Tapnewsindia

Hindi News Today News Top News City News

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

लखीमपुर खीरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
लखीमपुर खीरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 29 जनवरी 2023

10:33 pm

बहराइच मार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा, डीएम-एसपी ने मृतकों के परिजनों को बंधाया ढांढस, जताई संवेदना

लखीमपुर खीरी 29 जनवरी। शनिवार शाम ग्राम पनगीखुर्द, बहराइच मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हुआ। हादसे में पांच व्यक्तियों की मौके पर, एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, जबकि 05 व्यक्ति घायल है। घायलों का चिकित्सकों की निगरानी में उपचार चल रहा है। हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं।डीएम ने कहा कि पनगीकला में हृदय विदारक दुर्घटना हुई है, जिसमें छह लोगों की मृत्यु हो गई है। 05 लोग घायल हैं। सभी अधिकारियों को घायलों की हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं। प्रशासन की ओर से सभी घायलों की हर संभव मदद की जा रही है। रविवार सुबह डीएम-एसपी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने विधायक सदर योगेश वर्मा के साथ मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद के लिए आश्वस्त करते हुए सरकार से दी जाने वाली आर्थिक सहायता की जानकारी दी। दोनों अधिकारियों ने पोस्टमार्टम होने के बाद शवो को शव वाहन से उनके गांव भिजवाया। इस दौरान इस दौरान एडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह, एसडीएम विधेश, सीओ सिटी संदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक एवं पुलिस के अफसर मौजूद रहे।डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने सड़क हादसे पर शोक जताया है। सीएम ने सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख, अगर मृतक कृषक है तो पांच लाख एवं गंभीर घायलों को रुपये पचास हजार की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की है।डीएम-एसपी शनिवार को पुनः सड़क हादसे वाले स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार सिंह, सीओ सिटी संदीप सिंह, सीओ मोहम्मदी अरविंद वर्मा सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अफसर मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में हुए सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम श्री योगी आदित्यनाथ जी ने सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की एवं गंभीर घायलों को रुपये पचास हजार की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की है।

सोमवार, 12 दिसंबर 2022

8:42 pm

लखीमपुर खीरी जिले के पहले घंटाघर का भव्य उद्घाटन नगरपालिका द्वारा निर्मित है घंटाघर

करुणेश त्रिवेदी

लखीमपुर खीरी। सदस्य विधानपरिषद अनूप गुप्ता ने नगर लखीमपुर मे अस्पताल रोड पर नगर पालिका लखीमपुर द्वारा निर्मित घंटाघर का नारियल फोड़ कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उद्घाटन किया। अनूप ने कहा कि पूरे जिले  में किसी स्थानीय निकाय का यह पहला घण्टाघर है। नगर की शोभा बढ़ी है। इस मौके पर अध्यक्ष निरुपमा मौनी बाजपेयी, डॉ सतीश कौशल बाजपेयी मौनी ,  उमा शंकर मिश्रा,उपेंद्र वर्मा, जितेंद्र सिंह, देवाशीष मुखर्जी, प्रह्लाद सिंह, अमन वर्मा, जितेंद्र सिंह, जेई अमरजीत मौर्य, पवन गुप्ता, अरविंद गुप्ता,यतेंद्र बहादुर, आशा दीक्षित, मधुलिका त्रिपाठी, पूजा पांडे, सुमन अवस्थी, रेनू अवस्थी, सुनैना अवस्थी, नीता शुक्ला, अश्विनी अवस्थी, पत्रकार, गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे।

शनिवार, 12 नवंबर 2022

10:05 am

लखीमपुर खीरी के नए CMO बने सन्तोष गुप्ता


करुणेश त्रिवेदी
 लखीमपुर खीरी। नशे में पत्रकारों से अभद्रता करने वाला सीएमओ का वीडियो वायरल होने के प्रकरण को शासन ने गंभीरता से लिया है। आज चिकित्सा अनुभाग के सचिव रवींद्र ने उनके ट्रांसफर का आदेश जारी कर दिया। आदेश में उल्लिखित है कि उन्हें डीजी हेल्थ कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। उनसे तत्काल स्वतः कार्यमुक्त होकर लखनऊ जॉइन करने के लिए कहा गया है। आज ही जांच टीम भी आई थी । डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी उक्त वीडियो मंगवाया था व कार्यवाई का आश्वासन दिया था।    तुलसी हॉस्पिटल लखीमपुर में सीएमओ के वाइरल वीडियो को लेकर शासन के निर्देश पर अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ जीएस बाजपेयी ने दो सदस्यों की समिति का गठन कर दिया था। टीम के सदस्य संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉ रजत सिंह, सीएमओ सीतापुर डॉ मधु गैरोला आज लखीमपुर आये थे। पत्रकारों, सीएमओ के स्टाफ व सीएमओ डॉ अरुणेंद्र त्रिपाठी से टीम ने विस्तार में बात की। अपर निदेशक ने वीडियो को लेकर प्रसारित खबरों को टीम को सौंपा है। घटनाक्रम के अनुसार सीओ प्रवीण यादव सहित तीन पुलिस कर्मी कार - ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटना में घायल हो गए थे। उन्हें उपचार के लिए तुलसी अस्पताल लखीमपुर लाया गया था। सीएमओ भी सीओ का हाल चाल लेने पहुंचे थे। पत्रकारों का आरोप है कि बाइट लेने का प्रयास कर रहे पत्रकारों को  नशे में धुत सीएमओ ने अपशब्द कहे। यह वीडीओ भी वाइरल हो गया। बात डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक तक पहुंची। इसके बाद जांच समिति बनी।
डॉ संतोष गुप्ता संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य निदेशालय लखनऊ को सीएमओ खीरी के पद पर तैनात किया गया है।

रविवार, 6 नवंबर 2022

7:07 pm

गोला उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी को मिली सफलता सपा की हुई हार BJP ने गोला उपचुनाव में उतारे थे 40 स्टार प्रचारक

