Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Showing posts with label गोला गोकर्णनाथ. Show all posts
Showing posts with label गोला गोकर्णनाथ. Show all posts

Friday, 10 September 2021

05:36

वीर अब्दुल हमीद को शत शत नमन tap news india


गोला गोकर्णनाथ(खीरी): परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस को सादगी पूर्वक मनाया गया। प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जिला पंचायत सदस्य व सपा नगर अध्यक्ष वारिस अली अंसारी ने वीर अब्दुल हमीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनकी शहादत को याद किया। उन्होंने कहा कि शहीदों की नगरी ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभायी है।

शहादत दिवस के उपलक्ष्य में सुबह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन वीर अब्दुल हमीद की प्रतिमा हमीद मार्केट में किया गया। जिसमें नगर इकाई के पदाधिकारियों के अलावा अन्य लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर फूल मालाएं चढ़ाकर श्रद्धाजलि अर्पित की ।

इस अवसर पर वारिस अली अंसारी ने कहा कि फख्र की बात है कि देश की माटी से वीर अब्दुल हमीद जैसे सपूत ने जन्म लिया और 1965 के भारत पाकिस्तान युद्ध में दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए। अमेरिकन निर्मित अभेद समझे जाने वाले युद्धक पैटर्न टैंकों की धज्जियां उड़ाते हुए पाकिस्तान की फौज को धूल चटा दी और देश के लिए कुर्बान हो गए।

इस अवसर पर हाजी जमाल इदरीसी,रफीक इदरीसी,डॉ सफीक,आमिर हसन,अच्छनअली ,इदरीस अली,रियाज़ अहमद,अजमत अली,जुबेर अली,मोबीन अली ,नन्दकिशोर भार्गव, सरदार टीटू सिंह ,नईम खान और बहुत से लोग उपस्थित रहे।