Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Showing posts with label सोनभद्र. Show all posts
Showing posts with label सोनभद्र. Show all posts

Sunday, 28 June 2020

17:50

विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही कभी भी हो सकती हैं भयंकर दुर्घटना



मिसिरा बीना सोनभद्र ग्राम पंचायत मिसीरा में स्थित गांव में विद्युत विभाग का एक गजब का कारनामा सुर्खियों मे आ गया है, यहा विद्युत विभाग द्वारा 33के0वी0 का बिजली के पोल का क्लेम टूटने पर रस्सी से बांधकर काम चलाऊ सिद्धांत पर आधारित काम को अंजाम दिया गया हैं,
             विद्युत विभाग को अब यह समझना होगा की बरसात का समय आ चुका है व प्रकृति हर तरफ अपना रौद्र रूप दिखा रही है, विभाग की एक लापरवाही कितने लोगो की जान ले सकती है, अभी हाल ही मे बीते दिनों इस गांव में बारिश के कारण कमजोर हो चुकी कच्ची दीवार जिसमें दबकर एक 8वर्षीय गुड़ीया की मौत हो चुकी हैं,
            अत्यधिक गंभीर बात तो यह है कि जिस खम्भे मे रस्सी बांधा गया है वहा बड़े तथा हरे भरे वृक्ष है, उन हरे वृक्षों में बिजली सप्लाई उतर सकती है, अगर समय रहते इसको दुरूस्त नही किया गया तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार भी नहीं किया जा सकता है।
 
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान बिजली विभाग की इस बड़ी लापरवाही की ओर आकर्षित कराते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग की हैं।

Wednesday, 27 May 2020

02:36

निगाही की "सृष्टि महिला समिति" ने लगवाया प्याऊ


नॉर्दर्न कोल् फ़ील्ड्स लिमिटिड के निगाही क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली  "सृष्टि महिला समिति" के सौजन्य से समिति की अध्यक्षा श्रीमती आभा द्विवेदी के मार्गदर्शन में बुधवार को , बढ़ते हुए तापमान एवं गर्मी को ध्यान मे रखते हुए, निगाही आवासीय परिसर के मुख्य द्वार के सामने राहगीरों के लिए निःशुल्क प्याऊ का लोकार्पण किया गया ।
चिलचिलाती गर्मी में पेयजल की उपलब्धता राहगीरों व आमजनों को निश्चय ही राहत पहुंचाए गी |
इस वहाँ पर मौजूद लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग के पालन, मास्क उपयोग तथा बार बार हांथ धोने हेतु भी जागरूक किया गया |


*बीना की प्रेरणा महिला समिति  ने बीना बस स्टैंड पर किया प्याऊ का उद्घाटन*

नॉर्दर्न  कोल फील्ड्स लिमिटेड के बीना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली प्रेरणा महिला समिति की सदस्याओं द्वारा समिति की अध्यक्षा श्रीमती विजयलक्ष्मी राय के मार्गदर्शन में मंगलवार को बीना क्षेत्र के बस स्टैंड पर राहगीर एवं आमजनों के लिये पेय जल की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु एक प्याऊ का उद्घाटन किया गया। 
गर्मी के मौसम में बढ़ते हुए तापमान को ध्यान में रखते हुए पीने के पानी की व्यवस्था की गयी है जिससे आमजनों को निश्चय ही राहत मिले गी |
इस दौरान कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी को सोशल डिस्टेन्सिंग के पालन, मुह को मास्क से ढकने तथा बार बार हांथ धोने की सलाह भी दी गयी |

Tuesday, 26 May 2020

05:53

ब्लॉक बी की "कल्याणी महिला समिति ने लगवाया प्याऊ

ब्लॉक बी की "कल्याणी महिला समिति" ने  लगवाया प्याऊ
नॉर्दर्न कोल् फ़ील्ड्स लिमिटिड के ब्लॉक बी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली "कल्याणी महिला समिति" के सौजन्य से समिति की अध्यक्षा श्रीमती शशी दुहान के मार्गदर्शन में सोमवार को , बढ़ते हुए तापमान को ध्यान मे रखते हुए, ब्लॉक बी क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के सामने  प्याऊ का लोकार्पण किया गया ।
इस दौरान कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी को सोशल डिस्टेन्सिंग के पालन, मुह को मास्क से ढकने तथा बार बार हांथ धोने की सलाह दी गयी |
05:51