करुणेश त्रिवेदी
 लखीमपुर खीरी। 139 गोला विधानसभा में हुए उपचुनाव का परिणाम रविवार को घोषित हुआ जिसमें भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी ने भारी मतों से जीत हासिल की।जीत हासिल होते हुए भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक खुशी से झूम उठे। जनपद लखीमपुर की आठों विधानसभा सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने अपना परचम लहराया था। करीब तीन माह पूर्व  गोला विधायक अरविंद गिरी की मौत से यह सीट रिक्त हो गई थी। सरकार ने 3 नवंबर को उपचुनाव कराया जिसमें मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर मतदान किया । उपचुनाव में कुल 7 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई। किंतु सीधी टक्कर भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी और सपा प्रत्याशी विनय तिवारी की रही। भाजपा ने पूरी ताकत से 40 स्टार प्रचारकों का खेमा गोला विधानसभा में उतार दिया।30 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्य ने भी गोला विधानसभा में आकर जनसभा को संबोधित किया और विकास के वादों का संकल्प लिया।6 नवंबर को उपचुनाव के परिणाम की घोषणा हुई जिसमें भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी 124810 वोट पाकर 34298 मतों से जीत हासिल की। वहीं सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को 90512 वोट प्राप्त हुए।

शुक्रवार, 4 नवंबर 2022

8:57 am

उपचुनाव का सकुशल संपन्न हुआ मतदान, अफसरों ने ली राहत की सांस

करूणेश त्रिवेदी
लखीमपुर खीरी। गुरुवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोला गोकरणनाथ उपचुनाव के लिए मतदान निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न हुआ। जिसमें मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मतदान सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। एडीजी, आईजी, डीएम, एसपी के साथ अन्य अधिकारियों की गाड़ियां दौड़ती रहीं। जहां भी ईवीएम खराबी की सूचना मिली तत्काल उन्हें बदला गया। हर बूथ पर सीएपीएफ की तैनाती की गई थी।
उपचुनाव में खासकर युवाओं का जोश सर चढ़कर बोला। पहली बार बने नए मतदाता और महिलाओं ने भी मतदान करने में विशेष रुचि दिखाई। वहीं, चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में फोर्स लगाई गई थी। जिले की फोर्स के साथ बाहर से आए केंद्रीय बल के जवान भी पूरी मुस्तैदी से लगे हुए थे। जिले के प्रशासनिक व पुलिस महकमा की तत्परता से चुनाव निष्पक्ष स्वतंत्र और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। 

सुरक्षा को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी संजीव सुमन लगातार गतिशील रहे। भारी दल-बल के साथ अधिकारी द्वय ने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर दिया। जिलेभर की कुशलता पर डीएम की नजर बनी रही। डीएम-एसपी अपने अपने मोबाइल के माध्यम से पूरे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की स्थिति पर नजर बनाए रखी। इस दौरान विभिन्न दलों के एजेंट से बातचीत कर उनका फीडबैक लिया। जिस पर उन्होंने कोई समस्या नहीं होने की बात कही।

मतदान शुरू होते ही डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी संजीव सुमन अपनी पूरी टीम के साथ निकल गए। उन्होंने मतदान स्थल पब्लिक इंटर कॉलेज, कृषक समाज इंटर कॉलेज, गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय लाल्हापुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणजती, प्राथमिक स्कूल लक्ष्मणजती, प्राथमिक विद्यालय मदनपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपुर घुन्सी, प्राथमिक विद्यालय सिकंद्राबाद, सुभाष प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र गोला, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय त्रिलोक गिरी नगर क्षेत्र, गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज सहित बड़ी संख्या में मतदान स्थलों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान डीएम बूथ के पीठासीन अधिकारी से मतदान की कुशलता की जानकारी लेते रहे। वहीं पुलिस अधीक्षक भी हर बूथ पर तैनात फोर्स से वहां की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। दोनों अफसरों ने अधीनस्थों से पूछा कि सब कुछ व्यवस्थित तो है। हां में जबाव मिलने पर अफसर संतुष्ट हुए।

मा. आयोग से नामित प्रेक्षक गोपाल मीणा ने भ्रमणसील रहकर बड़ी संख्या में मतदेय स्थलों का भ्रमण किया। एडीएम संजय कुमार सिंह ने एएसपी अरुण कुमार सिंह के संग दाऊदपुर, करसौर, गुजारा, लखहाभूड़, अलीगंज भूड समेत दर्जनों मतदेय स्थलों का भ्रमण किया। वही एडीजी बृजभूषण, आईजी लक्ष्मी सिंह ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न बूथों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट ने गैर जनपदीय एएसपी संग भ्रमणशील रहे। विधान सभा उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष एवं निर्विघ्नं संपन्न हुआ। अफसरों ने राहत की सांस ली है। डीएम, एसपी ने मतदाताओं का आभार जताया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बल व पुलिस के जवानों को बधाई दी है। 

मतदान में दिव्यांग, वृद्ध मतदाताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह
विधानसभा उपचुनाव के मतदान को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह है। लोकतंत्र के पर्व में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने अपनी जिम्मेदारी निभाई और मतदान किया। इसके बाद दूसरे मतदाताओं को वोट करने का संदेश दिया। गोला उपचुनाव में मतदान करने के प्रति दिव्यांगों में भी भारी उत्साह दिखा। मतदान करके लौटी युवती ने कहा कि उन्हें भी क्षेत्रीय विधायक चुनने में अपना सहयोग देना है। इसी कारण दोपहर तक घर के कामकाज करने के बाद वोट डालने पहुंची हूं। उधर, दिव्यांग युवक अपने वोट डालकर बोला कि की उसे कई दिनों से मतदान करने का इंतजार था। उसे मतदान करने के बाद बेहद खुशी मिली है।

