंह करीब तीन माह के लिए सभापति बने और 1994 में शिवपाल यादव सभापति बने,केवल भाजपाकाल में तत्कालीन सहकारिता मंत्री रामकुमार वर्मा के भाई सुरजनलाल वर्मा अगस्त 1999 में सभापति निर्वाचित हुए थे,बता दें कि सहकारिता क्षेत्र में सपा की पकड़ को बसपा भी नहीं तोड़ सकी थी जबकि 2007 से 2012 तक मायावती पांच साल तक मुख्यमंत्री रहीं,बसपाकाल में सपाइयों ने कोर्ट में मामला उलझाकर चुनाव नहीं होने दिए थे और अपने सियासी वर्चस्व को बरकरार रखा था।

Thursday, 27 August 2020

17:52

कम्प्लीट लॉक डाउन लगने की सोशल मीडिया पर खबर के चलते

 लखनऊ /सोशल मीडिया पर खबर चल रही थी कि यूपी में लग सकता है कम्प्लीट लॉक डाउन । जिसमें हाईकोर्ट का हवाला दिया जा रहा था । लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश के सभी बाजारों की साप्ताहिक बंदी शनिवार व रविवार को ही रहेगी। राज्य में प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को स्वच्छता, सेनिटाइजेशन एवं फॉगिंग का विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इन कार्यों से जहां कोरोना की चेन को तोड़ने में मदद मिल रही है, वहीं संचारी रोगों पर भी प्रभावी नियंत्रण स्थापित हो रहा है। उन्होंने जिलाधिकारियों को बाजारों की साप्ताहिक बन्दी सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री गुरुवार को कोविड 19 व अनलॉक स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने  प्रदेश में अब तक कोविड-19 के 50 लाख 80 हजार से अधिक टेस्ट किए जाने पर संतोष किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए सभी प्रयास जारी रखे जाएं।
चार जिलों में विशेष सतर्कता  बरतने के निर्देश 
मुख्यमंत्री  ने  लखनऊ, कानपुर नगर, गोरखपुर तथा शाहजहांपुर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि इन जिलों की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों में वेंटीलेटर सहित सभी मेडिकल उपकरण क्रियाशील रहने चाहिए। ऑक्सीजन का 48 घण्टे का बैकअप भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहना चाहिए। सीएम ने कहा कि कोविड मरीजों में एचएफएनसी (हाई फ्लो नेजल कैन्युला) का अच्छा रिस्पाॅन्स देखने में आया है। इसके मद्देनजर इस उपचार विधि को भी क्रियाशील रखा जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कोविड 19 महामारी से लड़ने के लिए पूरी तरीके से तैयार है ।


अनिल  सैनी

Saturday, 1 August 2020

05:29

पूर्व सपा नेता राज्यसभा सांसद अमरसिंह का 64 वर्ष की आयु में निधन

राज्यसभा सांसद अमरसिंह का निधन
  deepak tiwari 
 August 1, 2020

लखनऊ। पूर्व समाजवादी पार्टी नेता व राज्यसभा सांसद अमर सिंह का 64 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वो पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। कुछ दिनों पहले ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। वह लगभग 6 महीने से बीमार चल रहे थे। सिंगापुर में इलाज के दौरान अमर सिंह शनिवार दोपहर जिंदगी की जंग हार गए। उनके सियासी सफर में ऊपर चढ़ने और नीचे गिरने की कहानी दो दशकों के दौरान लिखी गई। एक दौर में वो समाजवादी पार्टी के सबसे असरदार नेता थे, उनकी तूती बोलती थी लेकिन हाशिए पर भी डाले जाते रहे। समाजवादी पार्टी की कमान अखिलेश यादव के हाथों में जाने के बाद उन्हें सपा से किनारा करना पड़ा।

