Tapnewsindia

Hindi News Today News Top News City News

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

बरगवां लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बरगवां लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 13 नवंबर 2019

8:10 am

नशे के सौदागरों के खिलाफ बरगवां पुलिस की बड़ी कार्रवाई


पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के दिशा निर्देशन पर बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने गांजे का का अवैध व्यापार करने वाले स्थानीय कारोबारी सहित मुख्य गांजा तस्कर को बड़ी मात्रा में गांजा सहित किया गिरफ्तार

दिनांक 12 नवंबर को बरगवां थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम गोनरा थाना बरगवां में मंसाराम खैरवार के घर गांजा व्यापारी गाजा लेकर आने वाला है जिस पर सादी वर्दी में एक टीम बनाकर मंसाराम खैरवार के घर घेराबंदी कर दोनों स्थानीय गांजा तस्कर को एवं मुख्य गांजा तस्कर ग्राम सुदा थाना चितरंगी निवासी सूरज जयसवाल और उर्फ राज को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से 12 किलो गांजा जप्त किया गया जिसकी अनुमानित लागत 120000/- रुपए है दोनों को थाना लाकर आरोपियों के विरुद्ध क्रमांक 455/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर पूछताछ शुरू की

उपरोक्त कार्यवाही में ,
उपनिरीक्षक बालेंद्र त्यागी, डीआर सिंह, संजय परिहार, संजीत सिंह, अमित जयसवाल, अरविंद चतुर्वेदी, पप्पू सिंह, उमेश अग्निहोत्री, की भूमिका रही