Tapnewsindia

Hindi News Today News Top News City News

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

सिटी न्यूज़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सिटी न्यूज़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 9 नवंबर 2019

5:42 am

सर्दियों में गरीबों और निराश्रित को ठिठुरता नहीं देखेंगे नगर निगम कर्मी -विनोद इलाहाबादी


रिपोर्ट, सविता उपाध्यावीते  4 नवंबर को देवोत्थान के पावन पर्व पर भगवान वाल्मीकि आश्रम एंव मंदिर पर आगरा नगर निगम के कर्मचारियों ने गरीब असहाय निराश्रित लोगों के लिए एवं दूर दराज से आने वाले वाल्मीकि अनुयायी अतिथियों के लिए उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ आगरा के मण्डल अध्यक्ष विनोद इलाहाबादी राजकुमार विद्यार्थी हरीबाबू वाल्मीकि के संयुक्त नेतृत्व मे महासंघ के पदाधिकारियों ने 11 पलंग और 11 कंबल दान स्वरूप भेंट किये महासंघ के विनोद इलाहाबादी ने बताया कि महात्मा गांधी मार्ग पर सर्दियों में अक्सर बड़ी संख्या में गरीब असहाय निराश्रित लोग रात्रि में ठंड में ठिठुरता देखा जाता है उन लोगों के लिए कर्मचारियों ने फैसला किया है कि अब सर्दियों में किसी भी व्यक्ति को महासंघ ठिठुरता नहीं देखेगा इनके लिए रात्रि हीटर की व्यवस्था करेगा भगवान वाल्मीकि आश्रम पर चौधरी सपन सिंह बोबी नरवार चौधरी धर्मराज चौधरी शनीराज रोहित लवानियां विकास पाठक आनन्द कोमल चन्दर पवार योगेन्द्र राणा बोबी वशीम इंजीनियर प्रदीप गौतम अनिल जैन अशोक नरवार राजेश चौहान जौन अब्राहम दीपक चौहान कपिल चौहान दीपक नरवार हर्मेश मुंशव अमित सत्यार्थी सिकन्दर सिंह राजेश साहू धर्मेन्द्र ब्रहम राजू मौलाद रवि चंचल अमित चंचल रेशम चाहर  आदि ने कंबल और पलंग मंदिर के व्यवस्थापक रामजीलाल विद्यार्थी वाल्मीकि संत मनीष कोमल शंखचूड़ को उपहार स्वरूप मंदिर के लिए भेंट किये

मंगलवार, 15 अक्तूबर 2019

7:52 am

नोएडा में वामदलों का साझा अभियान जोरों पर





वामदलों_का_साझा_अभियान,नोएडा में सीपीआई(एम) पार्टी का अभियान जोरों  पर 
देश के पाँच वाम दलों सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई(एम एल) लिबरेशन, आर एस पी तथा फॉरवर्ड ब्लॉक ने 10_से_16_अक्टूबर तक देशव्यापी अभियान चलाने का आव्हान किया हैं।उक्त  अभियान के तहत सीपीआई(एम) नोएडा कमेटी शहर में जन जागरण अभियान चला रही हैं आज भी माकपा नेता मदन प्रसाद,भरत डेजर,रविन्द़ कुमार शाह, गंगेश्वर दत्त शर्मा, भीखू पसाद,के नेतृत्व में नोएडा में कई जगह नुक्कड़ सभा कर लोगों से अभियान में शामिल होने की  अपील किया ।  
अभियान_की_मांगे
1. रोजगार पैदा करने के लिए सार्वजनिक निवेश को बढ़ाया जाए। जब तक रोजगार नहीं मिलता, केंद्र सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे।
2.  सरकार 18,000 प्रति माह न्यूनतम वेतन सुनिश्चित करे।
3.  सरकार को उन कामगारों के लिए जिन्हें नौकरियों से निकाल दिया गया है, गुजारे लायक मासिक मजदूरी सुनिश्चित करनी चाहिए।
4. सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण बंद करो। रक्षा और कोयला क्षेत्रों में 100 प्रतिशत एफडीआइ को वापस लो। बीएसएनएल, आयुध कारखानों, भारतीय रेलवे, एयर इंडिया आदि का बड़े पैमाने पर निजीकरण बंद करो।
5. मनरेगा के लिए आवंटन को बढ़ाया जाए ताकि पिछले बकाए का भुगतान सुनिश्चित किया जा सके और निर्धारित न्यूनतम मजदूरी पर, न्यूनतम 200 दिनों का काम मुहैया कराया जा सके।
6. कृषि संकट को दूर करने के लिए, बढ़ती आत्महत्याओं के मद्देनजर किसानों को कर्ज से एकमुश्त माफी दी जाए और कृषि उपजों के लिए लागत से कम से कम डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया जाए और उसे लागू किया जाए।
7. न्यूनतम वृद्धावस्था / विधवा पेंशन को बढ़ाकर 3000 रुपया महीना किया जाए। 
आइये_इस_अभियान_के_साथ_जुड़िये
मदन प्रसाद जिला सचिव सीपीआई(एम) नोएडा कमेटी 8810483895

शनिवार, 12 अक्तूबर 2019

2:27 am

आम आदमी पार्टी नोएडा में पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर के विरोध में राज्यपाल के नाम सिटी मजिस्ट्रेट की पेशकार को सौंपा ज्ञापन






 दिनाँक 11 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी नोएडा ने पिछले दिनों झांसी जनपद में पुष्पेन्द्र यादव की पुलिस द्वारा फ़र्ज़ी एनकाउंटर में हत्या किए जाने के विरोध में नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट जी  की पेशकार मीरा गुप्ता को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा यहाँ पर नोएडा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है। कि इस घटना की जांच हाइकोर्ट की निगरानी में एस आई टी से करायी जाए व पीड़ित परिवार को कम से कम 50 लाख की सहायता राशि सरकार द्वारा दी जाए तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय।
 

 नोएडा प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि आम आदमी पार्टी आज उत्तर प्रदेश के हर जिले में इसी प्रकार का विरोध दर्ज करा रही है इस अवसर पर जिला प्रवक्ता ए के सिंह,जिला कोषाध्यक्ष पंडित उमेश गौतम,एस सी शर्मा,संगठन प्रभारी, परशुराम चौधरी, अलीका जी,नोएडा सचिव जबर सिंह कैंतुरा ,संध्या तिवारी,दिनेश सिंह,राजेन्द्र सिंह तोमर, अजीत सिंह,जयकिशन, अब्दुल माज़िद,श्रीकांत वैध, हरिओम आदि उपस्थित रहे।