Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Showing posts with label गुजरात. Show all posts
Showing posts with label गुजरात. Show all posts

Saturday, 21 January 2023

05:11

गुजरात में पशुपालक युवाओं के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हुआ


 

केंद्रीय एफएएचडी मंत्री श्री पुरुषोत्तम रूपाला और एफएएचडी मंत्रालय के अधिकारियों की उपस्थिति में गुजरात में पशुपालक युवाओं के राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजन किया गया

गुजरात:गुजरात के कच्छ के भुज में 16 राज्यों के पशुपालक युवाओं की आकांक्षाओं, चुनौतियों और सरकार के साथ नीतिगत विचार-विमर्श की आवश्यकता पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि सहजीवन - पशुचारण केंद्र व्यापक पशुधन उत्पादन प्रणाली के लिए इस क्षेत्र में कई मध्यवर्तनों का संचालन करने में अग्रणी है।

केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री पुरुषोत्तम रूपाला ने व्यापक पशुधन उत्पादन प्रणाली के हित में आवश्यक बातचीत और निम्नलिखित पहलों की शुरुआत की है:

1. राष्ट्रीय पशुधन जनगणना के भाग के रूप में पशुपालक जनगणना को शामिल करना;

2. केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक पशुपालक सेल का निर्माण;

3. राष्ट्रीय पशुधन मिशन में व्यापक पशुधन उत्पादन प्रणाली से संबंधित योजनाओं और कार्यक्रमों को शामिल करने के लिए प्रारंभिक पर्यवेक्षण।

यह उम्मीद की जा रही है कि निर्मित वातावरण में ध्वनि-विज्ञान और थर्मल इन्सुलेशन के लिए स्वदेशी ऊन तथा गैर-गोजातीय दूध के लिए संस्थागत मध्यवर्तन सहित तापमान के लिए संवेदनशील और खराब होने वाली वस्तुओं के भंडारण एवं परिवहन में ऊन के उपयोग का उल्लेख भविष्य की पहलों में किया जाएगा। स्वदेशी ऊन पर राष्ट्रीय मिशन, गैर-गोजातीय दूध (बकरी, भेड़, गधा और याक) के विपणन के लिए संस्थागत प्लेटफार्मों का निर्माण, पशुपालक आबादी को पहचान प्रदान करना और पशुपालक डेयरी परिदृश्य के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनस।

कॉन्क्लेव में मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के अधिकारियों का व्यापक प्रतिनिधित्व देखा गया; डॉ. अभजीत मित्रा - पशुपालन आयुक्त, डॉ. सुजीत दत्ता - संयुक्त आयुक्त, डॉ. देबलिना दत्ता - सहायक आयुक्त और श्री सुमेद नागरे - सांख्यिकी सलाहकार, मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय। पशुपालक समुदाय को मुख्यधारा में लाने की कोशिशों और आजीविका में संभावित सहयोग पर समग्र परिप्रेक्ष्य का अवलोकन करने के लिए इस सम्मेलन में डॉ. ए साहू - निदेशक, राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केंद्र, डॉ विनोद कदम - केंद्रीय भेड़ ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर, डॉ. खेम चंद - प्रधान वैज्ञानिक, राष्ट्रीय कृषि नीति एवं अनुसंधान संस्थान और श्री जी. एस. भट्टी - कार्यकारी निदेशक, केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड भी शामिल हुए।

Tuesday, 1 November 2022

03:37

प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मिले

रामजी पांडे

गुजरात ।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजभवन, गांधीनगर में मोरबी में स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

प्रधानमंत्री को मोरबी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बाद से जारी बचाव और राहत कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। हादसे से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री ने एक बार फिर यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मिले।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0015A9D.jpg

 

उच्च स्तरीय बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी सहित राज्य के गृह विभाग और गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित अन्य शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया।

Sunday, 24 July 2022

05:37

हमारा लोकसभा क्षेत्र देश के सबसे विकसित लोकसभा क्षेत्रों में शामिल होगा-अमित शाह


रामजी पांडे     

गुजरात  केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के अहमदाबाद में ‘वंदे गुजरात विकास यात्रा’ के अंतर्गत अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (AUDA) द्वारा लगभग 210 करोड़ रूपए की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। श्री अमित शाह ने AUDA द्वारा निर्मित जलापूर्ति योजना और अफ़ोर्डेबल आवास का उद्घाटन करने के साथ-साथ मिशन मिलियन ट्री के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। केन्द्रीय गृह मंत्री स्वामीनारायण संस्था के प्रमुख स्वामी महाराज के जन्म शताब्दी महोत्सव के शुभारंभ के दौरान कलश स्थापना समारोह में भी शामिल हुए।

अपने सम्बोधन में श्री अमित शाह ने कहा कि आज यहां 200 करोड रूपए से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। इनमें वृक्षारोपण, आवास, पेयजल उपलब्धता और कई अन्य प्रकार के काम गांधीनगर लोकसभा के अलग-अलग इलाक़ों में शुरू किए गए हैं। यह परंपरा गुजरात में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने शुरु की है। अभी 77 करोड रूपए के खर्च से बोपल और घुमा के हर घर में नर्मदा का पानी पहुंचे, इस योजना का लोकार्पण हुआ। डेढ़ साल पहले मैंने इस योजना का भूमिपूजन किया था और आज 13 हजार लोगों के घरों में पीने का पानी पहुँच गया है, तेज़ गति से काम करने का यह एक उत्कृष्ट उदाहरण है। अहमदाबाद में पानी की योजनाएं थी लेकिन 11 अलग-अलग नगरपालिका और कई गाँव बोरवेल से पानी खींचते थे और वैसा ही पानी लोगों को पीने के लिए मिलता था। लेकिन जब श्री नरेन्द्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री बने तब उनके द्वारा समग्र औडा क्षेत्र में शुद्ध नर्मदा का पानी मिलने की शुरुआत हुई। जासपुर में दुनिया का अत्याधुनिक जल शुद्धिकरण प्लान्ट लगाया गया और आज बोपल और घुमा भी उस कड़ी में जुड़ गये है।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात के विकास को कई आयामों में गतिशीलता देने का काम किया है। पहाड़ों, जंगलों में रहने वाले जनजातीय भाई-बहन हों, समुद्र के किनारे रहने वाले मछुआरे भाई-बहन हों, ग्रामीण या शहरी विकास हो, औद्योगिक पूंजी लाना हो, इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाना हो, सड़कों और फ्लाईओवर का जाल बुनना हो, मेट्रो रेल लानी हो, पर्यावरणमित्र की बसें लानी हों, हर क्षेत्र में नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात को देश में प्रथम स्थान पर लाने का काम किया है।

Saturday, 2 July 2022

07:16

गांधीनगर लोकसभा के विकास के लिए कटिबद्ध हैं



 गुजरात:  केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अपनी गुजरात यात्रा के दूसरे दिन आज अहमदाबाद में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। श्री अमित शाह ने Mission Million Trees अभियान के तहत आज पौधारोपण अभियान का भी शुभारंभ किया।

श्री शाह ने चांदलोडीया रेलवे स्टेशन पर उच्चस्तरीय प्लेटफार्म व बुकिंग काउंटर का उद्घाटन, चांदलोडीया-खोडियार रेलवे अंडरब्रिज का उद्घाटन और AMC तथा पश्चिम रेलवे के विभिन्न विकासकार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

 