सीडीओ ने संभाली कंट्रोल रूम की कमान, वेबकास्टिंग से रखी पैनी निगाह
सीडीओ अनिल कुमार सिंह कलेक्ट्रेट में स्थापित विधानसभा उपचुनाव 2022 के कंट्रोल रूम की कमान स्वयं संभाली। उन्होंने वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम के जरिए गोला विधानसभा उपचुनाव के मतदेय स्थलों का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण किया। यही नहीं कंट्रोल में प्राप्त एक-एक शिकायत को ससमय निस्तारित कराया और सभी सूचनाओं को ससमय आयोग एवं संबंधित को प्रेषित कराया गया।

ब्लॉक में बने कंट्रोल रूम से रिटर्निंग अफसर ने रखी पैनी नजर, संभाला प्रबंधन
रिटर्निंग अधिकारी, एसडीएम अनुराग सिंह ने कुंभी ब्लॉक में संचालित कंट्रोल रूम में स्वयं मौजूद रहकर प्राप्त मा. आयोग से प्राप्त सूचनाओं एवं विभिन्न दलों से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण कराया। समय-समय पर निर्वाचन से संबंधित सभी गतिविधियों से जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराते रहे। उन्होंने आयोग से प्राप्त निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करवाया। यही नहीं उन्होंने निकटवर्ती बूथों का स्वयं भी निरीक्षण किया। उन्होंने वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम के जरिए भी सभी बूथों का सघन अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण किया।

    

बुधवार, 19 अक्तूबर 2022

9:34 pm

वोटर आईडी के अलावा 12 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र दिखाकर डाले जा सकेंगे वोट

करुणेश त्रिवेदी

लखीमपुर खीरी । जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 139 गोला गोकरणनाथ के लिए उपनिर्वाचन 2022 के लिए 03 नवंबर वोटिंग होगी। मतदान दिवस के दिन मतदान स्थल पर अपना मत डालने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने हेतु अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा। ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आयोग द्वारा नियत 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा।

यह है वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज
आधारकार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंको/डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्टकार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, और सांसदो/विधायकों/विधान परिषद् सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार।

गुरुवार, 6 अक्तूबर 2022

12:03 am

लखीमपुर-खीरी में वन विभाग की लापरवाही लोगों पर पड़ी भारी

करुणेश त्रिवेदी
लखीमपुर खीरी।गोला रेंज के जमुनाबाद फॉर्म  में कल सुबह वहां के चौकीदार पर बाघ ने हमला बोल दिया। बाघ के हमले में चौकीदार की मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर से बाघ शव के पास ही बैठा हुआ था। वन विभाग पटाखे दागकर बाघ को भगाने की कोशिश में जद्दोजहद में जुटे रहे थे। चौकीदार की जलती हुई टार्च और अंडरवियर बरामद हुई थी मौके से बरामद हुई थी।

थाना हैदराबाद के गांव नारायनपुर निवासी यदुनाथ उर्फ मुनीम (33) दिहाड़ी मजदूरी पर चौकीदार के पद पर कार्यरत था। वह अपने भाई प्रखंड तीन के इंचार्ज शिवकुमार के पास चार वर्ष निरंतर कार्य कर  रहा था। बताया जाता है कि रात में यदुनाथ अपने साथी सुनेश्वर के साथ झोपड़ी में लेटा था। सुनेश्वर ने सुबह जब यदुनाथ को बिस्तर पर नहीं देखा तो उसकी खोजबीन शुरू की। 

तलाश के दौरान झाड़ियों में मृतक की अंडरवियर पड़ी थी। तब उसे अनहोनी की आशंका हुई। काफी देर तक जब यदुनाथ वापस नहीं लौटा था भाई शिवकुमार व अन्य साथियों ने तलाश की। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र से सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए थे। सूचना पर वन दरोगा जयराम भारती व गोला कोतवाल धर्म प्रकाश शुक्ला माैके पर पहुंचे थे।

वनाधिकारियों के मुताबिक, झाड़ियों में बैठे बाघ ने उसे दबोच लिया। वह अभी भी झाड़ियों में ही बैठा है था। बाघ को भगाने के लिए पटाखे दागे जा रहे थे और ग्रामीण हांका भी लगा रहे थे। काफी जद्दोजहद के साथ यदु राम का शव झाड़ियों में पाया गया उसके बाद पंचनामा भर शव को  पीएम होने के लिए भेज दिया गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है। आलम यह है कि न तो वन विभाग के अधिकारी और न ही पुलिस शव के पास पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी। डीएफओ संजय विस्वल का कहना है कि गोला क्षेत्र में तीन से चार बाघ घूम रहे हैं। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
जंगल पिछले कुछ वर्षों से इंसानों के लिए डेंजर जोन बनता जा रहा है। यहां पिछले एक वर्ष के दौरान हिंसक बाघ दर्जनों बेसहारा पशुओं के साथ साथ दर्जन से अधिक इंसानी जिंगिदयों को अपना निवाला बना चुके हैं। तराई इलाके में आए दिन हिंसक बाघों के द्वारा हो रही घटनाओं से ग्रामीण अब खौफ भरी जिंदगी जीने को मजबूर हो गए हैं।


बाघों से दहशत में हैं ग्रामीण

इंसानी खून पीकर हिंसक हुए बाघों के डर से ग्रामीण अब खेतों पर काम करने से डरने लगे हैं। तराई इलाके में आए दिन हो रही बाघ के हमले की घटनाओं के बावजूद भी वन महकमा सुरक्षा इंतजाम के कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। हां इतना जरूर है कि जब भी बाघ के द्वारा कोई इंसानी खून की घटनाएं होती है तो ग्रामीणों के आक्रोश को शांत करने के लिए वन कर्मी एक-दो दिन बाघ की लोकेशन लेने के लिए खूब तामझाम दिखाते हैं फिर वही वन कर्मी हाथ पर हाथ धरकर बैठ जाते हैं। जिसके चलते जंगल में छुपे बाघ दिन पर दिन हिंसक होते जा रहे हैं। और मझरा पूरब का तराई इलाका डेंजर जोन बनता जा रहा है। यहां एक वर्ष के अंदर बाघ के द्वारा इंसानी खून की बात करें तो मझरा निवासी ओमप्रकाश यादव को जंगल किनारे मवेशी चराते समय बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। मृतक यदुनाथ अपने चार भाइयों विश्राम, सागर, शिवकुमार और श्रवण कुमार में दूसरे नंबर पर था। मृतक अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चे छोड़ गया है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल था।

