Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Showing posts with label गोविंदपुरा. Show all posts
Showing posts with label गोविंदपुरा. Show all posts

Friday, 24 January 2020

05:47

24 जनवरी मौनी अमावस्या पर विशेष



*मौनी अमावस्या पर विशेष*
🌻🌞🌺🌹
*किसी भी अमावस्या पर जो किसी का दिया हुआ मुफ़्त मे खाए तो खाने वाले का एक माह का पुण्य नस्ट हो जाता है
*पंडित विष्णु जोशी
🌞
*मौनी अमावस्या को मौन रहकर स्नान करे फ़िर कुछ दान कर आशीर्वाद ले बाद मे  पित्रो को ध्यान कर जल अर्पण करे*
🙏
🌞🌹🌷🌺🍀
*माघ मास की मौनी अमावस्या का व्रत एवं शुभ मुहूर्त*हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली अमावस्या को माघ अमावस्या या मौनी अमावस्या कहते हैं। वर्ष 2020 में यह अमावस्या 24 जनवरी दिन शुक्रवार को पड़ रही है।  इस दिन मनुष्य को मौन रहना चाहिए और गंगा, यमुना या अन्य पवित्र नदियों, जलाशय अथवा कुंड में स्नान करना चाहिए। धार्मिक मान्यता के अनुसार मुनि शब्द से ही मौनी की उत्पत्ति हुई है। इसलिए इस दिन मौन रहकर व्रत करने वाले व्यक्ति को मुनि पद की प्राप्ति होती है। माघ मास में होने वाले स्नान का सबसे महत्वपूर्ण पर्व अमावस्या ही है। इस दिन स्नान और दान-पुण्य का विशेष महत्व है। माघ अमावस्या पर मौन रहने का विशेष महत्व बताया गया है। वहीं यदि मौन रहना संभव न हो तो अपने मुख से कटु वचन न बोलें। वैदिक ज्योतिष में चंद्रमा को मन का कारक कहा गया है और अमावस्या के दिन चंद्र दर्शन नहीं होते हैं। इससे मन की स्थिति कमजोर रहती है। इसलिए इस दिन मौन व्रत रखकर मन को संयम में रखने का विधान बताया गया है। इस दिन भगवान विष्णु और शिव दोनों की पूजा का विधान है। मौनी अमावस्या का शुभ मुहूर्त आरम्भ - जनवरी 24, 2020 को 02:19:25 से मौनी अमावस्या का शुभ मुहूर्त समाप्त - जनवरी 25, 2020 को 03:13:36 तक*
🌻🍥🍢🌺🌹🌷
*सभी  मित्रों को  पंडित विष्णु जोशी का राम राम*

Wednesday, 27 November 2019

18:23

भोज पाल मेला महोत्सव के आयोजन के लिए किया भूमिपूजन




 27 नवंबर 2019 को भोजपाल महोत्सव मेला समिति के द्वारा प्रातः 11:00  बजे गोविंदपुरा भेल दशहरा मैदान में, भोजपाल महोत्सव मेला के लिए भोपाल महापौर, मेला समिति के संरक्षक आलोक शर्मा जी, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष, मेला समिति के संयोजक विकास वीरानी जी, दैनिक पत्रिका के डेप्युटी जनरल मैनेजर विश्वपाल सिंह भदोरिया जी, भोपाल मेला समिति के अध्यक्ष सुनील यादव जी के द्वारा भूमि पूजन किया गया ।
      आलोक शर्मा जी, विकास वीरानी जी, सुनील यादव जी के द्वारा बताया गया कि मेला 30 नवंबर से 31 दिसंबर 2019 तक दोपहर 2:00 से रात्रि 11:00 बजे तक आयोजित की जायेगी ।
   महोत्सव के उद्देश्य, सामाजिक समरसता को प्रांगण करना । समाज की उभरती प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करना । महापुरुषों के जीवन वृतांत की प्रदर्शनी लगाना । महिला उद्यमियों /व्यवसायियों को स्थान उपलब्ध कराना । पारिवारिक महोत्सव में मनोरंजन के साथ विविध प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों को उपलब्ध कराना । कलाशिल्प, हस्तशिल्प, लोक नृत्य गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए कलाकारों को मंच उपलब्ध कराना एवं नागरिकों को मनोरंजन उपलब्ध कराना ।
   भोजपाल महोत्सव मेला में पहली बार प्रस्तुत है । एशियाड सर्कस रशियन अफ्रीकन कलाकारों के साथ । मां वैष्णो देवी जी की 60 फीट ऊंची भव्य झांकी । लाल किले की झलक के साथ 200 फीट का भव्य स्वागत द्वार । आकर्षक झूले इत्यादि ।
    भूमि पूजन में बालिस्ता रावत, सत्येंद्र सिंह सत्तू, योगेश परमार, संजय वर्मा, सतीश विश्वकर्मा, बसंत गुप्ता, सीमा सिंह, हरीश कुमार राम, ब्रिजेंद्र तिवारी, मुकुल लोखंडे,  उत्कर्ष नायक, चंदन, पूर्णिमा द्वारिका प्रसाद उपाध्याय, नंदू यादव, विशाल यादव, गोपाल पाटीदार, सोहन, बबलू नायडू, कृष्णान्शु गौतम, मनोज सिंह एवं  सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।