Tapnewsindia

Hindi News Today News Top News City News

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

कोंच लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कोंच लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

6:52 am

भगवान राम भारतीय संस्कृति के आदर्श हैं- समाजसेवी शरण निरंजन बिरगुबा

कोंच(जालौन)- विकास खण्ड के ग्राम बिरगुबा बुजुर्ग में आयोजित रामलीला का शुभारंभ बरिष्ठ समाज सेबी शरद निरंजन बिरगुबा के द्वारा फीता काट कर किया। ग्राम बिरगुबा बुजुर्ग में बीते 20 वर्षो से मकर संक्रांति पर होती चली आ रही है   रामलीला जो गांव के कमेटी माँ शारदा रामलीला समिति के तत्वाधान में  आयोजित की जाती है उद्घाटन के मौके पर श्री निरंजन ने कहा कि भगवान राम भारतीय संस्कृति के आदर्श हैं, उनका पूरा जीवन ही मानव को संयमित जीवन जीने की शिक्षा देता है भगवान राम को सच्चा समाजवादी निरुपित करते हुये कहा यदि हमने उनके किसी एक गुण को भी आत्मसात् कर पाया तो न केवल रामलीला का आयोजन सार्थक हो जायेगा, अपितु व्यक्ति का जीवन भी सफल हो जायेगा। रामलीला में रामजन्म लीला का सुंदर मंचन किया गया जिसमें राम की भूमिका प्रेम प्रकाश भरत कमलेश लक्ष्मण ऋषिकेश शत्रुघन पंकज ने निभाई  रामलीला में श्रेष्ठ कलाकारों ने अपने अभिनय की छटा बिखेरी और लोगों को भगवान की लीलाओं का रसास्वादन कराया समिति के अध्यक्ष बृजेश कुमार उपाध्यक्ष विक्रम सिंह रबिन्द्र पटेल लौना आदित्य मिश्रा शैतान सिंह नातीराजा अशोक विक्रम कुशवाहा,उधम यादव रामू कुशवाहा ,बॉबी पटेल, यशपाल पटेल ,अवध किशोर, उपेंद्र पटेल आदि मौजूद रहे है
रिपोर्ट
इंजी० असद अहमद

गुरुवार, 12 नवंबर 2020

12:07 am

शांति समिति की हुई बैठक दीपावली पर हो ग्रीन पटाखों का प्रयोग

कोंच(जालौन)-दीपावली पर्व को देखते हुये कोंच कैलिया नदीगांव में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई बैठक में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुये एसडीएम अशोक कुमार ने कहा कि सभी लोग शांति से त्यौहार को मनाये कोई भी बात ऐसी न करे जिससे किसी की भावनाओ को ठेस पहुँचे बिजली पानी की समस्या पर बोलते हुये उन्होंने कहा कि सम्बंधित विभागों को कहा गया है कि वह त्योहार के दिन आपूर्ति बहाल रखें वही उन्होंने लोगो से अपील की की वह सिर्फ ग्रीन पटाखे फुलझड़ी और अनार ही चलायें प्रदूषण फैलाने बाले पटाखों का प्रयोग कतई न करें बैठक में मौजूद बारूद विक्रेताओं ने कहा कि बगैर लाइसेंस के नगर में कई स्थानों पर पटाखों की विक्री की जा रही है जिससे इन्हें आर्थिक नुकसान पहुच रहा है कोतवाल इमरान खान ने कहा कि वह अबैध बारूद विक्रेताओं को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करेंगे इस दौरान कैलिया थानाध्यक्ष जे पी पाल नदीगांव आर के त्रिपाठी  गल्ला व्यापर संघ अध्यक्ष अजय रावत काजी फहीम उद्दीन सुरेन्द्र वर्मा जगदीश बिहारी अनिल अग्रवाल देवी दयाल बीरेंद्र चौरसिया रमेश इरफान मुमताज मिर्जा आदि उपस्थित रहे है।