बढ़ती गर्मी के चलते सुरभि महिला समिति ने शुरू की प्याऊ की सुविधा


नॉर्दर्न कोल् फ़ील्ड्स लिमिटिड के  अमलोरी क्षेत्र के  अंतर्गत आने वाली सुरभि महिला समिति के सौजन्य से समिति की अध्यक्षा श्रीमती पूनम कुमार के मार्गदर्शन मे, बढ़ती हुई गर्मी के प्रकोप को देखते हुए सोमवार को, अमलोरी परियोजना के बस स्टैंड के मुख्य द्वार के पास प्याऊ की व्यवस्था की गई है ।
प्याऊ का लोकार्पण राहगीरो एवं आम जनो को शीतल जल के साथ शिकंजी पिलाकर किया गया ।
इस दौरान प्याऊ मे कार्यरत महिला को सभी से उचित दूरी बना कर रखने, मास्क का उपयोग करने एवं हांथों को धोते रहने हेतु भी निर्देशित किया गया ।

Sunday, 24 May 2020

05:29

समर्पिता महिला समिति ने वितरित किए मास्क, छाते व बिस्किट

नॉर्दर्न  कोल फील्ड्स लिमिटेड के जयंत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली समर्पिता महिला समिति की सदस्याओं द्वारा  समिति की अध्यक्षा श्रीमती नीलू प्रसाद के मार्गदर्शन में आस पास के जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं | 

इसी क्रम में समर्पिता महिला समिति द्वारा शनिवार को जयंत  के निकटवर्ती 50 जरूरतमंद परिवारों में मास्क, छाता व बिस्किट का वितरण किया गया ।

गौरतलब है कि समिति के सौजन्य से इससे पूर्व में भी  निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों में रसद सामाग्री,  मास्क व साबुन इत्यादि का वितरण किया जा चुका है |
04:15

गर्मी का पारा चढ़ते ही पेयजल के लिए मचने लगी तबाही पहाड़ी छेत्रों में नीचे खिसका जलस्तर।


महुली(सोनभद्र)दुद्धि विकास खण्ड के ग्रामीण व पहाड़ी छेत्रों में गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल समस्या गहराता जा रहा है।इस चिलचिलाती धूप में लोग घण्टों मसक्कत कर रहे हैं। दुद्धि ब्लॉक के जोरुखाड़, फुलवार, जोरकहु,बासीन, बैरखड़,हरपुरा,बरखोरहा,कुदरी,समेत दर्जनों गांवों में इस प्रचंड धूप तथा गर्मी में ग्रामीण एक बाल्टी पानी के लिए घण्टों मशक्कत कर रहे है।मई के आखिरी सप्ताह में जैसे जैसे गर्मी का पारा चढ़ता जा रहा है।वैसे वैसे गांव में जलस्तर नीचे खिसकता जा रहा है।जिससे पेयजल की समस्या काफी गम्भीर होती जा रही है।गांव में लगे अधिकांस  हैंडपंपो ने जबाब देना सुरु कर दिया है।बस्ती में जहाँ भी एक दो हैंडपंप बचे हैं वहां पर ग्रामीणों की पाने भरने को लेकर धक्का मुक्की तक करना पड़ रहा है।साथ ही इस चिलचिलाती धूप में घण्टों इंतजार करना पड़ रहा है।इस गम्भीर जनसमस्याओं को लेकर न तो ग्राम प्रधान सजग है और न ही पंचायत सेक्रेटरी ही इस बिकट समस्या को लेकर कोई ठोस उपाय कर रहे हैं।इलाके के नदी,नाला,कुआं, हैंडपंप बड़ी तेजी के साथ सुख रहे हैं।अगर समय रहते इस गम्भीर समस्याओं से निपटने के लिए कोई ठोस उपाय नही किया गया तो आने वाले दिनों में यह समस्या विस्फोटक हो सकती है।छेत्र के दिनेश यादव, अभिनाथ, सोमारू, डॉक्टर विनय श्रीवास्तव, शम्भूनाथ, ओंकारनाथ गुप्ता,डॉक्टर मदन शर्मा आदि प्रबुद्ध लोगों ने जिला प्रशासन के साथ ही राज्य सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए दुद्धि ब्लॉक के ग्रामीण व पहाड़ी छेत्रों में पेयजल समस्या से निपटने के लिए कारगर उपाय किए जाने की मांग की है।
04:11

