Tapnewsindia

Hindi News Today News Top News City News

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

साहिबाबाद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
साहिबाबाद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

6:10 am

aap साहिबाबाद के सोशल मीडिया प्रभारी हिमांशु चौहान ने ट्विटर पर विधायक को दिखया आईना

आम आदमी पार्टी साहिबाबाद विधानसभा के सोशल मीडिया प्रभारी हिमांशु चौहान आए दिन सोशल मिडिया पर बीजेपी सरकार को घेरते नजर आते है ।फिर चाहे किसानो का मुद्दा हो या महिला सुरक्षा रोजगार का मुद्दा हो या कानून व्यवस्था का बढ़ती महंगाई हो या फिर कोरोना घोटाला हिमांशु चौहान लगातार शोशल मीडिया पर सरकार को घेरते हुए लिखते रहें हैं अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने ट्विटर पर एक हैशटैग चलाया था।चार साल साहिबाबाद बेहाल ,साहिबाबाद_मांगे_विकास  हिमांशु चौहान ने इसी मुहीम मे टविटर पर जो हैशटैग चलाया साहिबाबाद मांगे विकास उसमें उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर  साहिबाबाद की सड़क जल भराव गदंगी सबकी फोटो डालकर साहिबाबाद विधायक को आईना दिखाने का काम किया है।