इंजी० असद अहमद
छोटा वाला पत्रकार ऋषि झा
बाबूराम पाल सौरभ झा


सोमवार, 21 सितंबर 2020

6:13 am

दिल्ली लखनऊ रोडवेज बस सेवा बन्द झाँसी के लिए मात्र दो बसे ही संचालित

कोंच(जालौन)-नगर के निवासियों को अभी भी आवागमन की सुविधा प्राप्त नही हो पाई है जब कि शासन ने सभी प्रमुख मार्गों का रोडवेज बसों का संचालन काफी पहले से शुरू कर रखा है पहले जहां 14 रोडवेज बसे नगर से चला करती थी अब मात्र 2 बसे ही चल रही है जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामान यात्रा करने में उठाना पड़ रहा है। कोरोना संकट को देखते हुए बीती 22 मार्च को जब लॉक डाउन लगाया गया था तब नगर की 14 रोडवेज बसे भी बन्द ही हो गयी थी यह बसे कोंच से झाँसी लखनऊ दिल्ली जाया करती थी लेकिन अब जब सरकार ने सभी मार्गो पर रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर रखा है लेकिन कोंच को अभी भी पूर्व की भांति आवागमन की सुविधा प्रदान नही की गई जब कि कोंच नगर मुख्य मार्ग से हटकर है यहां आवागमन की आवश्यकता भी है बसों का संचालन बन्द होंने से नगर के लोग खासे परेसान है वह किराये के वाहनों से यात्रा करके अनावश्यक आर्थिक नुकसान झेल रहे है।
*बोले नगर बासी*
*व्यापारी जीतेन्द्र गिरवासिया जीतू*
रोडवेज बसों संचालन बन्द होने से व्यापार प्रभावित हो रहा है उन्हें आने जाने में भारी परेसानी हो रही है आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है जल्द से जल्द बसों की संख्या बढ़ाई जाए।
*व्यापारी राम कपूर*
नगर मुख्य मार्ग से कटा हुआ है यदि आवागमन की सुविधा नही होगी रहेगी तो यह नगर एक टापू बनकर रह जायेगा इसलिए जिन बसों का संचालन बन्द किया गया था उन्हें पूर्व की भांति शुरू कराया जाए।
*संजय निरंजन प्रधान*
झांसी यहां के लोगो की कमिश्नरी क्षेत्र है अधिकतर रिश्तेदारियां झाँसी में है सबसे अधिक यात्री झाँसी के लिए निकलते है बसे न चलने से भारी परेसानी हो रही है किराये किराये के वाहन से यात्रा करने पर आर्थिक नुकसान हो रहा है।

बब्बू राजा पटेल नरी
झांसी के साथ साथ दिल्ली लखनऊ की बसे भी चलाई जाए जिससे लोग अपनी यात्रा पूरी कर सकें जो 14 बसों का संचालन पूर्व में होता आया है वह संचालन अब शुरू कर देना चाहिए।

अनिल कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन झांसी मंडल कहते है कि  पहले कितनी बसे कोंच से चला करती थी इसकी जानकारी करके बन्द बसों का संचालन जल्द से जल्द प्रारम्भ करा दिया जाएगा।


छोटा वाला पत्रकार ऋषि झा

गुरुवार, 23 जुलाई 2020

6:41 am

मोबाइल रिचार्ज करने के नाम पर युवक के साथ की 10 हजार की ऑनलाइन ठगी


कोंच(जालौन)- नगर के मोहल्ला नया गांधी नगर में मोबाइल रिचार्ज करने के नाम पर आई कॉल के बाद बैंक खाते से 10 हजार रुपये निकल गए पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। नया गांधी नगर निबासी विनय गुप्ता ने बताया कि उसके मोबाइल नम्बर पर एक अननोन नम्बर से कॉल आयी जिसमें उसने कहा कि तुम्हारे फोन की बैलेडिटी समाप्त हो गयी है तुरन्त रिचार्ज करा लो उसने एक एप्प डॉउनलोड करने के लिए कहा एप्प डाउनलोड करने के बाद इनमें सेंट्रल बैंक स्थित खाते से 2 बार मे 5-5 हजार रुपये निकल गए फोन पर जैसे ही रुपये निकलने का मेसिज आया तब पीड़ित को ठगे जाने का अहसास हुआ है।
छोटा वाला पत्रकार ऋषि झा

शनिवार, 18 जुलाई 2020

5:48 am

शिक्षकों के फर्जी बाड़े को रोकने के लिए गठित समिति ने महाविद्यालय के शिक्षकों के जांचे अभिलेख