          इस अवसर पर अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरदृष्टि के कारण भारत आज “जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग” के क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रकृति का दोहन होना चाहिए पर शोषण नहीं, प्रकृति का संरक्षण ही धरती को बचाने का एकमात्र उपाय है। श्री शाह ने कहा कि आज साबरमती विधानसभा क्षेत्र और गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के लिए रेलवे सुविधाओं की द्रष्टि से बहुत बडा दिन है। आज लोगों की सुविधा के लिए चांदलोडिया में अंडरब्रिज का लोकार्पण हुआ है और तीन अंडरब्रिज का भूमिपूजन भी हुआ है। यह सब होने के बाद अब आपको कहीं भी रेलवेफाटक नहीं मिलेगा। आज ही दो करोड रूपए के खर्च से चांदलोडिया के प्लेटफोर्म को ऊपर लाने का काम भी पूरा हुआ है। लगभग 15 करोड रूपए के खर्च से सडक के नीचे पुल बनाने का काम और लगभग डेढ़ करोड़ रूपए के ख़र्च से साबरमती रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय बनाने का काम पूर्ण हो गया है। चांदलोडिया के एक प्लेटफ़ॉर्म से दूसरे प्लेटफ़ॉर्म तक जाने के लिए एक फ़ुटओवर ब्रिज के भूमिपूजन का काम भी आज हुआ है। इसके अलावा 18 करोड रूपए के खर्च से तीन जगहों पर अंडरब्रिज बनाने का काम भी आज प्रारंभ हो गया है।इन सब कार्यों से आज रेलवे के क्षेत्र में कई समस्याओं का समाधान हो गया है। पिछले तीन सालों में,2019-20 में तीन रेलवे क्रॉसिंग को ओवरब्रिज या अंडरपासबनाकर हटाया, 2020-21 में चार रेलवे क्रॉसिंग हटाए और वर्ष 2021-22 मे तीन रेलवे क्रॉसिंग को हटाया। इस प्रकार पिछले तीन साल में 10 रेलवे अंडरपास या ओवरब्रिज बनाकर इस क्षेत्र को रेलवे क्रॉसिंग से मुक्त करने का काम हमने किया है।

 

Monday, 30 May 2022

04:40

632 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले ओलिंपिक-स्तरीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया

गुजरात:केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के अहमदाबाद में 632 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले ओलिंपिक-स्तरीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल, केन्द्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर और केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री श्री निशिथ प्रमाणिक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री अमित शाह ने कहा कि आज इस क्षेत्र के युवाओं का एक बड़ा स्वप्न साकार होने जा रहा है। क्षेत्र में कई स्कूल ऐसे हैं जहां मैदान ही नहीं है, ऐसे में ये बच्चे कहां खेलेंगे। लेकिन अब इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पीटी का दिन निश्चित कर जिस स्कूल में मैदान नहीं है, वहां के बच्चे यहां खेलने के लिए आएंगे। आज से तीस माह बाद हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के लिए आमंत्रित करेंगे और मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं ख़ुद इसकी मॉनिटरिंग करके ये सुनिश्चित करूंगा कि तीस महीनों में यह कार्य संपन्न हो। आज इस क्षेत्र के सांसद के तौर पर मैं देश के प्रधानमंत्री और गुजरात के सपूत श्री नरेन्द्र मोदी जी का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त करता हूं कि अगर उनका सहयोग ना मिला होता तो यह कॉम्प्लेक्स कभी बननेवाला नहीं था।

श्री अमित शाह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अहमदाबाद को खेलकूद के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय नाम बनाने के लिए अनेक सुविधाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि जब श्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने आबाद (ABAD) डेयरी में अनेक प्रकार के खेल खेलने के लिए एक इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शुरु किया था। इसके अलावा अहमदाबाद में ही स्थित विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम भी नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम रखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस स्टेडियम के नज़दीक़ ही एक बहुत विशाल जगह सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए दी है और यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनने के साथ ही अहमदाबाद एक ऐसा शहर बन जाएगा जहां ओलंपिक की तैयारी की जा सकेगी। सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, नारणपुरा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और अन्य तीन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के साथ ही ओलंपिक के लिए सभी खेलों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैदानों, स्टेडियमो की हमारी तैयारी पूरी हो जाएगी।

Tuesday, 4 January 2022

03:17

गुजरात में भावनगर जल्द ही हर घर जल सुनिश्चित करेगा


गुजरात के छह जिलों आनंद, बोटाद, गांधीनगर, मेहसाणा, पोरबंदर और वडोदरा में 100 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को अपने घरों में नल के पानी की आपूर्ति और 17 जिलों- मोरबी, जामनगर, पाटन, भरूच, डांग, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, कच्छ, राजकोट, अहमदाबाद, नवसारी, अमरेली, बनास कांठा, भावनगर, सूरत, सुरेंद्र नगर और खेड़ा में 90 प्रतिशत से अधिक घरों में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के बाद, अब गुजरात ग्रामीण घरों में पीने के पानी की आपूर्ति तेजी से बढ़ा रहा है। राज्य में लगभग 90 प्रतिशत ग्रामीण घरों में पाइप से पेयजल आपूर्ति है। राज्य ने अक्टूबर 2022 तक 100 प्रतिशत के लक्ष्य को प्राप्त करने की योजना बनाई है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001P3L0.jpg

भावनगर जिले के गांवों में दोहरी जल स्रोत योजना है। अच्छे मानसून के बाद, खुले कुओं का पानी, जो इस साल अक्टूबर में 8-18 फीट तक पहुंच गया था, पीने के पानी की आपूर्ति के लिए उपयोग किया जाता है। सूखे महीनों के दौरान, गांव 'माही पारिज क्षेत्रीय जलापूर्ति योजना' से पानी प्राप्त करते हैं (इस योजना को आवश्यकता पड़ने पर माही नदी के साथ-साथ नर्मदा से भी पानी मिलता है)। जीडब्ल्यूएसएसबी गांव स्तर तक पानी की आपूर्ति करता है। जिले में अच्छी संख्या में ग्रामीण परिवार भी वर्षा जल संचयन का अभ्यास करते हैं।

ग्राम स्तर पर, जल और स्वच्छता प्रबंधन संगठन (डब्ल्यूएएसएमओ) जल जीवन मिशन (जेजेएम) कार्यान्वयन के तकनीकी हिस्से का नेतृत्व कर रहा है। भावनगर जिले के तलजा और महुवा ब्लॉक में, गुजरात स्थित तटीय लवणता निवारण प्रकोष्ठ (सीएसपीसी), गुजरात के ग्रामीण समुदायों के साथ पेयजल आपूर्ति और पहुंच के मुद्दों, वर्षा जल संचयन और जल संसाधन प्रबंधन में काम करने के लंबे अनुभव के साथ, सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) कार्यक्रम, पानी समितियों और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए गतिविधियाँ, सामुदायिक लामबंदी और प्रशिक्षण कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहा है।

अगस्त, 2019 में जब जल जीवन मिशन (जेजेएम) की शुरुआत हुई थी, तब भावनगर में लगभग 85 प्रतिशत ग्रामीण घरों में नल के पानी की आपूर्ति का प्रावधान था। यहां तक ​​कि बिना नल के पानी की आपूर्ति वाले गांवों में भी, समुदाय भागीदारी नियोजन दृष्टिकोण से परिचित थे। इन गांवों ने घरेलू पाइप से पेयजल आपूर्ति के पिछले अवसरों को या तो गांव में जलापूर्ति कार्यों की 10 प्रतिशत लागत के योगदान और मासिक संचालन और रखरखाव शुल्क के भुगतान या योजना को आगे बढ़ाने में प्रेरणा की कमी के कारण सामुदायिक एकमत की कमी के कारण खो दिया। ये गांव अब स्पष्ट रूप से अपनी गांव में जल जीवन मिशन योजनाओं को प्राप्त करने के लिए उत्सुक हैं और अपने कार्यक्रम कार्यान्वयन सहायता एजेंसी और सरकार के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।