अमिताभ बच्चन और अनिल अंबानी से भी उनके बहुत ही करीबी  रिश्ते थे। एक समय पर उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले अमर सिंह समाजवादी पार्टी के मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव के करीबियों में शामिल थे। हाल ही में उन्होंने अमिताभ बच्चन से माफी भी मांगी थी।
अमर सिंह वर्तमान में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सांसद थे। 5 जुलाई 2016 को उन्हें उच्च सदन के लिए चुना गया था। समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद उनकी सक्रियता कम हो गई थी। हालांकि, बीमार होने से पहले तक उनकी करीबियां भारतीय जनता पार्टी से बढ़ रही थीं। उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत 1996 में राज्यसभा का सदस्य चुने जाने के साथ ही हुई थी। इससे पहले वह 2002 और 2008 में भी राज्यसभा के लिए चुने जाते रहे हैं। एसपी नेता मुलायम सिंह यादव के अलावा मेगास्टार अमिताभ बच्चन के परिवार से भी अमर सिंह के बेहद करीबी रिश्ते रहे हैं। पिछले कुछ सालों में इन रिश्तों में खटास जरूर आई थी। इस साल फरवरी महीने में अमर सिंह ने एक वीडियो जारी करके अमिताभ बच्चन से माफी भी मांगी थी।
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे अमर सिंह का मार्च महीने में एख वीडियो खूब चर्चा में रहा था। जिसमें उन्होंने अपनी मौत की अफवाहों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया था कि वो ठीक हैं और बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने अपने पहले के अनुभवों को साझा करते हुए कहा था कि उनकी तबीयत पहले भी बिगड़ी थी लेकिन हर बार वो मौत के मुंह से लड़कर वापस आ गए।
वीडियो में अमर सिंह कहते हैं, ‘सिंगापुर से मैं अमर सिंह बोल रहा हूं। रुग्ण (बीमार) हूं, त्रस्त हूं व्याधि (दिक्कतों) से लेकिन संत्रस्त (डरा) नहीं। हिम्मत बाकी है, जोश बाकी है, होश भी बाकी है। हमारे शुभचिंतक और मित्रों ने ये अफवाह बहुत तेजी से फैलाई है कि यमराज ने मुझे अपने पास बुला लिया है। ऐसा बिल्कुल नहीं है। मेरा इलाज चल रहा है और मां भगवती की कृपा हुई तो अपनी शल्य चिकित्सा के उपरांत शीघ्र‑अतिशीघ्र दोगुनी ताकत से वापस आऊंगा।
उन्होंने आगे कहा, ‘आप लोगों के बीच सदैव की भांति…जैसा भी हूं, जो भी हूं आपका हूं। बुरा हूं तो अच्छा हूं तो…अपनी चिरपरिचित शैली, प्रथा और परंपरा के अनुकूल जैसे अबतक जीवन जिया है, वैसे ही आगे भी जिऊंगा।
पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह ने कहा, ‘बाकी हमारे मित्र जो हमारी मृत्यु की कामना कर रहे हैं, वह यह कामना छोड़ दें। हरदम मृत्यु हमारे द्वार को खटखटाती है। एक बार हवाई जहाज से गिर गया था तो भी यमराज ने स्वीकार नहीं किया, झांसी में। दस साल पहले भी गुर्दे का प्रत्यारोपण हुआ फिर भी लौटकर आ गया। 12–13 दिन तक मिडिल ईस्ट में वेंटिलेटर में रहकर मौत से लड़कर आ गया। उन तमाम अवसर के मुकाबले अबकी बार तो बिल्कुल स्वस्थ हूं, बिल्कुल सचेतन

Saturday, 18 July 2020

05:28

मां-बेटी के आत्मदाह का मामला : SHO, दरोगा और 2 कॉन्स्टेबल समेत 4 सस्पेंड

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोकभवन के सामने अमेठी से आई मां-बेटी के आत्मदाह मामले में एक्शन शुरू हो गया है।मामले में जामो थाने के एसओ सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं।
विधानसभा के सामने हुई इस घटना में गंभीर रूप से जली मां-बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीएम अरुण कुमार और एसपी ख्याति गर्ग शुक्रवार को पीड़िता के घर पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण करने के बाद मामले में जामो थाने की लापरवाही पाई।डीएम अरुण कुमार ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले जामो के एसएचओ रतन सिंह, हल्का के दरोगा ब्रह्मानंद तिवारी और दो सिपाहियों समेत चार को सस्पेंड कर दिया है। इधर अस्पताल में भर्ती मां-बेटी का हालत पर डॉक्टरों ने बताया कि मां की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं बेटी को खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

Thursday, 16 July 2020

18:29

यूपी बीजेपी आज करेगी 44 विधानसभाओं में वर्चुअल रैलियां 2022 के चुनाव की तैयारी सुरु


लखनऊ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह देवरिया में वर्चुअल रैली को सम्बोधित कटेंगे इसमें यूपी और केंद्र सरकार के मंत्री सामिल होंगे ।
मिली जानकारी के अनुसार इस रैली को
डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा जौनपुर, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय बिजनौर के नूरपुर में  संबोधित करेंगे इसके अलावा यूपी बीजेपी का 20 जुलाई तक विधानसभा सम्मेलनों का दौर चलेगा बताया जा रहा है कि बीजेपी 2022 के चुनाव को देखते हुए एक्शन मोड़ में आ गयी है