कोंच(जालौन)- सरकारी एवं निजी महाविद्यालयो में फर्जी शिक्षको की मिली शिकायतों के बाद शासन अब कार्यरत शिक्षकों की नियुक्ति सम्बन्धी सभी प्रपत्रों की जांच करवा रहा है इसके लिए उसने एसडीएम की अध्यक्षता में एक समिति का भी गठन किया शुक्रवार को जांच समिति ने मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को जांच और उनके सभी अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया।
मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों प्रवक्ताओं की नियुक्ति प्रक्रिया के अभिलेखों की जांच करने पहुचीं जांच समिति के नोडल अधिकारी डॉ० प्रेमलता एवं एसडीएम अशोक कुमार एस आर रजक ने नियुक्ति प्रक्रिया के प्रपत्र देखे उन्हें जांचा परखा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० टी आर निरंजन ने जांच में सहयोग करते हुए कार्यरत सभी शिक्षकों  एवं स्वयं की नियुक्ति प्रक्रिया के अभिलेख दिखाए इस दौरान राघवेंद्र सिंह सुरेन्द्र सिंह विजय विक्रम सिंह महेंद्र नाथ मिश्रा सुधीर अवस्थी भूपेंद्र त्रिपाठी हरिश्चन्द्र तिवारी सुनील निरंजन दीपक सचान अमन आदि मौजूद रहे।

गुरुवार, 16 जुलाई 2020

5:33 am

हाईस्कूल की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सूरज ज्ञान मॉर्डन पब्लिक स्कूल का उगता सूरज

कोंच(जालौन)- सीबीएसई की हाईस्कूल की परीक्षा में सूरज ज्ञान मॉर्डन पब्लिक स्कूल की छात्रा माही अग्रवाल ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया है। बुधबार को घोषित हुए सीबीएसई हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में सूरज गयं मॉर्डन पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने शतप्रतिशत सफलता अर्जित की है। विधालय के प्रबंधक अंकुर यादब ने बताया कि माही अग्रवाल ने 95.20 तो मधुर टण्डन व दीक्षा अग्रवाल 94.40 प्रतिशत अंक संयुक्त रूप से पाये है वही छात्र आयुष सोनी मासूमा सिद्दीकी महक मित्तल मुकुंद शिवहरे आदित्य हिंगवासिया श्रेया स्वर्णकार वैष्णवी सोनी काव्या अग्रवाल मान्य गुर्जर प्रशान्त खरे सास्वत तिवारी मेघा तिवारी विवेक स्नेहा सोनी अनु राणा खुशी झा निधिराज मोहित पाल ने भी सम्मान जनक अंक पाकर परीक्षा उत्तीर्ण की है। सभी सफल हुए छात्र छात्राओं को विधालय में बुलाकर सम्मानित किया गया जिसमें डॉ० गौरव जैन प्रधानाचार्य मयूरी जैन मनोहर प्रताप प्रदीप पिपरैया अवनीश आदि मौजूद रहे।
 ऋषि झा
5:24 am

संचारी रोग व कोरोना की रोकथाम के लिए करवाये दवा का छिड़काव-नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह

कोंच(जालौन)- संचारी रोग एवं कोरोना नियंत्रण कार्यक्रमो की जनपद में निगरानी कर रहे नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह बुधबार को नदीगांव पहुँचे जहां उन्होंने नगर पंचायत एवं सीएचसी का निरीक्षण किया और चल रहे कार्यक्रमो के बारे में जानकारी ली।
नदीगांव नगर पंचायत का निरीक्षण करते हुए नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने वहां की साफ सफाई की ब्यबस्था देखी तथा संचारी रोगों के लिए के छिड़काव की ब्यबस्था व सामग्री देखी उन्होंने ईओ बी पी यादब को निर्देशित किया कि वह प्रतिदिन साफ सफाई करवाकर दवा का छिड़काव कराये फिर उसके बाद नोडल अधिकारी सीएचसी पहुचे जहां उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर देखा जहां सभी कर्मचारी मिले तथा उन्होनें कहा कि आने जाने बाले लोगो की थर्मल स्क्रीन की जाए तथा जो कर्मचारी पॉजिटिव पाये गए है उनका हाल पूछा वह कब बापस आये है  सीएचसी प्रभारी डॉ० देवेंद्र भिटौरिया ने बताया कि 23 मार्च से अब तक दस हजार से अधिक लोगो की स्क्रीनिंग की गई है जिनमें सीएचसी के सात हजार तथा फील्ड की टीमो द्वारा तीन हजार लोगो की गई दो रैपिड टीमें है जो क्षेत्र में काम कर रही है।इस दौरान एसडीएम अशोक कुमार डॉ० के के भार्गव मुनीश शर्मा आदि मौजूद रहे।

गुरुवार, 19 मार्च 2020

4:47 pm

दिन दहाड़े महिला के गले में युवक ने मारा झप्पटा, छीन कर भागा महिला का सोने का मंगलसूत्र