अंतरराष्ट्रीय अग्रहरी वैश्य समाज ने मीडिया एवं पुलिस प्रशासन का किया सम्मान

  दुद्धी सोनभद्र अंतरराष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज के युवा जिला अध्यक्ष अनुराग अग्रहरी के तत्वाधान में आज मीडिया कर्मियों व पुलिस के जवानों का तिलक लगाकर ,मिष्ठान खिलाकर व आरती उतारते हुए साथ ही सभी वैश्विक महामारी  करोना योद्धाओं का कलमकार को कलम देकर वह पुलिस प्रशासन को भी कलम देकर मान बढ़ाने का कार्य युवा जिला अध्यक्ष सोनभद्र अनुराग अग्रहरी के द्वारा किया गया ,इस मौके पर अमर उजाला, दैनिक जागरण ,सोन प्रभात न्यूज, राष्ट्रीय सहारा, इंडिया न्यूज़, क्राइम जासूस आदि से जुड़े प्रमोद कुमार , उपेंद्र कुमार तिवारी, विष्णु अग्रहरि , देवेश मोहन, जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी ,रवि सिंह ,जितेंद्र कुमार अग्रहरि , भीम जयसवाल, अविनाश गुप्ता आदि मीडिया के साथियों का सम्मान के साथ ही साथ दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, उप निरीक्षक वंश नारायण यादव, लाल बहादुर बिंद, शमशाद खान, आदि पुलिसकर्मियों का तिलक लगाकर आरती उतारी गई साथ में मुंह मीठा कराते हुए ,पुष्प वर्षा किया गया ,  पुलिस प्रशासन के जवानों का व कलमकार मीडिया कर्मी का आभार प्रगट किया । इस मौके पर नान्हू राम अग्रहरी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व धीरेंद्र कुमार अग्रहरी जय बजरंग अखाड़ा समिति संरक्षक के साथ दर्जनों लोग तहसील प्रांगण दुद्धी में सम्मान समारोह में सोशल डिस्टेंस के साथ मौजूद रहे ।इस मौके पर लड़कियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय अग्रहरि समाज के स्लोगन लिखा तख्ती लिए रही ।
01:47

जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव मिले,पॉजिटिव की संख्या हुई पाँच


सोनभद्र:रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोहरा गांव में दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिस एक व्यक्ति को पॉजिटिव मिला है वह अपने ससुराल गया था। उसके बेटे को भी कोरोना पॉजिटिव निकला है। दोनो पहले से ही जिला अस्पताल में आइसोलेट हैं। आशंका जाहिर की जा रही है कि लोहरा को हॉट स्पॉट घोषित किया जा सकता है। इससे हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य महकमे में इसको लेकर हड़कंप की स्थिति मची हुई है जिले में पूर्व में तीन कोरोनो पॉजिटिव मिल चुके थे। अब दो और पॉजिटिव मिलने के बाद यह संख्या बढ़कर 5 हो गई है। प्रशासन ने गांव के हर घर को सेनिटाइज कराने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव मधुपुर के झपरी टोला का है। प्रशासन गांव में बैरिकेटिंग कराने में जुट गया है।

Saturday, 23 May 2020

17:09

कोरोना योद्धा को मिला सम्मान

सोनभद्र। रामा हॉस्पिटल उरमोरा राबर्ट्सगंज के प्रबन्धक सिद्धार्थ शकर मिश्रा को  कोरोना योद्धा, सेवा सम्मान पत्र एंव अंगवस्त्र देकर पूर्वांचल मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार/अधिवक्ता विवेक कुमार पाण्डेय ने सम्मान पत्र देखर सम्मानित किये एंव सदर कोतवाली राबर्ट्सगंज में तैनात एस आई पद पर शिवानी मिश्रा को कोरोना योद्धा, सेवा सम्मान पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बैंक ऑफ इण्डिया शाखा प्रबंधक राबर्ट्सगंज नीलेश पाण्डेय को उनके कार्य को देखते हुए कोरोना योद्धा सम्मान पत्र व अंगवस्त्रम देकर दहकती खबरे के मण्डल ब्योरो, वरिष्ठ पत्रकार चिन्ता पाण्डेय एंव पूर्वांचल मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय ने सम्मानित किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दहकती खबरें के प्रधान संपादक सिराज अहमद के निर्देशन पर विंध्याचल  मंडल मिर्जापुर के मंडल ब्यूरो आलोक पति तिवारी, पूर्वांचल मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार/अधिवक्ता विवेक कुमार पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, सोनू तिवारी, ललन पाण्डेय, अनवर अंसारी, मोहमद साह फैसल उपस्थित रहे।

Friday, 22 May 2020

08:26

पति की दीर्घायु की कामना के लिए महिलाओं ने रखा वट सावित्री ब्रत

दुद्धी,सोनभद्र। पति की दीर्घायु और सेहत-नेमत की कामना को लेकर शुक्रवार को सुहागिनें बड़ी संख्‍या में वट वृक्ष के नीचे जुटीं। अपने सुहाग की सलामती की मनौती मांग यहां विधि-विधान से महिलाओं ने पूजा-अर्चना की। प्रदेश के अलग-अलग शहरों में अपनी मान्‍यताओं को जीवंत करने सुबह-सवेरे ही विवाहिताओं का हुजूम जुटा। 