Tuesday, 27 July 2021

05:40

भारत का अपना 40 वां विश्व धरोहर स्थल tap news



 गुजरात :गुजरात के कच्छ के रण में हड़प्पा शहर, धोलावीरा का भारत का नामांकन यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में अंकित किया गया है। भारत ने जनवरी, 2020 में धोलावीरा: ए हड़प्पा सिटी टू वर्ल्ड हेरिटेज सेंटर के लिए नामांकन डोजियर प्रस्तुत किया। यह साइट 2014 से यूनेस्को की अस्थायी सूची में थी। धोलावीरा: एक हड़प्पा शहर, दक्षिण में बहुत कम संरक्षित शहरी बस्तियों में से एक है। एशिया तीसरी से दूसरी सहस्राब्दी ईसा पूर्व तक डेटिंग करता है।

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “इस खबर से बिल्कुल खुश हूं। धोलावीरा एक महत्वपूर्ण शहरी केंद्र था और हमारे अतीत के साथ हमारे सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक है। यह विशेष रूप से इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व में रुचि रखने वालों के लिए एक यात्रा अवश्य है।"

केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्री (DoNER) श्री जी किशन रेड्डी ने घोषणा के तुरंत बाद ट्विटर पर इस खबर को साझा किया। यह रुद्रेश्वर मंदिर, (जिसे रामप्पा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है) के पालमपेट, मुलुगु जिले, तेलंगाना राज्य के भारत में 39 वां विश्व विरासत केंद्र बनने के कुछ दिनों बाद आता है।

श्री जी किशन रेड्डी ने ट्वीट किया, "अपने साथी भारतीयों के साथ साझा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि धोलावीरा अब भारत में यूनेस्को की विश्व धरोहर का टैग पाने वाला 40वां खजाना है। विश्व धरोहर स्थल शिलालेखों के लिए सुपर -40 क्लब में प्रवेश करते ही भारत की टोपी में एक और पंख।"

 

इस सफल नामांकन के साथ, भारत के पास कुल मिलाकर 40 विश्व धरोहर संपत्तियां हैं, जिनमें 32 सांस्कृतिक, 7 प्राकृतिक और एक मिश्रित संपत्ति शामिल है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री उन देशों का जिक्र कर रहे थे, जिनके पास 40 या इससे अधिक विश्व धरोहर स्थल हैं और भारत के अलावा, इसमें अब इटली, स्पेन, जर्मनी, चीन और फ्रांस शामिल हैं। मंत्री ने अपने ट्वीट में यह भी देखा कि कैसे भारत ने 2014 से 10 नए विश्व धरोहर स्थलों को जोड़ा है, और यह भारतीय संस्कृति, विरासत और भारतीय जीवन शैली को बढ़ावा देने में प्रधान मंत्री की दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

 

छवि

 

श्री जी किशन रेड्डी ने ट्वीट किया, “आज का दिन भारत के लिए, खासकर गुजरात के लोगों के लिए गर्व का दिन है। 2014 के बाद से, भारत ने 10 नए विश्व धरोहर स्थल जोड़े हैं - हमारी कुल साइटों का एक चौथाई। यह भारतीय संस्कृति, विरासत और भारतीय जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए पीएम @narendramodi की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ”

 

धोलावीरा के हड़प्पा शहर के बारे में

धोलावीरा: एक हड़प्पा शहर, दक्षिण एशिया में बहुत कम संरक्षित शहरी बस्तियों में से एक है जो तीसरी से दूसरी सहस्राब्दी ईसा पूर्व तक है। अब तक खोजे गए १,००० से अधिक हड़प्पा स्थलों में से ६ वां सबसे बड़ा होने के नाते, और १,५०० से अधिक वर्षों तक कब्जा कर लिया, धोलावीरा न केवल मानव जाति की इस प्रारंभिक सभ्यता के उत्थान और पतन के पूरे प्रक्षेपवक्र का गवाह है, बल्कि शहरी संदर्भ में अपनी बहुमुखी उपलब्धियों को भी प्रदर्शित करता है। योजना, निर्माण तकनीक, जल प्रबंधन, सामाजिक शासन और विकास, कला, निर्माण, व्यापार और विश्वास प्रणाली। अत्यंत समृद्ध कलाकृतियों के साथ, धोलावीरा की अच्छी तरह से संरक्षित शहरी बस्ती अपनी विशिष्ट विशेषताओं के साथ एक क्षेत्रीय केंद्र की एक विशद तस्वीर दर्शाती है जो समग्र रूप से हड़प्पा सभ्यता के मौजूदा ज्ञान में महत्वपूर्ण योगदान देती है।

संपत्ति में दो भाग शामिल हैं: एक दीवार वाला शहर और शहर के पश्चिम में एक कब्रिस्तान। चारदीवारी वाले शहर में एक गढ़वाले महल के साथ संलग्न गढ़वाले बेली और सेरेमोनियल ग्राउंड, और एक गढ़वाले मध्य शहर और एक निचला शहर है। गढ़ के पूर्व और दक्षिण में जलाशयों की एक श्रृंखला पाई जाती है। कब्रिस्तान में अधिकांश दफनियां प्रकृति में स्मारक हैं।

धोलावीरा शहर का विन्यास, अपने सुनहरे दिनों के दौरान, नियोजित और अलग-अलग शहरी आवासीय क्षेत्रों के साथ नियोजित शहर का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जो संभवतः अलग-अलग व्यावसायिक गतिविधियों और एक स्तरीकृत समाज पर आधारित है। जल दोहन प्रणालियों, जल निकासी प्रणालियों के साथ-साथ वास्तुशिल्प और तकनीकी रूप से विकसित सुविधाओं में तकनीकी प्रगति स्थानीय सामग्रियों के डिजाइन, निष्पादन और प्रभावी दोहन में परिलक्षित होती है। आम तौर पर नदियों और पानी के बारहमासी स्रोतों के पास स्थित अन्य हड़प्पा पूर्ववर्ती शहरों के विपरीत, खादिर द्वीप में धोलावीरा का स्थान विभिन्न खनिज और कच्चे माल के स्रोतों (तांबा, खोल, एगेट-कारेलियन, स्टीटाइट, सीसा, बैंडेड चूना पत्थर) का दोहन करने के लिए रणनीतिक था। ,

धोलावीरा हड़प्पा सभ्यता (शुरुआती, परिपक्व और देर से हड़प्पा चरणों) से संबंधित एक प्रोटो-ऐतिहासिक कांस्य युग शहरी निपटान का एक असाधारण उदाहरण है और तीसरी और दूसरी सहस्राब्दी ईसा पूर्व के दौरान एक बहु-सांस्कृतिक और स्तरीकृत समाज का प्रमाण देता है। हड़प्पा सभ्यता के प्रारंभिक हड़प्पा चरण के दौरान ३००० ईसा पूर्व के शुरुआती साक्ष्य का पता लगाया जा सकता है। यह शहर लगभग 1,500 वर्षों तक फला-फूला, एक लंबे निरंतर निवास का प्रतिनिधित्व करता है। उत्खनित अवशेष स्पष्ट रूप से बस्ती की उत्पत्ति, उसके विकास, आंचल और शहर के विन्यास में निरंतर परिवर्तन, स्थापत्य तत्वों और विभिन्न अन्य विशेषताओं के रूप में बाद में गिरावट का संकेत देते हैं।