कोंच(जालौन)-कोतवाली के निकट तहसीलदार आवास के ठीक सामने दिन दहाड़े घटी महिला के गले से मंगलसूत्र की छिनने को घटना से इलाक़ाई लोग सहम गए। तहसील पावरहाउस पर बुधबार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर कैलिया जाने बाली एक निजी बस तहसीलदार आवास के सामने बस स्टैंड से जब पहुचीं तभी एक महिला शादरा जाटव ने बस को हाथ देकर रुकवाया महिला को अपनी ससुराल ग्राम बरहल जा रही थी  बस रुकने पर जब महिला बस के अंदर चढ़ी तभी पीछे से एक युवक ने उसके गली में पड़ा मंगलसूत्र झप्पटा मारकर छीन लिया और मंगलसूत्र लेकर वहां से पैदल ही दौड़ता हुआ बजरिया की तरफ भाग गया दिन दहाड़े कोतवाली और तहसील कार्यालय नगर के बीचों बीच घटी इस घटना से आस पास के लोग सहम गए पुलिस को सूचना दी गयी पुलिस वहां पहुची भी लेकिन मंगलसूत्र छीनकर भागे युवक का पता नही लगा पाई पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए एफआईआर दर्ज करने तथा एक तोला भर सोने का मंगलसूत्र बापस दिलवाने की मांग की है उपनिरीक्षक एवं हल्का इंचार्ज हरिकृष्ण सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
रिपोर्ट
इंजी० असद अहमद
छोटा वाला पत्रकार ऋषि झा

सोमवार, 16 मार्च 2020

8:02 pm

फिर कुदरत की मार का शिकार हुआ अन्नदाता


फिर कुदरत की मार का शिकार हुआ अन्नदाता

कोंच(जालौन)- मार्च के महिने में भी हो रही बरसात चल रही तेज हवाओं ने किसानों की नींद उड़ा दी है खेत में लहराती किसानों की फसलों को इस बेमौसम की हवा बारिश और ओले से भारी नुकसान पहुचा है। अन्नदाता ऐसे समय पर कुदरत की मार का शिकार हुआ है जब वह अपनी फसलों के पकने का इंतजार कर रहा है बीते एक सप्ताह से मौसम में बदलाव है कभी तेज हवाएं चलती तो कभी तेज बरसात होने लगती है तो कभी रुक रुक कर पानी गिर रहा है और ओले पड़ रहे है ऐसे में अन्नदाता की रातों की नींद और दिन का चैन उड़ा हुआ है ग्राम मऊ भरतपुर कैमरा लाडुपुरा सिंगपुरा चमरूउआ ढीमरपुरा सहित दर्जनों गांवों में गेंहू और सरसों की फसल को भारी नुकसान पहुचा है ग्राम मऊ के किसान सुरेन्द्र पाल सिंह बताते है कि पिछले एक सप्ताह में तेज हवा और बारिश से सरसो की फसल तो पूरी तरह से बर्बाद हो गयी हवा चलने से सरसो का पेड़ जड़ समेत उखड़ गया चूंकि सरसो का पौधा लम्बा होता है और उसकी जड़े जमीन में 3 से 5 इंच तक ही अंदर रहती है गेहूं की फसल को 60 से 70 प्रतिशत नुकसान पहुचा है हवा पानी से गेहूं की फसल का पौधा बिछ गया है जो अब खड़ा नही हो पायेगा। कच्चे मकानों को भी काफी नुकसान पहुचा है हालांकि कोई जनहानि नही हुई लेकिन नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है किसानों ने मांग की है कि प्रशासन नुकसान का आकंलन करें ताकि उन्हें सरकार की ओर से उचित मुआवजा फसलों की क्षति का मिल सके।
*रिपोर्ट*
*इंजी० असद अहमद*
*छोटा वाला पत्रकार ऋषि झा*

शुक्रवार, 6 मार्च 2020

8:31 pm

हिन्दू भी बन रहे मुसलमान बन रहे खुदा के बन्दे दरिंदे और हैवान बन रहे-कवि नन्दराम भावुक