वट सावित्री पूजन को लेकर दुद्धी के पीडब्लूडी परिसर में, धनौरा, जाबर गांव सहित कई इलाके मे सुबह से ही सुहगिनों की भीड़ दिख रही है। वट वृक्ष के समीप इतनी भीड़ है कि  शारीरिक दूरी समाप्त हो गया है। आज का दिन सुहगिनो के लिये विशेष दिन है। पति की लम्बी उम्र के लिये निर्जला व्रत रख कर सावित्री, सत्यवान, यमराज के साथ वट वृक्ष की पूजा कर रही है।


दुद्धी क्षेत्र में वट साव‍ि‍त्री की पूजा के दौरान सुहागिन महिलाओं में कोरोना वायरस के संक्रमण का डर नहीं दिखा। इन महिलाओं ने पति के प्रेम में कोरोना के डर को भी मात दे दिया। वट सावित्री पूजा को लेकर शुक्रवार को सुबह-सुबह सुहागिन महिलाएं अपने घरों से निकलकर आसपास में लगे बरगद के पेड़ के नीचे पहुंच गए और विधि-विधान के साथ बेखौफ तरीके से वट सावित्री का पूजा-अर्चना कर पति के लंबी उम्र की मंगल कामना की। परिवार के सुख-समृद्ध के लिए प्रार्थना की।



बरगद के पेड़ों के नीचे परिक्रमा किया और पंडित जी द्वारा कहे जाने वाली कथा भी सुनी। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बरगद के पेड़ों तक पहुंचकर भारी भीड़ के बीच सुहागिन महिलाओं ने पूजा की। इस दौरान उन्हें लॉक डाउन के तहत शारीरिक दूरी के नियम का भी ख्याल नहीं रहा। यहां नियम की खूब धज्जियां उड़ी, इन महिलाओं को किसी का कोई डर नहीं दिखा, सिर्फ पति के प्रेम में भगवान याद आये। वहीं दूसरी ओर जिन सुहागिन महिलाओं को कोरोना का डर था वे अपने-अपने घरों में ही वट वृक्ष की डाली के साथ पूजा अर्चना कर पति के लंबी उम्र के साथ सुख-शांति और समृध्दि की मंगल कामना की।
04:40

कोरोना का पहला मामला सामने आने पर कराया सैनिटाइज़ेशन


नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) का ब्लॉक बी क्षेत्र कोविड 19 जनित वैश्विक महामारी के खिलाफ अपने प्रयासों को निरंतर आगे बढ़ा रहा है |
इसी क्रम मे  गुरुवार को ब्लॉक बी क्षेत्र ने सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत क्षेत्रीय प्रशासन के साथ मिलकर रामडिहा पंचायत में 200 किट रसद सामग्री उपलब्ध कराई |
ज्ञात हो की यहीं पर सिंगरौली जिले का पहला कोरोना मरीज मिला है जिसके कारण पूरे गाँव को सील कर दिया गया है | इसी को ध्यान मे रखते हुए ग्रामीणों को रसद सामग्री उपलब्ध कराई गयी | 
साथ ही पूरी पंचायत का सैनिटाईज़ेशन भी कराया गया है एवं चितरंगी के कार्यालय,अस्पताल व तहसील का भी सैनिटाईजेशन कराया गया है जहाँ रामडिहा पंचायत के निवासियों का आना जाना रहता है।
गौरतलब है कि कोविड 19  के खिलाफ लड़ाई में  ब्लॉक बी क्षेत्र द्वारा सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत अपने निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइज़ेशन के अलावा 1975 किट रसद सामग्री, 6000 मास्क व 2000 सैनिटाइजर का वितरण किया जा चुका है ।