बाघ के हमले प्रमुख घटनाएं

1- गोला वन रेंज की पश्चिमी बीट में 13 अगस्त को शौच के लिए गए पुनर्भुग्रंट निवासी 32 वर्षीय मूकबधिर युवक मुशर्रफ को बाघ ने अपना निवाला बना लिया था।
2- 24 अगस्त को राजकीय बीज संवर्धन क्षेत्र जमुना बाद फार्म के प्रखंड संख्या 6 में चौकीदार ग्राम बक्खारी निवासी हरीराम का शव क्षत-विक्षत अवस्था में संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियों में पड़ा मिला था। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने इसे वन्य जीव की घटना ना मानकर संदिग्ध करार दिया था। 


बाघ के हमले में मारे गए यदुनाथ उर्फ मुनीम के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ रजागंज करनपुर का चक्का जाम कर दिया और वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की अनन फनन में उपजिला अधिकारी श्रद्धा सिंह व क्षेत्राधिकारी गोला मौके पर पहुंचे परिजनों को समझा बुझा कर जाम को खुलवाया तथा हर संभव मदद करने की बात कही परिजनों ने प्रशासन की बात मानी तथा हाईवे को सुचारू रूप से संचालित कर दिया गया शव को  लेकर परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।

घटनास्थल की दूरी जंगल से करीब सात किलोमीटर है। हमला बाघ ने किया है। वन कर्मियों की अलग-अलग टीम लगाकर कांबिंग शुरू कर दी थी। बाघ की लोकेशन और पहचान स्पष्ट करने के लिए कैमरे लगाए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृतक के परिजन को मुआवजा और विभागीय मदद दी जाएगी।
संजीव कुमार तिवारी, रेंजर गोला वनरेंज

रविवार, 2 अक्तूबर 2022

4:44 pm

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई LMP

रामजी पांडेय
आज दिनांक 2 अक्टूबर 2022 को जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकरण नाथ के मोहल्ला भारत भूषण कॉलोनी में जिला पंचायत सदस्य वारिस अली अंसारी के आवास पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई गई जिसमें उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म आज ही के दिन गुजरात के पोरबंदर नामक स्थान पर हुआ था और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाल बहादुर शास्त्री का जन्म मुगलसराय में हुआ था इस मौके पर लियाकत अली एडवोकेट , मोहम्मद इसराइल उर्फ मिथुन, महताब आलम,सर्वेश गौतम ,आमिर हसन , मनीष राठौर, मुन्ना अंसारी ,अकील अहमद ,यासीन अंसारी ,जलीस अहमद ,कयूम खान ,नैमिष वर्मा,रज्जन कश्यप, मोबीन इदरीसी ,शादाब आलम,आदि लोग उपस्थित रहे

शुक्रवार, 16 सितंबर 2022

8:57 am

लखीमपुर खीरी में दो सगी बहनों की निर्मम हत्या की न्यायिक जांच हो : सूरज प्रधान AAP



 रामजी पांडेय
लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी की निघासन विधानसभा में 14 सितंबर दो सगी बहनों को अगवा करने के बाद गैंगरेप व  हुई निर्मम हत्या कर पेड़ से लटका दिया गया था। जिस पर 15 सितंबर को आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद माननीय संजय सिंह के निर्देश पर अयोध्या प्रान्त अध्यक्ष सूरज प्रधान के नेतृत्व में  लखीमपुर पहुंचा।पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर प्रतिनिधिमंडल ने परिवार जनों को सांत्वना दी एवं कहा कि दुख की इस घड़ी में आम आदमी पार्टी परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है परिवार की हर सम्भव मदद की जाएगी।                  

     अयोध्या प्रांत अध्यक्ष सूरज प्रधान ने कहा कि सरकार में कानून व्यवस्था सिर्फ कागज़ों पर है ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन पूरे प्रदेश में कई जगहों से अप्रिय घटनाओं की खबर न आती हो योगी सरकार पूरी तरह से विफल है बस ध्रुवीकरण के आंकड़ों के साथ सरकार में बने हैं जो बहुत दिन नहीं चलने वाला दिल्ली और पंजाब की तरह पूरे देश में परिवर्तन निश्चित है,

        सूरज प्रधान ने आगे कहा कि शासन व प्रशासन से आम आदमी पार्टी मांग करती है  कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार करके फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर कठोर दण्ड दिया जाए, पीड़ित परिवार को एक करोड़ की आर्थिक मदद के साथ सरकारी नौकरी दी जाए,अगर आम आदमी पार्टी की मांगे पूरी नहीं होती हैं तो पार्टी पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।

प्रदेश प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि  प्रतिनिधिमंडल में अयोध्या प्रान्त से प्रांत अध्यक्ष सूरज प्रधान, प्रांत महासचिव अतुल सिंह,प्रांत उपाध्यक्षों में रविकांत तिवारी, हरीश चौधरी, शादाब राईन , प्रांत सचिव नूर सिद्दीकी ,प्रांत सदस्य ललित तिवारी व दीपांकर, वलीम खान जिलाध्यक्ष लखीमपुर, रामप्रताप चौधरी, शिवकुमार सिंह चौहान, निघासन विधानसभा प्रभारी हरीश वर्मा , श्रीनगर विधानसभा प्रभारी अनिल राजवंशी, गोला विधानसभा अध्यक्ष खुशी राम, पलिया विधानसभा अध्यक्ष ओमकार वर्मा मौजूद रहे।