कोंच(जालौन)- बागेश्वरी साहित्य परिषद के द्वारा चन्द्रकुआ स्थित द्वारिका धीश मन्दिर पर एक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। कवि गोष्ठी में कविता पाठ करते हुए कवि भाष्कर सिंह माणिक ने कहा कि मन मन्दिर में तुलसी जैसे भाव सँजोकर देखो तो तुम रीति नीति के पद पर पाव बड़ाकर देखो तो कवि नन्द राम सोनी भावुक ने कहा कि हिन्दू भी बन रहे मुसलमान बन रहे खुदा के बन्दे दरिंदे और हैवान बन रहे कवि प्रेम नदीम ने कविता पाठ करते हुए कहा कि तख्तियां घोलकर पी जाता हूं दर्द दिल खोल कर पी जाता हूं कवि सन्तोष तिवारी सरल ने कहा कि नफरत दीवार बना सकती है नाव मजधार में आ सकती है छोड़ तकराल रहो मिल जुलकर होली फिर प्यार जगा सकती है दिनेश मानव ने अपने कविता पड़ते हुये कहा क्या बताये कि उम्र कैसे पकगयी इस कदर कवि गोष्ठी में चन्द्र शेखर नगाइच ओमकार पाठक सन्तोष राठौर,कृष्ण स्वरूप गौरव सोनी अमर सिंह यादब आदि ने भी अपनी कविताये पड़ी।
रिपोर्ट
इंजी० असद अहमद
छोटा वाला पत्रकार ऋषि झा
बाबूराम पाल सौरभ झा

गुरुवार, 5 मार्च 2020

8:02 pm

महिला समाधान दिवस में आयी चार शिकायते,दो शिकायतकर्ताओं का हुआ मौके पर निस्तारण


कोंच(जालौंन)-कोतवाली में आयोजित हुए महिला समाधान दिवस के मौके पर बुधबार को कुल चार महिलाएं अपनी समस्याए लेकर पहुची जिनमें दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक इमरान खान की उपस्थिति में आयोजित हुए महिला समाधान पर शिकायत लेकर पहुची ग्राम बसोब की महिला अनीता ने बताया कि उसके विवाह को 7 वर्ष हो चुके है लेकिन फिर भी उसका पति नीतू आये दिन उसकी मारपीट करता है महिला ने पति के बिरुद्ब मुकदमा दर्ज करने की मांग की जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने तुरन्त मुकदमा दर्ज करवा दिया वही ग्राम सिमिरिया की मांडवी ने भूमि सम्बन्धी शिकायत दर्ज कराई जिसका निस्तारण मौके पर जाकर करवा दिया मोहल्ला गोखले नगर की राम देवी तथा रामा देवी ने अपनी अपनी शिकायत दर्ज कराई इस दौरान मौके पर दो शिकायतो का निस्तारण किया गया और दो सम्बंधित हल्का इंचार्ज को निस्तारण हेतु सौप दिया गया।
रिपोर्ट
इंजी० असद अहमद
छोटा वाला पत्रकार ऋषि झा
बाबूराम पाल सौरभ झा

7:56 pm

पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति




कोंच(जालौन)- एटीएम पर पैसे निकालने गए व्यक्ति को वहां मौजूद युवकों ने बातों में फंसाकर एटीएम का पासबर्ड पूछ लिया फिर उसके खाते 16 हजार रुपये निकाल लिये पीड़ित शिकायत लेकर पुलिस की शरण मे पहुचा। नगर के मोहल्ला आराजी लेन का रहने बाला व्यक्ति अख्तर पड़ा लिखा नही है वह नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर लगे एटीएम से पैसे निकालने के लिए गया हुआ था तो वहां मौजूद दो  युवकों ने उससे कहा कि आप परेसान मत हो पासबर्ड बताओ हम पैसे निकाल कर दे देंगे उसने उन्हें पासबर्ड बता दिया उन्होंने पैसे निकाल उन्हें दे दिए जब वह घर पहुचा तो बाद में फोन पर मेसिज आया कि 16 हजार रुपये और निकाले गए पीड़ित ने पुलिस से शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।
रिपोर्ट
इंजी० असद अहमद
छोटा वाला पत्रकार ऋषि झा

शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

8:27 pm

समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत


कोंच(जालौन)- समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष शुक्रवार को नगर पहुँचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से भेंट कर संगठन को और मजबूत बनाये जाने की बात कही। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी अजय यादब के आवास पर संगठन को मजबूत करने पहुँचे लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राम करण निर्मल ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादब द्वारा सौंपी गई है उसका वह पूर्ण तरीके से पालन करेंगे संगठन को मज़बूत बनाने  के लिए वह प्रदेश के सभी जनपदो तहसीलों और गांव गांव का दौरा करेंगे ताकि जनता समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा चलाई गई विकास परख योजना को जाने और समझें आगामी चुनाव समाजवादी पार्टी का होगा नगर के युवाओँ ने उनका स्वागत किया इस दौरान हरिश्चन्द्र तिवारी विनय प्रताप सिंह गुर्जर पाड़ोंरी राजू यादब अभय निरंजन राज गुर्जर  शम्भू व्यास अटा प्रिंशु गुबरेले साहिल गुबरेले नरेंद्र कुमार अंकित कुशवाहा अंशुल राठौर अटा नितेश मोहित रोहित विक्की यादब ऋषि यादब अमित शिवम गुर्जर खकल्ल सोहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*रिपोर्ट*
*इंजी० असद अहमद*
*छोटा वाला पत्रकार ऋषि झा*
*बाबूराम पाल सौरभ झा*