Thursday, 21 May 2020

19:36

कोरोना योद्धा, सेवा सम्मान-पत्र से सम्मानित हुए जिलाधिकारी


सोनभद्र। जिलाधिकारी सोनभद्र एस राजलिंगम को  कोरोना योद्धा, सेवा सम्मान पत्र एंव अंगवस्त्र देकर दहकती खबरें के मण्डल ब्योरो ने सम्मान पत्र देखर सम्मानित किये एंव सदर कोतवाल राबर्ट्सगंज मिथिलेश मिश्रा को कोरोना योद्धा, सेवा सम्मान पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बैंक ऑफ इण्डिया शाखा प्रबंधक राबर्ट्सगंज नीलेश पाण्डेय को उनके कार्य को देखते हुए कोरोना योद्धा सम्मान पत्र व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।  सूचना विभाग के मीडिया सेल नेसार अहमद, शेलेन्द्र कुमार मुकेश कुमार व एल आई यू के राजीव पाल को भी कोरोना योद्धा, सेवा सम्मान पत्र एंव अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दहकती खबरें के प्रधान संपादक सिराज अहमद के निर्देशन पर विंध्याचल  मंडल मिर्जापुर के मंडल ब्यूरो आलोक पति तिवारी द्वारा जिलाधिकारी सोनभद्र एस राज लिंगम को करोना योद्धा सेवा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। पूर्वांचल मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में मास्क एंव सेनेटाइजर  होमगार्ड को वितरित किया गया।
इस मौके पर पूर्वांचल मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार/अधिवक्ता विवेक कुमार पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, सोनू तिवारी, ललन पाण्डेय, अनवर अंसारी, मोहमद साह फैसल उपस्थित रहे।

Wednesday, 20 May 2020

08:25

जनपद सोनभद्र के आला अधिकारी रावटसगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर लिया जायजा

  जनपद सोनभद्र रावटसगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचे आला अधिकारी दूसरे राज्य से आए ट्रेन से मजदूरों श्रमिकों का लिए जायजा ,कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी के दृष्टिग लॉकडाउन-4 के समय शासन द्वारा दूसरे राज्यों में फसे प्रवासी मजदूर/श्रमिकों को उनके गृह जनपद/होम तक पहुँचाने हेतु किये जा रहे प्रयास के क्रम में  जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से ट्रेन के माध्यम से जनपद सोनभद्र के राबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन पर पहुँचे मजदूरों/श्रमिकों का जायजा लिया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनके लिए की गयी व्यवस्थाओं का भ्रमण/निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। ड्यूटीरत समस्त कर्मियों को अपनी सुरक्षा के दृष्टिगत शावर कैप, ग्लब्स, मास्क, सैनिटाइजर, साबुन आदि का लगातार प्रयोग करने के सम्बन्ध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।
08:22

एच एन एन इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार विजय पाण्डेय के ऊपर फर्जी मुकदमा हुआ दर्ज



अनपरा/सोनभद्र। अनपरा थाना अन्तर्गत एच एन एन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार विजय कुमार पाण्डेय अपने बुलेरो गाड़ी से 5 मई 2020 को सुबह 9 बजे खबर कवरेज करने जा रहे थे कि के एन आई एल पेट्रोल पम्प पर गाड़ी खड़ी कर के तेल ले रहे थे तभी अचानक उनकी नजर एक डीजल टैंकर पर पड़ी कि वह टैंकर से तेल निकाल रहा है तो विजय पाण्डेय ने अनपरा एस ओ को फोन कर के इसकी जानकारी दी और मौके पर आये अनपरा एस ओ और उस टैंकर को जप्त कर लिए और कई दिन बीत जाने के बाद पता चला कि उस टैंकर को छोड़ दिया गया तब पत्रकार ने इसका विरोध किया तब अनपरा एस ओ को बुरा लगा और उस टैंकर मालिक को बुला कर पत्रकार विजय पाण्डेय के ऊपर अपराध संख्या 0056/2020 दिनांक 07-05-2020 को टैंकर मालिक अकील अहमद पुत्र मुर्तजा निवासी अलीनगर मुगलचक बाजार अलीनगर चंदौली उत्तर प्रदेश भारत से लिखित तहरीर लेकर थाना अनपरा में पत्रकार एंव उनकी बुलेरो के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। 
तहरीर को पड़ कर कोई भी ब्यक्ति समझ सकता है कि मनगढ़ंत है उसमें लिखा है कि गाड़ी टेंकलरी यूपी 65 सिटी 9611 से जबरदस्ती तेल निकलवाने के लिए संदर्भ में। 04-05-2020 को इंडियन आयल से लोड करके एनसीएल दुद्धी चुआ जा रही थी कि रास्ते में कुछ लोग बोलेरो नंबर यूपी 64 एक्स 0467 से गाड़ी का पीछा कर रहे थे और बहिर पान टैंक लारी जबरदस्ती गाड़ी को रोक लिए और कहने लगे कि हम लोग पुलिस अधिकारी हैं मेरी गाड़ी का टंकी फुल करो नहीं तो ₹5000 दो नहीं तो गाड़ी व तुम को फसा देंगे और यह कहेंगे कि तुम लोग तेल बेच कर आ रहे हो इसके बाद मेरे ड्राइवर ने मुझे मोबाइल द्वारा उपरोक्त बातें मुझे बताया।
ड्राइवर द्वारा यह भी बताया गया कि 4 लोग हैं। जो जबरदस्ती मेरे गाड़ी में तेल खाली करवाना चाहते हैं। तभी आनन-फानन में हमने इसकी सूचना 112 नंबर व एसपी सोनभद्र को दी कुछ देर बाद अनपरा थाने के 112 नंबर पुलिस पहुंची उसको देखकर लोग भागने लगे। 112 नंबर द्वारा उनको पकड़ कर बोलेरो समेत अनपरा थाने पर ले आए हम लोग भी तब तक अनपरा थाने पहुंच गए। इसके बाद परिवहन विभाग के अनुसार बोलेरो गाड़ी का मालिक विजय कुमार पाण्डेय बताया गया। हम लोगों की गाड़ी हमेशा इधर आती है। और इसी तरीके से ड्राइवर से गुण्डा टैक्स वसूली करते हैं। कई ट्रांसपोर्टरो  द्वारा बताया गया कि हमारे ड्राइवर के बोलेरो द्वारा पत्रकार व  फाइनेंसर बनकर वसूली करते हैं।
गौरतलब है कि ऐसी फर्जी तहरीर  को लेकर अनपरा थाना में पत्रकार विजय पाण्डेय व उनकी बुलेरो के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया जिसको लेकर जनपद के सारे पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।