धोलावीरा हड़प्पा शहरी नियोजन का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, इसकी पूर्वकल्पित शहर योजना, बहुस्तरीय किलेबंदी, परिष्कृत जल जलाशय और जल निकासी प्रणाली, और निर्माण सामग्री के रूप में पत्थर का व्यापक उपयोग। ये विशेषताएँ हड़प्पा सभ्यता के पूरे सरगम ​​​​में धोलावीरा की अनूठी स्थिति को दर्शाती हैं।

उपलब्ध पानी की हर बूंद को स्टोर करने के लिए डिज़ाइन की गई विस्तृत जल प्रबंधन प्रणाली लोगों की तीव्र भू-जलवायु परिवर्तनों के खिलाफ जीवित रहने की सरलता को दर्शाती है। मौसमी धाराओं, कम वर्षा और उपलब्ध जमीन से पानी को हटा दिया गया था, बड़े पत्थर-कट वाले जलाशयों में संग्रहीत, संग्रहीत किया गया था जो पूर्वी और दक्षिणी किलेबंदी के साथ मौजूद हैं। पानी तक पहुंचने के लिए, कुछ रॉक-कट कुएं, जो सबसे पुराने उदाहरणों में से एक हैं, शहर के विभिन्न हिस्सों में स्पष्ट हैं, सबसे प्रभावशाली एक गढ़ में स्थित है। धोलावीरा की इस तरह की विस्तृत जल संरक्षण विधियां अद्वितीय हैं और प्राचीन दुनिया की सबसे कुशल प्रणालियों में से एक के रूप में मापी जाती हैं।

Monday, 23 November 2020

20:07

गुजरात में 5 हजार शादियों पर ग्रहण:deepak tiwari

अहमदाबाद में 57 घंटे का कर्फ्यू तो सोमवार सुबह 6 बजे खत्म हो गया, लेकिन अब अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। यह कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। इसके चलते अब वे लोग परेशानी में आ गए हैं, जिनके घरों में शादियां हैं। नवंबर से दिसंबर तक इन 4 शहरों में करीब 5 हजार शादियां होनी हैं, लेकिन नाइट कर्फ्यू के चलते अब शादियां या तो टालनी पड़ रही हैं या फिर दिन में ही सभी प्रोग्राम निपटाने की तैयारी चल रही है।
कहीं रिसेप्शन की दिक्कत तो कहीं मुहूर्त की
शादी वाले घरों की सबसे बड़ी टेंशन ये है कि वे मैरिज गार्डन से लेकर बैंड-बाजे तक की एडवांस बुकिंग कर चुके हैं। अब जो लोग इस प्लानिंग में हैं कि शादी की रस्में दिन में ही कर लेंगे तो उन्हें रिसेप्शन की चिंता है, क्योंकि सब कुछ रात के 9 बजे से पहले ही करना होगा। इससे भी बड़ी चिंता मुहूर्त की है, जिसके खिलाफ कई परिवार नहीं जाना चाहते और अब वे शादियों टालने का विचार कर रहे हैं।
अहमदाबाद में 1700 शादियां अटकीं
अहमदाबाद में शनिवार को 500 और रविवार को 1200 शादियां होनी थीं, लेकिन 2 दिन के कर्फ्यू के चलते सभी शादियां रद्द कर दी गईं। सबसे ज्यादा दिक्कत की बात ये थी कि शादी वाले घरों में मेहमान तक आ गए थे। अब दूसरी परेशानी यह है कि जो लोग शादियों की तारीख आगे बढ़ाना चाहते हैं, उन्हें मुहूर्त वाले दिन मैरिज गार्डन या पार्टी वेन्यू ही नहीं मिल रहे। इसलिए अब फेरों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
होटल इंडस्ट्रीज को करोड़ों का नुकसान
शादियों के चलते कई होटल्स बुक हो चुके थे, लेकिन अब बुकिंग धीरे-धीरे कैंसिल हो रही हैं। होटल व्यवसाय पहले से ही मंदी में है और अब नाइट कर्फ्यू ने बिजनेस और बिगाड़ दिया है। सूरत की होटल इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों ने बताया कि सूरत की छोटी-बड़ी करीब 1500 होटल्स शादी के लिए बुक हो गए थे। इन होटल्स को अब करोड़ों का नुकसान होने वाला है।
वेडिंग इवेंट के बिजनेस पर भी असर
उत्तर गुजरात में करीब 8 महीनों बाद शनिवार से शादियां शुरू हुईं, लेकिन नाइट कर्फ्यू लगने से फिर वही परेशानी आ खड़ी हुई है, जो लॉकडाउन के समय थी। गुजरात के 4 शहरों में ही दिसंबर तक 5000 शादियां होनी हैं। इनके टलने या डिस्टर्ब होने से मैरिज गार्डन, पार्टी प्लॉट, डीजे, और कई छोटे-मोटे बिजनेस को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा।
उत्तर भारत में इस साल शादी के मुहूर्त
उत्तर भारत में 15, 25 और 29 जून को हजारों शादियां थीं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इन पर असर पड़ा। यही हाल अब होने वाला है। नवंबर में 20-21, 26, 30 तारीख के मुहूर्त हैं। इनमें से 2 दिन कर्फ्यू में चले गए। इसके बाद दिसंबर में 1,2,6,7,8,9,11 तारीख के मुहूर्त हैं। अगर कर्फ्यू जारी रहा तो वेडिंग इंडस्ट्रीज को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा।
20:03

अहमदाबाद में 57 घंटे का कर्फ्यू खत्म:deepak tiwari

अहमदाबाद.कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से अहमदाबाद में शुक्रवार रात 9 बजे से लगा कर्फ्यू सोमवार सुबह 6 बजे हट गया। कर्फ्यू हटते ही आम दिनों की तरह हलचल शुरू हो गई। सड़कों पर वाहनों की भीड़ के साथ BRTS और STS की बसें भी दौड़ती दिखीं। हालांकि, जगह-जगह चेकिंग अब भी जारी है और लोगों से कोरोना गाइडलाइंस फॉलो करने की अपील की जा रही है। स्थिति अभी ये है कि शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल्स में सिर्फ 9 वेंटिलेटर खाली हैं।
ऑफिस-बिजनेस शुरू होने से सुबह से ही ट्रैफिक बढ़ गया।
कर्फ्यू में शहर की सीमाएं सील थीं
शनिवार और रविवार को लगे कर्फ्यू का सख्ती के पालन करवाया गया। शहर की सभी सीमाएं सील कर दी गई थीं और जबर्दस्त चेकिंग की गई। शहर में सिर्फ जीजे-01 पासिंग के वाहनों को ही आने-जाने की परमिशन थी। दूसरे शहरों के लोगों को अहमदाबाद में एंट्री नहीं दी गई। दूसरे शहरों से आने वाली बसों को भी बायपास से ही लौटा दिया गया। बसों की कमी के चलते लोगों को दिक्कतें भी हुईं।
BRTS और STS बस सर्विस भी शुरू हुई।
शहर के 127 इलाके माइक्रो कंटेनमेंट जोन
अहमदाबाद में 133 इलाके माइक्रो कंटेनमेंट जोन में थे, जिनमें से 6 इलाके सोमवार सुबह कंटेनमेंट जोन से बाहर आ गए। इस तरह अब माइक्रो कंटेनमेंट जोन वाले इलाकों की संख्या 127 रह गई है। हालांकि, दिवाली के बाद से शहर के पश्चिम इलाके में माइक्रो कंटेनमेंट जोन तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके चलते इन इलाकों में सख्ती बरती जा रही है।