शनिवार, 25 जनवरी 2020

7:21 pm

नाई समाज ने धूमधाम के साथ मनाई कर्पूरी ठाकुर की 96 वे बी जयंती*


कोंच(जालौन)-नगर में नाई समाज के लोगों ने कर्पूरी ठाकुर की 96 वें बी जंयती धूम धाम के साथ मनाई जिसमें समाज के लोगों ने उनको किया। नाई समाज के प्रेरणा श्रोत जन नायक कहे जाने बाले कर्पूरी ठाकुर की 96 वी जयंती नगर रामलला मंदिर स्थित ग्यासी लाल  याज्ञिक के आवास पर सुरेश यागिक की अध्यक्षता में आहुत की गई जयंती के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया,सर्वप्रथम नाई समाज के लोगों ने कर्पूरी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, और आये हुए अतिथियों का मंगल तिलक कर, कर्पूरी जी के विचारों पर चिंतन कर नाई समाज उत्थान एवं कल्याण कैसे हो इस पर समाज के युवा आकाश दीप याज्ञिक ने कहा कि हमें कर्पूरी ठाकुर जी के पद चिन्हों पर चलना होगा वही हरिमोहन यागिक पनयारा ने कहा कि हमारी समाज का बहुत पीछे है हमें अपने युवाओँ को आगे लाकर उन्हें समाज हितों पर कार्य कराना होगा वही अनिल पटेल ने कहा कि हमारी भागीदारी बहुत राजनैतिक क्षेत्र कम है हमें एक होकर राजनैतिक क्षेत्र में भी आगे आना होगा इस दौरान पारस यागिक कोमल  सुंदरम याज्ञिक रजनीश याज्ञिक, देवेंद्र याज्ञिक भूरे मिठ्ठू धर्मपाल बॉबी बंटी रामकुमार याज्ञिक पवन ,प्रदीप मृदुल सत्यम पीयूष सुशील यागिक ब्रजबिहारी भोले आदि उपस्थित रहे।
*रिपोर्ट*
*इंजी० असद अहमद*
*छोटा वाला पत्रकार ऋषि झा*
*बाबूराम पाल सौरभ झा*

7:19 pm

श्रमिकों के बेटियों की शादी का खर्चा उठाएगी सरकार*


कोंच(जालौन)-श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों का विवाह का खर्चा अब सरकार उठाएगी इसके लिए विभाग ने 70 हजार रुपये खर्च करने का प्रावधान रखा है खाना पीना साज सज्जा पर खर्च होने बाली राशि का भार विभाग स्वयं उठाएगा शुक्रवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने तहसील के लेखपालों के साथ बैठक कर विभाग की इस महत्वकांक्षी योजना की जानकारी दी। आगामी 7 मार्च को श्रम विभाग मंडल स्तरीय विवाह सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है हालांकि की अभी यह तय नही हुआ कि किस स्थान पर वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित होंगे श्रम विभाग के अंतर्गत कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा शुरू की गई श्रमिकों की पुत्रियों की विवाह की योजना के बारे में बताते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी आर के चतुर्वेदी ने बताया कि जो श्रमिक श्रम विभाग में एक वर्ष पूर्व पंजिकृत हुए है वह अपनी बेटियों का विवाह इस योजना के अंतर्गत करा सकते है योजना में 65 हजार रुपये लाभार्थी के खाते में डाले जायेगे और 5 हजार रुपये के कपड़े दिए जाएंगे विवाह आयोजन पर जो भी खर्चा आएगा वह उनका विभाग खर्च करेगा इस प्रकार एक विवाह का कुल 70 हजार की राशि लाभार्थी को दी जानी है तहसील सभाकक्ष में सम्पन्न हुई बैठक में उन्होंने लेखपालों से कहा कि वह अधिक से अधिक पंजीकृत श्रमिकों की विवाह योग्य पुत्रियों का आवेदन विभाग में जमा करवा देंगे और इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें ताकि आगामी 7 मार्च को अधिक विवाह हो सकें इस दौरान नायब तहसीलदार संजय कुमार कैलाश झा मलखान सिंह मुलायम सिंह निरंजन नरेंद्र पटेल सुरेंद्र प्रताप सिंह रामबिहारी देवेंद्र आदि मौजूद रहे।
*रिपोर्ट*
*इंजी० असद अहमद*
*छोटा वाला पत्रकार ऋषि झा*
*बाबूराम पाल सौरभ झा*
*
7:12 pm