Monday, 1 June 2020

02:31

मजदूरों का शोषण करने की तैयारी कर चुकी है योगी सरकार-इक़बाल हुसैन रिजवी

 लखनऊ श्रमिक विकास संगठन के प्रदेशाध्यक्ष इकबाल हुसैन रिजवी ने  अपने घर पर एक दिवसीय उपवास कर कहा कि देश  में लाखों करोड़ों मजदूर सड़क पर और ट्रेन में भूख प्यासा मर रहा है, और उत्तर प्रदेश की मजदूर विरोधी सरकार, अपने पूँजीपति दोस्तों के हितों और दूसरे उद्योग धंधों को आकर्षित करने के लिए मजदूरों का शोषण करने की तैयारी कर चुकी है। 
 पूरे देश में विरोध होने के बाद एक कानून संशोधन वापस लिया गया ( 12 घंटे काम करने की जगह पुनः 8 घंटे/ दिन कर दिए गए काम के)
श्रमिक विकास संगठन के द्वारा लगातार पूरे देश में इस *श्रम विरोधी कानून संशोधन अधिनियम* का विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में आज 1/06/2020 को श्रमिक विकास संगठन के सदस्य पूरे देश में उपवास रख कर इस श्रम कानून का विरोध कर रहे हैं। और इस *श्रम विरोधी कानून संशोधन अधिनियम* को वापस लेने की मांग लॉक डाउन के सभी नियमों का पालन करते हुए, अपने अपने घरों से कर रहे है।


Sunday, 23 February 2020

16:47

24 फरवरी से 22 मार्च तक यूपी में चलेगा राष्ट्र निर्माण का सदस्यता अभियान-संजय सिंह



 लखनऊ आज 23 फरवरी 2020 को सुबह 11 बजे आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह का चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदेश भर से  पहुंचे हुए पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इसके बाद संजय सिंह का काफिला रोड शो करते हुए विधानसभा के पास से निकलते हुये दोपहर 1:30 बजे कैसरबाग स्थित गांधी भवन पहुंचा

  यहां पर प्रदेश भर से आये कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि 24 फरवरी से 22 मार्च तक राष्ट्र निर्माण के लिए पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।जिसमे पूरे प्रदेश से 25 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा 5 मार्च तक प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओ में पाँच हज़ार पोस्टर प्रति विधानसभा के हिसाब से लगाये जायेंगे इसके बाद 23 मार्च से 23 जून तक प्रदेश के सभी गांवों व शहर कुल एक लाख 20 हज़ार जन-संवाद किये जाएंगे।जून के बाद कभी भी आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल की प्रदेश में सभा आयोजित की जाएगी।आज लखनऊ में विभिन्न दलों एवं संगठनों से आये लोगो ने संजय सिंह की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

     आज की इस बैठक में  प्रदेश भर से आये कार्यकर्ताओ का प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह व प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।आज की इस लखनऊ यात्रा में गौतमबुद्ध नगर से जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन व जिला महासचिव व प्रवक्ता संजीव निगम के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया।


संजीव निगम

Thursday, 14 November 2019

22:43

लखनऊ में 10 वर्षीय गुमशुदा छात्रा की गला रेत कर बेरहमी से हत्या झाड़ियों में मिला सब



राजधानी लखनऊ में दस साल की नाबालिक छात्रा की बेरहमी से की गई हत्या के बाद शव टुकड़ो में करके झाड़ियों में फेक दिया गया जिसके बाद गांव भर में सनसनी फैली हुई है हत्या से नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हंगामा किया और हत्या के पीछे पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना के बाद खुद एसएसपी कलानिधि नैथानी भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुचे है और घटना स्थल का निरीक्षण कर हत्यारो की गिरफ्तारी के आदेश पुलिस अधिकारियों को देते हुए बच्ची के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारो की तलाश में जुटी है।

घटना गोसाईगंज थाने के बक्कास गाँव की है यह फ़ाइल फोटो 10 वर्षीय मासूम अन्नू का है जो अब इस दुनिया मे नही रही। मासूम अन्नू की बड़ी ही बेरहमी से हत्यारो ने गला रेतकर हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अन्नू का शव गांव किनारे झाड़ी में फेंककर फरार हो गए। परिजनों को घटना की उस वक्त जानकारी हुई जब ग्रामीणों ने बक्कास गांव में खेत किनारे झाड़ियों में अन्नू का खून से लथपथ शव देखा और जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। मौके पर खुद एसएसपी कलानिधि नैथानी तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ पहुचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर हत्यारों की गिरफ्तारी के आदेश दिए है। वही पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है  बताया जा रहा है कि बच्ची बीते 9 नवम्बर से लापता थी जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने गोसाईंगंज थाने में दर्ज कराई थी। परिजनों ने हत्या के पीछे पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है। बहरहाल पुलिस के लिए बच्ची की बेरहमी से हुई हत्या किसी चुनौती से कम नही है पुलिस की कई टीम हत्यारो की तलाश में जुट गई है। और अब हत्यारो की गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो पायेगा की आखिर बच्ची को मौत के घाट क्यो उतारा गया। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही ये साफ हो पायेगा की कही बच्ची के साथ हत्या से पहले दुष्कर्म की वारदात को अंजाम तो नही दिया गया। घटना से पूरे इलाके में व  ग्रामीणों में गुस्से   का कहर काफ़ी  देखने को मिल रहा है ।।