Thursday, 7 May 2020

19:25

एनसीएल के दूधीचुआ क्षेत्र ने सोनभद्र प्रशासन को सौंपे मास्क व सैनिटाइजर

नॉदर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) का दूधीचुआ क्षेत्र कोविड 19 जनित वैश्विक महामारी का दंश झेल रहे जरूरतमन्द परिवारों तक मदद पहुँचाने हेतु निरंतर प्रयासरत है |  

इसी क्रम में बुधवार  को एनसीएल के दुधीचुआ क्षेत्र ने सोनभद्र प्रशासन को 1500 नग मास्क एवं 350 नग सैनिटाइजर उपलब्ध कराए । 

गौरतलब है कि कोविड 19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में जिन परिवारों के सामने भरण पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है, दूधीचुआ क्षेत्र ऐसे निकटवर्ती ग्रामीणों के सहायतार्थ पूर्व में भी रसद सामग्री, मास्क इत्यादि वितरित कर चुका है |

Tuesday, 5 May 2020

19:04

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह के नेतृत्व में दुद्धी कस्बे में निकाली गई पैदल फ्लैग मार्च




दुद्धी (सोनभद्र) : दुद्धी नगर में समाज में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के लिये अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने दुद्धी कस्बे के मुख्य सड्क , एवं बाजार  में  पैदल फ्लैग मार्च किया । उनके साथ  क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय वर्मा थाना प्रभारी अशोक सिंह ,क्राइम इस्पेक्टर सत्य प्रकाश यादव ,सहित मयफोर्स पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।पत्रकारो से बातचीत के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा की सरकार के निर्देशो के अनुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में दुकानो खुलेगी,होटल,सैलून,स्पा,गुटखा एवं कोई भी खाकर थूकने वाले पदार्थ की दुकान नही खुलेगी। उन्होने लोगो से अपील की आम नागरिक सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णता पालन करे एवं चेहरे को मास्क से ढंक कर रखे ।

Sunday, 3 May 2020

08:44

कृति महिला मण्डल ने सिंगरौली बाज़ार में वितरित किए मास्क


कोरोना वायरस (COVID -19) निर्मित विषम परिस्थिति में कृति महिला मंडल मानवीय संवेदना के साथ अपने  स्तर से जरूरतमंद एवं साधनहीन लोगों की मदद के   करने हेतु प्रतिदिन प्रयासरत हैंl

इसी तारतम्य में कृति महिला मण्डल ने अध्यक्षा, श्रीमती संगीता सिन्हा एवं उपाध्यक्षा श्रीमती प्रतिमा पाण्डेय, श्रीमती नीलू ठाकुर, श्रीमती पिंकी प्रसाद एवं डा. सुनीता कुमारी के नेतृत्व में शनिवार को सिंगरौली बाज़ार में जरूरतमंद लोगों में 85 मास्क वितरित किए । ये मास्क कृति महिला मंडल द्वारा संचालित सिलाई केन्द्र की प्रशिक्षिका द्वारा सिले गए थे ।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस (COVID -19) के आलोक में कृति महिला मंडल आस -पास के क्षेत्र में लगातार राशन किट, फेस -कवर, सेनेटाइजर आदि का वितरण करा रही है l

Saturday, 2 May 2020

09:03

डॉ. आनिंदय सिन्हा ने संभाला एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) का कार्यभार



डॉ. आनिंदय सिन्हा ने भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) का कार्यभार  ग्रहण किया।