जब बेटियां शिक्षित होंगी तो उनके बच्चे भी शिक्षित होंगे-प्रशान्त चतुर्वेदी*


कोंच(जालौन)- राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शहीद सिंहरण महाविद्यालय पिरौना में एक गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में बोलते हुये एनएसएस के  नोडल अधिकारी राममोहन सिंह ने कहा कि जब बेटियां शिक्षित होंगी तो उनके बच्चे भी शिक्षित होंगे आज सभी क्षेत्रों में बेटियां अपना नाम रोशन कर रही है जिससे समान एवं देश मजबूत हो रहा है महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी प्रशान्त चतुर्वेदी ने कहा कि हमे बेटियों को स्वाबलंबी मनाने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करना चाहिये तभी बेटियों को घर का उलाजा कहा जा सकता है इस मौके पर धीरेंद्र कुशवाहा,मानमेंद्र राजपूत,रामआसरे यादव,बबली नीरू,सहित कई छात्राएं मौजूद रही।
*रिपोर्ट*
*इंजी० असद अहमद*
*छोटा वाला पत्रकार ऋषि झा*
*बाबूराम पाल सौरभ झा*

बुधवार, 8 जनवरी 2020

7:36 pm

क्या फिर से संसद में गूंजेगी कोंच रेल लाइन बढाई जाने की मांग


कोंच(जालौन)- पिछले वर्ष लोकसभा में प्रस्तुत रेल बजट में कोंच भिंड 85 किलोमीटर रेल लाइन निर्माण को हरी झड़ी दी गयी थी 1600 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी प्रदान की गई थी इसी के साथ उरई महोबा नई रेल लाइन बिछाए जाने की भी घोषणा हुई थी इसके लिए भी 1800 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ था लेकिन पर्याप्त पैरवी न हो पाने के कारण उक्त नई रेल लाइनो का बजट निर्गत नही हो पाया अब इस वर्ष फिर सरकार बजट पेश करने की तैयारी में है ऐसे में नगर से कोंच भिंड रेल लाइन निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी है भाजापा के नगर अध्यक्ष ने क्षेत्रीय सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा को एक ज्ञापन सौंपकर उक्त नई रेल लाइन निर्माण के लिए संसद में जोरदार पैरवी कर पूर्व में स्वीकृत बजट को निर्गत कराने के लिए कहा है भाजापा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने क्षेत्रीय सांसद भानु प्रताप वर्मा से भेंट कर मंगलवार को उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया है कि कोंच भिंड 85 किलोमीटर एवं उरई महोबा 90 किलोमीटर नई रेल लाइन निर्माण के लिए गतवर्ष जो घोषणा की गई थी उस घोषणा को अमलीजामा अब तक नही पहनाया जा सका अतः इस बार प्रयास जोरदार किया जाए ताकि बजट स्वीकृत हो और नई रेल लाइनों का विस्तार हो सकें इसी के साथ साथ उन्होंने कहा कि झांसी से कोलकाता वाया एट उरई कानपुर चलने बाली साप्ताहिक ट्रेन प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाया जाए जिसका ठहराव एट स्टेशन पर भी किया जाए वही नई दिल्ली के लिए सीधी एक ट्रेन चलवाने का प्रयास हो साथ ही पिछले रेल बजट में 6 मेमो ट्रेनों को चलाये जाने की बात हुई थी उन्हें अतिशीघ्र झांसी कानपुर रेल पथ पर चलवाया जाए और उनका ठहराव चिरगांव मोठ एट उरई कालपी पुखरायां आदि स्टेशनों पर ठहराव सुनिश्चित करवाया जाए झांसी इंटरसिटी में चार सामान्य श्रेणी की बोगियां और बड़बाई जाए साथ ही झांसी कानपुर रेल पथ के महात्वपूर्ण एट स्टेशन पर राप्ती सागर एक्सप्रेस एवं लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस अप और डाउन का दो मिनट का स्टॉपेज करवाया जाए सांसद का कहना है उक्त मांगो को पूरा करवाने के लिए कारगर पैरवी की जायेगी।
*रिपोर्ट*
*इंजी० असद अहमद*
*छोटा वाला पत्रकार ऋषि झा*