मंगलवार, 6 सितंबर 2022

11:00 am

गोला विधानसभा सीट से लगातार 5 बार विधायक अरविंद गिरी की हार्ट अटैक से मौत

रामजी पांडे
लखीमपुरः-BJP MLA Arvind Giri dies  लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्ण नाथ सीट से पांचवीं बार जीत दर्ज करने वाले विधायक अरविंद गिरी की मंगलवार सुबह आर्ट अटैक से मौत हो गई। खास बात यह है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ थे और लखीमपुर से लखनऊ जा रहे थे। अरविंद गिरी मंगलवार की सुबह करीब छह बजे अपने गोला स्थित आवास से लखनऊ के लिए रवाना हुए थे। विधायक की गाड़ी अटरिया के पास पहुंची थी, तभी उनकी तबीयत अचानक खराब होने लगी।
विधायक के सीने में तेज दर्द शुरू हो गया था। उन्होंने ड्राइवर को अपनी तबियत के बारे में अवगत कराया। ड्राइवर ने तत्काल किसी को जानकारी दी। लेकिन, जब तक अरविंद गिरी को अस्पताल पहुंचाया जाता तब तक उनकी सांस थम चुकी थी। यह सूचना पूरे जिले में सनसनी की तरह फैल गई। 

गुरुवार, 11 अगस्त 2022

9:17 pm

जिला पंचायत सदस्य वारिस अली अंसारी ने बंधवाई राखी tap news india

जनपद लखीमपुर खीरी के जिला पंचायत सदस्य वारिस अली अन्सारी ने मधु बहन से राखी बंधवाई । भारत में रक्षा बंधन का त्योहार भाई और बहन के बीच के बंधन को मजबूत करने वाला पर्व है। रक्षा बंधन का अर्थ है रक्षा का बंधन, यह का पर्व हर साल श्रवण मास पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की रक्षा के लिए उसकी कलाई पर 'राखी' नामक पवित्र धागा बांधती है। श्रावण मास की पूर्णिमा पर मनाया जाने वाला रक्षा बंधन भारत का सबसे लोकप्रिय त्योहार है। भारत में भाई-बहनों के बीच प्रेम और कर्तव्य की भूमिका किसी एक दिन की मोहताज नहीं है पर रक्षाबंधन के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की वजह से ही यह दिन इतना महत्वपूर्ण बना है। बरसों से चला आ रहा यह त्योहार आज भी बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है रक्षाबंधन पर बहनें भाइयों की दाहिनी कलाई में राखी बांधती हैं, उनका तिलक करती हैं और उनसे अपनी रक्षा का संकल्प लेती हैं। हालांकि रक्षाबंधन की व्यापकता इससे भी कहीं ज्यादा है। राखी बांधना सिर्फ भाई-बहन के बीच का कार्यकलाप नहीं रह गया है। राखी देश की रक्षा, पर्यावरण की रक्षा, हितों की रक्षा आदि के लिए भी बांधी जाने लगी है।

सोमवार, 1 अगस्त 2022

6:24 pm

सपा नेता वारिस अली अंसारी ने हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की TAP NEWS INDIA

आज जनपद लखीमपुर खीरी के छोटी काशी गोला गोकरननाथ में ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य वारिस अली अंसारी ने सावन के तृतीय सोमवार को छोटी काशी गोला में आए शिव भक्तों के साथ हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की हर वर्ष की की भांति वारिस अली अंसारी ने मोहम्मदी रोड स्थित अपने प्रतिष्ठान का विशाल भंडारे का आयोजन किया इस कार्यक्रम में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर नैमिष वर्मा लियाकत हुसैन रितेश गुप्ता सर्वेश गौतम , नईम खान , नंद किशोर भार्गव भरत लाल नवीन भार्गव मुन्ना अंसारी आमिर हसन इदरीसी आशीष मिश्र  ओ पी , अली खान, बबलू अर्कवंशी पिंटू अशोक वर्मा जलील मंसूरी हबीब मंसूरी मनोज प्रजापति मनीष राठौर,जमीम अहमद,  सरताज अंसारी महताब आलम आसिफ अली अंसारी लाल मोहम्मद अंसारी और हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे

गुरुवार, 28 जुलाई 2022

5:30 pm

सपा नेता ने किया कलाम साहब को याद

लखीमपुर खीरी एपीजे अब्दुल कलाम भारत के सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रपतियों में से एक थे. उन्हें 'भारत के मिसाइल मैन' के रूप में भी जाना जाता है. उन्हें अब तक के सबसे महान शिक्षकों एक के रूप में भी याद किया जाता है. उन्होंने भारत के रक्षा और अंतरिक्ष अनुसंधान विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 27 जुलाई, 2015 को शिलांग में भारतीय प्रबंधन संस्थान में व्याख्यान देते हुए अंतिम सांस ली. आज उनकी 7वीं पुण्यतिथि है ।पुण्यतिथि को गोला गोकरननाथ में जिला पंचायत सदस्य  व समाजसेवी वारिस अली अंसारी के आवास पर मनाई गई। एवम मिसाईल मैन के जीवन पर प्रकाश डाला गया।
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम देश के सबसे प्रतिभाशाली दिमागों में से एक थे. उन्होंने SLV-III पर काम किया, जो पहला उपग्रह प्रक्षेपण यान था, इसने रोहिणी उपग्रह को पृथ्वी के चारों ओर कक्षा में स्थापित किया था. वह एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम के पीछे भी मुख्य व्यक्ति थे, जिसके बाद उन्हें भारत के मिसाइल मैन के रूप में जाना जाने लगा।
एक एयरोस्पेस वैज्ञानिक होने के साथ ही डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने भारत के 11 वें राष्ट्रपति रहें।
इस मौके पर एडवोकेट लियाकत हुसैन , रितेश गुप्ता , सर्वेश गौतम , अमीर हसन, महताब आलम, सरताज अंसारी , लाल मोहम्मद अंसारी और बहुत से उपस्थित रहे