Sunday, 22 November 2020

08:11

गुजरात में मास्क न पहनने वालों से 5 महीने में 78 करोड़ वसूले, यह स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की सालभर की कमाई से ज्यादा है tap news

अहमदाबाद.deepak tiwari अहमदाबाद में 57 घंटे का कर्फ्यू है। वडोदरा, राजकोट और सूरत में 2 दिन का नाइट कर्फ्यू है। हालांकि राज्य में 15 जून से मास्क लगाए बगैर घूमने वाले लोगों पर चालान किया जा रहा है। अब तक 26 लाख लोगों से 78 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है। यह रकम स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की साल भर की कमाई से भी ज्यादा है।
गुजरात के केवडिया में 31 अक्टूबर 2018 को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का लोकार्पण हुआ था। इसके बाद सालभर यानी 31 अक्टूबर, 2019 तक पर्यटकों से 63.50 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी।
अहमदाबाद में हर मिनट 120 लोगों पर जुर्माना
गुजरात में सरकार और पुलिस-प्रशासन की लगातार हिदायत के बावजूद लोग घर से बाहर निकलते समय मास्क नहीं पहन रहे हैं। अहमदाबाद शहर में ही हर मिनट 120 से ज्यादा लोग मास्क नहीं पहनने की वजह से जुर्माना भरते हैं। लोग मास्क पहनें, इसके लिए अहमदाबाद हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम एसोसिएशन ने जुर्माने की राशि बढ़ाने की अपील भी की थी।
दो रुपए का मास्क नहीं लेते लोग
सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक, कोरोना से बचाव के लिए बाहर निकलते समय मास्क लगाना जरूरी है। इसलिए, राज्य सरकार ने नागरिकों को सस्ते मास्क मुहैया कराए हैं। अमूल के मिल्क पार्लर में 5 मास्क का पैकेट 10 रुपये में उपलब्ध है। इसके बावजूद लोग दो रुपए का मास्क पहनने तैयार नहीं हैं। मास्क न पहनने पर 1 हजार रुपए का जुर्माना भरना होता है।
मास्क न पहनने वालों की कोरोना जांच होगी
राज्य में अब बिना मास्क पकड़े जाने पर कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो 1 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा। रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर सीधे अस्पताल भेज दिया जाएगा।
कार्रवाई के लिए तैनात है 141 लोगों की टीम
कोरोना अनलॉक के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस जवान तो मुस्तैद है हीं, साथ ही म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने भी 141 लोगों की टीम तैनात कर रखी है। ये टीम मास्क न पहनने और सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है। शहर के 7 जोन में इस तरह की टीमें तैनात की गई हैं।

Saturday, 21 November 2020

06:11

टीचर की नौकरी छोड़ रोटी बेचने का स्टार्टअप शुरू किया दो साल में 30 लाख रुपये पहुंचा टर्नओवर deepak tiwari

वडोदरा.गुजरात के वडोदरा की रहने वाली मीनाबेन शर्मा प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थीं। सैलरी भी अच्छी थी, लेकिन उनका मन नहीं लगता था। वे कुछ अलग करना चाहती थीं, जिससे उनकी पहचान बने। दो साल पहले उन्होंने नौकरी छोड़कर रोटी बनाने और बेचने का बिजनेस शुरू किया। 100 रोटियों से शुरू हुआ उनका बिजनेस आज 4 हजार तक पहुंच गया है। उनका सालाना टर्नओवर 30 लाख रुपये है। वे कई महिलाओं को रोजगार भी दे रही हैं।
सैलरी अच्छी थी, लेकिन कुछ और करने का मन था
वडोदरा के मुजमहुडा में एमडी कॉर्पोरेशन नाम से रोटी बनाकर बेचने की शुरुआत करने वाली मीनाबेन बताती हैं कि मैंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। दो साल पहले तक एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाया। कुछ दिनों बाद काम से मन ऊबने लगा। सोचा कि क्यों न कुछ ऐसा किया जाए जिससे मैं सेल्फ डिपेंडेंट हो सकूं और दूसरी महिलाओं को भी रोजगार दे सकूं। 2018 में वडोदरा जिला उद्योग केंद्र से PMRY योजना के तहत मैंने 7 लाख रुपये का लोन लिया और बिजनेस की शुरुआत की।
गुजरात में ज्यादातर रोटी ही खाई जाती है
रोटी का बिजनेस शुरू करने के विचार के बारे में मीनाबेन कहती हैं कि रोटी तो हर घर में बनती है। इसके बिना तो खाना होता ही नहीं। गुजरात की बात करें तो यहां आमतौर पर चावल कम और रोटी ज्यादा बनती हैं। वडोदरा में नमकीन की ढेरों वैरायटीज हैं। अब यह गृह उद्योग का हिस्सा बन चुका है। लोग घरों में नमकीन की तरह-तरह की वैरायटी तैयार कर दुकानों, रेस्टोरेंट और कंपनियों की कैंटीन तक में सप्लाई करते हैं।
रोटी का बिजनेस बहुत कम लोग ही करते हैं। मैंने थोड़ा बहुत रिसर्च किया तो पता चला कि इसे बिजनेस का रूप दिया जा सकता है। इसमें अच्छा स्कोप है. ऐसे कई लोग हैं यहां जिन्हें वक्त पर सही खाना, खासकर के रोटी नहीं मिल पाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैंने रोटी बनाकर बेचने का विचार किया।
पराठे-पूड़ी और थेपला भी सप्लाई करती हैं
मां फैक्ट्री सुपरवाइजर थीं, बेटा पर्चे बांटता, फिर खड़ी की 20 लाख टर्नओवर की कंपनी
साल 2018 में जब बिजनेस शुरू किया तो शुरुआत 100 रोटियों से हुई। धीरे-धीरे ऑर्डर के लिए लोगों से संपर्क करती गई और बिजनेस बढ़ता गया। अब रोजाना करीब 4 हजार रोटियों की सप्लाई करती हूं। मेरी यूनिट में अब 10 महिलाएं भी हैं। इससे मेरा काम ही आसान नहीं होता, बल्कि इन्हें रोजगार भी मिला है। फिलहाल रोटी बनाने की दो मशीनें हैं।
वे बताती हैं कि हमारी रोटियां आमतौर पर इंडस्ट्रियल एरिया की कैंटीन में सप्लाई होती हैं। एक रोटी की कीमत 1.70 रुपए है। अब मैंने रोटी के साथ पूड़ी-पराठे और थेपले का ऑर्डर लेना भी शुरू कर दिया है, जिससे बिजनेस को और आगे ले जा सकूं।
आगे की प्लानिंग के बारे में मीनाबेन कहती हैं कि रोटी बनाने और बेचने के इस बिजनेस में परिवार का भी बड़ा सपोर्ट मिला। इसी सपोर्ट के चलते ही दो साल में बिजनेस आज इस मुकाम पर है, जिसे मैं और आगे ले जाने की कोशिश में लगी हुई हूं। आने वाले दिनों में रोटी बनाने की और मशीनें लगाने की प्लानिंग है, जिससे कई बड़े ऑर्डर ले सकूं।