सोमवार, 6 जनवरी 2020

8:16 pm

एसडीएम ने किया बूथों का निरीक्षण मतदाता सूची में देखे बी आई पी ओ की की सूची


कोंच(जालौन)- संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को मतदान बूथों पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया।नगर के मतदान बूथों पर बीएलओ ने पहुचकर मतदाताओं को मतदाता सूची का अवलोकन करवाया तथा नए मतदाता बनने के लिए युवाओं से आवेदन भी लिए एसडीएम अशोक कुमार ने मतदान बूथ 467 मोहल्ला गोखले नगर मालवीय नगर का निरीक्षण किया बीएलओ से बात की उनसे कहा कि कोई भी नया मतदाता छूटने न पाए जो बीआईपी मतदाता सूची में दर्ज है यदि उनकी फोटो य उनके नामों में कोई गलती है तो उसको दुरुस्त करने के लिए वह उनके घर पर जाए और उनकी ताजा फोटो खींचकर बदलबाये उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ अच्छे स्मार्टफोन का ही प्रयोग करें और फार्म भरें। हालांकि इस दौरान इक्का दुक्का ही लोग बूथों पर पहुचे। बूथों पर खामोसी दिखाई इस मौके पर 467 बूथ पर नाम कटवाने के लिए 2 फार्म तथा संशोधन कराए जाने के लिए 1 फार्म भरा गया। इस दौरान भीभू शमसुद्दीन शहजाद राम कृष्ण संगीता आदि मौजूद रहे।
*रिपोर्ट*
*इंजी० असद अहमद*
*छोटा वाला पत्रकार ऋषि झा*
*बाबूराम पाल सौरभ झा*

रविवार, 5 जनवरी 2020

4:40 pm

शरारती तत्वों ने गौशाला की गाय खोली किसान की फसल नष्ट-डिजिटल मीडिया


कोंच(जालौन)- ग्राम अंडा में गौशाला में बन्द गायों को किसी शरारती तत्व ने रात को गौशाला का गेट खोलकर गायों को बाहर निकाल लिया जिससे गाये एक ग्रामीण के हरे मटर के खेत में चली गयी और फसल को खा पीकर नुकसान पहुचा दिया। ग्राम अंडा निवासी रामेंद्र सिंह ने थाना समाधान दिवस पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि गौशाला के पास उसके 12 बीघा खेत में हरी मटर की फसल लगी हुई है शुक्रवार की रात गायों के झुन्ड ने खेत में घुसकर फसल को रौंद डाला जिससे उसे काफी नुकसान पहुचा है गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत ने गाँवो में एक गौशाला का निर्माण कराया है जिसे ग्राम बासियों के सहयोग से चलाया जाना है लेकिन ग्राम बासियों का अपेक्षित सहयोग न मिल पाने के कारण गाय गौशाला से बाहर भी कभी कभी निकल जाती है कुछ शरारती तत्व ने गौशाला से गायों को खदेड़ कर अपने विरोधी के खेत में कर आते है जिससे किसानों को नुकसान हो जाता है शनिवार को शिकायत करने पहुँचे किसान ने यह तो स्वीकारा की अधिकतर गाये गांव की ही है लेकिन उसने उनके नाम बताने से इनकार किया उसने कहा कि अन्ना गायों की उचित व्यबस्था होनी चाहिए ताकि किसानो की फसलों का नुकसान न पा सकें।
*रिपोर्ट*
*इंजी० असद अहमद*
*छोटा वाला पत्रकार ऋषि झा*

4:27 pm

महिला के साथ मारपीट करने वाले तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज-डिजिटल मीडिया न्यूज़


कोंच(जालौन)-खेत से मजदूरी करके घर आ रही महिला को तीन युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी महिला ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है। कैलिया थाना अंतर्गत ग्राम देवगांव निवासी महिला अनसुइया बीती 27 दिसम्बर को ढकती शाम को एक खेत से मटर तोड़ने की मजदूरी करके घर आ रही थी तभी गाँव के ही निवासी बीर सिंह शिवपाल तथा पंकज रास्ते में उसके रोक लिया और उसके साथ गाली गलौच करने लगे जब महिला ने उक्त युवकों को गाली देने से मना किया तो तीनों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए महिला के शरीर में गम्भीर चोटे जिस बात को लेकर वह थाने थाने पहुँची और पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया पुलिस ने मामले की जांच कर शनिवार को तीनों युवकों के बिरुद्ध मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
*रिपोर्ट*
*इंजी० असद अहमद*
*छोटा वाला पत्रकार ऋषि झा*
*बाबूराम पाल सौरभ झा*