लगभग 35 वर्षों का कोयला उदद्योग में अनुभव रखने वाले श्री सिन्हा एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) का कार्यभार संभालने से पहले कोयला मंत्रालय में परियोजना सलाहकार के पद पर कार्यरत थे।

उन्होने आईएसएम धनबाद से 1984 में बी. टेक व 1986 में एम टेक की शिक्षा प्राप्त की है। खनन में शोध पर विशेष रुचि रखने वाले श्री सिन्हा ने 1993-96 के दौरान यूनिवर्सिटी ऑफ साइन्स एंड टेक्नालजी, क्रकाउ पौलेंड से पीएचडी की उपाधि ग्रहण की।

श्री सिन्हा ने सीआईएल की अनुषंगी कंपनी सीएमपीडीआईल में 20 वर्षों तक, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) व महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) में 10 वर्षों तक सेवाएँ दी हैं । साथ ही 3 वर्षों तक पौलेंड में शोध कार्य किया व 2 वर्ष कोयला मंत्रालय में परियोजना सलाहकार के पद पर पदस्थ थे । वे 2018 से सीएमपीडीआईल में भारत सरकार के मनोनीत निदेशक के रूप में भी पदस्थ थे।

खनन क्षेत्र में दक्षता रखने वाले श्री सिन्हा को इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियरिंग ने खनन क्षेत्र में 2017 में ‘एमिनेंट इंजीनियर अवार्ड’ से नवाजा । डॉ. आनिंदय सिन्हा ने कोल इंडिया व भारत सरकार के कोयला मंत्रालय की विभिन्न समितियों व ग्रुपों का राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है एवं एक खनन पेशेवर के रूप में पोलैंड, स्पेन, स्विट्ज़रलैंड जैसे कई देशों का दौरा किया ।

Monday, 27 April 2020

18:58

अनपरा-एडिशनल एसपी ने लिया लॉकडाउन की व्यवस्थाओं का जायजा




अनपरा-सोनभद्र।
एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने कोतवाली अनपरा चौकी रेनुसागर सहित शक्तिनगर कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन में की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान ओपी सिंह ने पुलिस कर्मियों को लोगों से लॉकडाउन का पूर्ण पालन करवाने और ड्यूटी के दौरान साफ़ सफाई,मास्क व सेनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए सामाजिक दूरी का पालन करने के निर्देश दिए साथ ही क्षेत्र अंतर्गत सभी वाहनों की अनिवार्य रूप से चेकिंग करने को कहा पास वाले वाहनों में दो से अधिक लोग पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया ओपी सिंह ने कहा कि किसी को भी लॉकडाउन तोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Friday, 24 April 2020

19:47

मासूमों व गरीब ग्रामीणों की मौत के दोषी रिलायंस सीईओ के विरुद्ध एफ़आईआर दर्ज करने की माँग हुई तेज


 सिंगरौली 14 दिन बाद भी आधा दर्जन लोगों और सैकड़ो पशुओं की मौत के दोषी सासन अल्ट्रा मेगा पॉवर सिंगरौली के सीईओ व प्रबंधन के अन्य ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की तो सिंगरौली के युवाओं, बच्चों ने पोस्टर, बैनर बनाकर व सोशल मीडिया में एफआईआर दर्ज करने की माँग करने लगे।
डॉक्टर शिवम् पांडेय, आनंद पांडेय, प्रवीण शुक्ला, दीपांशु द्विवेदी, ललित पांडेय व सैकड़ों युवकों ने कहा ने वो आवाज़ उठा रहे हैं उन 3 वर्ष, 8 वर्ष व 9 वर्ष के मासूमों की मौत के दोषियों को गिरफ़्तार करने की। ज़रा सोचिए कितना चीखे होंगे वो मासूम, कितनी आवाज़ लगाई होगी जब उनके शरीर के अंदर ज़हरीली राख का सैलाब प्रवेश कर रहा होगा, कितना तड़पे होंगे वो बच्चे और फिर प्राण त्यागे होंगे।
युवाओं ने कहा कि हम आवाज़ उठा रहे हैं उन लोगों की जिन्होंने कई हज़ार लीटर ज़हरीली राख और टॉक्सिक पीकर दर्दनाक मौत की आग़ोश में समाए होंगे।
हम आवाज़ उठा रहे हैं उन दर्जनों गायों- बैल, भैंस व अन्य बेज़ुबान मवेशियों की मौत की जो दलदल में फँस कर सैकड़ों लीटर ज़हर पिया होगा और फिर दर्दनाक मौत हुई होगी।