Monday, 19 October 2020

18:22

1200 साल पुराना है अम्बाजी मंदिर deepak tiwari

गुजरात और राजस्थान की सीमा पर बनासकांठा जिले की दांता तालुका में अम्बाजी का मंदिर बना हुआ है। यह मंदिर देश के सबसे पुराने और पवित्र शक्ति तीर्थ स्थानों में से एक है। ये शक्ति की देवी सती को समर्पित 51 शक्तिपीठों में से एक है।
सिद्धपीठ अम्बाजी मंदिर
अम्बाजी का मंदिर गुजरात-राजस्थान सीमा पर अरावली शृंखला के आरासुर पर्वत पर स्थित है, जो देश का एक अत्यंत प्राचीन मंदिर है। यह मंदिर लगभग बारह सौ साल पुराना है। सफेद संगमरमर से बना ये मंदिर बेहद भव्य है। मंदिर का शिखर 103 फीट ऊंचा है। शिखर सोने से बना है। ये मंदिर की खूबसूरती बढ़ाता है। यहां विदेशों से भी भक्त दर्शन करने आते हैं। ये 51 शक्तिपीठों में से एक है, जहां मां सती का हृदय गिरा था ।
मान्यता: सालों से जल रही अखंड ज्योत कभी नहीं बुझी
कहने को तो यह मंदिर भी शक्ति पीठ है पर यह मंदिर अन्य मंदिरो से कुछ अलग हटकर है। इस मंदिर में मां अम्बा की पूजा श्रीयंत्र की आराधना से होती है जिसे सीधे आंखों से देखा नहीं जा सकता। यहां के पुजारी इस श्रीयंत्र का श्रृंगार इतना अद्भुत ढंग से करते हैं कि श्रद्धालुओं को लगता है कि मां अंबा जी यहां साक्षात विराजमान हैं। इसके पास ही पवित्र अखण्ड ज्योति जलती है, जिसके बारे में कहते हैं कि यह कभी नहीं बुझी।
गब्बर नामक पहाड़ की महिमा
माना जाता है कि यह मंदिर लगभग 1200 साल पुराना है। अम्बा जी के मंदिर से 3 किलोमीटर की दूरी पर गब्बर पहाड़ भी मां अम्बे के पद चिन्हों और रथ चिन्हों के लिए विख्यात है। मां के दर्शन करने वाले भक्त इस पर्वत पर पत्थर पर बने मां के पैरों के चिन्ह और मां के रथ के निशान देखने जरूर आते हैं। अम्बाजी मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां पर भगवान श्रीकृष्ण का मुंडन संस्कार संपन्न हुआ था । वहीं भगवान राम भी शक्ति की उपासना के लिए यहां आ चुके हैं। नवरात्र पर्व में श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां माता के दर्शन के लिए आते हैं। इस समय मंदिर प्रांगण में गरबा करके शक्ति की आराधना की जाती है।

Friday, 4 September 2020

10:34

गुजरात में हार्दिक ने दिया भाजपा को बड़ा झटका

राजकोट। गुजरात के राजकोट में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने भाजपा को बड़ा झटका देते हुए उसके 20 बड़े नेताओं सहित 40 कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में शामिल कर लिया।
हार्दिक पटेल ने गुजरात की कमान संभालने के बाद राजकोट के भाजपाई खेमे में सेंध लगाने का काम शुरू कर दिया है। हार्दिक ने भाजपा काउंसलर रक्षा भेसनिया सहित 20 बड़े नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई। पटेल का दावा है कि एक सप्ताह के भीतर 100 से अधिक नेता और कार्यकर्ता भाजपा छोडक़र कांग्रेस में शामिल होंगे। इनमें व्यापारिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सहित कई लोग शामिल हैं।

Thursday, 6 August 2020

00:24

श्रेय हॉस्पिटल में लगी आग 8 की मौत PM मोदी ने CM और मेयर से की बात

दीपक तिवारी /गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार तड़के एक कोरोना अस्पताल में आग लग गई. इस हादसे में आठ कोरोना मरीजों की मौत हो गई, जबकि एक मेडिकल स्टाफ घायल हो गया. इस हादसे ने राज्य सरकार से लेकर मोदी सरकार तक हलचल बढ़ा दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद गुजरात के सीएम विजय रुपाणी से बात की है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अहमदाबाद के अस्पताल में आग लगने से दुखी हूं. शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना. मैंने सीएम विजय रुपाणी और मेयर बिजल पटेल से बात की और स्थिति के बारे में जानकारी ली. प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है._

_सीएम विजय रुपाणी और अहमदाबाद की मेयर बिजल पटेल से बात करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुआवजे का ऐलान भी कर दिया है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत फंड (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजारों की मदद की जाएगी._

_गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, सीएम विजय रूपाणी ने अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं. संगीता सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) जांच का नेतृत्व करेंगी. सीएम ने 3 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है._

*_क्या है पूरा मामला_*

_अहमदाबाद स्थित श्रेय अस्पताल में गुरुवार तड़के आग लग गई. श्रेय अस्पातल को कोरोना के लिए डेडिकेड किया गया है. आग सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर लगी. 3 बजकर 22 मिनट पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दमकल की टीम ने 4 बजकर 20 मिनट पर आग पर काबू पाया._

_आग जब लगी उस समय आईसीयू में 10 कोरोना मरीज थे, जबकि पूरे हॉस्पिटल में 49 कोरोना मरीज थे. इसमें से आठ लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में अरविंद भावसार, नवीनलाल शाह, लीलावती शाह, आयशाबेन तिरमीश, मनुभाई रामी, ज्योति सिंधी, नरेंद्र शाह और आरिफ मंसूर शामिल है._

_जान गंवाने वाले इन आठ लोगों का श्रेय अस्पताल में इलाज चल रहा था. फिलहाल, बाकी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. साथ ही जांच के लिए फॉरेंसिक विभाग की टीम पहुंच गई है. इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग की टीम भी श्रेय अस्पताल पहुंच गई है. आग लगने के पीछे की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है_
00:18

पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पत्रकारों का PCWJ करेगा सम्मान, हुई नामों की घोषणा -दीपक तिवारी

    
गुजरात ।सम्पूर्ण भारत वर्ष में पत्रकारिता की अस्मिता को जिंदा रखने वाले क्रांतिकारी पत्रकारों को उनके अदम्य साहस , समर्पण और पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने के फलस्वरुप  *प्रेस कौंसिल ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट* के समक्ष प्रस्तुत आवेदनों एवं ज्यूरी की सहमति के बाद चयनित पत्रकारों को सम्मान किया जायगा ।
चयनित नामों की आज PCWJ के *राष्ट्रीय महासचिव एवं गुजरात प्रभारी शाकिर मलेक* ने घोषणा की ।
घोषणा अनुसार इस वर्ष का राष्ट्रीय स्तर का सर्वश्रेष्ठ सम्मान *नारद सम्मान 2020* के लिये25वर्षों से अधिक समय देने वाले वरिष्ठ पत्रकार –
– श्रीयुत रविंद्र व्यास वरिष्ठतम पत्रकार (छतरपुर मध्यप्रदेश ),
श्री एसएम आसिफ वरिष्ट पत्रकार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आल इंडिया माइनोरिटी फोरम दिल्ली (दिल्ली भारत ),
श्री ज़हूर अहमद चौहान पंजाब केसरी संवाददाता (मालेरकोटला पंजाब ),
श्री मनोज दुबे वरिष्ट पत्रकार नवभारत एवं क्रानिकल एवं ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट (पचमढ़ी होशंगाबाद मप्र ),
श्री हेमंत पाल वरिष्ट पत्रकार (इन्दौर मप्र ) को चुना गया है ।