सोमवार, 18 जुलाई 2022

10:13 pm

खीरी पहुची कमिश्नर बाढ़ बचाव हेतु किए कार्यों का किया निरीक्षण LMP


लखीमपुर खीरी । सोमवार की सुबह करीब 10:30 बजे लखनऊ मंडल, लखनऊ की आयुक्त डॉ. रोशन जैकब जनपद खीरी पहुंची, उनके जनपद आगमन पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

कमिश्नर ने मोहम्मदाबाद के अमृत सरोवर व धौरहरा तहसील क्षेत्र में कटाव निरोधक कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उसके बाद उन्होंने चौका नदी के सन्निकट बसे एक गांव पहुँची, जहां उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करके उनका फीडबैक जाना।

*आयुक्त ने किया अमृत सरोवर का निरीक्षण, किया पौधरोपण*
कमिश्नर ने लखीमपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत मोहम्मदाबाद में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया, उनमें जिला पंचायत से कराए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। अफसरों से जानकारी ली, संबंधित को निर्देश दिए। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जिलेभर में 116 अमृत सरोवर बनाए जा रहे, जिन पर कार्य प्रगति पर है। शासन द्वारा तय समय सीमा के भीतर सभी अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

सीडीओ अनिल सिंह ने बताया कि 15वें वित्त आयोग योजना से जिला पंचायत द्वारा ब्लाक लखीमपुर की ग्राम मोहम्मदाबाद के कैनी तालाब पर अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा, उन्होंने तालाब के क्षेत्रफल, जल ग्रहण क्षेत्र, जल निकास क्षेत्र एवं जल क्षमता के संबंध में जानकारी दी। जनपद के एंट्री प्वाइंट पर निर्माणाधीन अमृत सरोवर को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जा रहा है। कमिश्नर ने डीएम संग अमृत सरोवर परिसर में छायादार, फलदार, शोभादार पौधों का रोपण किया। इस मौके पर सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत ओम प्रकाश, अध्यक्ष प्रतिनिधि, जिपं नरेंद्र सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जागन सिंह, अभियंता अरविंद कुमार राय मौजूद रहे।

*तेज धूप में आयुक्त ने देखे कटाव निरोधक कार्य, ग्रामीणों से लिया फीडबैक*

*कमिश्नर बोली, अच्छा हुआ काम, शेष काम को जल्दी पूरा करें, करें रिपोर्ट*

आयुक्त डॉ रोशन जैकब ने चिलचिलाती धूप में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के साथ तहसील व ब्लाक धौराहरा के शारदा नदी के बाएं किनारे पर स्थित गांव समूह नोवापुर, मठियापुरवा, घुरघुटटा की सुरक्षा के लिए कटाव निरोधक कार्य एवं स्पिल बंद करने की परियोजना का निरीक्षण किया। कमिश्नर के पूछने पर अधिशासी अभियंता (बाढ़ खंड) राजीव कुमार ने बताया कि 950 मी. लंबाई में लांचिंग एप्रेन के साथ जिओ ट्यूब लगाकर बैंक बनाने का कार्य किया गया। कार्य सुरक्षित स्तर तक पूर्ण कर लिया है। नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण कार्य बाधित है।

कमिश्नर ने सर्वप्रथम नक़्शे से पूरी परियोजना समझी। उन्होंने पूरी परियोजना का पैदल भ्रमण कर परियोजना के तहत कराए कार्य, उसकी गुणवत्ता देखी। उन्होंने निर्देश दिए कि जलस्तर बढ़ने पर इसकी सतत निगरानी की जाए। काम के दौरान विभाग स्थानीय ग्रामीणों से संवाद बनाए रखे, कराए जाने वाले कार्यों की जानकारी दें। मौजूद ग्रामीणों से फीडबैक लिया। निर्देश दिए कि परियोजना के शेष कार्य को पूर्ण कर 07 दिन में उन्हें रिपोर्ट करें। ग्रामीणों ने परियोजना के अंतिम छोर पर कुछ काम कराने की मांग की, जिसपर कमिश्नर ने एक्सईएन (बाढ़ खंड) को निर्देश दिए कि वहां बाढ़ बचाव के लिए आवश्यकतानुसार अस्थाई अनुरक्षण कार्य कराए। इस दौरान उनके साथ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय सिंह, एक्सईएन बाढ़ खंड राजीव कुमार, एसडीएम श्रद्धा सिंह, धीरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

*नदी का जलस्तर बढ़ने पर ग्रामवासी आवागमन में सतर्कता, एहतियात बरतें : आयुक्त*
इसके बाद कमिश्नर डॉ रोशन जैकब ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह संग सदर तहसील, ब्लॉक नकहा की ग्राम पंचायत बिल्होरा के मजरा घोसियाना पहुचे, जहां उन्होंने चौका नदी के सन्निकट बसे इस गांव के वाशिंदो से बातचीत की। नदी के जलस्तर बढ़ने से ग्राम वासियों को होने वाली असुविधाएं जानी।

आयुक्त से बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि नौउवापुर व घोसियाना के बीच आवागमन का एकमात्र साधन नाव है। उन्होंने कहा कि नदी का जलस्तर बढ़ने पर ग्राम वासी आवागमन के दौरान सतर्कता, एहतियात बरतें। वही क्षमता से अधिक व्यक्ति नाव पर सवार होकर नदी पार न करें।