हम आवाज़ उठा रहे हैं इन सभी मौतों के ज़िम्मेवार सासन अल्ट्रा मेगा पॉवर प्लांट सिंगरौली के सीईओ और अन्य प्रबंधकों के ऊपर एफआईआर दर्ज करवाने की और उसे जेल भेजवाने की ।

युवाओं ने यह भी कहा कि लॉकडाउन ख़त्म होते ही वो सभी सुप्रीम कोर्ट में सामूहिक रूप से याचिका दायर करेंगे व सर्वोच्च अदालत को स्थिति से अवगत कराकर दोषियों के ख़िलाफ़ दर्ज करने की माँग करेंगे। आक्रोशित युवकों ने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद एफ़आईआर तो सबसे पहले होना चाहिए था, पर ऐसा नहीं हुआ अतः सब कोर्ट जाएँगे ही, यह हमारा अधिकार है। पर कुछ विरोध मानवता के लिए भी किया जाता है, कुछ विरोध जाति-धर्म से ऊपर उठकर न्याय के लिए भी किया जाता है।

पीड़ित और शोषित आम सिंगरौली परिक्षेत्र के लोगों के साथ ना तो किसी राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि हैं और ना ही उद्योगों और प्रशासन के। हम सिंगरौली के पढ़े-लिखे युवा, आमजन हैं जो अक्सर ऐसी भयावह दुर्घटना देखते-सुनते हैं, और फिर नई दुर्घटना का इंतज़ार करते हैं। कोरोना महामारी की वजह से हम इस समय अपने घरों के अंदर हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से बेक़सूर 6 लोगों की दर्दनाक मौत, जिसे सुनकर भी हम सिहर उठते हैं, उस घटना के ज़िम्मेदारों को सज़ा दिलाने का सार्थक प्रयास कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर किए गए विरोध में बहुत शक्ति है, वो आपने देखा भी, चाहे पालघर का मामला हो चाहे, अर्नब गोस्वामी का।

डॉ शिवम् पांडेय ने कहा कि हम लोग ना ही किसी राजनीतिक  पार्टी से हैं, ना ही हमारा कोई एनजीओ है। हम सिंगरौली के पढ़े-लिखे युवा हैं है  जो  सिर्फ  अपना  विरोध  कोरोना  को  ध्यान  मे  रखते  हुए  अपने  घरो  से  कर रहे हैं और कई लोगों, सैकड़ों मवेशियों की मौत के ज़िम्मेदार रिलायंस पॉवर प्लांट सिंगरौली के सीईओ के ऊपर एफआईआर दर्ज करवाने और उसे जेल भेजवाने, शुद्ध  हवा  पानी  के लिए विरोध कर रहे हैं।

क्योंकि हमारे नेता इतनी मौतों के बाद भी ख़ामोश हैं इसलिए हम युवा दोषी को सजा दिलाने की माँग कर रहे हैं।

उन्होंने धन्यवाद दिया अपने साथ के सभी तरुणाई को जो इस  मुहीम  मे साथ हैं, और कहा कि हम इसी तरह यह विरोध जारी रखेंगे और आने वाले दिनो में सुप्रीम कोर्ट में याचिका डालकर दोषीयों को सजा दिलाएँगे।

सोशल मीडिया पर बहुत अहम प्रश्न युवको ने उठाया :

6 लोगों की मौत के ज़िम्मेदार रिलायंस #सासन पॉवर प्रोजेक्ट #सिंगरौली के सीईओ पर एफआईआर क्यों नहीं?

सैकड़ों बेज़ुबान पशुओं की मौत व महामारी फैलाने के ज़िम्मेदार सासन पॉवर प्लांट सिंगरौली के ज़िम्मेदारों पर एफआईआर क्यों नहीं?

सिंगरौली परिक्षेत्र के लाखों लोगों के खाने, पानी, हवा को प्रदूषित व ज़हरीला करने वाले अत्यंत प्रदूषित सासन पॉवर प्रोजेक्ट #सिंगरौली अब तक बंद क्यों नहीं?

लाखों मैट्रिक टन ज़हरीले टॉक्सिक व फ़्लाईऐश लाखों लोगों के पानी के श्रोत रिहंद सागर में डालने के आरोपी सासन पॉवर प्लांट सिंगरौली के ज़िम्मेदारों पर एफआईआर क्यों नहीं?

मित्रों, सोशल मीडिया की ताक़त सबसे बड़ी है? सिंगरौली के शोषित, पीड़ित युवा यह नहीं सोचें की वह कुछ नहीं कर सकते, सोशल मीडिया पर अपने तरीक़े अपना विरोध दर्ज करें, उस विरोध में बहुत ताक़त है।


#Singrauli
#SingrauliPollution
#Sonebhadra #ArrestCEO