इसी प्रकार अमर शहीद वरिष्ठ महिला पत्रकार गौरी लंकेश की याद में आरंभ किया गया पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिला पत्रकार को मिलने वाला राष्ट्रीय सम्मान  *गौरी लंकेश स्मृति सम्मान 2020*
-श्रीमती विजया पाठक वरिष्ठ पत्रकार एवं निदेशक जगत पाठक पत्रकारिता संस्थान (भोपाल मप्र ),
-सुश्री शहनाज़ मलेक पत्रकार (गुजरात ),
-श्रीमती एकता शर्मा पत्रकार एवं अभिभाषक (इंदौर मप्र ), -श्रीमती सरोज जोशी पत्रकार (दिल्ली ) को दिया जाऐगा ।

पत्रकारिता के क्षेत्र में 25 वर्षों का समय देने वाले क्रांतिकारी ,निष्पक्ष पत्रकारों को दिया जाने वाला राष्ट्रीय सम्मान     *पत्रकार शिरोमणि सम्मान 2020*
-श्री शकील नियाज़ी पत्रकार ( पिपरिया होशंगाबाद मप्र ),
-श्री लालजी पन्सूरीया पत्रकार (आनंद गुजरात),
-श्री ख़ालिद हफ़ीज़ पत्रकार एवं अभिभाषक (भोपाल मप्र )
-श्री मुईन अख़्तर ख़ान पत्रकार (हरदा मप्र ),
-श्री सैयद रिज़वान अली पत्रकार (बांकानेर धार मप्र ),
-श्री हाजी मुईन ख़ान पत्रकार एवं हाई कोर्ट मध्यप्रदेश अधिवक्ता (जबलपुर मप्र ),
-श्री मुरली खंडेलवाल पत्रकार (इन्दौर मप्र ), को दिया जाऐगा ।
-श्री रफ़ी मोहम्मद शेख़ पत्रकार (इंदौर मप्र )

युवा क्रांतिकारी पत्रकारों को उनके अदम्य सहयोग के फलस्वरुप *पत्रकार गौरव सम्मान 2020* दिया जाएगा ।जिसके लिये चयनित नाम हैं –
1-श्री मोहम्मद अहमद संपादक वतन समाचार (दिल्ली )
2- श्रीमति डॉक्टर रीमा ईरानी पत्रकार एवं लेखिका (दिल्ली )
3- डॉक्टर सीमा रामपुरिया पत्रकार (इंदौर मप्र ),
4-श्रीमती डॉक्टर आभा सेन पत्रकार (भोपाल मप्र )
5- श्री डॉ जाकिर शेख पत्रकार (बैतूल म प्र)
6-श्रीमती सौदामिनी गुप्ता पत्रकार (रीवा मप्र )
7-श्री पंडू भाई चौधरी पत्रकार (डिसा गुजरात )
8-श्री जगदीश भाई पत्रकार (आनंद गुजरात )
9- श्री नसरुद्दीन राठौड़(आनंद गुजरात )
10- श्री जितुभाई परमार पत्रकार (डिसा गुजरात ) 11- श्री लालजी पन्सुरिया

इसके अलावा ज्यूरी एवं संगठन की सर्वसम्मति से स्व विवेक से नवीन क्रांतिकारी प्रतिभाओ को जो अपनी कलम से समाज ओर देश में नव चेतना जागृत कर रहे हैं उनके लिये राष्ट्रीय सम्मान *युवा गौरव सम्मान2020* दिया जाऐगा ।
जिसके लिये :-
-सुश्री विजय लक्ष्मी पत्रकार (पटना )
-सुश्री अंजलि सिँह @गरिमा पत्रकार एवं समाजसेवी (लखनऊ उप्र )
-श्री आबिद हुसैन पत्रकार (हापुड़ उप्र )
-सुश्री साक्षी मगरे पत्रकार (उज्जैन मप्र ),
– श्री अबरार ख़ान पत्रकार (भोपाल मप्र ),
-श्री शैलेंद्र पांचाल पत्रकार (देवास मप्र ),
-सुश्री अमृत कौर जट पत्रकार (हरदा मप्र ),
-श्री दुष्यंत पंचोली पत्रकार (राजगढ़ मप्र )
– श्री खेमराज चौरसिया (छतरपुर मप्र )
-श्री घनश्याम पाटीदार (धार मप्र ) को दिया जाऐगा ।
प्रेस कौंसिल ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट द्वारा दिए जाने वाले यह सभी सम्मान स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिए जाएंगे ।

Tuesday, 17 December 2019

07:53

सोमनाथ महादेव मंदिर पर विशेष रिपोर्ट के सी शर्मा की कलम से





गुजरात के प्रभास क्षेत्र का प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर और बाँणस्तंभ.
"आसमुद्रांत दक्षिण धृव पर्यंत, अबाधित ज्योतिरमार्ग."
जिसका उल्लेख किया गया हैं, वह ‘ज्योतिरमार्ग’ क्या है..?

‘इतिहास’ बडा चमत्कारी विषय हैं। इसको खोजते खोजते हमारा सामना ऐसे स्थिति से होता हैं, की हम आश्चर्य में पड जाते हैं. पहले हम स्वयं से पूछते हैं, यह कैसे संभव हैं..?

......करीब डेढ़ हजार वर्ष पहले इतना उन्नत और अत्याधुनिक ज्ञान हम भारतीयों के पास था, इस पर विश्वास ही नहीं होता..!

गुजरात के सोमनाथ मंदिर में आकर कुछ ऐसी ही स्थिति होती हैं. वैसे भी सोमनाथ मंदिर का इतिहास बड़ा ही विलक्षण और गौरवशाली रहा हैं. १२ ज्योतिर्लिंगों में से पहला ज्योतिर्लिंग हैं सोमनाथ..!.... एक वैभवशाली, सुंदर शिवलिंग..!! इतना समृध्द था की की उत्तर-पश्चिम से आने वाले प्रत्येक आक्रांता की पहली नजर सोमनाथ पर जाती थी. अनेकों बार सोमनाथ मंदिर पर हमले हुए. उसे लूटा गया. सोना, चांदी, हीरा, माणिक, मोती आदि गाड़ियाँ भर-भर कर आक्रांता ले गए. इतनी संपत्ति लूटने के बाद भी हर बार सोमनाथ का शिवालय उसी वैभव के साथ खड़ा रहता था.........

लेकिन केवल इस वैभव के कारण ही सोमनाथ का महत्व नहीं हैं. सोमनाथ का मंदिर भारत के पश्चिम समुद्र तट पर हैं. विशाल अरब सागर रोज भगवान सोमनाथ के चरण पखारता हैं. और गत हजारों वर्षों के ज्ञात इतिहास में इस अरब सागर ने कभी भी अपनी मर्यादा नहीं लांघी हैं. न जाने कितने आंधी, तूफ़ान आये, चक्रवात आये लेकिन किसी भी आंधी, तूफ़ान, चक्रवात से मंदिर की कोई हानि नहीं हुई हैं.

इस मंदिर के प्रांगण में एक स्तंभ (खंबा) हैं. यह ‘बाणस्तंभ’ नाम से जाना जाता हैं. यह स्तंभ कब से वहां पर हैं बता पाना कठिन हैं. लगभग छठी शताब्दी से इस बाणस्तंभ का इतिहास में नाम आता हैं. लेकिन इसका अर्थ यह नहीं की बाणस्तंभ का निर्माण छठवे शतक में हुआ हैं. उस के सैकड़ों वर्ष पहले इसका निर्माण हुआ होगा. यह एक दिशादर्शक स्तंभ हैं, जिस पर समुद्र की ओर इंगित करता एक बाण हैं. इस बाणस्तंभ पर लिखा हैं –

‘आसमुद्रांत दक्षिण धृव पर्यंत
अबाधित ज्योतिरमार्ग..’