गुरुवार, 7 जुलाई 2022

12:54 pm

खीरी में 784 अभ्यर्थियों ने छोड़ी बीएड प्रवेश परीक्षा


लखीमपुर खीरी। बुधवार को  दो पालियों में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। डीएम-एसपी, डीआईओएस सहित सेक्टर अधिकारियों ने भ्रमणशील रहकर परीक्षा को संपन्न कराया।डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी संजीव सुमन ने शांतिपूर्ण ढंग व नकल विहीन बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से जीआईसी, स्वामी श्याम प्रकाश इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर कक्षवार निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्राध्यक्ष से परीक्षा में शामिल, अनुपस्थित बच्चों की संख्या जानी। निरीक्षण के समय सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सुव्यवस्थित ढंग से संचालित होती मिली और कहीं, किसी भी प्रकार की अनियमितता देखने को नहीं मिली।डीएम ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम से भी परीक्षा कक्ष का निरीक्षण किया। उपस्थित प्रधानाध्यापक व केंद्र अध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई जाए, इसमें किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाए। डीएम-एसपी ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क व मुस्तैद रहकर शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया। डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने भी दोनों पालियों में राजकीय इण्टर कालेज लखीमपुर, गांधी इन्टर कॉलेज, स्वामी श्याम प्रकाश इन्टर कॉलेज, अब्दुल कलाम बालिका इण्टर कॉलेज व धर्म इन्टर कॉलेज लखीमपुर परीक्षा केंद्रों पर जाकर चल रही परीक्षा का जायजा लिया।डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने बताया कि पहली पाली में 7181 के सापेक्ष 6784 परीक्षार्थियों में शामिल हुए। वही 397 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। दूसरी पाली में7181के सापेक्ष 6794 परीक्षार्थी शामिल हुए, 387 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी।

बुधवार, 6 जुलाई 2022

6:10 am

अभियान में नर बाघ पिंजड़े में कैद, स्वास्थ्य परीक्षण के बाद फिर घने जंगल में छोड़ा गया

करुणेश त्रिवेदी पलियाकलां

पलिया कलां खीरी। दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र के अन्तर्गत  17/6/22 को हुयी जन हानि की घटना को लेकर चलाये गये अभियान में 28/6/22 को एक नर बाघ पिंजड़े में कैद हो गया था जिसके बाद में स्वास्थ्य परीक्षण में बाग को स्वस्थ पाया गया , उसके दॉत व नाखून सुरक्षित थे । उक्त के दृष्टिगत एवं विशेषज्ञों द्वारा परीक्षणोपरान्त दिये गये निष्कर्ष के आधार पर मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक , उ 0 प्र 0 से प्राप्त अनुमति के क्रम में 5/7/22 को सुबह 7:25 बजे दुधवा टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र के घने वन क्षेत्र में उसके प्राकृत्वास में रेडियो कालर लगाकर अवमुक्त कर दिया गया । रेडियो कालर लगाने की कार्यवाही विश्व प्रकृति निधि - भारत के समन्वयक एवं इस क्षेत्र में विशेषज्ञ डा ० आई ० पी ० बोपन्ना द्वारा सम्पन्न की गयी । अवमुक्त किये जाने से पूर्व बाघ का अनिवार्य स्वास्थ्य परीक्षण डा. दयाशंकर , पशुचिकित्सक,श पलिया तथा डा. कनिन चांगमाई , पशु चिकित्सक डब्ल्यू ० टी ० आई ० द्वारा किया गया । इस अभियान के दौरान संजय कुमार , फील्ड डायरेक्टर , दुधवा टाइगर रिजर्व , कैलाश प्रकाश , उप - निदेशक , सुन्दरेश , उप - निदेशक , बफर जोन ,आदर्श कुमार सिंह , उप प्रभागीय वनाधिकारी बेलरायां, डा ० मुदित गुप्ता , वरिष्ठ समन्वयक , विश्व प्रकृति निधि, रोहित, रवि व दबीर हसन , वरिष्ठ परियोजना अधिकारी , विश्व प्रकृति निधि - भारत , डा ० आशीष , विश्व प्रकृति निधि , अमन भाटिया , जीव विज्ञानी , डब्ल्यू ० टी ० आई ० तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे । बाघ की 24x7 निगरानी हेतु 2 टीमें लगायी गयी है , जो उसी क्षेत्र में उपस्थिति का अनुश्रवण करेगी । साथ ही उपग्रह के सहयोग से भी अनुश्रवण किया जाता रहेगा ।

बुधवार, 8 जून 2022

7:13 pm

हज यात्रा को निकले जलील अहमद व उनकी पत्नी

रामजी पांडेय
लखीमपुर खीरी गोला गोकर्ण नाथ आज जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील गोला गोकर्णनाथ के ग्राम दतेली के जलील अहमद व उनकी पत्नी , मोहल्ला मथुरा नगर नई बाईपास निवासी इब्राहिम अली अंसारी व ग्राम पंचायत धिरावां की प्रधान व प्रधान पति सुहेल अंसारी, मोहल्ला ऊंची भूड़ निवासी मजीद खान व उनकी पत्नी को  हज यात्रा पर निकले जिनकी जाते हुए  स्वागत करने जिला पंचायत सदस्य वारिस अली अंसारी जी पहुंचे उन्होंने सभी को लखनऊ के लिए रवाना  किया उन्होंने बताया कि कल सभी लोगों की फ्लाइट 9 बजे की है । ये सभी लोग कल लखनऊ से रवाना होंगे। इस मौके पर पूर्व प्रधान आशिक अली अंसारी, बीडीसी अनीस अली मंसूरी , मुन्ना अंसारी,नियामत अली और हज़ारों की संख्या में  लोग  उपस्थित रहे।

बुधवार, 25 मई 2022

9:45 am

थाना ईसानगर पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 02 नफर गैंगस्टर अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई

 
लखीमपुर खीरी:पुलिस अधीक्षक  खीरी  संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व शातिर अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में खीरी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत अपराध से अर्जित की गयी संपत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही निरंतर रूप से की जा रही है। जिलाधिकारी महोदय खीरी के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 17.05.22 को श्री संतोष कुमार शुक्ला, तहसीलदार धौरहरा एवं प्रभारी निरीक्षक थाना खीरी, श्री अरविन्द कुमार पांडेय के नेतृत्व में थाना ईसानगर पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 246/22 धारा 2(ख)1/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित 02 नफर अभियुक्तों सोबरन पुत्र दर्शन एवं बिजनेश पुत्र पाचू के विरूद्ध गैगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अपराध कारित कर अवैध रुप से अर्जित की गई लगभग 07 लाख रूपये कीमत की संपत्ति जिसमें 01 अदद ट्रैक्टर एवं 02 अदद मोटरसाइकिल शामिल है, जब्त की गई।

