Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Showing posts with label कैरियर. Show all posts
Showing posts with label कैरियर. Show all posts

Thursday, 5 September 2019

00:00

निजी बैंकिंग के क्षेत्र में उभरते रोजगार के नए अवसर

बेशक पीएसईबी का मर्जर हो रहा है लेकिन निजी क्षेत्र के बैंक लगातार अपना प्रचार कर रहे हैं ढ़ते बैंकिंग लेनदेन को देखते हुए आगामी वर्षों में भारत में बैंकिंग फाइनेंशियल सेक्टर और इंश्योरेंस सेक्टर के तेजी से बढ़ने की उम्मीद है इससे यह क्षेत्र आज एक सुरक्षित फील्ड बनकर उभरा है केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद जन धन योजना के माध्यम से एक बड़ी आबादी के पास अपने बैंक खाते हैं हाथों में डेबिट कार्ड है स्मार्ट फोन पर इंटरनेट की उपलब्धता है इस कारण ही बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाएं भी इस्तेमाल होने लगी है एक बात और बैंक के बीच जहां पर बढ़ी है वहीं बैंकों को अपनी व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए क्षेत्रों में खोलने के लिए काफी लोगों की आवश्यकता पड़ रही है बैंकिंग का दौर बढ़ने से क्षेत्र में और अवसर तैयार हो रहे हैं इसके लिए कर्मचारियों की मांग है यही वजह है कि इस क्षेत्र में कुशल प्रोफेशनल की मांग को देखते हुए आज कर बैंकिंग में डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कोर्स में युवाओं की दिलचस्पी बढ़ी है बैंकिंग सेक्टर में आज की तारीख में आप बैंक पीओ और क्लर्क के अलावा उभरते जॉब प्रोफाइल के तहत चमकदार कैरियर तलास सकते हैं मल्टीनेशनल कंपनियों की जरूरतों को देखते हुए कारपोरेट बैंकिंग अफसर व्यापार और बड़ी कंपनियों के ग्राहकों के लिए नियमित रूप से बैंकिंग परिचालन मैं विशेष रूप से डिजाइन के उत्पाद उपलब्ध कराने का काम करते हैं

क्रेडिट अफसर- के रूप में यह प्रोफेशनल लोन से संबंधित कामकाज देखते हैं जैसे बैंक के कारपोरेट और एस एम ई ग्राहक को लोन की आवश्यकताओं का मूल्यांकन करना बैलेंस शीट का मूल्यांकन करना व्यापार का विश्लेषण करना और लोन की स्वीकृति से पहले कैंडिडेट का इंटरव्यू लेना आदि शामिल है।

कैश मैनेजमेंट -अफसर बैंकों में आने वाले ग्राहकों और संभावित कारपोरेट ग्राहकों के लिए नकदी प्रबंधन सेवाएं प्रदान करने का काम करते हैं ग्राहकों की जरूरतों का आकलन उनकी लागत का लाभ और जोखिम विश्लेषण करने के लिए प्रभावी रणनीति बनाने में भी अपना योगदान देते हैं।

योग्यता एवं पाठ्यक्रम -टीकेडब्ल्यूएस इंस्टीट्यूट आफ बैंकिंग एंड फाइनेंस के डायरेक्टर अमित गोयल बताते हैं कि बैंकिंग में कैरियर बनाने के लिए ग्लोबल पीजी डिप्लोमा एवं बैंकिंग ऐड फाइनेंस के रूप में 1 वर्ष का कोर्स संचालित किया जाता है इसके तहत बैंकिंग ऑपरेशंस धन प्रबंधन ट्रेड फाइनेंस फॉरेक्स एवं फाइनेंस एस एम ई जैसे विषय पढ़ाया वा सिखाया जाता है इस कोर्स में स्टूडेंट को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के साथ ही व्यापार और शेयर बाजार के लिए किस तरीके से काम करना होता है यह भी सिखाया जाता है ताकि कोर्स करने के बाद उन्हें उसकी संपूर्ण जानकारी हो सके।