इसका अर्थ यह हुआ – ‘इस बिंदु से दक्षिण धृव तक सीधी रेखा में एक भी अवरोध या बाधा नहीं हैं.’ अर्थात ‘इस समूची दूरी में जमीन का एक भी टुकड़ा नहीं हैं’.

यह ज्ञान इतने वर्षों पहले हम भारतीयों को था........? कैसे संभव हैं..? ......और यदि यह सच हैं, तो सोचिये की हम कितने समृध्दशाली ज्ञान की वैश्विक धरोहर संजोये हुए हैं..!

संस्कृत में लिखे हुए इस पंक्ति के अर्थ में अनेक गूढ़ अर्थ समाहित हैं. इस पंक्ति का सरल अर्थ यह हैं की ‘सोमनाथ मंदिर के उस बिंदु से लेकर दक्षिण धृव तक (अर्थात अंटार्टिका तक), एक सीधी रेखा खींची जाए तो बीच में एक भी भूखंड नहीं आता हैं’. क्या यह सच हैं..? आज के इस विज्ञान के युग में यह ढूँढना संभव तो हैं, लेकिन उतना आसान नहीं.

गूगल मैप में ढूंढने के बाद भूखंड नहीं दिखता हैं, लेकिन वह बड़ा भूखंड. छोटे, छोटे भूखंडों को देखने के लिए मैप को ‘एनलार्ज’ या ‘ज़ूम’ करते हुए आगे जाना पड़ता हैं. वैसे तो यह बड़ा ही ‘बोरिंग’ सा काम हैं. लेकिन धीरज रख कर धीरे-धीरे देखते गए तो रास्ते में एक भी भूखंड (अर्थात 10 किलोमीटर X 10 किलोमीटर से बड़ा भूखंड. उससे छोटा पकड में नहीं आता हैं) नहीं आता हैं. अर्थात हम मान कर चले की उस संस्कृत श्लोक में सत्यता हैं.

किन्तु फिर भी मूल प्रश्न वैसा ही रहता हैं. अगर मान कर भी चलते हैं की सन ६०० में इस बाण स्तंभ का निर्माण हुआ था, तो भी उस जमाने में पृथ्वी को दक्षिणी धृव हैं, यह ज्ञान हमारे पुरखों के पास कहां से आया..? अच्छा, अगर ये मान भी लें की दक्षिण धृव ज्ञात था ...................... तो भी सोमनाथ मंदिर से दक्षिण धृव तक सीधी रेषा में एक भी भूखंड नहीं आता हैं, यह जबरदस्त निर्धारण किसने किया होगा ..? कैसे किया..?
.........सब कुछ अद्भुत ज्ञान था ..!!

इसका अर्थ यह हैं की ‘बाण स्तंभ’ के निर्माण काल में भारतीयों को पृथ्वी गोल हैं, इसका ज्ञान था. इतना ही नहीं, पृथ्वी को दक्षिण धृव हैं (अर्थात उत्तर धृव भी हैं) यह भी ज्ञान था. यह कैसे संभव हुआ..? इसके लिए पृथ्वी का ‘एरिअल व्यू’ लेने का कोई साधन उपलब्ध था..? अथवा पृथ्वी का विकसित नक्शा बना था..?

नक़्शे बनाने का एक शास्त्र होता हैं. अंग्रेजी में इसे ‘कार्टोग्राफी’ (यह मूलतः फ्रेंच शब्द हैं.) कहते हैं. यह प्राचीन शास्त्र हैं. इसा से पहले छह से आठ हजार वर्ष पूर्व की गुफाओं में आकाश के ग्रह तारों के नक़्शे मिले थे. परन्तु पृथ्वी का पहला नक्शा किसने बनाया इस पर एकमत नहीं हैं. हमारे भारतीय ज्ञान का कोई सबूत न मिलने के कारण यह सम्मान ‘एनेक्झिमेंडर’ इस ग्रीक वैज्ञानिक को दिया जाता हैं. इनका कालखंड ईसा पूर्व ६११ से ५४६ वर्ष था. किन्तु इन्होने बनाया हुआ नक्शा अत्यंत प्राथमिक अवस्था में था. उस कालखंड में जहां जहां मनुष्यों की बसाहट का ज्ञान था, बस वही हिस्सा नक़्शे में दिखाया गया हैं. इस लिए उस नक़्शे में उत्तर और दक्षिण धृव दिखने का कोई कारण ही नहीं था.

आज की दुनिया के वास्तविक रूप के करीब जाने वाला नक्शा ‘हेनरिक्स मार्टेलस’ ने साधारणतः सन १४९० के आसपास तैयार किया था. ऐसा माना जाता हैं, की कोलंबस ने इसी नक़्शे के आधार पर अपना समुद्री सफर तय किया था.

सोमनाथ मंदिर के निर्माण काल में दक्षिण धृव तक दिशादर्शन, उस समय के भारतीयों को था यह निश्चित हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्व प्रश्न सामने आता हैं की दक्षिण धृव तक सीधी रेखा में समुद्र में कोई अवरोध नहीं हैं, ऐसा बाद में खोज निकाला, या दक्षिण धृव से भारत के पश्चिम तट पर, बिना अवरोध के सीधी रेखा जहां मिलती हैं, वहां पहला ज्योतिर्लिंग स्थापित किया..?

उस बाण स्तंभ पर लिखी गयी उन पंक्तियों में,
(‘आसमुद्रांत दक्षिण धृव पर्यंत, अबाधित ज्योतिरमार्ग..’)
जिसका उल्लेख किया गया हैं, वह ‘ज्योतिरमार्ग’ क्या है..?

यह आज भी प्रश्न ही हैं..!

Tuesday, 1 October 2019

23:50

भैंस नहीं लेने दे रही है बिजली विभाग वालों को मीटर रीडिंग



गुजरात के बिजली विभाग की ओर से एक उपभोक्ता को भेजा गया नोटिस इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है दरअसल बिजली विभाग ने एक उपभोक्ता को नोटिस भेजकर कहा है कि उसकी भैंस मीटर रीडिंग नहीं लेने दे रही है और जब बिजली विभाग की टीम उनके घर मीटर रीडिंग लेने पहुंचती है तो भैंस उन पर हमला बोल देती है विभाग ने उपभोक्ता से आवेदन देकर बिजली का मीटर किसी और जगह पर लगवाने को कहा है उधर उपभोक्ता का कहना है कि उसके यहां तो 2 महीने से बिजली आपूर्ति ही नहीं हो रही है मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड के कर्मचारी गत दिनों पंचमहल जिले के सेमलिया गांव निवासी सरिता बाड़िया के घर बिजली मीटर की रीडिंग लेने गए थे बाद में उन्होंने सरिता को एक नोटिस भेजकर बताया कि उनकी भैंस मीटर की रीडिंग नहीं लेने देती है जब भी उनकी टीम मीटिंग लेने पहुंचती है तो वहां भैंस उन को मारने के लिए दौड़ती है गोधरा सर्जिकल के इंजीनियर राकेश चंदेल ने बताया कि सरिता को नोटिस भेजकर  मीटर को दूसरी जगह लगाने को कहा गया है अगर वह चाहे तो विभाग को अर्जी देकर मीटर को वहां से हटवा कर दूसरी जगह लगवा सकती हैं जहां भैंस को बांधा जाता है  वहां से मीटर हटवा ले उधर उपभोक्ता का कहना है कि उसकी भैंस ने कभी किसी पर हमला नहीं किया है।