अभियुक्तगण का विवरण:-
1.सोबरन पुत्र दर्शन निवासी बंशीबेली मजरा कैरातिपुरवा थाना ईसानगर जनपद खीरी
2.बिजनेश पुत्र पाचू  निवासी बंशीबेली मजरा कैरातिपुरवा थाना ईसानगर जनपद खीरी

कुर्क की गयी सम्पत्ति का विवरण:–
लगभग 07 लाख रूपये कीमत की संपत्ति जिसमें 01 अदद ट्रैक्टर एवं 02 अदद मोटरसाइकिल शामिल है

जब्तीकरण करने वाली टीमः-
1.श्री संतोष कुमार शुक्ला, तहसीलदार धौरहरा
2.प्रभारी निरीक्षक, श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय, थाना ईसानगर 
3.उ०नि० कुलदीप सिंह, थाना ईसानगर 
4.हे०का० दिनेश शुक्ला, थाना ईसानगर 
5.का० धीरेन्द्र पाल सिंह, थाना ईसानगर 
6.थाना ईसानगर का अन्य पुलिस बल

रविवार, 16 जनवरी 2022

7:25 pm

कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए डॉक्टर के मोबाइल नंबर



लखीमपुर खीरी। तेजी से बढ़े कोरोना संक्रमण को देखते हुए अस्पतालों में भीड़ ना हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेलीमेडिसिन सेवा को शुरू किया गया है। अब घर बैठे ही लोग अपनी समस्या बता कर डॉक्टर की राय ले सकते हैं। इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों के पैनल के टेलीफोन नंबर भी जारी किए गए हैं।

सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। वहीं मौसमी बीमारियों ने भी अपने पैर पसारे हैं। जिस कारण सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है, जिससे कोरोना संक्रमण के बढ़ने का खतरा भी बढ़ा है। कुछ डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसे देखते हुए लोगों को घर बैठे ही उनकी बीमारी या समस्या का निदान मिल सके। इसके लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की गई है।

जिसमें जिला अस्पताल से डॉ. राजेश कुमार (बालरोग विशेषज्ञ) 9415394261,
डॉ. रामविलास (बालरोग विशेषज्ञ) 9450796528, 
डॉ. आरपी वर्मा (बालरोग विशेषज्ञ) 9415094177, 
डॉ. राजकुमार (फिजीशियन) 9415527148,
डॉ. आरएस मद्वौरिया (फिजीशियन) 9415160917, 
डॉ. आईके रामचंदानी (फिजीशियन) 9415089266, 
डॉ. बृजमोहन (बालरोग विशेषज्ञ) 7754920994, 
डॉ. अशोक बिहारी (बालरोग विशेषज्ञ गोला) 9198025589, 
डॉ. केके वर्मा (बालरोग विशेषज्ञ मोहम्मदी) 9412199212, 
डॉ. अजीत सिंह (फिजीशियन पलिया) 9453809875 शामिल हैं। लोग अपनी समस्या और जरूरत के अनुसार संबंधित डॉक्टर से फोन पर बात करके डॉक्टर की राय के अनुसार अपना इलाज करवा सकते हैं।

गुरुवार, 6 जनवरी 2022

4:21 am

गरीबों व असहायों के दुःख-दर्द को बांटने से बड़ा कोई पुण्य नहीं- वारिस अली अंसारी।



रामजी पांडेय
गोला गोकर्णनाथ (खीरी)। नगर  के लोकप्रिय समाजसेवी और समाज का सच्चे हमदर्द वारिस अली अंसारी हमेशा ही जनता में सेवा भाव के तहत आगे खड़े रहते हैं। चाहें प्राकृतिक आपदा बाढ़, आगजनी हो या कोई गरीब अपना इलाज कराने में असहाय हो मदद करने में वारिस अली का कोई सानी नही है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भीषण सर्दी आते ही लोगों को सर्दी से निजात दिलाने के उद्देश्य से कंबल वितरण करना उनकी तरफ से निरंतर जारी है। इस बार भी सर्दियां शुरू होते ही उन्होंने गरीब, मजदूर, रिक्शा चालक, विधवाओं और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार और जरूरतमंद लोगों को उनकी जरूरत की चीजें वह लगातार उपलब्ध करा रहे हैं। इस कार्य को लेकर बात करने पर उनका मानना है कि गरीबों की मदद करना और उनकी जरूरत पर काम आना ही सच्ची समाज सेवा है। अमूमन उनकी गरीब और असहाय समाज के प्रति लोकप्रियता देखकर प्रदेश के प्रमुख राजनैतिक दल समाजवादी पार्टी ने वारिस अली अंसारी को एक सच्चे कार्यकर्ता के रूप में देखते हुए उन्हें 139 विधानसभा गोला गोकर्णनाथ में पार्टी का प्रचार और प्रसार करने की जिम्मेदारी दी है। वारिस अली के जनोपयोगी कार्यों से प्रसन्नचित गोला विधानसभा क्षेत्र की जनता भी वारिस अली अंसारी को आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक बनाकर क्षेत्र में अच्छा जनप्रतिनिधि चुनना चाह रही है। वारिस अली अंसारी ने मैलानी में व गोला के मोहल्ला कुम्हारन टोला, मुन्नूगंज, हाफिजपुर सहित तमाम उन मोहल्लों के निर्धन और असहाय लोगों में कंबल वितरण किया और ठंड से बचाव हेतु उनके द्वारा लगातार वितरण जारी है। नगर सहित क्षेत्र में वारिस अली गरीब, नौजवानों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं। 
वारिस अली के इस जनोपयोगी अभियान में अमित वर्मा, लियाकत हुसैन, मनीष राठौर, आसिफ अंसारी, आमिर हसन इदरीसी, इसराइल उर्फ मिथुन व सुमित यादव आदि लोग अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।